इंसान के बाल क्यों बढ़ते हैं? - insaan ke baal kyon badhate hain?

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 05 Jul 2022 03:10 PM IST

Amazing Fact: कई जानवरों को आपने देखा होगा कि उनके हथेलियों और पैरों के नीचे बाल रहते हैं, लेकिन इंसानों की हथेलियों और तलवों पर कभी भी बाल नहीं उगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर के बाकी अंगों पर बाल उगते हैं, लेकिन हथेलियों और तलवों पर क्यों नहीं उगते हैं। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि इंसानों के तलवे और हथेलियों पर बाल क्यों नहीं उगते हैं।

एक साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए यह लंबे समय से रहस्य बना हुआ था। लेकिन साल 2018 में एक स्टडी में इस रहस्य से पर्दा उठा।  वैज्ञानिकों ने इस रहस्य का पता लगा लिया कि आखिर हथेलियों और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण क्या है? यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया की स्किन एक्सपर्ट्स सारा मिलर ने इस बारे में जानकारी दी है।

जानिए क्यों उगते हैं बाल

सारा मिलर ने एक वेबसाइट से कहा है कि बालों पर काफी रिसर्च किया गया है। उन्होंने यह रिसर्च किया है। उन्होंने बताया कि शरीर में एक तरह का प्रोटीन होता है जिसे Wnt कहा जाता है। यह प्रोटीन एक मैसेंजर जैसा काम करता है जिससे सेल्स के बीच बालों के उगने, स्पेस और बढ़ने की जानकारी मिलती है। इस प्रोटीन द्वारा मिलने वाले सिग्नल बालों को उगाने के लिए आवश्यक हैं।

सारा का कहना है कि हमारे शरीर के जिस भाग में बाल नहीं उगते हैं उन अंगों में प्राकृतिक रूप से अवरोधक मौजूद होते हैं जो प्रोटीन को अपना काम नहीं करने देते हैं। अवरोधक भी एक तरह का प्रोटीन होता है जिसे  Dickkopf 2 (DKK2)  कहते हैं। उन्होंने कहा कि यह जानने के लिए चूहों पर शोध किया गया। 

उन्होंने बताया कि DKK2 प्रोटीन को चूहों में से हटा दिया गया, तो उनके हथेली पर बाल नहीं उगते हैं, लेकिन वहां भी आने लगे हैं। इसके बाद खरगोश पर प्रैक्टिक किया गया। खरगोशों पर स्टडी से जानकारी मिली की उनके शरीर में बेहद कम मात्रा यह प्रोटीन मिलता है जिसके कारण उनके हाथ-पैरों पर अधिक बाल उगते हैं। अब आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि आपके मन में ये प्रोटीन क्यों होता है। 

हालांकि वैज्ञानिक ने अभी तक यह नहीं पता लगा पाया है कि इन प्रोटीन के होने की वजह क्या है। उन्होंने बताया कि जैव-विकास की वजह से प्रोटीन जीवों में पाया जाता है।

Interesting Facts Of Body Hair: अपने शरीर के बारे में तो सबको पता होता है कि उसे क्या एलर्जी, कहां बाल हैं, कहां नहीं, कितनी सेंसटिव है बॉडी, वगैराह-वगैराह. मगर एक बात जो किसी ने नोटिस नहीं की होगी कि हमारी हथेलियों और पैरों के तलवों पर बाल क्यों नहीं होते हैं? वैक्स कराते समय कभी आपके दिमाग़ में आई ये बात, नहीं न. जब हमारे हाथ और पैरों पर बाल होते हैं तो फिर उसी से कनेक्ट हथेलियों और तलवों पर बाल क्यों नहीं होते हैं?

ये भी पढ़ें: कभी सोचा है सर्दियों में मुंह से भाप क्यों निकलती है, जानिये क्या इसका वैज्ञानिक कारण

Interesting Facts Of Body Hair

अब दिमाग़ पर ज़ोर मत दीजिए क्योंकि आज यही बताएंगे कि आख़िर वो कौन सी वजह है या वैज्ञानिक कारण है, जिसके चलते इंसानों के तलवे और हथेलियों पर बाल नहीं उगते (Interesting Facts Of Body Hair) हैं?

aarp

साइंस वेबसाइट sciencealert की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के वैज्ञानिकों में इस बात को लेकर जिज्ञासा बनी हुई थी कि आख़िर ऐसा क्या है जिसकी वजह से इंसानों के पैरों के तलवे और हथेलियों पर बाल नहीं उगते? इस रहस्य से पर्दा साल 2018 में हुई एक Study के बाद उठा. इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है, जिसके बारे में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया (University of Pennsylvania) की Skin Experts Sarah Miller ने बताया, कि बालों पर कई बार रिसर्च किया गया है, जिसमें पता चला है कि,

slideserve
शरीर में एक अलग तरह का प्रोटीन होता है, जिसे Wnt कहा जाता है. इसी की वजह से इंसानों और जानवरों के शरीर में बाल उगते हैं. ये मैसेंजर प्रोटीन सेल्स के बीच बालों के उगने, स्पेस और बढ़ने के बारे में बताता है. मगर जिन हिस्सों में अवरोधक प्रोटीन के चलते ये प्रोटीन नहीं पहुंच पाता वहां पर बाल नहीं उगते हैं. इस अवरोधक प्रोटीन को Dickkopf 2 (DKK2) कहते हैं, इस प्रक्रिया को समझने के लिए चूहों पर खरगोश पर शोध किया गया.

आगे बताया, 

जब DKK2 प्रोटीन को चूहों से बाहर निकाल दिया गया तो उनकी हथेलियों पर बाल आने लगे, जबकि इस अवरोधक प्रोटीन के होने से उनकी हथेली पर बाल नहीं उगते थे. चूहे के बाद यही परीक्षण खरगोश पर किया गया तो पता चला कि खरगोश के शरीर में इस प्रोटीन की मात्रा बहुत कम होती है जिसकी वजह से उनके हाथ-पैरों पर अधिक बाल उगते हैं. 
horticulture

ये भी पढ़ें: जानिए दुनिया के उस पहले दुर्लभ जीव के बारे में जो फ़ंगस खाता है और 1306 पैरों पर चलता है

जिस अवरोधक प्रोटीन की बात की जा रही है आप सोच रहे होंगे कि ये प्रोटीन शरीर में बनता कैसे है तो अभी वैज्ञानिक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं, उन्होंने बताया कि,

जैव-विकास की वजह से प्रोटीन जीवों में पाया जाता है, जिनमें भालू और खरगोश जैसे जानवर पथरीले रास्तों पर चलते हैं, जिसके चलते उनके हाथों और पैरों पर बाल होना ज़रूरी है इससे उन्हें चलने में आसानी होती है, लेकिन इंसानों के हाथ और तलवे पर बाल उग जाएं तो परेशानी बढ़ जाएगी.
unsplash

अब आपको पता चल गया कि हमारे शरीर में हथेलियों और पैरों के तलवों पर बाल न होने के पीछे DKK2 नाम का अवरोधक प्रोटीन है, जो बालों को उगाने वाले प्रोटीन Wnt को पहुंचने से रोकता है इसलिए इन जगहों पर बाल नहीं उगते हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग