मारुति सुजुकी टॉप मॉडल कितने की है? - maaruti sujukee top modal kitane kee hai?

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट का टॉप मॉडल (ZXI Plus DT AMT Petrol) 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर खरीदा जा सकता है। अगर आफ अपने लिए हैचबैक कार कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कार पर विचार कर सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 9,43,017 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए कुल 8,49,017 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 10,77,360 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,28,343 रुपये ब्याज होगा। आपको पांच साल तक हर महीने कुल 17,956 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 11,26,296 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,77,279 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 15,643 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

लोकप्रिय खबरें

D.Y. Chandrachud Lifestyle: सुबह 3:30 बजे उठते हैं CJI डी वाई चंद्रचूड़, रात में दो घंटे करते हैं पढ़ाई, जानिए कैसी है लाइफस्टाइल

Garlic Side Effect: इन 3 बीमारियों में लहसुन का सेवन ज़हर की तरह करता है असर,भूलकर भी नहीं खाएं, देखिए कैसे

Jahangir Alcohol Addiction: दिन भर में 20 पैग शराब पीते थे जहांगीर, बाथरूम में लगाते थे दरबार, आधी रात को खाते थे खाना

Blood Sugar: अगर ब्लड शुगर लेवल 300 से ज्यादा है तो सर्दी में तुरंत ब्लड शुगर को कम करेंगे ये 4 आसान टिप्स, देखिए कैसे

इस कार इंजन और फीचर्स की बात करें तो आपको 1197 सीसी इंजन मिलेगा।कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 16 किमी का माइलेज देने में सक्षम है।

इसमें टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, फ्रंट फॉग लाइट्स और व्हील कवर्स नहीं मिलते। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

नई दिल्ली।
भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों (Maruti Suzuki Best Selling Cars) में वैगनआर, बलेनो और ऑल्टो के साथ ही मारुति स्विफ्ट भी है। शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस पॉपुलर हैचबैक में 1197 cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस हैचबैक की माइलेज 23.76 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको मारुति स्विफ्ट कार लोन, डाउनपेमेंट और मासिक किस्त के साथ ही ब्याज दर के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें-Hero कंपनी के चारों स्कूटर के दाम देखें, 66768 रुपये से कीमत शुरू और 69 kmpl तक माइलेज

Maruti Swift LXI Car Loan Downpayment EMI Details
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल स्विफ्ट एलएक्सआई (Maruti Swift LXI) की एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 6,59,996 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर स्विफ्ट के बेस मॉडल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट अगर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको 5,59,996 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 11,625 रुपये मासिक किस्त यानी ईएमआई के रूप में भुगतान करने होंगे। मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.37 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Tesla भारत में अपनी कार कब करेगी लॉन्च, टेस्ला मॉडल 3 जल्द आ रही है, देखें सारी जानकारी


लुक और फीचर्स में जबरदस्त


Maruti Swift VXI Car Loan Downpayment EMI Details
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल स्विफ्ट वीएक्सआई (Maruti Swift VXI) की एक्स शोरूम कीमत 6.82 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,78,435 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर स्विफ्ट वीएक्सआई को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो आपको 6,78,435 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,083 रुपये मासिक किस्त देने होंगे। स्विफ्ट वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.66 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Disclaimer- मारुति स्विफ्ट के ये दोनों वेरिएंट्स फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें-Creta बनी Hyundai की बेस्ट सेलिंग कार, Venue और i10 Nios समेत सभी पीछे, देखें पूरी जानकारी

सबसे सस्ती कार कौन सी है 2022?

इनमें Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Wagon R और Maruti Suzuki Swift शामिल हैं. इनमें सबसे सस्ती कार ऑल्टो है, जिसकी कीमत 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है. अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी कार ऑल्टो थी.

मारुति का टॉप मॉडल कितने का है?

भारत में मारुति कारों की कीमत: इंडिया में मारुति कारों की प्राइस 3.39 लाख से शुरू होती जो कि ऑल्टो 800 प्राइस है वहीं भारत में मारुति की सबसे महंगी कार एक्सएल6 है जो 14.55 लाख रुपये में उपलब्ध है। मारुति के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल ईको है जिसकी कीमत 5.13 - 6.44 लाख रुपये है।

मारुति की सबसे अच्छी कार कौन सी है?

Best Maruti Cars In India: मारुति सुजुकी ने पिछले महीने करीब 1.34 लाख कारें बेचीं, जिनमें सबसे टॉप पोजिशन पर मारुति वैगनआर रही। इसके बाद डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, ब्रेजा, ईको, अर्टिगा, एस-प्रेसो, ऑल्टो, सिलेरियो, इग्निस, एस-क्रॉस, एक्सएल6 और सिआज जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारों का नंबर है।

छोटी गाड़ियों में सबसे अच्छी गाड़ी कौन सी है?

बेस्ट सेलिंग कार बनने की दौड़ में पिछले महीने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Tata Punch (टाटा पंच), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Hyundai i20 (हुंडई आई20) और Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) जैसी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों से आगे आगे निकलकर जून महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री ...

Toplist

नवीनतम लेख

टैग