पटियाला सूट कितने प्रकार के होते हैं? - patiyaala soot kitane prakaar ke hote hain?

भारतीय महिलाओं में सलवार सूट पहनने का क्रेज कभी कम नहीं होता है। हर महिला की वॉर्डरोब में 4-5 सेट सलवार सूट जरूर मौजूद रहते हैं। कुछ महिलाएं तो सलवार सूट पहनने के लिए इतनी क्रेजी रहती हैं कि वह हर बार एक नई डिजाइन और स्टाइल का सलवार सूट बनवाने का प्रयास करती हैं। 

हालांकि, कई बार नए सलवार सूट डिजाइन को तलाशना आसान नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइन की तस्वीरें दिखाएंगे, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि सलवार सूट कितने प्रकार के होते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: सलवार कमीज के बारे में जानें रोचक बातें

1कुर्ता विद पैंट स्टाइल

अनारकली सलवार सूट मुग़ल सम्राज्य की रानियां और महिलाएं पहना करती थीं! इन सुट्स का नाम “अनारकली” भी मुग़ल सम्राज्य की एक महिला के नाम पर पड़ा है। आजकल युवतियों में भारी-भरकम अनारकली सूट बहुत चले हुए हैं।

⇓ इन चित्रों में देखिये अनारकली सूट के कुछ और अलग-अलग अंदाज़:

2) पंजाबी सलवार सूट

पंजाबी सलवार सूट में कमीज़ सामान्यतः छोटी लम्बाई की और नीचे भारी पटियाला सलवार होती है। यह कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक और अच्छा लगता है। ऊपर चित्र में आयेशा टाकिया एकदम ‘गबरू पंजाबी’ अंदाज़ में – यह लुक उनपर काफी फैब रहा है!

3)  चूड़ीदार सलवार सूट

चूड़ीदार सलवार सूट में सामान्यतः लम्बे कुर्ते के साथ चूड़ीदार पहनी जाती है, जिसमे चाहे तो चूड़ीदार और शर्ट अलग-अलग पैटर्न या रंग के भी हो सकते हैं।

चूड़ीदार स्टाइल पायजामा सदियों पुराना स्टाइल है। नीचे चित्र में आपको दो कश्मीरी बच्चे चूड़ीदार पहने दिख रहे हैं – यह फोटो सन १८९० में लिया गया था।

4)  सलवार सूट विद पलाज्जो

सलवार सूट विद प्लाज़ो आजकल ट्रेंड में है। इसमें फ्रंट कट वाली शर्ट के साथ खुले प्लाज़ो को पहना जाता है।

5)  सलवार सूट विद पेंट्स

इस तरह के सलवार सूट में लम्बे कुर्ते के साथ पेंट्स को पहना जाता है। चाहें तो पेंट्स को आप बिलकुल संकड़ी भी बनवा सकती हैं, या थोड़ा खुला-खुला भी रखवा सकती हैं।

6)  धोती सलवार सूट

धोती सलवार सूट में छोटी कमीज के साथ धोती स्टाइल की सलवार पहनी जाती है. इस तरह के सलवार सूट भी आजकल ट्रेंड में है।

7)  सलवार सूट विद जैकेट

इस तरह के सूट स्टाइल में प्लेन शर्ट पर जैकेट पहनी जातीं हैं इसके साथ चाहें चूड़ीदार पहने या सलवार दोनों ही स्टाइलिश लगते है। जैकेट पर कढ़ाई की हो तो अधिक भाती है।

8)  पाकिस्तानी सलवार सूट

पाकिस्तानी सलवार सूट पाकिस्तान के कल्चर को दिखाते है इस सूट में शर्ट ढीली ढाली और स्ट्रैट होती है और उसके साथ मैचिंग सलवार,चूड़ीदार या प्लाज़ो कुछ भी पहना जा सकता है।

9)  घाघरा सलवार सूट

इस तरह का ट्रेंड आजकल अधिक प्रसिद्ध है। इसमें लम्बी शर्ट के साथ घाघरा पहना जाता है। घाघरे और स्कर्ट को मिक्स एंड मैच कर के पहना जा सकता। इसमें कुर्ते के आगे स्लिट्स ज्यादा आकर्षक लगती है।

➡  घरारा और शरारा में क्या अंतर होता है?

10) सलवार कमीज विद फ्रंट स्लिट

इस सलवार कमीज स्टाइल में शर्ट का आगे का भाग ओपन होता है, बॉटम में आप लेग्गिंग, प्लाजों या पेंट कुछ भी पहन सकती है।

11) एशियाई सलवार सूट

इस सूट में कुर्ते को शर्ट के डिजाइन में बनाया जाता है। शर्ट की तरह इसकी लम्बाई कम होती है और इसके आगे बटन लगाए जाते है। इस सूट में बॉटम और दुपट्टा मैचिंग और बड़े प्रिंट के साथ होते है।

12) सलवार सूट विद मिरर वर्क

इस तरह के सलवार सूट के फ्रंट और बाजु में मिरर वर्क किया जाता है। ऐसे सूट पार्टी, शादी या किसी अवसर में पहनने के लिए उपयुक्त होते है।

13) U शेप सलवार सूट

इस U शेप सलवार सूट में लॉन्ग कुरता U शेप में और लम्बा रखा जाता है। इसके साथ लेग्गिंग पहनना उपयुक्त है।

14) ट्रेडिशनल पंजाबी शरारा सूट

ट्रेडिशनल पंजाबी शरारा सूट में स्ट्रैट शर्ट के साथ खुला और भरी बॉटम पहना जाता है। यह बॉटम देखने से लहंगे का लुक भी देता है। इसे भी किसी खास अवसर पर पहना जाता है। मुस्लिम महिलाएं इस तरह का परिधान अधिक पहनती है।

15) सिम्पल सलवार सूट

इस तरह के आरामदायक सूट हम रोजाना पहनना पसंद करते है, इस स्टाइल में सलवार को सिंपल बनाया जाता है और उसके साथ मैचिंग कुरता पहना जाता है।

16) गाउन सलवार सूट

गाउन सलवार सूट गाउन और सूट का अद्भुत मेल है। जिसमे गाउन को फ्लोर लेंथ रखा जाता है और उसके साथ मैचिंग चूड़ीदार या लेगिंग और दुपट्टे का कॉबिनेशन स्टाइलिश लगता है. ऐसे सूट पार्टी का किसी भी अवसर में पहनने के लिए बिलकुल परफेक्ट है।

17) अंगरखा सलवार सूट

अंगरखा गुजरात और राजस्थान राज्यों में पहने जाने वाला परिधान है जिसमे कुर्ते की एक तरफ बटन् या डोरी लगाई जाती है ताकि शर्ट को अच्छे से बांधा जा सके।

18) स्टाइलिश शेरवानी सलवार सूट

यह सूट लम्बी महिलाओं पर बेहतर लगता है क्योंकि इस स्टाइल में या को शेरवानी की तरह रखा जाता हैं। इसके साथ मैचिंग प्लाजों अधिक सुन्दर और स्टाइलिश लगता है।

19) एम्ब्रॉइडर्ड सलवार सूट

एम्ब्रॉइडरेड और थ्रेड वर्क पूरे सलवार सूट पर किया जाता है, यह कढ़ाई किसी भी तरह की हो सकती है जैसे पंजाब में फुलकारी सूट बहुत पसंद किया जाता है जिसमे पूरे सलवार सूट पर फुलकारी की कढ़ाई की जाती है।

20) हेरम सलवार सूट

हेरम सलवार सूट में इसका  हेरम सलवार देखने में बहुत खुली खुली और ढीली होती है और उसे अलादीन सलवार की तरह नीचे से बांधा नहीं जाता।किसी भी तरह के कुर्ते के साथ इस तरह की सलवार को पहना जा सकता है।

21) लेटेस्ट बॉलीवुड स्टाइल सलवार सूट

इस पैटर्न में कमीज के ऊपर लम्बी जैकेट होती हैं और उसकी लम्बाई कुर्ते की लम्बाई के बराबर ही होती है। इस तरह के सलवार सूट भारी काम होते है।

22) सलवार सूट विद बैक नैक डिजाइन

इस तरह के सूट के नैक डिजाइन में भारी काम किया गया होता है। इस में कुर्ते में आगे का भाग पूरी तरह से कवर होता है जबकि बैक नैक साइड ओपन होता है जिस पर कढ़ाई या काम किया होता है। इस तरह के सूट में आप कुर्ते के साथ चूड़ीदार या सलवार, कुछ भी मैच कर के पहन सकती हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग