पीठ पर लाल दाने क्यों होते हैं? - peeth par laal daane kyon hote hain?

पीठ पर दाने होने की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को परेशान कर सकती है। महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही यह समस्या होना बहुत सामान्य है। हालांकि टीनऐज में ज्यादातर बच्चों की पीठ पर दाने, शरीर में होनेवाले हॉर्मोनल बदलाव के कारण होते हैं। लेकिन कुछ बच्चों में इसकी वजह अनुवांशिक या त्वचा का बहुत अधिक तैलीय होना भी हो सकती है...

पीठ पर होनेवाले दानों के प्रकार

-हर व्यक्ति की पीठ और कंधों पर होनेवाले दाने अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। इनमें कुछ लोगों को ऐक्ने की समस्या अधिक होती है तो कुछ लोगों की पीठ पर पस या मवादवाले दाने होते हैं, जो पकने के बाद फूटते भी हैं। ये फुंसियां नहीं होती हैं लेकिन फुंसी जैसे ही दाने होते हैं और इनमें दर्द नहीं होता है।

अलग-अलग प्रकार के दाने

-जबकि कुछ लोगों की पीठ पर ऐसे दाने होते हैं, जो शुरुआत में ऐक्ने की तरह होते हैं, फिर धीरे-धीरे बड़े होते रहते हैं और इस दौरान इनका रंग सुर्ख लाल होता है। इनमें बहुत अधिक दर्द होता है। ये दानें पकने पर फूटते नहीं है बल्कि खुद ही धीरे-धीरे सूखने लगते हैं और त्वचा पर निशान छोड़ते हैं।

दाने निकलने के कारण

-आमतौर पर पीठ पर दाने निकलने का कारण शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन या बदलाव होता है। लेकिन कुछ मामलों में यह पेट से जुड़ी समस्या के कारण भी होता है।

-जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है, पेट ठीक से साफ नहीं होता है, पाचन ठीक से नहीं होता है या पेट में कोई दूसरी अंदरूनी दिक्कत होती है, उन लोगों को भी पीठ पर दाने निकलने की समस्या हो सकती है।

-टीनेजर गर्ल्स और कई बड़ी उम्र की महिलाओं में पीरियड्स के दौरान इस तरह पीठ पर दाने या ऐक्ने होने की समस्या होती है। यदि ये दाने पीरियड्स बंद होने पर खुद ही ठीक हो जाते हैं, तो इन्हें लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यदि ऐसा नहीं होती है तब आप उपचार पर विचार कर सकती हैं।

मेंटल हेल्थ पर बुरा असर

-पीठ पर होनेवाले ये दानें शारीरिक स्वास्थ्य और खूबसूरती को तो खराब करते ही हैं, साथ ही मानसिक तौर पर भी बहुत अधिक दबाव और तनाव का कारण बनते हैं। खासतौर पर बड़े होते बच्चे इन दानों के चलते खुद को हीन या किसी गंभीर रोग से ग्रसित समझने लगते हैं।

-इसलिए जरूरी है कि ऐसी समस्या होने पर आप अपने बच्चे का मनोबल बढ़ाएं और उसे सही मार्गदर्शन दें। पीठ पर दाने होना आपके और हमारे लिए छोटी-सी बात हो सकती है, लेकिन टीनेजर बच्चों के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या होती है।

बैक्टीरिया भी होता है दानों का कारण

-लंबे समय तक दवाइयों का सेवन करने या किसी दवाई के साइड इफेक्ट के कारण भी पीठ पर दाने निकलने की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही जिन लोगों की त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील होती है और तैलीय होती है, उनकी त्वचा पर एक खास तरह का बैक्टीरिया ऐक्टिव हो जाता है।

-यह बैक्टीरिया आपकी पीठ की त्वचा पर एक जगह से दूसरी जगह मूव करते हुए अलग-अलग स्थान पर दाने बनने का कारण होता है। यदि लंबे समय तक इन दानों पर ध्यान ना दिया जाए तो ये दाने पीठ से बढ़कर कमर और पेट तक भी आ सकते हैं।

पीठ के दानों का घरेलू उपचार

-पीठ पर निकलनेवाले इन दानों से मुक्ति पाने का घरेलू उपचार बहुत ही आसान है। यह आपको आपकी समस्या से पूरी तरह मुक्ति दिलाने में प्रभावी है। इसके लिए आप गर्मियों में नारियल तेल और सर्दियों में सरसों तेल का उपयोग कर सकते हैं।

-सबसे पहले आप एक बड़ा चम्मच सरसों या नारियल तेल लें। अब इस तेल में आधा चम्मच अजवाइन और 4 से 5 कली बारीक कटा लहसुन डालकर तेल को धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं। यदि आप लहसुन का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो मेथी दाना का उपयोग कर सकते हैं।

-जब तेल अच्छी तरह पक जाए तो इसे ठंडा होने दें। फिर इस तेल को छानकर एक शीशी में भर लें और दिन में दो बार इस तेल से पीठ की मालिश करें।

मालिश के लिए अपनाएं यह तरीका

-सुबह नहाने से पहले और रात को सोने से पहले इस तेल से पीठ पर अच्छी तरह मसाज करने से ना केवल दाने निकलने की समस्या दूर हो जाएगी बल्कि त्वचा के दाग-धब्बे भी साफ हो जाएंगे।

-इस उपाय से मात्र 4 से 5 दिन में आपको फर्क दिखने लगेगा। यदि किसी भी कारण से सप्ताहभर के अंदर आपको राहत ना मिले तो आप तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाएं। क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकते हैं।

Fox Nuts Benefits: सुपर फूड फॉक्स नट्स खाने के 10 प्रमाणिक फायदे, हर दिन अलग स्वाद का लें मजा

Dengue Preventive Food: डेंगू से बचने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, यहां जानें

Corona And Non-veg: कोरोना को हराने में आगे आई KFC, जानें क्यों हटाया फेमस स्लोगन

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पीठ में दाने क्यों निकलते हैं?

पीठ पर होने वाले दानों के निकलने के कारण पीठ पर दाने निकलने का कारण कई बार हॉर्मोनल असंतुलन भी होता है। ज्यादारत ये टीनएजर में देखने को मिलता है। कई बार पेट से जुड़ी समस्याओं के कारण भी होता है। जिन लोगों में कब्ज की समस्या रहती है और पेट ठीक से साफ नहीं होता, उनमें भी बैकने की समस्या रहती है।

पीठ के दाने कैसे ठीक करें?

टी ट्री ऑयल में एंटी -इंफ्लामेंट्री और एंटी माइक्रोबायल गुण पाए जाते जोकि पीठ और कंधे में हुए दाने की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए सबसे एक चम्मच नारियल तेल में 6-7 बूंद टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। उसके बाद इसे रात के समय अपनी पीठ और कंधे पर लगा लगाकर ऐसे ही छोड़ दें।

शरीर पर लाल दाने होने पर क्या करें?

चिकनपॉक्स में भी चेहरे पर लाल रंग के दाने पड़ते हैं जो पूरी तरह मुंहासों की तरह ही दिखते हैं. चिकनपॉक्स एक आम संक्रमण है जो वैरिसेला-जोस्टर वायरस की वजह से होता है. वायरस के संपर्क में आने के लगभग 10 से 20 दिनों में ये लक्षण दिखने लगता है और ये चेहरे के साथ ही पूरे शरीर में हो सकता है.

शरीर में लाल दाने क्यों होते हैं?

चिकन पॉक्स के वायरस वेरिसेला जोस्टर वायरस के कारण होती है। शरीर पर एक जगह दाने निकलने पर मरीज को दर्द और बुखार हो जाता है। यह संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी चिकन पॉक्स पीड़ित या फिर चिकनपॉक्स का एक्सपोजर होने वाले व्यक्ति को जल्दी होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग