सरसों तेल का क्या रेट है - sarason tel ka kya ret hai

Mustard oil Rate Today (3rd August 2022) : भारतीय वायदा बाजारों में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण आम जनता बेहद परेशान हैं। यही कारण है कि बाजारों में सरसों के तेल के रेट भी विभिन्न राज्यों बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में फिलहाल राहत है। यूपी में सरसों का तेल अन्य राज्यों के मुकाबले नीचे है। आज 3 अगस्त को यूपी में सरसों का तेल 157 रुपये प्रति लीटर है। जबकि 1 अगस्त को 160 रुपये प्रति लीटर था।

यह भी पढ़ें - 1 अगस्त को सरसों के तेल में जबरदस्त तेजी, जानें आज के भाव

Mustard Oil Rate Today Auraiya

यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 3 अगस्त को सरसों का तेल सबसे कम औरैया में 140 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि एक दिन पहले 2 अगस्त को सबसे कम सरसों के तेल के रेट हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर थे। इससे पहले 1 अगस्त को सरसों का तेल शाहजहांपुर में 151 रुपये प्रति था। वहीं 31 जुलाई को सरसों के तेल के रेट हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर थे। उससे पहले लगातार तीन दिन हाथरस में ही 143 रुपये प्रति लीटर थे।

यह भी पढ़ें - अगस्त के दूसरे दिन ही गिरे सरसों के तेल के रेट, जानें आज कितना सस्ता

Mustard Oil Rate Today Kanpur

यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 3 अगस्त को सरसों के तेल का सबसे अधिक रेट कानपुर में लगातार दूसरे दिन 180 रुपये प्रति लीटर है। जबकि इससे पहले सरसों के तेल के सर्वाधिक भाव 1 अगस्त को हमीरपुर में 164 रुपये थे। वहीं इससे पहले कानपुर में लगातार छह दिन 180 रुपये प्रति लीटर थे। उससे पहले गाजियाबाद में सरसों के तेल का रेट 25 जुलाई को 161 रुपये प्रति लीटर था। वहीं इससे पहले लगातार छह दिन सरसों के तेल का भाव सर्वाधिक भाव कानपुर में ही 180 रुपये था।

जमशेदपुर : लंबे समय पर छलाग पर छलांग लगा रहा सरसों व रिफाइन तेल अब शांत होता दिख रहा हैं। झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश व बिहार में भी दोनों ही तेलों के भाव में नरमी देखी जा रही हैं। कुछ यही हाल दालों के कीमत में भी देखी जा रही हैं।

पहले के मुकाबले दालों के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई हैं। परसुडीह मंडी में शनिवार को सरसों तेल सांवली ब्रांड का थोक भाव 145 व हाथी ब्रांड 150 रुपये प्रति लीटर रहा तो वहीं रिफाइन तेल महाकोश ब्रांड का थोक भाव 125 रुपये तक आ गया है।

झारखंड अलग राज्‍य आंदोलन में आवाज बुलंद करने वाले सूर्य सिंह बेसरा को जान का खतरा, राजनीति को कहेंगे अलविदा

यह भी पढ़ें

200 रुपये तक पहुंच गया था सरसो तेल का भाव

एक वर्ष पूर्व यहीं सरसों तेल 200 रुपये व रिफाइन तेल 190 रुपये प्रति लीटर तक के आंकड़े को छू गया था। मंडी के थोक व्यापारी रिंकू वोरा के अनुसार सरसों तेल के रेट कम होने का प्रमुख कारण सरसों के भाव में कमी और तेल की मांग में नरमी आना हैं।

गंगा में डगमगाया पत्‍थरों से लोडेड ट्रकों को ले रहा जहाज, कुछ नदी किनारे पलटे, तो एक समाया पानी के अंदर

यह भी पढ़ें

भावों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होने से भी सरसों तेल की मांग कम हो गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से लगातार तेल का भाव गिरता जा रहा हैं। आने वाले समय में और भी कम होने की संभावना हैं।

दालों की कीमत में आई गिरावट

थोक मंडी में 82 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा मसूर दाल दस रुपये के गिरावट के साथ 72 रुपये हो गया हैं। कुछ इसी तरह मूंग और अरहर के दालों में भी नरमी आयी है। शनिवार को परसुडीह मंडी में बेहतर क्वालिटी के मूंग दाल का थोक भाव 88 रुपये रहा तो अरहर दाल 108 रुपये के भाव बिका। हालांकि तेल के मुकाबले दालों के कीमत में थोड़ी बहुत नरमी आयी है।

70 दिन बाद बरामद हुआ लापता युवक का अधजला शव, लोगों में फूटा गुस्‍सा, थाने की गेट पर बॉडी रखकर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें

इधर खुदरा व्यापारी ग्राहकों से मनमाना रेट वसूल रहे हैं। खुदरा बाजार में मूंग दाल 100 रुपये तो वहीं अरहर दाल 115 के भाव बिक रहा हैं। इसी तरह सरसों व रिफाइन तेल में भी खुदरा व्यापारी मनमाना मुनाफा कमा रहे हैं। खुदरा व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने ऊंची कीमत में खरीददारी की है।

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Price) में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में गुरुवार को सोयाबीन दाना एवं लूज (तिलहन) एवं सोयाबीन डीगम तेल और बिनौला तेल कीमतों (Cottonseed Oil Prices) में गिरावट देखने को मिली। वहीं, साधारण कारोबार के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल की कीमतें (Palmolein Oil Price) पूर्वस्तर पर बंद हुईं। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट है।

सरसों का भाव सबसे सस्ता
सूत्रों ने कहा कि विदेशी एक्सचेंजों में आई गिरावट के बाद स्थानीय तेल-तिलहनों के भाव में गिरावट आई है। देशी तेल पहले से ही मंदा चल रहे हैं, जहां सरसों का भाव (Mustard Oil Price) सभी खाद्य तेलों में सबसे सस्ता है। सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों के आयात शुल्क के कम-ज्यादा करने के संदर्भ में इस बात की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसके वास्तविक परिणाम क्या निकलते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सीपीओ (CPO), पामोलीन, सोयाबीन डीगम, सूरजमुखी (Sunflower Oil) जैसे आयात किये जाने वाले तेलों के आयात शुल्क में 40-50 रुपये प्रति किलो की कमी की गई। इसके बावजूद विदेशी तेलों के भाव ऊंचे बने हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए देश के अंदर तेल-तिलहन पैदावार बढ़ाना ही एकमात्र रास्ता हो सकता है।

उन्होंने कहा कि देश में खाद्य तेलों की जमाखोरी होने की चिंता भी बेवजह है क्योंकि आयात पर कोई रोक नहीं है और खाद्य तेलों के भविष्य के आयात अनुबंधों की कीमत, मौजूदा दाम के मुकाबले कम हैं। ऐसे में जमाखोरी की संभावना नहीं है, क्योंकि देशी तेल-तिलहन पहले ही बहुत सस्ते हैं।

गुरुवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 7,615-7,665 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,885 - 7,020 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 - 2,840 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,405-2,485 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,555 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

1 किलो सरसों का तेल कितने का है?

कितना सस्ता होगा तेल अगर सरकार के कहने के बाद तेल बनाने वाली कंपनियां MRP में 15 रुपये की कटौती करती हैं, तो एक लीटर सरसों तेल का दाम 178-180 रुपये के बीच हो जाएगा.

तेल का क्या रेट है 2022?

वहीं, सरसों के तेल की बात की जाए तो देश के विभिन्न राज्यों में तेल के भाव में आज आसमान पर हैं, जबकि यूपी में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यूपी में 14 अक्टूबर को जहां सरसों का तेल 155 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज 17 अक्टूबर को सरसों का तेल महज 148 रुपये प्रति लीटर पर खुला है।

तेल का भाव क्या है?

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,575-2,835 रुपये प्रति टिन. सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल. सरसों पक्की घानी- 2,330-2,460 रुपये प्रति टिन. सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,515 रुपये प्रति टिन.

सरसों यूपी में क्या रेट है?

26 दिसम्बर 2022 सरसों का भाव आज का उत्तर प्रदेश UP –.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग