1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

हर इंसान चाहता है कि उसके बाल लंबे और घने हों। मगर कुछ लोगों के सिर के बाल उतनी तेजी से नहीं बढ़ते जितनी तेजी से वह चाहते हैं। इसलिए वे लोग बाल बढ़ाने के लिए काफी सारे पैसे खर्च करते हैं। मगर फिर भी बालों की लंबाई जैसी की तैसी रहती है।

बालों को लंबा करने के पीछे उनकी केयर करना काफी जरूरी है। इसके लिए आप उनमें मात्र तेल लगाने के अलावा भी काफी कुछ कर सकती हैं। जी हां, हमारे घरों में कुछ ऐसी सामग्रियां हैं, जिसका उपयोग कर के आप अपने बालों की लंबाई को बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो घरेलू नुस्‍खे, जिसकी सहायता से आप बालों को चंद दिनों में लंबा बना सकत हैं...

​नुस्‍खा 1:

1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

एक कटोरी में 1 चम्‍मच नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, शहद और अंडे का सफेद हिस्‍सा मिलाएं। फिर इसे बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं। इसे कम से कम 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। बालों में शाइन और लंबाई बढ़ाने के लिए यह नुस्‍खा सप्‍ताह में 2 से 3 बार करें।

​नुस्‍खा 2:

1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल में 1 अंडा, एक विटामिन ई की कैप्‍सूल और 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर मिलाएं। इस पेस्‍ट को बालों में लगाकर एक घंटे तक वेट करें। फिर सिर को शैंपू और ठंडे पानी से धो लें। अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए ऐसा 15 दिन में एक बार करें।

​नुस्‍खा 3:

1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

एक कटोरे में 2 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 1 चम्मच आंवले का रस मिलांए और उसे गैस पर पका लें। फिर इसे छान कर बालों की जड़ों में लगाकर अच्‍छी तरह मसाज करें। फिर आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।

​नुस्‍खा 4:

1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

बालों को लंबा बनाने के लिए कंडीशनर को घर पर ही बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में 4 चम्मच जैतून का तेल और आधा कप शहद मिलाएं। इसे पूरे बालों में लगाएं और सिर को शॅवर कैप से ढंक लें। फिर इसे आधे घंटे के बाद शैंपू से धो लें।

​नुस्‍खा 5:

1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

बालों को लंबा करने के लिए 2 चम्‍मच ताजा एलो वेरा जेल के साथ 1 अंडे का सफेद हिस्‍सा मिलाएं। फिर इसे बालों में लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ दें। उसके बास बालों में शैंपू करें। आप चाहें तो एलोवेरा लगाने से पहले बालों को स्टीम दे सकती हैं। इससे बालों की जड़ें मजबूती बनेंगी और बाल भी नहीं टूटेंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

लंबे बाल अपने आप में ही काफी खूबसूरत, वर्स्टाइल और क्लासिक लुक होते हैं। आप अपने लंबे, खूबसूरत बालों को ऐसे ही खुले छोड़ सकती हैं या फिर अपने बालों की लंबाई का फायदा उठाकर, कुछ अलग-अलग तरह की एक्साइटिंग स्टाइल्स को करके देख सकती हैं। बालों को लंबा बढ़ाना इतना भी आसान नहीं होता है। हालांकि, बस जरा सी केयर के साथ आप अपनी इच्छानुसार बाल पा सकती हैं। अपने बालों को एक अच्छे हेयर केयर रूटीन के साथ स्ट्रॉंग बनाएँ। अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स की तलाश करें। बालों की ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए अपनी खानपान और एक्सर्साइज़ की आदतों में जरा सा बदलाव करें। बस कुछ ही वक़्त और मेहनत के बाद, आप भी आपके द्वारा चाहे हुए खूबसूरत, लंबे बाल पा लेंगी।

  1. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    1

    अपने बालों को आराम से ब्रश करें: एक नेचरल बोर (boar) ब्रिसल्स वाले ब्रश का यूज करें। अपने बालों को टिप्स से ब्रश करें और फिर अपने रूखे बालों को सुलझाने के लिए ऊपर की ओर बढ़ते जाएँ। उलझे बालों पर धीमे-धीमे ब्रश चलाएं और ब्रश करते वक़्त बालों को खींचें नहीं।[१]

    • अगर आपके पास में मौजूद हो, तो स्पिलट एन्ड्स को कम करने के लिए, ब्रश करने से पहले कोई हेयर प्रोटेक्टेंट लगा लें।
    • गीले बालों को ब्रश न करें, नहीं तो आपके बाल टूटने लग जाएंगे।

  2. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    2

    अपने स्केल्प को डेली मसाज दें: अपने स्केल्प को एक आरामदायक मसाज देने के लिए, अपनी उँगलियों का यूज करके सर्क्युलर मोशन में मसाज करें। इससे आपके स्केल्प में ब्लड फ़्लो बढ़ जाएगा, जिससे आपके हेयर फोलिकल्स (कूप) तेजी से बढ़ने लग जाएंगे।[२]

    • शावर के नीचे अपने बालों को शैम्पू करते वक़्त, बालों को मसाज करने का सबसे अच्छा वक़्त होता है।
    • अगर आपके बाल रूखे हैं, तो ऐसे में अपने बालों को बहुत ज्यादा खींचे जाने से बचाए रखने के लिए, बालों को ऑइल की कुछ बूंदें डाल लें।

  3. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    3

    अपने बालों को हफ्ते में तीन बार शैम्पू करें: रोजाना शैम्पू करने से आपके बाल सूख जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ को कम कर देता है। हफ्ते में तीन बार शैम्पू करना, बालों को साफ रखने के लिए काफी होता है। बाकी के दिनों में, बालों को सिर्फ पानी से धो लें और कंडीशनर लगा लें। अगर हफ्ते के किसी भी दिन में आपके बाल गंदे नजर आते हैं, तो अपने गीले बालों में शैम्पू यूज करने की बजाय एक ड्राई शैम्पू का यूज करें।[३]

  4. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    4

    अपने बालों को हर बार शैम्पू करने के साथ कंडीशन भी जरूर करें: कंडीशनर बालों में शैम्पू करते वक़्त खोए हुए ऑइल को वापस लाने में मदद करता है। शैम्पू के बाद बालों में शैम्पू करना कभी भी न भूलें। अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें फिर से ऑइल से भरना जरूरी है, जो इनकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है।[४]

    • नॉर्मल कन्डीशनिंग के अलावा, हफ्ते में एक बार अपने बालों को डीप कंडीशन ट्रीटमेंट भी दें। ये आपके बालों में एक्स्ट्रा शाइन और मजबूती एड कर देगा।

  5. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    5

    अपनी पोनीटेल की जगह को बदलते रहा करें: अगर आप डेली अपने बालों को पीछे पोनी में लिया करती हैं, तो फिर अपनी पोनीटेल को रोजाना बस एक ही स्पॉट पर न रखा करें। ये आपके स्ट्रेंड्स पर ज़ोर डाल देगा और साथ ही आपके बालों की ग्रोथ को भी धीमा कर देगा। अपने बालों को ऊपर या नीचे शिफ्ट करके, इन्हें रोजाना अलग-अलग जगह पर बाँधें।[५]

    • ब्रेकेज (बालों को टूटने) से बचाने के लिए, क्लॉथ कवर्ड इलास्टिक बैंड और स्क्रंचीस का यूज करें। रबर बैंड यूज न करें।
    • गीले बालों को कभी भी ऊपर न बाँधें।

  6. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    6

    बालों को सुखाने के लिए टॉवल के बजाय एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ का यूज करें: बालों को सुखाने के लिए टॉवल का यूज करने से, आपके बाल टॉवल के रेशों में अटक जाते हैं, जिसकी वजह से आपके बाल टूटने लगते हैं। इसकी जगह पर, बालों को सुखाने के लिए एक स्पेशली डिजाइन की हुई माइक्रोफाइबर टॉवल का यूज करें। ये ब्रेकेज और स्पिलट एन्ड्स को कम करता है।[६]

  7. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    7

    अपने बालों को हर तीन महीने में आधे से एक इंच तक ट्रिम किया करें: अपने लंबे बालों के लिए काफी वक़्त तक इस सलाह को अनदेखा करते रहने की वजह से आपके बालों में स्पिलट एन्ड्स बढ़ते जाते हैं। ये फिर जाकर आपके बालों की जड़ों तक पहुँच जाते हैं, जो डैमेज करने के साथ ही ग्रोथ को धीमा कर देते हैं। वक़्त-वक़्त पर अपने बालों को ट्रिम करते रहने से, सच में बालों की ग्रोथ में तेज़ी आती है।[७]

  8. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    8

    एक सिल्क के पिलोकेस (तकिये के कवर) का यूज करें: कॉटन या लिनेन के पिलोकेस, वैसे तो काफी सॉफ्ट फील हो सकते हैं,लेकिन ये इतने रफ होते हैं, की आपके स्ट्रेंड्स को खींच लेते हैं और ब्रेकेज करने लगते हैं। इसलिए सिल्क पिलोकेस का यूज करने लगें। ये सोते वक़्त होने वाले अनचाहे फ्रिक्शन को रोक देगा।[८]

  1. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    1

    हफ्ते में एक बार एक हाइड्रेटिंग हेयर मास्क जरूर अप्लाई करें: सलोन या लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर जाएँ और एक हाइड्रेटिंग हेयर मास्क ले लें। मास्क को अपने बालों के छोरों पर लगाएँ और फिर इसे ऊपर की तरफ लाते हुए, जड़ों तक लगा लें। इसके लिए जरूरी वक़्त के हिसाब से, उतनी देर के लिए इस मास्क को बालों पर ही रहने दें और फिर इसे धोकर साफ कर दें। ये आपके बालों को स्ट्रॉंग और हाइड्रेट रखने में, ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करेगा।[९]

  2. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    2

    बालों को ब्लो ड्राई या स्ट्रैटेनिंग करते वक़्त हीट प्रोटेक्टेंट अप्लाई करें: अगर आप सही सावधानी नहीं बरतेंगी, तो हीट आपके बालों को सीरियस डैमेज पहुंचा सकती है। बालों को ब्लो ड्राई या स्ट्रैटेनिंग करने से ठीक पहले एक अच्छी क्वालिटी के हीट प्रोटेक्टेंट का यूज किया जाना चाहिए। साथ ही आपको अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए, हीट ट्रीटमेंट्स को कम भी करना चाहिए।[१०]

    • सिर्फ कुछ खास मौकों पर ही अपने बालों को हीट से ट्रीट करें। जैसे कि, हीट ट्रीटमेंट को एक डेट नाइट या फ्रेंड्स के साथ नाइट आउट के लिए बचाकर रखें।

  3. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    3

    नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले शैम्पू को चुनें: किसी भी शैम्पू को खरीदने से पहले हमेशा उसके इंग्रेडिएंट्स लेवल को चेक किया करें। ऐसे शैम्पू, जिनमें केमिकल का यूज कम हो और जो काफी सारे नेचुरल प्रोडक्ट्स से भरा हो, आपके बालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।[११]

    • इंग्रेडिएंट्स में सोडियम लॉरेल सल्फेट (sodium lauryl sulfate) और सोडियम लॉरेथ सल्फेट (sodium laureth sulfate) वाले शैम्पू को यूज करना अवॉइड करें, क्योंकि ये आपके बालों के लिए अच्छे नहीं होते हैं। साथ ही आपको पैराबेन्स (parabens), फ्रेग्रेंसेस (fragrances), बेंजोइल अल्कोहल (benzoyl alcohol) और सोडियम बेंजोएट (sodium benzoate) जैसे इंग्रेडिएंट्स के ऊपर भी नजर रखना चाहिए।[१२]
    • आमतौर पर, कम से कम इंग्रेडिएंट्स वाले शैम्पू को ही यूज करें। केमिकल इंग्रेडिएंट्स की जगह पर ऑइल्स और फूड्स जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स को चुनें।

  4. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    4

    एक लीव-इन कंडीशनर यूज करें: लीव-इन कंडीशनर्स नमी को लॉक कर देते हैं, और आपके बालों को सारा दिन सुरक्षा भी देते हैं। फिर चाहे आप एक रेगुलर कंडीशनर ही क्यों न यूज कर रही हों, फिर भी अपने बालों को टूटने से रोकने के लिए एक लीव-इन कंडीशनर का यूज करें।[१३]

  5. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    5

    महीने में एक बार एक डीप प्रोटीन कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट करें: आप आपके लोकल सलोन में भी एक प्रोटीन कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट बुक कर सकती हैं या फिर खुद भी एक किट खरीद सकती हैं। डीप प्रोटीन ट्रीटमेंट में एडेड प्रोटीन के साथ एक डीप कन्डीशनिंग मास्क का यूज किया जाता है। ये आपके बालों को मजबूती देता है और ग्रोथ को भी प्रमोट करता है।[१४]

  6. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    6

    सोने से पहले एशेन्सियल ऑइल्स का यूज करें: एशेन्सियल ऑइल्स अप्लाई करने के लिए, इन्हें अपने स्केल्प पर आराम से मसाज करें। बालों के लिए अच्छे एशेन्सियल ऑइल्स में लेवेंडर, रोजमेरी, थाइम (thyme), ग्रेपसीड, पाल्म ऑइल (palm oil), मोरोकेन ऑइल (Moroccan oil) और ऑर्गन ऑइल शामिल हैं।[१५]

    • एशेन्सियल ऑइल्स को सीधे स्केल्प पर अप्लाई करना खतरनाक होता है। एशेन्सियल ऑइल में मिलाने के लिए ऑलिव ऑइल, जैसे केरियर ऑइल का यूज करें। एक या दो टेबलस्पून केरियर ऑइल में, एशेन्सियल ऑइल्स की कुछ बूंदें ही मिलाएँ।

  1. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    1

    हैल्दी खाना खाएं: हैल्दी खाने से आपके बालों को बढ़ने के लिए जरूरी सारा पोषण मिल जाता है। बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले फूड्स में सैल्मन, वालनट्स, स्पाइनेक (पालक), ब्लूबेरीज़, स्वीट पोटेटो और ग्रीक योगर्ट शामिल हैं।[१६]

    • हैल्दी फूड्स खाने के अलावा, प्रोसेस्ड फूड्स, स्वीट्स और जंक फूड्स जैसे अनहैल्दी फूड्स को लेना कम भी करें।

  2. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    2

    खुद को हाइड्रेट रखें: हर बार कुछ खाने के बाद पानी पीने के लिए दौड़ें, अपने साथ हमेशा एक पानी की बॉटल लेकर चलें और पानी नजर आने पर उसके सामने रुक जाएँ। खाने के साथ में जूस, या सोडा जैसे दूसरे ड्रिंक्स को लेने से बचें। आप जितना ज्यादा पानी लेंगी, आपके बाल उतनी ही तेज़ी से बढ़ने लगेंगे।[१७]

  3. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    3

    अपने स्ट्रेस को कम करें: हाइ स्ट्रेस लेवल पूरी हैल्थ को हानि पहुंचाते हैं। ये बालों की ग्रोथ को धीमा कर सकते हैं या हेयर लॉस की वजह भी बनते हैं।[१८] अपनी लाइफ में मौजूद स्ट्रेस को कम करने के तरीके तलाशें।

    • योगा, डीप ब्रीदिंग और मेडिटेशन जैसी स्ट्रेस रिड़क्शन टेकनिक्स यूज करके देखें। आप चाहें तो एक क्लास भी जॉइन कर सकती हैं या फिर ऑनलाइन मौजूद गाइडेड रूटीन भी तलाश सकती हैं।
    • एक एक्सर्साइज़ रूटीन अपनाकर देखें। एंडोर्फ़िंस (Endorphins) आपके स्ट्रेस को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं और साथ ही इससे काफी सारे हैल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
    • जब भी आप स्ट्रेस फील करें, तब किसी और के पास चले जाएँ। फ्रेंड्स और फ़ैमिली मेंबर्स के पास वक़्त बिताने से भी पूरे स्ट्रेस के लेवल्स को कम करने में मदद मिलती है।

  4. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    4

    डेली बायोटिन (biotin) सप्लिमेंट्स लें: बायोटिन एक ऐसा सप्लिमेंट है, जो आपके बालों और नाखूनों में प्रोटीन्स की ग्रोथ को बढ़ा देता है। आप किसी भी हैल्थ फूड स्टोर या ड्रग स्टोर से बायोटिन सप्लिमेंट्स खरीद सकते हैं। इसे डेली बेसिस पर लेने से आपके बाल तेज़ी और मजबूती से बढ़ने लगेंगे।[१९]

    • अपनी डाइट में किसी भी नए सप्लिमेंट को शामिल करने से पहले, अपने डॉक्टर से हमेशा बात कर लिया करें।

  5. 1 दिन में बाल कैसे लंबे होंगे? - 1 din mein baal kaise lambe honge?

    5

    अपने विटामिन्स लें: आपके द्वारा रोजाना लिए जाने वाले फलों और सब्जियों में बालों के लिए जरूरी ज़्यादातर सभी विटामिन्स पाए जाते हैं। इन विटामिन्स से कुछ ज्यादा पाने के लिए, इन्हें रोजाना जरा एक्स्ट्रा लेना शुरू कर दें। एक मल्टीविटामिन्स चुनें या फिर आपके बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी विटामिन्स A, B2, और E के लिए सप्लिमेंट्स लें।[२०]

    • अपनी डाइट में विटामिन्स शामिल करने से पहले, अपने डॉक्टर से बात कर लें।

सलाह

  • चूंकि रबर बैंड्स आपके बालों में खिंचाव पैदा करते हैं और इन्हें निकालते वक़्त, ये बालों में एक झटका सा देते हैं, इसलिए अपनी चोटी को बांधने के लिए कभी भी रबर बैंड का यूज न करें।
  • क्योंकि ब्रश किसी भी गठान को खींच देते हैं और आपके बालों को नुकसान पहुंचा देते हैं, इसलिए बालों पर ब्रश यूज करने की बजाय, चौड़े दांतों की कंघी का यूज करें।
  • बेबी शैम्पू ज्यादा नेचुरल और जेंटल होते हैं, इसलिए इन्हें ही यूज करके देखें।
  • कोकोनट ऑइल का यूज करना मददगार होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७८,५६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

बालों को जल्दी से जल्दी लंबा कैसे करें?

आप अगर अपने बालों को जल्दी लंबा बनाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि बालों में नारियल या जैतुन के तेल की मसाज करें. बालों में कंघी करें- बालों में कंघी करना उतना ही जरूरी है, जितना की तेल की मसाज. लेकिन इसके लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है. कंघी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से होता है.

1 दिन में बड़े बाल कैसे करते हैं?

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन का अच्छा होना बहुत जरूरी है. इसलिए रात में सोने से पहले बालों में कंघी करना बिल्कुल न भूलें. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन का फ्लो स्कैल्प में बेहतर तरीके से हो पाएगा. ऐसा रोज करती हैं, तो बाल की ग्रोथ में जरूर सुधार आएगा.

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए?

दिन में कितनी बार करनी चाहिए कंघी ? यह कई लोगों का सवाल होता है कि हमें दिन में कितनी बार बालों में कंघी करना चाहिए. आपको बता दें कि बालों में कम से कम दो बार कंघी करना जरूरी होता है. एक बार सुबह और एक बार शाम को या फिर सोने से पहले.

छोटे बाल लंबे कैसे करें?

Hair Growth Tips: शादी के लिये बाल करने हैं जल्‍दी लंबे, तो फॉलो....
​बालों में लगाएं अंडा बालों के लिए अंडा बेहद उपयोगी है। ... .
​बालों को घना बनाए आंवला अगर आपको घने काले बाल का शौक है तो आंवला और रीठा का पाउडर लगाएं। ... .
​नींबू और दही ... .
​बालों को रोज धोने से बचें ... .
​बालों को बचाएं हेयर ड्रायर से.