50000 का लोन कैसे मिल सकता है? - 50000 ka lon kaise mil sakata hai?

बजाज फिनसर्व से रु. 50,000 के पर्सनल लोन के साथ, आप स्पीड और सुविधा दोनों का अनुभव कर सकते हैं. हमारी एप्लीकेशन प्रोसेस आसान है और आपको सिक्योरिटी के रूप में किसी भी एसेट को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए, आप सरल ऑनलाइन फॉर्म का उपयोग करके न्यूनतम पेपरवर्क के साथ तनाव-मुक्त होकर अप्लाई कर सकते हैं. रु. 50,000 के पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड भी पूरा करना आसान है. एक बार आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने के बाद, हम तेज़ डिस्बर्सल करते हैं. अप्रूवल के 24 घंटों* के भीतर पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, ताकि आप आराम से तत्काल ज़रूरतों को पूरा कर सकें.

हमारे आसान लोन मैनेजमेंट पोर्टल की मदद से आप सभी आवश्यक जानकारियों को ट्रैक कर सकते हैं और अपने लोन को ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं. हमारे लोन की शर्तें आसान हैं और हम कोई भी छिपा हुआ शुल्क नहीं लेते हैं, जिसके कारण आप सभी जानकारियों के साथ अपने पुनर्भुगतान को आसानी से प्लान कर सकते हैं.

50000 ka loan Kaise le 50000 ka loan Kaise Milega 50000 ka loan Kaise Le sakte hain :- अगर आपको ₹50000 की सख्त जरूरत है तो नीचे आर्टिकल में बताए गए पूरे प्रोसेस को फॉलो कीजिए आशा करते हैं कि लोन प्राप्त करने में आप सक्षम हो जाएंगे.

लोन देने वाली संस्था लोन app /NBFC कम्पनी/बैंक
लोन का प्रकार personal लोन
ऋण 50000 का लोन
processing शुल्क 1 % +GST
भुगतान अवधि 3 माह – max. 12 माह
लोन अप्रूवल टाइम min. 2 घंटे and max. 24 hour
50000 ka loan quick ओवरव्यू

  •  50000 ka loan Kaise Milega 50000 का लोन लेने का तरीका
    • 50,000 Ka लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?
    • 50000 के लोन के लिए योग्यता क्या होगी?
    • 50000 के लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा?
    • 50,000 कार लोन प्रदान करने वाले संस्था/बैंक /app
    • लोन भुगतान अवधि
    • लोन के लिए सिबिल स्कोर
    • 50K के लोन के लिए दस्तावेज
    • 50000 के लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क
    • Online लोन के लिए आवेदन
      • Faq:- 50000 ka loan कैसे लें
    • Q. 50000 का लोन लेने में कितना समय लगेगा?
    • Q. कम ब्याज दर पर 50000 का लोन कहां मिलेगा?
    • Q. 50,000 का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

हम आप के दर्द को समझ सकते हैं की अगर इंसान को तत्काल पैसे की आवश्यकता पड़ जाए और आसपास मांगने के बावजूद मदद ना मिले तो इंसान हताश होने लगता है. लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है आज का डिजिटल जमाना है और कई सारी NBFC कंपनियां हैं या प्राइवेट बैंक या कई सारे online loan एप्लीकेशन है जो कि आपको एक घंटा या 2 घंटे के अंदर लोन प्रोवाइड करते हैं.

50000 का लोन कैसे मिल सकता है? - 50000 ka lon kaise mil sakata hai?
Online mobile se loan

लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होती है इसी बात को ध्यान में रखकर आपके solution के लिए नीचे जानकारी दी गई है कि आप किस प्रकार से 50000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं.( 50000 ka instant personal loan Kaise le )

इसे पढ़िए :-10 हजार का लोन लोन कैसे मिलेगा 

Note:- देखिए लोन के बारे में जो kuch भी जानकारी हम उपलब्ध करा रहे हैं हम यह मान कर के चल रहे हैं कि आपको अर्जेंट 50000 लोन की आवश्यकता है.

Note :- अगर आप सरकारी बैंक से 50000 का लोन लेने जाएंगे तो लोन मिलने में अधिक समय लग सकता है.

हालांकि जो तरीके हम बताने जा रहे हैं उसमें लोन का अप्रूवल एक या 2 घंटे के अंदर या अधिकतम 1 दिन के अंदर मिल ही जाएगा.

अभी वर्तमान समय में सरकार की फेमस स्कीम मुद्रा लोन योजना है. जो कि आप एसबीआई bank se मुद्रा लोन चाहे तो ले सकते हैं लेकिन हम लोग जमीनी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ हैं. इसमें इतने कागजी प्रक्रिया शामिल हैं रोज-रोज बैंक का चक्कर काटना पड़ता है. और लोन अप्रूव होने में महीनों का समय लग सकता है. इसलिए मुद्रा लोन की आशा छोड़ ही दीजिए.

इसे पढ़िए :-tata कैपिटल से personal लोन कैसे ले 

50,000 Ka लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • मेडिकल इमरजेंसी या इलाज के लिए.
  • ट्यूशन फीस जमा करने के लिए.
  • अचानक यात्रा पर जाने के लिए.
  • शादी में खर्च करने के लिए.
  • किसी का कर्जा चुकाने के लिए.
  • जरूरी पर्सनल कामों के लिए.

50000 के लोन के लिए योग्यता क्या होगी?

अगर आप 50000 का अर्जेंट लोन पाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ योग्यताओं को फॉलो करना पड़ेगा.

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो.
  3. आपके पास पैन कार्ड हो.
  4. आपके पास किसी तरह का रोजगार हो या मजदूर है या खेतिहर मजदूर हैं या हाउसवाइफ हैं.
  5. आपका सिविल या क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

50000 के लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा?

देखिए हम लोग भलीभांति परिचित हैं अगर आपको 50000 का लोन लेना है यह लोन अगर आप सरकारी बैंक से लेते हैं जैसे कि एसबीआई बैंक तो इसका ब्याज दर 7% सालाना होगा.

  • वहीं अगर आप प्राइवेट बैंक से 50000 का लोन लेते हैं तो इनका ब्याज दर 10% न्यूनतम सलाना शुरू होता है.
  • वहीं अगर आप NBFC कंपनियों के माध्यम से लेते हैं तो इनका ब्याज दर 15% सालाना की दर से शुरू होता है.
  • और अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 50000 का पर्सनल लोन लेते हैं तो इस पर लगने वाला ब्याज दर 20% सलाना की दर से स्टार्ट हो जाता है और अधिकतम 60% सालाना तक जाता हैं.

इसे पढ़िए :-hdfc personal loan personal लोन की पूरी जानकारी 

50,000 कार लोन प्रदान करने वाले संस्था/बैंक /app

सरकारी बैंकों में एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन के अंतर्गत 50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं इसका ब्याज दर 7 परसेंट सलाना रहेगा.

प्राइवेट बैंकों में आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि से इंस्टेंट 50000 का लोन पा सकते हैं. इनका ब्याज दर 9% सलाना होगा.
50000 लोन के भुगतान की अवधि न्यूनतम 6 महीने से लेकर 24 महीने तक मिलेगी.

एनबीएफसी कंपनियों में यानी नॉनफाइनेंशियल बैंकिंग कंपनी में आप बजाज फाइनेंस से, श्रीराम सिटी से, टाटा कैपिटल से झटपट पर्सनल लोन पा सकते हैं.

यह लोन फाइनेंसिंग बैंकिंग कंपनियां लोन का झटपट अप्रूवल दे देती है. इनका ब्याज दर 11% सालाना के हिसाब से शुरू हो जाएगा और अधिकतम ब्याज दर 20% p. a. तक जाता है.

और डिजिटल तौर पर मोबाइल एप्लीकेशन की बात करें जैसे की कई सारे मोबाइल एप है जो कि आधा से एक घंटा में लोन का अप्रूवल देते हैं लेकिन ध्यान रहे इनका ब्याज दर बहुत हाई होता है.

इनका ब्याज दर सालाना 20% से शुरू होता है और यह अधिकतम 60% तक चला जाता है.

और ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह मोबाइल app कंपनी अधिकतम 6 महीने तक का ही लोन अप्रूव करते हैं. यानी कि यह शॉर्ट टर्म के लिए पर्सनल लोन प्रोवाइड करते हैं.

मोबाइल एप्लीकेशन कंपनियों में कई सारे मोबाइल ऐप है

  • जैसे- Dhani app,
  • Paytm loan,
  • phonepe se loan,
  • Google pay loan,
  • Navi personal loan app,
  • rupeek loan app

इत्यादि हजारों की संख्या में मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि पर्सनल लोन प्रोवाइड करते हैं.

लोन भुगतान अवधि

अगर आप 50000 का लोन लेते हैं तो यह मान कर के चलिए न्यूनतम भुगतान की अवधि 6 महीने से लेकर अधिकतम 24 मंथ तक के लिए ही मिलेगी.

हालांकि कई कंपनियों का लोन के भुगतान की अवधि का नियम अलग-अलग हो सकता है.

इसे पढ़िए :-बैंक ऑफ़ बरौदा पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी 

लोन के लिए सिबिल स्कोर

जी एक बात दिमाग में बैठा लीजिए अगर आप लोन का जल्दी से जल्दी अप्रूवल चाहते हैं तो आपका सिविल इसको और क्रेडिट स्कोर का प्रोफाइल बहुत अच्छा होना चाहिए. जितना बढ़िया सिविल इसको रहेगा उतना जल्दी लोन के अप्रूवल मिलेगा.

50K के लोन के लिए दस्तावेज

अगर आप 50000 का लोन लेना चाहते हैं तो आप कहीं से भी अप्लाई करेंगे तो निम्न दस्तावेजों की होंगी.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

50000 के लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

अगर आप 50000 का लोन लेते हैं तो उस पर लगने वाला प्रोसेसिंग शुल्क नॉर्मल 1%+GST होता है लेकिन अगर आप एनबीएफसी कंपनी या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 50000 का लोन लेते हैं तो उनका प्रोसेसिंग शुल्क इससे कहीं अधिक होगा.

इसे पढ़िए :-navi app से पर्सनल लोन कैसे लें 

Online लोन के लिए आवेदन

  1. सबसे पहले आप बैंक/nbfc के ऑफिशियल site पर visit करें या लोन देने वाली मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें.
  2. इसके बाद ऑफिशियल साइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें.
  3. मोबाइल नंबर, पैन कार्ड,आधार कार्ड का प्रति अपलोड करें.
  4. इसके कुछ समय बाद अधिकारी की तरफ से आपसे संपर्क किया जाएगा और लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
  5. सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद यदि आप नियम और शर्तों को फॉलो करेंगे.
  6. तब आपका 50000 का लोन अप्रूव्ड हो जाएगा.
  7. 50000 का लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

Faq:- 50000 ka loan कैसे लें

Q. 50000 का लोन लेने में कितना समय लगेगा?

अगर आपको 50000 का लोन लेना हैं और आप NBFC कंपनियों के माध्यम से या ऑनलाइन लोन देने वाली मोबाइल एप के माध्यम से लेते हैं तो लोन अप्रूवल में 1 घंटे से लेकर अमूमन 24 घंटे तक का समय लग सकता है.

Q. कम ब्याज दर पर 50000 का लोन कहां मिलेगा?

देखिए अगर आपको तुरंत 50000 का लोन चाहिए तो, NBFC या मोबाइल app से तो लें सकते हैं लेकिन यहां पर ब्याज दर अधिक रहेगा. अगर आपको कम ब्याज दर पर 50000 का लोन लेना है तो आप HDFC bank ya ICICI बैंक की तरफ रुख कर सकते. इन बैंकों में लोन का अप्रूवल भी 1 दिन के अंदर मिल जाएगा और अन्य कंपनियों की अपेक्षा ब्याज दर भी नॉर्मल मिलेगा.

Q. 50,000 का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आप इंस्टेंट 50000 का लोन चाहते हैं तो इसमें सिविल इसको की अहम भूमिका होगी अगर आपका सिविल स्कोर 750 या इससे अधिक है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा.

50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है?

50,000 कार लोन प्रदान करने वाले संस्था/बैंक /app सरकारी बैंकों में एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन के अंतर्गत 50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं इसका ब्याज दर 7 परसेंट सलाना रहेगा. प्राइवेट बैंकों में आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि से इंस्टेंट 50000 का लोन पा सकते हैं. इनका ब्याज दर 9% सलाना होगा.

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

50000 Loan On Aadhar Card: आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन लेने के लिए अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट सेक्टर बैंक या पब्लिक सेक्टर बैंक में जाए और वहां पर निर्धारित पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें जो जानकारी मांगी जाएगी उन सभी को सबमिट करें इसके बाद बैंक आपको क्रेडिट स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट ऑफर करेगा यदि आप लोन के लिए ...

सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे बड़े बैंक एसबीआई भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर है। यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं।

आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा।