आईपीएल फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंच गई है? - aaeepeeel phainal mein kaun kaun see teem pahunch gaee hai?

आईपीएल अपने 14 सीज़न पूरे कर चुका है और 15वां सीजन भारत में आयोजित हो रहा है। अब तक सिर्फ़ 6 टीम को चैंपियन बनने की ख़ुशकिस्मती हासिल हुई है, और कुल 10 टीमों ने फाइनल का सफ़र तय किया है। फाइनल में पहुंचना हर टीम की ख़्वाहिश होती है। इस साल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच खिताब जीतने की लड़ाई हो रही है।

आइए नज़र डालते हैं अब तक के सभी आईपीएल फाइनल्स के नतीजों पर :

सीजन चैंपियन टीम रनर अप जीत का अंतर
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स 3 विकेट से जीत
2009 डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 रन से जीत
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस 22 रन से जीत
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 58 रन से जीत
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से जीत
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 23 रन से जीत
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स XI पंजाब 3 विकेट से जीत
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 41 रन से जीत
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 रन से जीत
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 1 रन से जीत
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीत
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 1 रन से जीत
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीत
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स 27 रन से जीत
2022 अभी निर्धारित नहीं हुआ अभी निर्धारित नहीं हुआ अभी निर्धारित नहीं हुआ

IPL 2022 फाइनल मैच किसके बीच होगा:- आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई 2022 को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा। 24 मई को खेले गए सेमीफाइनल मैच में गुजरात टाइटन (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। आईपीएल में रुचि रखने वाले फाइनल मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार आईपीएल में दोनों टीमों के जुड़ने से मैचों की संख्या बढ़ गई और 74 वां मैच फाइनल खेला जाएगा। IPL 2022 Final Match Kiske Sath Hai.

IPL 2022 फाइनल मैच किसके बीच होगा (IPL 2022 Final Match Kiske Bich Hoga)

आईपीएल फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंच गई है? - aaeepeeel phainal mein kaun kaun see teem pahunch gaee hai?

2022 IPL Final Match

29 मई 2022 के के दिन आईपीएल का पहला फाइनल मैच खेला जाएगा यह मैच गुजरात टाइटन (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाएगा। इसमें गुजरात टाइटन (GT) की टीम ने इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन करके नंबर 1 की पोजीशन बना रखी है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना दमखम दिखा रही हैं और इसने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

S.Noटीममैच तारीखसमयस्थान
1. गुजरात टाइटंस (GT) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 29 मई 2022 7:30 Pm अहमदाबाद

यह भी पढ़े – अहमदाबाद टीम में कौन कौन खिलाड़ी है, यहाँ देखें अहमदाबाद टीम खिलाड़ियों के नाम

2021आईपीएल किसने जीता

आईपीएल का फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला गया था इसके फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर को 193 रनों का लक्ष्य दिया थ जिसमें कोलकाता नाइट राइडर टीम ने 165 रन ही बना पाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 10 करोड़ रुपए की प्राइस मनी दी गई थी।

IPL 2021 के फाइनल में हारने वाली टीम कौन सी थी

पिछला आईपीएल तय समय पर आयोजित किया गया था परंतु मैच में कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए जिसकी वजह से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा और फिर इस आईपीएल को अक्टूबर में दुबई में आयोजित किया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में अपनी जगह बना कर आईपीएल की प्रबल दावेदारी साबित की परंतु चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उसको फाइनल मैच हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़े – IPL 2022 सभी टीम के कप्तान का नाम क्या है यहाँ देखे

Follow us on Google News:

आईपीएल फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंच गई है? - aaeepeeel phainal mein kaun kaun see teem pahunch gaee hai?

Arjun

मेरा नाम अर्जुन है और मैं CanDefine.com में एडिटर के रूप में कार्य करता हूँ। मैं CanDefine वेबसाइट का SEO एक्सपर्ट हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव है और मुझे हिंदी भाषा में काफी रुचि है। मेरे द्वारा स्वास्थ्य, कंप्यूटर, मनोरंजन, सरकारी योजना, निबंध, जीवनी, क्रिकेट आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों पर आर्टिकल लिखता हूँ और आपको आर्टिकल में सारी जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य है।

आई पी एल 2022 में फाइनल में कौन कौन पहुंचा?

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Final: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया.

आईपीएल में कौन कौन सी टीम फाइनल में पहुंच रही है?

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में फाइनल भिड़ंत, कौन बनेगा IPL 2022 का चैंपियन? IPL को मिलेगा नया चैंपियन या राजस्थान मारेगा मैदान (GT vs RR Who Will Win?) राजस्थान की की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि गुजरात अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल में पहुंच गई है।