आप मानसिक रूप से मंद बच्चे की पहचान कैसे करेंगे? - aap maanasik roop se mand bachche kee pahachaan kaise karenge?

अधिकांश बाल मनोवैज्ञानिकों ने इस बात पर बल दिया है कि किसी भी बालक को मंद बुद्धि का नाम देने से पूर्व उसके पूर्ण परीक्षण होना चिहिये। किसी बालक के व्यवहार में असामान्यता देख कर उसको मंद बुद्धि कह देना उसके साथ अन्याय ही नहीं अपितु उसके परिवार एवं समाज के साथ भी अन्याय है। साथ ही अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे CTET टीचिंग चैंपियन बैच- Join Now से जुड़ जाना चाहिए।

मंद बुद्धि बालकों के लक्षण 

मंद बुद्धि बालकों के कुछ सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं -

1) मंद बुद्धि बालक देर से बैठना सीखते है , देर से बोलता है। चलना सीखने में भी सामान्य बालक की अपेक्षा 1- 2 वर्ष अधिक लेता है और शब्दों का उच्चारण तो जीवन भर असामान्य रहता है।

2) बालक की कुछ बातें तो सामान्य होती हैं परंतु कुछ पर उसका नियंत्रण नहीं होता है। यह नियंत्रण की कमी शारीरिक क्रिया पर भी हो सकती है और सोचने के ढंग पर भी।

3) मंद बुद्धि बालक के सीखने की शक्ति , विशेष रूप से कुछ क्षेत्रों में कम होती है।

4) सामान्यतया यह देखा गया है कि मंदबुद्धि बालक समाज के साथ सामंजस्य स्थापित करने में कठिनाई अनुभव करते हैं।

मानसिक मंदबुद्धि बालकों की पहचान कैसे करें?

मन्दबुद्धि बालकों को पढ़ने- लिखने व समायोजन करने में कठिनाई होती है। एसे बालक जिनकी बुद्धि लब्धि 80 या 85 से कम होती है, प्रायः मंद बुद्धि बालक कहलाते है। एसे बालको में आत्मविश्वास की कमी होती है। कभी – कभी परिवार का पिछडेपन और सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियाँ के करण बालक मानसिक रूप से पिछड जाते है।

मानसिक मंद बालकों की पहचान के लिए कितने प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं?

मंदबुद्धिता की श्रेणियां मंदबुद्धिता को मानसिक आयु के अनुसार समझने की क्षमता द्वारा मापा जाता है ( बुद्धिमत्ता गुणक या IQ)। मंदबुद्धिता की चार विभिन्न श्रेणियां होती हैं: हल्की, मध्यम, गंभीर और गहन।

मंदबुद्धि बच्चे कैसे होते हैं?

मंदबुद्धि बच्चे, जो न चल सकते हैं, न उठ-बैठ सकते हैं, न बोल सकते हैं। ऐसे बच्चे जिनकी गर्दन नहीं सधती। निगाह भी नहीं ठहरती। सेरीब्रल पालिसी नामक रोग से ग्रसित ऐसे जन्मजात दिमागी विकलांग बच्चों को स्वस्थ कर रही है एक संस्था।

मानसिक मंदता क्या होता है?

बौद्धिक अशक्‍तता (Intellectual disability) एक सामान्यीकृत मानसिक रोग है जिसमें व्यक्ति की संज्ञात्मक शक्ति (cognitive functioning) काफी हद तक न्यून होती है और दो या अधिक समायोजनात्मक व्यवहारों (adaptive behaviors) में कमी देखी जाती है। इसे पहले मानसिक मन्दता (Mental retardation) कहते थे।