आवेश का मुख्य कारण क्या है? - aavesh ka mukhy kaaran kya hai?

आवेसन का मुख्य कारण क्या है?

जब हम किसी सरकंडे की गोली से किसी आवेशित प्लास्टिक - छड़ को स्पर्श कराते हैं तो छड़ का कुछ आवेश सरकंडे की गोली पर स्थानांतरित हो जाता है और वह आवेशित हो जाती है । इस प्रकार सरकंडे की गोली संपर्क द्वारा आवेशित होती है ।

आवेश की परिभाषा क्या होती है?

विद्युत आवेश कुछ उपपरमाणवीय कणों में एक मूल गुण है जो विद्युतचुम्बकत्व का महत्व है। आवेशित पदार्थ को विद्युत क्षेत्र का असर पड़ता है और वह ख़ुद एक विद्युत क्षेत्र का स्रोत हो सकता है। आवेश पदार्थ का एक गुण है!

आवेश कितने प्रकार का होता है?

Solution : आवेश दो प्रकार के होते हैं इन्हें धनात्मक आवेश एवं ऋणात्मक आवेश के नाम से जाना जाता है।

कौन सा कारण विद्युत आवेशित होता है?

विद्युत क्षेत्र में रखे विद्युत आवेशों पर बल लगता है। समस्त विद्युत का आधार इलेक्ट्रॉन हैं। क्योंकि इलेक्ट्रॉन हल्के होने के कारण ही आसानी से स्थानांतरित हो पाते हैं। इलेक्ट्रानों के हस्तानान्तरण के कारण ही कोई वस्तु आवेशित होती है।