अजमेर की सीमा राजस्थान के कितने जिलों से लगती है? - ajamer kee seema raajasthaan ke kitane jilon se lagatee hai?

राजस्थान की स्थलीय सीमा

Q.1 मध्य प्रदेश के साथ सबसे कम सीमा बनाने वाला जिला है-
A. Bhilwara✔
B. Jhalawar
C. Udaipur
D. कोई नहीं

Q.2 पंजाब के साथ राजस्थान की कितनी सीमा लगती है-
A. 79 किमी.
B. 89 किमी.✔
C. 93 किमी.
D. 88 किमी.

Q.3 प्यालेनुमा आकार वाला जिला है-
A. चुरु
B. झुन्झुनू
C. सीकर✔
D. दौसा

Q.4 पश्चिम राजस्थान ( West rajasthan) के जिलो मे शामिल नही है-
A. सिरोही
B. पाली
C. नागौर
D. बीकानेर✔

Q.5 राजस्थान मे कर्क रेखा से सर्वाधिक दूर शहर कौनसा है-
A. श्रीगंगानगर✔
B. बीकानेर
C. भरतपुर
D. डूंगरपुर

Q.6 सात दिशाओं वाले अनियमित बहुभुज जैसा आकार किस जिले का है-
A. श्रीगंगानगर
B. जैसलमेर✔
C. बाड़मेर
D. पाली

Q.7 राजस्थान के वे जिले जिनकी सीमा अन्य सात जिलो से लगती है-
A. जयपुर,नागौर, उदयपुर✔
B. जयपुर,जोधपुर, अजमेर
C. नागौर, अजमेर, उदयपुर
D. नागौर, जयपुर, अजमेर

Q.8 राजस्थान के ऐसे कितने जिले है जिनकी सीमा केवल 2 जिलो से लगती है-
A. 5
B. 6✔
C. 7
D. 11

Q.9 छोटी अंतर्राज्यीय सीमा बनाने वाला जिला है-
A. Sikar✔
B. Bikaner
C. Udaipur
D. Dungarpur

Q.10 राजस्थान का ऐसा जिला जो मध्य प्रदेश के साथ दो बार अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है-
A. Jhalawar
B. Kota✔
C. Bhilwara
D. Sawai madhopur

Q.11 पंजाब-हरियाणा दोनों राज्यों से सीमा बनाने वाला जिला है-
A. श्रीगंगानगर
B. सीकर
C. हनुमानगढ़✔
D. कोई नहीं

Q.12 राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा कितनी है-
A. 1070 किमी.
B. 4850 किमी.
C. 5970 किमी.
D. 5920 किमी.✔

Q.13 राजस्थान की गुजरात के साथ कितनी सीमा लगती है-
A. 1022✔
B. 1262
C. 877
D. 1012

Q.14 निम्न मे से ऐसा कौनसा जिला है जो न तो अंतर्राष्ट्रीय और न ही अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है-
A. Chittorgarh
B. Hanumangarh
C. Bundi✔
D. Karauli

Q.15 राजस्थान के  उत्तर दिशा मे अन्तिम छोर पर स्थित गॉव है-
A. सिलाना गॉव
B. कटरा गॉव
C. कोणा गॉव✔
D. निरवाना

> Conclusion : हमने राजस्थान राज्य के बारे सभी प्रमुख बाते जानी जैसे – राजस्थान के जिले, उनका खान पान, मुख्य उद्योग, और इतिहास। हम उम्मीद करते है की आप इस राज्य के बारे में यहाँ से अधिक जानकारी लेकर जा रहे होंगे। 

ajmer अजमेर. अब अजमेर जिले में बिना अनुमति के कोई भी वाहन व व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। साथ में कोई बाहर भी नहीं जा पाएगा। अजमेर जिले की सीमाएं जयपुर,भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी,नागौर व पाली जिले से सटी हुई है।

➯राजस्थान के वे जिले जो न तो अंतर्राष्ट्रीय सीमा को छूते है और न ही अंतर्राज्यीय सीमा को छूते है आंतरिक जिले कहलाते है।

👉राजस्थान के कुल 8 जिले आंतरिक जिले है जैसे-
(अजमेर, बूंदी, राजसमंद, जोधपुर, नागौर, पाली, दौसा, टोंक)

👉जोधपुर-
➯राजस्थान का सबसे बड़ा अंतरवर्ती जिला जोधपुर है।

👉दौसा-
➯राजस्थान का सबसे छोटा अंतरवर्ती जिला दौसा है।

👉पाली-
➯राजस्थान में सर्वाधिक अन्य जिलों को छूने वाला जिला पाली है।
➯पाली जिले के साथ कुल 8 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
(अजमेर, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, राजसमंद, नागौर, जालोर)

👉जोधपुर-
➯पाली जिले के साथ सबसे लम्ब सीमा जोधपुर जिले की लगती है।

👉बाड़मेर-
➯पाली जिले के साथ सबसे कम सीमा बाड़मेर जिले की लगती है।

➯पाली जिले के बाद सर्वाधिक दूसरे जिलों को छूने वाले जिले कुल 3 है जैसे-
1. जयपुर- जयपुर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
2. उदयपुर- उदयपुर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
3. नागौर- नागौर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
राजस्थान में सूर्योदय तथा सूर्यास्त👉धौलपुर-
➯राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय व सबसे पहले सूर्यास्त धौलपुर जिले में होता है क्योकि धौलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है।

👉जैसलमेर-
➯राजस्थान में सबसे अन्त में सूर्योदय व सबसे अन्त में सूर्यास्त जैसलमेर जिले में होता है क्योकि जैसलमेर राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला है।

Ajmer की सीमा कितने जिलों से लगती है?

अजमेर राजस्थान के 6 अन्य जिलों, टोंक, जयपुर, नागौर, पाली, राजसमंद और भीलवाड़ा के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है।

Jaipur की सीमा कितने जिलों से लगती है?

जयपुर अपनी सीमा उत्तर की ओर से सीकर और अलवर से साझा करता है और इसके दक्षिण में टोंक, अलवर और सवाई माधोपुर और पूर्व में दौसा और भरतपुर और पश्चिम में नागौर, सीकर और अजमेर हैं।

राजस्थान का ऐसा कौन सा जिला है जिसकी सीमा 8 जिलों से लगती है?

पाली का महत्व: पाली की सीमा 8 जिलों को छूती है। पाली जिला नागौर, राजसमंद, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, और अजमेर जिले से घिरा हुआ है। यह दक्षिण-पूर्व में स्थित है और राजस्थान से 70 किमी दूर है।

राजस्थान का पहला जिला कौन सा है?

राजस्थान का सबसे पहला जिला कौन सा है? Ans : जैसलमेर जिला