बी अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं - bee akshar vaale log kaise hote hain

B Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम B शुरू होता है, वे काफी संवेदनशील होते है. ऐसे व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों को एहमियत देते है. ये काफी रोमांटिक भी होते है. इनके लिए बाहरी खूबसूरती काफी माइने रखती है इसलिए ये सुदंर लोगों की तरह ज्यादा आकर्षित होते है. ये प्यार का इजहार कर लेते हैं लेकिन प्यार को लेकर ये धोखा भी खूब खाते हैं. इनके लिए पैसा भी काफी महत्वपूर्ण होता है. ये लेन-देन भी बहुत करते हैं.

B अक्षर वाले नाम के लोगों का व्यवहार –फिर वह चाहे लड़की हो या लड़का वो काफी सेंसिटिव होते हैं. छोटी-छोटी घटनाएं या बातें उन पर गहरा असर डालती है. हालांकि उन पर दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है. वह जरा सी बात पर खुश भी हो जाते हैं. इसलिए उनको अपनी तरफ करने में परेशानी नहीं होती है. ऐसे लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं. हर काम को नए सिरे से करना चाहते हैं.

बी : बी अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है वे बेहद भावुक किस्म के व्यक्ति होते हैं. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है. मेहनती बहुत होते हैं लेकिन मेहनत के अनुरूप परिणाम इन्हें हासिल नहीं हो पाता है. इसलिए कई मामलों में ये लोग लालची बन जाते हैं.

बी अक्षर वाले नाम के लोगों को सुंदरता कैसी भी हो अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसलिए तो है प्रकृति में से प्यार करते हैं. प्राकृतिक सुंदरता को बहुत पसंद आती है. समाज में अपनी भागीदारी देते हैं और सहयोग करते हैं.

इस नाम के जातक अंतर्मुखी होते हैं. अपने विचारों को अपने अंदर समेट के रहते हैं. बेकार के वाद- विवाद से खुद को दूर रखते हैं और ख़ामोशी का सहारा लेते हुए अपने हर कार्य को करते हैं. B नाम वाले लोग स्वभाव से शांत रहते हैं पर जब गुस्से का जवालामुखी फूटता है तो सब को जला देते हैं. कई बार बड़ी से बड़ी बात को नज़रंदाज़ कर देते हैं तो कई बार छोटी सी बात पर भड़क जाते हैं. पर आमतौर पर ये लोग गुस्से को छुपा कर ही रखते हैं. इसके साथ ये लोग रिश्ते की अहमियत को अच्छे से समझते हैं और एक बार किसी से रिश्ता जोड़ लिया तो उसे अंत तक निभाते हैं.

‘B’ नाम वाले व्यक्तियों का करियर

ये लोग सोचते तो बहुत कुछ हैं पर हासिल करने के मामले में पीछे रह जाते हैं. बड़े-बड़े सपने देखना इनकी आदत होती है. अपने काम और करियर के लिए सचेत होते हैं. किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं. इन्हें अपने विचारों का आदान-प्रदान करना पसंद नहीं होता. ये लोग अपने हर काम को शांत रहकर करते हैं. इनका यही गुण इन्हें कामयाब बनाता है. ये लोग मेहनती होते हैं और अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे पद पर आसीन होते हैं.

‘B’ नाम वाले व्यक्तियों का प्यार

बी अक्षर वाले लोग बहुत ही ज्यादा रोमांटिक होते हैं. सेक्स लाइफ उनके लिए बहुत ही मायने रखती है. उन पर पूरा भरोसा करते हैं. इसलिए बी नाम वाले लोग लव मैरिज करते हैं. यह अंदरुनी सुंदरता की बजाए बाहरी सुंदरता देखते हैं.

B नाम वाले लोग भावुक होते हैं इसलिए जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन प्यार में पड़ने से पहले अपने प्यार की हर आदत को बखूबी निहारते हैं और उसे बेहतर बनाने में लगे रहते हैं. यदि इनका प्यार इनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता तो ये लोग बिना साथी के रहना स्वीकार कर लेते हैं. ये लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इन्हें रिश्तों में बहुत ज़्यादा विश्वास होता है इसलिए जिसे भी अपने प्यार के रूप में चुनते हैं उसे ही जीवनसाथी के रूप में देखते हैं. इन्हें अपने प्यार का इज़हार करना बखूबी आता है. प्यार में इन्हें धोखा भी बहुत मिलता है.

Follow Us:

  • life and style
  • Vastu tips

Share Via :

Published Date Fri, Jun 24, 2022, 2:52 PM IST

B नाम के लोगो के अन्दर क्या खासियते होती है जो इनको सबसे यूनीक बनाती है। आज इसी के बारे में जानेगे क्योकि वह सारे काम इसी नाम के साथ पूरी लाइफ करता जाता है लेकिन नाम से भी ज्यादा किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर बहुत ज्यादा महत्व रखता है इसलिये आज जानेगे बी नाम वाले लोगो की 10 ऐसी कीमती बाते जो इनको बहुत ज्यादा खास और सफल इन्सान बनाने के लिये मजबूर करती है।

इसीलिये यदि किसी भी व्यक्ति का- चाहे वह लड़का हो -या लडकी – अगर उनका नाम- अंग्रेजी के दूसरे लैटर – Bसे शुरू होता है –
तो ऐसे व्यक्तियों का दिमाग काफी तेज होता है। और ये बाते बनाने में बहुत माहिर होते है लेकिन केवल ये उनके साथ ही बाते करना पसन्द करते है जिनसे ये अच्छी तरह से परिचित होते है।

B लैटर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते है और अपने आप में ही मस्त रहने वाले भी होते है।

इस लैटर के व्यक्तियों को लीडर बनने में कोई उत्सुकता नही होती है बल्कि ये किसी के साथ मिलकर उसको सर्पोट देते हुए काम करने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं।
ये लोग दोस्तो के दोस्त होते है इनका हर कोई दोस्त बनना पसन्द करता है क्योंकि ये बहुत ज्यादा केयरिंग किस्म के इन्सान होते है

B लैटर वाले व्यक्ति बहुत ज्यादा सेन्सिटिव होतेे है और बहुत सी बाते तो ये सामने वाले के कहे बिना ही समझ जाते है लेकिन इनको बड़ी बातो पर कम मगर छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा गुस्सा आता है।

इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति भी दूसरो का अटेन्शन चाहने वाले होते है लेकिन अटेन्शन ना भी मिले तो भी इनको कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता है।
ये हर चीज की डिटेल्स रखने के मामले में नंबर वन होते है इसीलिये इनकी मेमोरी बहुत शार्प होती है।

B अक्षर से शुरू हाने वाले नाम के व्यक्ति हमेशा ही ऐसे फिल्ड में करियर बनाना पसन्द करते है जिसमें दिमाग का बहुत ज्यादा प्रयोग होता है मगर शारिरीक काम इतना नही करना पड़ता है।

इस अक्षर से शुरू हाने वाले नाम के व्यक्तियों के दिमाग में हमेशा अपोजिट विचार चलते रहते है जैसे कभी ये किसी बात को लेकर बहुत उत्साहित हो जाते है तो थोड़ी ही देर में किसी बात को लेकर निराश भी महसूस करने लगते है और अपने इस बर्ताव से ये लोग तब तक परेशान रहते है जब तक अपने विचारो पर काबू नही पा लेते है।

B लैटर से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिये किसी रूटीन को निभाना थोड़ा सा मुश्किल होता है क्योंकि इनकी आदत ऐसी होती है कि जो ये रात को डिसाइड करते है उसको खुद ही सुबह तक पूरा चेन्ज कर देते है। वैसे ये लोग ऐसा करना नही चाहते है लेकिन फिर भी ये ऐस करने के लिये आदि होते है इसलिये इनको अपने दिमाग में चलने वाले विचारो को काबू करना बहुत ही जल्दी सीख लेना चाहिये वरना ये लोग इस आदत के चलते अपनी सारी बुरी बातो से तो अपनी पीछा बहुत जल्दी छुडा लेने में कामयाब हो जाते है मरग जब किसी रूटीन आदि को फोलो करने की बाद आती है तो ये लोग इसी आदत के चलते थोडा सा परेशान हो जाते है। लेकिन ये लोग चाहे तो इस आदत को बडी ही आसानी से चेन्ज भी कर सकते है।

और अब अगर B अक्षर वाले लोगो की अगली खासियत की बात करे तो ये लोग बहुत ज्यादा रोमेन्टिक किस्म के होते है और हँसी मजाक पसन्द करने वाले होते है।
ये लोग किसी काम को कैसे किया जाना चाहिये इसका तरीका अच्छे से जानने वाले होेते है और अपने दिमाग का पूरा प्रयोग करते हुए काम को समय से पहले ही खत्म करने की कोशिश करते है।

B अक्षर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति रिश्तो की कीमत समझने वाले होते है और सभी का ध्यान रखने वाले होते है।

सपने मे अभिनेता देखना। 

A नाम के लोगो के 10 सबसे कीमती रहस्य। 

C नाम के लोगो की 10 सबसे कीमती बाते यही होती है। 

बी नाम वाले लोग प्यार में कैसे होते हैं?

B नाम वाले लोग भावुक होते हैं इसलिए जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन प्यार में पड़ने से पहले अपने प्यार की हर आदत को बखूबी निहारते हैं और उसे बेहतर बनाने में लगे रहते हैं.

बी का राशिफल क्या है?

रोहिणी नक्षत्र के स्वामी भी चंद्रमा ही होते हैं। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि वह सभी जातक जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के बी अक्षर से शुरू हुआ है। उनके ऊपर चंद्रमा का मुख्य प्रभाव होता है। इसके अतिरिक्त यह वृषभ राशि के अंतर्गत आता है जिसके स्वामी ग्रह शुक्र हैं।

वी वाले लोग कैसे होते हैं?

V नाम वाले लोगों का स्वभाव स्वभाव से ये लोग थोड़ा हठी और सुस्त होते हैं. लेकिन ज़रूरत पड़ने पर सक्रिय हो जाते हैं और अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति खरा उतरते हैं. इन्हें गुस्सा बहुत तेज़ी से आता है और गुस्से में अक्सर ये लोग ग़लत निर्णय ले लेते हैं. जिसका इन्हें बाद में अफ़सोस भी होता है.