बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

Happy Raksha Bandhan 2022 Message: सावन मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया जाता है. पंचांग भेद की वजह से इस साल 11 और 12 अगस्त (Raksha Bandhan 2022 date) दोनों दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. भाई-बहनों को सालभर राखी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. राखी सिर्फ रेशम की डोर नहीं बल्कि रक्षा सूत्र है जो हर बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है, और उनके सुखद जीवन की कामना करती हैं. भाई-बहन के स्नेह, सम्मान का प्रतीक है राखी का त्योहार. रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को इन शुभकामना संदेशों (Raksha Bandha 2022 shubhkamna) के जरिए बधाई दें और उन्हें स्पेशल फील कराएं.

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

दुनियां की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं
भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

ताज़ा वीडियो

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं
बहनें तो ताउम्र बस आशीर्वाद और प्यार देती हैं

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

बहनें मां का दूसरा रूप होती है
बहनें खुशनसीब का प्रतीक होती हैं

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्योहार

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

राखी का त्योहार आया
खशियों की बहार लाया
ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

खुशियों का त्योहार मिठाइयों की बरसात
हर भाई को अपनी बहन का इंतजार
ये है पावन रक्षा बंधन का त्योहार

बहन को रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें? - bahan ko rakshaabandhan kee badhaee kaise den?

> होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha bandhan 2022

> कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
Happy Raksha Bandhan 2022


> बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
Happy Raksha Bandhan 2022
 

सम्बंधित ख़बरें

> बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!

> अपनी दुओं में जो, उसका जिक्र करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है!
Happy Raksha Bandhan.

> मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता, 
अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे 
अपना भाई देखना चाहती हूं।
रक्षाबंधन की बधाई भैया!

> भाई सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की तरह होते हैं,
वो रास्ते को रोशन करते हैं 
और चलने लायक बनाते हैं।
रक्षाबंधनकी बधाई भैया!


> चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको "रक्षाबंधन" का त्योहार!!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!