भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

Umngot river in Meghalaya: आजकल भारत के ज्यादातर नदियों का जल नहाने योग्य भी नहीं रह गया है। नदियों को गंदा में करने सबसे ज्यादा जिम्मेदार आम जनमानस होता है। वही मेघालय के एक गांव के लोगों ने उमंगोट (Umngot river) को दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में पहले स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। हम सभी को मेघालय के इस गांव के लोगों से सीख लेने की आवश्यकता है कि वे लोग कैसे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। उमंगोट दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है। Umngot is the cleanest river in the world

नदियों अथवा देश में फैली हुई गंदगी के लिए सबसे ज्यादा जनता जिम्मेदार होती है। गंगा तथा यमुना का हाल कुछ क्षेत्रों को छोड़कर ऐसा है की नाले और नदी में कोई फर्क करना बड़ा ही कठिन है। सरकार अपने स्तर पर काम करती है। सबसे बड़ा सहयोग आम जनमानस का होता है, जो किसी भी क्षेत्र को साफ अथवा गंदा करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। गंगा की सफाई के लिए सरकार ने अभी तक हजारों करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए है। लेकिन नदियों के हाल में कोई खास फर्क नहीं दिख रहा है।

भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

इसके आसपास रहने वाले नागरिकों की वजह से उमंगोट नदी (Umngot river) को ‘दुनिया की सबसे साफ नदी’ का खिताब मिला है। यह नदी मेघालय में स्थित है। इस गांव में नदी को स्वच्छ रखने की परंपरा प्राचीन काल से ही प्रचलन में है। यहां के लोग अच्छे से इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। यह नदी भारत बांग्लादेश सीमा के पास जयंतिया की पहाड़ियों में बहती है। यह स्थान मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तो चलिए आपको इस सुंदर नदी के बारे में और भी अधिक जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें – क्या आपने कभी हवा में बैठकर खाना खाया है? यदि नहीं तो जानिए भारत के इन 5 हैंगिंग रेस्टोरेंट्स के बारे में

पानी और कांच में अंतर करना है मुश्किल

इस नदी का पानी इतना साफ है कि नदी के अंदर रहने वाले जीव-जंतु, पेड़-पौधे, पत्थर, रेत आदि साफ-साफ नजर आते हैं। इस नदी में चलने वाली नाव ऐसे प्रतीत होती है मानो वह पानी में न तैर कर हवा में तैर रही हो, इस नदी के पानी में रत्ती मात्र भी गंदगी नहीं है। उमंगोट नदी का पानी कितना साफ है कि यह कांच की तरह प्रतीत होता है। 

वैसे तो इस नदी का नाम उमंगोट है लेकिन यहां के स्थानीय निवासी इसे डौकी नदी के नाम से जानते हैं। यहां पहाड़ों से बहते छोटे-छोटे झरनों की आवाज सुनकर कानों को ऐसा प्रतीत होता है, मानो कोई संगीत बज रहा हो। पक्षियों की चहचाहट नदी को और भी ज्यादा खूबसूरती प्रदान करती है।

सब मिलकर करते है नदी की सेवा और रखते हैं उमंगोट को स्वच्छ

यह नदी 3 गांव से होकर गुजरती है और तीनों गांव के लोग मिलकर इस नदी को साफ रखने में हिस्सेदारी निभाते हैं। मेघालय के ये गांव दावकी, शेनांगगेंडेग और दरंग हैं। इन गाँवों में सैकड़ों लोग रहते हैं, जो पर्यावरण के प्रति बहुत ही अधिक जागरूक हैं। हमें इन लोगों से सीख लेनी चाहिए नदियों के शहर का ख्याल कैसे रखते हैं, और उन्हें कैसे साफ रखा जा सकता है। इसे भी पढ़ें – इस मंदिर में होती है भगवान राम की बहन की पूजा, जानिए श्री राम जी की बहन का रहस्य

Umngot River Photos: मेघालय की उमनगोत नदी को भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है. इस देखकर लगता है कि पानी की तरह एक साफ कांच की परत बिछा रखी है.

भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

जब भी किसी नदी की बात होती है तो लोग इसकी सफाई को लेकर जरूर करते हैं. शिकायत रहती है कि भारत में नदियां काफी गंदी रहती है. लेकिन, भारत में एक ऐसी नदी है, जो अपनी सफाई की वजह से ही जानी जाती है. ये इतनी साफ है कि इस नदी में नीचे पत्थरों को आराम से देखा जा सकता है और दिखने में एक कांच की तरह हैं. जी हां, इस नदी की सफाई का अंदाजा तो आपको नीचे दी गई तस्वीरों से लग जाएगा. (फोटो साभार- indiatravellife Insta Account)

भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

इस नदी का नाम है उमनगोट. उमनगोट नदी को डौकी भी कहा जाता है. डौकी एक छोटा सा कस्बा है, जो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है. यह शिलॉन्ग से 95 किलोमीटर है. (फोटो साभार- indiatravellife Insta Account)

भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

डौकी में भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेड रूट है, जहां से कई ट्रक गुजरते हैं. साथ ही मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का भी ये पसंदीदा स्पॉट है. (फोटो साभार-paradiseofnortheast)

भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

इसे भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है, जो दिखने में कांच की तरह दिखती है. इस पर चलने वाली नावें ऐसे लगती है कि वो हवा में तैर रही हैं. (फोटो साभार-timetraveller_official)

भारत के सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है? - bhaarat ke sabase svachchh nadee kaun see hai?

यह एक गांव मॉयलननोंग से गुजरती है. इस गांव की खास बात ये है कि साक्षरता में भी यह गांव काफी आगे है. नदी कि सफाई भी यहां के लोगों के शिक्षित होने का सुबूत पेश करती है. यह एक्वेरियम की तरह साफ दिखती है.

पानी की स्वच्छता पर देशभर में फोकस किया जा रहा है यहाँ तक की देश की पवित्र नदियों में से एक गंगा की स्वच्छता पर तो न जाने कितने करोड़ो रूपए खर्च किये जा चुके है लेकिन परिणाम हम सबके सामने है, आज तक गंगा स्वच्छ नहीं पाई है और आमतौर पर देश की सभी नदियों का लगभग यही हाल है कही फैक्ट्रियो का कूड़ा कचरा नदी में डाला जा रहा है तो कही सीवेरज लाइन को नदियों में छोड़ा जा रहा है ,उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के पास से बहती हुई काली नदी तो इतनी ज़हरीली हो चुकी है की उसे लोगो ने कैंसर रिवर तक की संज्ञा दे डाली क्योंकि सैंकड़ो लोग इसके प्रदूषित पानी से जहाँ बीमार हो चुके है तो वाई कई लोगो ने कैंसर जैसी बीमारी के चलते अपने ज़िन्दगी से हाथ धो डाले ,लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे है।

 

जो भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र के मेघालय राज्य में बहती है और इसकी चर्चा न आजकल सिर्फ भारत में हो रही है बल्कि विदेशो में भी इस नदी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है लोगो के सामने जब इस नदी की तस्वीरे सामने आई तो उन्हें अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता उन्हें लगता है की ये तस्वीरे काल्पनिक है क्यूंकि एक नदी भला इतनी साफ़ और स्वच्छ कैसे हो सकती है।,हम बात कर रहे है मेघालय की उमंगोट नदी की जिसमें इंसान अगर हाथ भी ये सोच कर शायद न डाले की कही नदी का पानी गन्दा न हो जाए इस नदी का नाम है उमंगोट।  

 

उमनगोट नदी को डौकी भी कहा जाता है. डौकी एक छोटा सा कस्बा है, जो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है. यह शिलॉन्ग से 95 किलोमीटर दूर है आपको बता दे की  डौकी में भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेड रूट भी  है, जहां से कई ट्रक गुजरते हैं.और  साथ ही मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का भी ये पसंदीदा स्पॉट है.यह नदी एक गांव मॉयलननोंग से गुजरती है।  इस गांव की खास बात ये है कि साक्षरता में भी यह गांव काफी आगे है.और नदी कि सफाई भी यहां के लोगों के शिक्षित होने का सुबूत पेश करती है. यह नदी  एक्वेरियम की तरह साफ दिखती है. मेघालय की इस नदी को स्वच्छ रखने में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले यहाँ के लोगो से हमें सीखना होगा की नदियों को  सुरक्षित   और साफ़ रखने के लिए किन चीज़ो की जरुरत होती है और किन चीज़ो का त्याग करना होता है तभी हम गंगा समेत भारत की और नदियों को साफ़ और स्वच्छ रखने में सफलता हासिल कर सकेंगे।  

भारत की सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है?

मेघालय की उमनगोत नदी को देश की सबसे साफ नदी का रुतबा हासिल है। पानी इतना साफ है कि नावें कांच पर तैरती सी नजर आती हैं। यह शिलांग से 85 किमी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से बहती है।

सबसे स्वच्छ नदी का नाम क्या है?

टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है। इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है।

सबसे सुंदर नदी कौन सी है?

कई रंगों को खुद में समेटे ये दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल है। कोलंबिया की इस नदी को 'रिवर ऑफ फाइव कलर्स' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि अलग-अलग हिस्सों में ये लाल, पीले, हरे, नीले और काले रंग में नजर आती है। रंगों का ये जादू उन फूलों की वजह से नजर आता है, जो नदी के अंदर गर्मी से लेकर बरसात तक खिलते हैं।

भारत की सबसे खूबसूरत नदी कौन सी है?

जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल की। भारत की सबसे खूबसूरत नदी नाम उमंगोट(Umngot) है जो मेघालय के जैंतिया हिल्स (Jaintia Hills) जिले में है। यह सिलौंग ( Shillong) से 96 किमी दूर स्थित है।