भारत पहला T20 विश्व कप कब जीता था? - bhaarat pahala t20 vishv kap kab jeeta tha?

भारतीय टीम ने आज से ठीक 13 साल पहले वो कमाल किया था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने आज ही के दिन 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में आज ही के दिन यानी 24 सितंबर 2007 को टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। धौनी की कप्तानी में भारत ने अफनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था। पाकिस्तान को जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में मैच जीतने के लिए आखिर के ओवर में 13 रन बनाने थे, बावजूद इसके धौनी ने ऐसे गेंदबाज को गेंद थमाई थी, जिसको इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव जरा सा था।

भारत के लिए के लिए और खुद की जिदंगी का सबसे कीमती ओवर डाल जोगिंदर शर्मा ने डाला था। इस ओर की पहली दो गेंदों पर वे सात रन लुटा चुके थे। ऐसे में लग रहा था कि भारत ये मुकाबला हार जाएगा, क्योंकि अब चार गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाने थे, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा होने नहीं दिया। पाकिस्तान के लिए उस समय मिस्बाह उल हक और मोहम्मद आसिफ बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान टीम के बाकी खिलाड़ी मिस्बाह के विनिंग शॉट लगाने का इंतजार कर रहे थे, ताकि वह जश्न मनाने के लिए मैदान के बीचों बीच आएं, लेकिन धौनी ने ऐसा होने नहीं दिया।

भारत पहला T20 विश्व कप कब जीता था? - bhaarat pahala t20 vishv kap kab jeeta tha?

एमएस धौनी ने जोगिंदर शर्मा के साथ लंबी बातचीत की। धौनी जानते थे कि मिस्बाह स्वीप शॉट खेल सकते हैं। ऐसे में धौनी ने बाउंड्री और तीस गज के दायरे के बीच में फाइन लेग की तरफ श्रीसंत को खाड़ कर दिया। इसके बाद जोगिंदर शर्मा ने प्लान के मुताबिक ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ एक धीमी गेंद डाली और मिस्बाह ने इस गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से खेला, लेकिन गेंद सीधी हवा में चली गई और उसके नीचे खड़े श्रीसंत ने इस कैच को पकड़ लिया। इसी के साथ भारत को विश्व विजेता घोषित कर दिया गया, क्योंकि पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज आउट हो गए थे।

13 साल बाद आज भी जब कटी हुई बाजुओं वाली टीशर्ट में धौनी विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए टीम साथियों के साथ किसी तस्वीर में नजर आते हैं तो देश के क्रिकेट प्रशंसकों को वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाती हैं। भारत के लिए ये ट्रॉफी इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे कुछ ही महीने पहले भारत को वनडे विश्व कप में लीग दौर से बाहर होना पड़ा था। भारतीय टीम की इसी जीत पर इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम खिलाड़ियों ने ट्वीट किया है।

भारत पहला T20 विश्व कप कब जीता था? - bhaarat pahala t20 vishv kap kab jeeta tha?

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम का हिस्सा रहे इरफान पठान ने उस दिन को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ये खास दिन मुझे मेरे अंतिम सांस तक याद रहेगा। इसने भारतीय क्रिकेट की सोच को पूरी तरह से बदल दिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पूरी टीम की प्रयास सराहनीय थी।" दरअसल, इरफान पठान की बात सही भी है, क्योंकि 1983 की तरह इस टी20 विश्व कप में भी कोई भारत को खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था, लेकिन धौनी की युवा मेन इन ब्लू ब्रिगेड ने ये कर दिखाया था।

फाइनल की बात करें तो इसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर के 75 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया था। भारत से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में मोहम्मद हफीज का विकेट खो दिया था और फिर कामरान अकमल भी आउट हो गए थे। पाकिस्तान की अब सारी उम्मीदें शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी से थीं, लेकिन ये भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। पाकिस्तान की टीम भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य से पांच रन पीछे रहे गई और भारत पहला टी20 विश्व कप जीतने में सफल रहा।

Edited By: Vikash Gaur

India ka match kab hai t20 world cup 2022 (भारत का मैच कब है टी20 विश्व कप 2022) - 16 अक्टूबर शनिवार से टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. ये टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. इस सीजन 8 टीमें ऐसी ही जो सीधे ही सुपर में प्रवेश कर चुकी है.

इन 8 टीमों में भारत भी शामिल है आपको बता साल 2007 में पहली बार विश्व कप खेला गया था जो भारत ने ही जीता था और इस बार भारतीय फैंस काफी उत्सुक है और जानना चाहते है कि टी20 विश्व कप में भारत का मैच कब है (t20 world cup me in india ka match kab hai 2022) चलिये जानते है।

टी20 विश्व कप में भारत का मैच कब है 2022 | t20 world cup mein India ka match kab hai 2022

भारत पहला T20 विश्व कप कब जीता था? - bhaarat pahala t20 vishv kap kab jeeta tha?

जैसा की गौरतलब है इस सबसे पहला टी20 विश्व कप भारत ने जीता था और इस बार 15 साल बाद भारतीय इतिहास को दोहराने के इरादे से उतरेगी. इस टूर्नामेंट का पहला ही मैच भारत अपनी चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 

वैसे तो भारत व पाकिस्तान टीम कई सालों से एक दूसरे देश का दौरा नही करती लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में जरूर एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती है. अब भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक दूसरे से एक बार फिर भिड़ेंगी. ये मैच 23 अक्टूबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ये मैच रविवार के दिन होगा व जो टी20 विश्व कप 2022 का 16वां होगा।

India ka match kitne baje se hai t20 world cup 2022

टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच कहाँ पर है

इस बार का टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो भारत बनाम पाकिस्तान का ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Ind vs pak head to head record t20 | भारत-पाकिस्तान टी20 रिकॉर्ड

बात की जाए india vs pakistan head to head record की तो दोनों की टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच काफी कम खेले गए है. इंडिया-पाक टीमें 11 मुकाबलों में एक दूसरे के खिलाफ खेली है जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते है जबकि पाकिस्तान मात्र 3 बार ही भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीती है जिसके अनुसार टी20 फॉरमेट में भारत पाकिस्तान पर काफी भारी दिख रही है।

T20 world cup 2022 team india | टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया

भारत टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह


T20 world cup 2022 team pakistan | टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि टी20 विश्व कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का मैच कब है (india ka match kab hai t20 world cup 2022) ये मैच 23 अक्टूबर 2022 रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

भारत पहला T20 विश्व कप कब जीता था? - bhaarat pahala t20 vishv kap kab jeeta tha?

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

भारत ने कितनी बार क्रिकेट T20 विश्व कप जीता है?

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें 6 बार भिड़ी है जिसमें से 5 बार बाजी भारत ने मारी है जबकि एकमात्र जीत पाकिस्तान को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली है। भारत ने 2007 के पहले एडिशन में 2 बार जबकि 2012, 2014 और 2016 में एक-एक बार हराया है।

भारत ने पहला T20 वर्ल्ड कप कब जीता?

पहला टूर्नामेंट 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जहां भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

प्रथम बार भारत क्रिकेट विश्वकप विजेता कब बना?

25 जून 1983 में भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर कपिलदेव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्वकप क्रिकेट जीता था।

सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप कौन जीता है?

T20 World Cup: साल 2007 से लेकर 2021 तक सात टी20 वर्ल्ड कप आयोजित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा बार (2) वेस्टइंडीज ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है.