चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?

Remove Hair From Face: बेसन को पकवान के लिए ही नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

खास बातें

  • चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय.
  • अपर लिप के बाल हटाने के घरेलू उपाय.
  • हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है.

How To Remove Hair From Face:  ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, पार्लर से लेकर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक. लेकिन इन सब में जो परेशानी का सबब है वो है स्किन पर अनचाहे बालों (How To Remove Hair From Face) का होना. तो अगर आप 'चेहरे के अनचाहे बाल (Remove Hair From Face) हटाने के उपाय, अपर लिप के बाल हटाने के उपाय' तलाश रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिनकी मदद से आप हमेशा के लिए अनचाहे बाल (Unwanted Hair) हटा सकते हैं. क्योंकि बार-बार पार्लर जाना, वहां जाकर ब्लीच कराने से न केवल समय बल्कि आपके बजट पर भी असर पड़ता है. तो परेशान न हो हम यहा आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे जो समय की कमी होने पर या पार्लर जाने में आलस महसूस करने पर आपके काम आएंगे. 

अनचाहे बालों को हटाने में मददगार हैं ये उपायः

1. कार्न फ्लोरः

यह भी पढ़ें

कार्न फ्लोर का स्‍क्रब यहां आपके बहुत काम आ सकता है. यह त्वचा में चमक तो लाएगा ही साथ ही साथ अनचाहे बालों को भी दूर करने में मदद कर सकता है.

कैसे इस्तेमाल करेंः

एक अंडे का सफेद भाग, चीनी और कार्न फ्लोर को मिला लें. अब हल्के हाथ से उस जगह मसाज दें जहां से आप अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं. कुछ देर बाद इसे छोड़ दें और सूखने पर धो लें. हफ्ते में दो बार इसे करें. 

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?

कार्न फ्लोर का स्‍क्रब यहां आपके बहुत काम आ सकता है.  

2. हल्दीः

हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे लगभग हर घर में हर दिन पकवानों के स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी को आप अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे इस्तेमाल करेंः 

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है, जो अनचाहे बालों को भी दूर कर सकती है. हल्दी लगाने से चेहरे पर बाल नहीं उगते. इसके साथ ही साथ यह आपकी स्किन टोन को भी सुधारने में मदद कर सकती है. 

3. बेसनः

हर भारतीय किचन में आसानी से मिलने वाले बेसन को पकवान के लिए ही नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन की लोई को अनचाहे बाल हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

कैसे करें बेसन का इस्तेमालः

बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर या उस जगह जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं वहां लगाएं. इसके नियमित इस्तेमाल से अनचाहे बाल कुछ समय में बिलकुल गायब हो सकते हैं. 

Prostate Cancer Early Symptoms: एक्‍सपर्ट से जानें प्रोस्‍टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

खूबसूरत चेहरे पर अनचाहे बाल किसे पसंद होते हैं? शायद किसी को भी नहीं! खासतौर पर महिलाओं को तो कतई अपने चेहरे पर बाल रखना पसंद नहीं है। इसके लिए वह हर महीने पार्लर जाकर फेशियल रिमूवल क्रीम या थ्रेडिंग के जरिए अपने अनचाहे बालों को हटवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं की स्किन काफी सेंसिटिव होती है ऐसे में उनके लिए प्लकिंग, शेविंग या थ्रेडिंग उनकी त्वचा को काफी क्षति पहुंचाती है। ऐसे में संवेदनशील त्वचा वाली महिलाएं घरेलू उपचार अपनाना ज्यादा पसंद करती हैं। तो चलिए आज हम इस लेख में बिना पैसे खर्च किए आपको होममेड कुछ फेसमास्क बताने जा रहे हैं जिनको लागू करने पर आपके चेहरे से अनचाहे बाल छूमंतर हो जाएंगे।

केला और ओटमील स्क्रब

पिंपल्स को दूर कर निखार लाएगा ये ओट्स स्क्रब


चेहरे से बालों को हटाने के लिए यह एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। केला आपके शरीर के लिए अच्छा है साथ ही त्वचा को नमी प्रदान करता है। वहीं, दूसरी ओर ओटमील आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने और साफ़ करने में मदद करता है। इसके अलावा मृत त्वचा के साथ-साथ बालों को हटाने में मदद करता है। एक पके केले को मैश करें और उसमें दो बड़े चम्मच ओटमील मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे धो लें।
यह भी पढ़ें: 5 आसान से स्टेप्स में घर पर ही करें मैनीक्योर, घर पर बनाएं चुटकियों में बनाएं स्क्रब


छोले के आटे का मास्क

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?


यह घर पर बना मास्क आपके अनचाहे बालों को खत्म करने का एकदम सही उपचार है। एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच ताजी क्रीम और कटोरे में आधा कप दूध के साथ आधा कप छोले का आटा मिलाएं। और अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर इसे एप्लाई करें। इसके बाद कम से कम 20-30 मिनट तक इसे चेहरे पर ही छोड़ दें। एक बार जब यह सूख जाए तो इसे हटाने के लिए बालों की वृद्धि के विपरीत दिशा में धीरे से हटाना शुरू करें और शेष को गुनगुने पानी से धो लें।

अंडा और कॉर्नफ्लोर मास्क

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?


दरअसल, अंडे में स्टिकी कंसिस्टेंसी होती है यह आपके चेहरे के बालों को हटाने में मदद करता है। चेहरे पर अंडा लगाने से त्वचा को पोषण प्राप्त होता है क्योंकि यह प्रोटीन से भरपूर है। एक चम्मच चीनी के साथ आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च और एक अंडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। एक बार सूख जाने पर इसे धीरे से हटाएं, और इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। प्रभावी परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो या तीन बार दोहराएं।

पपीता और हल्दी मास्क

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?


इस पैक के लिए पपीता और हल्दी पाउडर की जरूरत होती है। यह घरेलू उपाय आपकी त्वचा की रंगत और टेक्स्चर को बेहतर बनाता है। पपीते में पपैन एंजाइम होता है जो बालों के रोमछिद्र को खोल देता है और नतीजतन बाल गिर जाते हैं। एक चौथाई पपीते को मैश करें, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे सीधे अनचाहे बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसे उतारने के लिए बालों की वृद्धि के विपरीत दिशा में धीरे से हटाना शुरू करें और शेष को गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: रातभर में दूर हो जाएंगे चेहरे के जिद्दी मुंहासे, अपनाएं ये DIY होम रेमिडीज

जौ का आटा और दूध का स्क्रब

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?


यह पॉवर इंग्रेडिएंट आपके चेहरे से अनचाहे बालों को छूमंतर कर सकते हैं। यदि आपकी सेंसटिव स्किन है तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम रखता है। पेस्ट बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच जौ पाउडर में एक चम्मच दूध और नींबू का रस मिलाएं। अपने चेहरे पर लागू करें, और इसे 20 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

मेथी और हरे चने के पाउडर का मास्क

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे निकाले? - chehare ke anachaahe baal kaise nikaale?


फेशियल हेयर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेथी काफी बेहतर विकल्प है। मेथी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं , जिसकी वजह से यह स्किन को मॉइस्चराइज रखता है। वहीं, हरे चने में विटामिन ए, सी और मैगनीज पाया जाता है जो स्किन पर झुर्रियों हटाने में मददगार है। दो चम्मच मेथी के दानों को पाउडर के रूप में पीस लें और इसमें दो चम्मच हरे चने का पाउडर मिलाएं। अब पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा पानी डालें, और जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे फेशियल हेयर पर एप्लाई करें। इसे 10-15 मिनट के लिए सूखने दें, और फिर अपने चेहरे को मुलायम और नर्म कपड़े से रगड़कर साफ करें। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में दो बार दोहरा सकते हैं।

हफ्ते में एक बार लगाएं चिरौंजी फेस पैक और पाएं परफेक्ट स्किन


फेशियल हेयर रिमूव करते वक्त सावधानियां:
चेहरे के बालों को हटाने के लिए काफी प्राकृतिक घरेलू उपचार (Home remedies) मौजूद हैं। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि हम उनका उपयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करें।
  • जब आप चेहरे के बालों को स्थायी रूप से हटाने के लिए घरेलू उपचार आजमाते हैं तो धैर्य रखना जरूरी है।
  • फेशियल हेयर को हटाने के लिए जब आप घरेलू उपाय का उपयोग करते हैं तो सावधान रहें।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए चेहरे के बालों को हटाने के लिए घरेलू उपचार में हल्दी, संतरे के छिलके, नींबू का रस आदि जैसे एलर्जिक तत्व शामिल नहीं होने चाहिए।
  • पैक लगाने से पहले गर्म पानी से स्नान करने से छिद्रों को खोलने में मदद मिलेगी।
  • होममेड उपाय करने के बाद बर्फ रगड़कर या ठंडे पानी से पोर्स को धोकर बंद करना महत्वपूर्ण है।
  • यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो होममेड उपाय करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
  • उपरोक्त किसी भी उपाय को आजमाएं और चेहरे के अतिरिक्त बालों से मुक्ति पाएं।

फेंके नहीं चावल का पानी, दमकती त्वचा के लिए करें यूज


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

चेहरे के अनचाहे बाल जड़ से कैसे खत्म करें?

इसके लिए चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर और गुलाब जल और नींबू का रस सभी को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। जिससे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद जब यह सूख जाए, तो उंगलियों को चेहरे पर धीरे-धीरे घुमाते हुए उबटन हटाए। इससे अनचाहे बाल हटाने लगेंगे।

अनचाहे बालों को हमेशा के लिए कैसे खत्म करें?

सबसे पहले पपीते के टुकड़े को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें..
इन्हें एक साथ मैश करके पेस्ट बना लें, फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं..
अच्छी तरह मिलाएं और केवल उन्हीं जगहों पर लगाएं जहां अनचाहे बाल उग आए हैं..
15-20 मिनट के लिए इन्हें लगा रहने दें..
कुछ मिनट के लिए मसाज करें..

एलोवेरा से चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए?

इसके लिए आपको एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel) में एक टीस्पून हल्दी पाउडर (Turmeric powder) को अच्छे से मिक्स कर लेना है. फिर इस मिश्रण को बालों वाली जगह पर लगा लें. जब यह सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होगी.