चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?

दरअसल, चांदी ही एक ऐसी धातु है, जिसमें आसानी से दूसरे मेटल मिलाए जा सकते हैं। इसलिए इसकी शुद्धता की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए. क्योंकि मिलावट वाली चांदी को जब आप बेचने के लिए जाएंगे, तो कोई कीमत नहीं मिलेगी। बाद में केवल पछतावा होगा। चांदी की पहचान कुछ आसान तरीके से ऐसे करें.....

चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?

- सोने की तरह चांदी की भी हालमार्किंग होती है. चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है. चांदी के बार पर शुद्धता लिखी होती है. जैसे 99.9 फीसदी या 95 फीसदी लिखी होती है. सबसे अच्छी चांदी स्टर्लिंग चांदी के रूप में बेची जाती है. इसमें 92.5 फीसदी चांदी होती है. इसलिए इस पर .925 या 925 की मुहर लगी होती है. सिक्कों में 90 फीसदी तक चांदी होती है।

- कहीं दुकानदार आपको पुराना पालिश किया हुआ सिक्का तो नहीं बेच रहा, इसके लिए सिक्के के किनारों को अच्छी तरह देखें, वो घिसे हुए या धारीदार तो नहीं है। अगर सिक्के के किनारे घिसे हुए और धारीदार हैं तो समझ लीजिए कि सिक्का पुराना है और उसे पॉलिश करके बेचा जा रहा है।

- असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से हो जाती है. अगर इसके गिरने से घंटी के बजने जैसी आवाज आए, तो ये असली चांदी के सिक्के की पहचान होती है. जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है।

- चांदी में किसी सामान्य धातु की तुलना में अत्यधिक मात्रा में थर्मल कंडक्टिविटी है. चांदी असली है या नकली इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा चांदी पर रखें. अगर तेजी से बर्फ पिघलने लगे तो ये असली चांदी की पहचान होती है. लगेगा की किसी गर्म चीज पर बर्फ हो रख दिया है. क्योंकि थर्मल एनर्जी तेजी से बर्फ में ट्रांसफर होती है।

चांदी का सिक्का खरीदते वक्त चुंबक लेकर जाइए। जो भी सिक्का ले रहे हैं उसे चुंबक के नजदीक ले जाइए, अगर चुंबक उससे आकर्षित हो रहा है तो सिक्का नकली है। दरअसल चांदी चुंबकीय धातु नहीं है इसलिए असली चांदी चुंबक की तरफ आकर्षित नहीं होगा।

चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?

चांदी की बिक्री साल भर होती है लेकिन चांदी के सिक्कों की बिक्री दीपावली के अवसर पर कई गुना बढ़ जाती है। बाजार में भीड़ होती है और जालसाज मौके का फायदा उठाते हैं। वह बाजार से कम दाम में नकली चांदी के सिक्के बड़ी आसानी से बेच देते हैं। असली और नकली चांदी में फर्क करना काफी मुश्किल है। 

बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि यदि पत्थर पर चांदी के सिक्के को पटका जाए तो उसकी आवाज खनकती है, यदि वह चांदी नहीं है तो उसकी आवाज में खनक नहीं होगी। वर्तमान समय में बड़ी समस्या यह है कि जिस बाजार में सोने चांदी के सिक्कों की बिक्री होती है, अक्सर वहां पत्थर नहीं होते। सर्राफा की ज्यादातर दुकानों में टाइल्स लगे होते हैं। इसलिए पुरानी और विश्वसनीय दुकान एवं हॉल मार्क की एकमात्र विश्वास का कारण हो सकता है।

दीपावली पर सर्राफा बाजार में क्या-क्या नया मिल रहा है

महिलाओं को कुंदन की अनोखी ज्वेलरी खूब पसंद आ रही है। कारोबारी महावीर सोनी ने बताया कि इस बार बाजार में एंटिक गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी, कलश और पायल भी बाजार में आए हैं। यह काफी आकर्षक और सुंदर भी है। एंटिक फिनिश के साथ मॉडर्न टच के गोल्ड ज्वेलरी महिलाओं को खासे लुभा रहे हैं। लेटेस्ट फैशन एवं स्टाइल को पसंद करने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर कलेक्शन उत्साह में गला और कान के सेट के अलावा चूड़ी व फिगर रिग आदि को शामिल किया गया है।

लक्ष्मी गणेश वाले एवं विक्टोरिया व जॉर्ज पंचम वाले चांदी के सिक्के की कीमत

सुनील सर्राफ ने बताया कि सिक्के दिल्ली, राजकोट और मुंबई आते हैं। दीपावली एवं धनतेरस को लेकर बाजार में 05, 10 एवं 50 ग्राम के सिक्के हैं। सिक्के की पहचान हालमार्क से की जाती है। यह ग्राहकों के लिए भी काफी सुरक्षित है। वैसे सिक्के जिसमें लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर बनी हो। इसकी कीमत 850 रुपये 11.664 मिली ग्राम है। वहीं इतने ही वजन में पुराना विक्टोरिया व जार्ज पंचम की तस्वीर वाले सिक्के 950 रुपये बिक रहा है।

महिलाओं को पसंद आ रहा पुरानी कुंदन ज्वेलरी

लुप्त हुए पारंपरिक कुंदन ज्वेलरी की मांग इन दिनों बढ़ी है, इसमें गले का हार, टॉप्स व झुमका आदि हैं। यह महिलाओं को खूब पंसद आ रहा है। बाजार में सोने की गिन्नी भी है। धनतेरस के दिन गिन्नी खरीद कर रखना शुभ माना जाता है।

 
चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?
होम
चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?
जिरह
चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?
खबर
आप भी इस धनतेरस खरीदने जा रहे हैं चांदी के सिक्के तो हो जाएं सावधान

धनतेरस पर चांदी का सामान खरीदने का चलन बहुत पुराना है। महंगाई के कारण चांदी का सामान खरीदना तो अब सबके बस की बात नहीं हैं। इसलिए अधिकतर लोग अब चांदी का सिक्का खरीदने लगे हैं। अगर आप भी इस धनतेरस चांदी का सिक्का घर लाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि त्योहारी सीजन में नकली चांदी के सिक्कें धड़ल्ले से बाजार में बिक रहे हैं।  

जर्मन सिल्वर से ग्राहकों को मिल रहा धोखा

बाजार में धड़ल्ले से नकली चांदी बिक रही है। नकली और मिलावटी चांदी का कारोबार राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा और जोधपुर जैसे शहरों में खूब फल-फूल रहा है। नकली चांदी के सिक्कों में चांदी की जगह पर 99 फीसदी तक गिलट या जर्मन सिल्वर मिला होता है। 

ऐसे बनता है जर्मन सिल्वर

तांबे, निकल और जस्ता को मिलाकर जर्मन सिल्वर बनाया जाता है। यह दिखने में बिल्कुल चांदी के जैसा होता है लेकिन इसमें तनीक भी चांदी नहीं होती है। इसके बाद इन नकली सिक्कों पर चांदी की परत चढ़ाकर बाजार में उतार दिया जाता है। एक किलो नकली चांदी के सिक्कें बनाने में करीब 800-1000 रुपये का खर्च आता है जबकि बाजार में इसे 55,000-57,000 रुपये किलो के भाव से बेचा जाता है।

ऐसे चेंक करें चांदी असली है या नकली ?

  • चांदी खरीदने से पहले चुंबक टेस्ट करना न भूलें। अगर चांदी चुंबक की तरफ आकर्षित होती है तो वह नकली है। 
  • पत्थर पर चांदी घिसने पर सफेद लाइन बनती है तो चांदी शुद्ध हैं। यदि पीली लाइन बनती है तो समझ लीजिए चांदी में मिलावट की गई है।
  • बर्फ टेस्ट से भी चांदी की शुद्धता की पहचान की जा सकती है, बर्फ के टुकड़े पर चांदी रखने पर बर्फ बहुत तेजी से पिघलती है। 

Keyword: chandi ke sikke ki kimat, Pure Silver Pooja Lakshmi, Diwali Puja Coin Online In India, how to identify genuine silver coins,
Advertisements
चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?
  Cover from Earthquake & Floods. Buy Home Insurance
चांदी के सिक्कों की पहचान कैसे करें? - chaandee ke sikkon kee pahachaan kaise karen?
   Get seamless access to Business Standard & WSJ.com starting at just Rs. 49/- per month*
About us Authors Partner with us Jobs@BS Advertise with us Terms & Conditions Contact us RSS Site Map  
Business Standard Private Ltd. Copyright & Disclaimer
This site is best viewed with Internet Explorer 6.0 or higher; Firefox 2.0 or higher at a minimum screen resolution of 1024x768
* Stock quotes delayed by 10 minutes or more. All information provided is on "as is" basis and for information purposes only. Kindly consult your financial advisor or stock broker to verify the accuracy and recency of all the information prior to taking any investment decision. While due diligence is done and care taken prior to uploading the stock price data, neither Business Standard Private Limited, www.business-standard.com nor any independent service provider is/are liable for any information errors, incompleteness, or delays, or for any actions taken in reliance on information contained herein.

असली चांदी के सिक्के की क्या पहचान है?

ऐसे चेक करें चांदी की शुद्धता अगर चांदी चुंबक की ओर आकर्षित होती है तो वह असली चांदी नहीं है. बर्फ के टुकड़े से भी चांदी की पहचान की जा सकती है. आप बर्फ के टुकड़े पर असली चांदी का सिक्का रखने पर बर्फ बहुत तेजी से पिघलने लगती है. पत्थर पर चांदी का सिक्का घिसने पर अगर सफेद लकीरें बनती हैं तो समझ लीजिए कि चांदी असली हैं.

घर में चांदी की पहचान कैसे करें?

आइस क्यूब टेस्ट चांदी के सिक्के या गहनों पर आइस क्यूब रखें। यदि आइस क्यूब जल्दी पिघलती है, तो आपके पास जो चांदी की वस्तु है वह असली है। दरअसल चांदी में किसी सामान्य धातु की तुलना में अत्यधिक मात्रा में थर्मल कंडक्टिविटी होती है जो बर्फ को तुरंत पिघला देती है।

चांदी के सिक्के कितने के आते हैं?

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में 5 ग्राम चांदी का सिक्का 500 से 700 रुपये में, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 800-1000 रुपये और 20 ग्राम चांदी का सिक्का 1600 से 2000 रुपये के बीच में बिकने वाला है.

चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता है?

सही उत्‍तर है → रूपका। गुप्तों द्वारा जारी किए गए चांदी के सिक्कों को रूपक कहा जाता था।