छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? - chhatteesagadh mein jaati pramaan patr kaise banaen?

    • छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म CG
  • हाइलाइट्स : सीजी जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
    • CG Caste Certificate Application Form online Apply 2022
    • CG JATI PRAMAN PATRA FORM के लिए आवश्यक दस्तावेज
    • छत्तीसगढ़ SC ST तथा OBC जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें?
    • 1.) Chhattisgarh Caste Certificate form online apply 2022
    • 2.) सीजी जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
    • अंत में- CG Jati Praman Ptra application form pdf download
    • FAQ – JATI PRAMAN PATRA APPLICATION FORM PDF
    • 1. जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कैसे करें?
    • 2. CG जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Show

छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म CG

जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र डाउनलोड CG | जाति प्रमाण पत्र फार्म pdf Chhatisgarh | जाति प्रमाण पत्र फार्म PDF CG | छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र pdf | caste प्रमाण पत्र फार्म pdf CG | जाति प्रमाण पत्र फार्म PDF CG | Jati Praman Patra Form CG | जाति प्रमाण पत्र फार्म PDF Download CG

CG Jati Praman Patra Application Form:- जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो कि सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को जारी किया जाता है. जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कुछ राज्यों में ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी गयी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी Jati Praman Patra Form के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन सुविधा को जारी कर दिया है. अब राज्य का नागरिक (SC ST तथा OBC) CG Caste Certificate Application Form के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

राज्य में ऐसे बहुत से नागरिक है जिन्हें कि online Jati praman patra form के लिए apply करने में दिक्कत आती है. अतः ऐसे सभी नागरिक SC ST तथा OBC जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक को Chhatisgarh Jati Praman Patra Application Form PDF Download कर के अप्लाई करना होता है. छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित पूरी जानकारी जानने के लिए लेख अंत तक पढ़ें.

हाइलाइट्स : सीजी जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

लेख सीजी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार
लाभार्थी राज्य के SC ST तथा OBC जाति समूह के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन व ऑफलाइन CG caste certificate के लिए आवेदन
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम
आधिकारिक पोर्टल edistrict.cgstate.gov.in
जाति प्रमाण पत्र फॉर्म CG जाति प्रमाण पत्र PDF फॉर्म

CG Caste Certificate Application Form online Apply 2022

Jati Praman Patra Form CG:- छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के SC ST तथा OBC जाति समुदाय के लोगों का समाज में उत्थान हेतु जाति प्रमाण पत्र को जारी करती है. जारी किये गए कास्ट सर्टिफिकेट की मदद से एससी, एसटी तथा ओबीसी जाति समूह के लोग सरकारी योजनावों का लाभ तथा अन्य आरक्षण सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे. CG Jati Praman Patra Form के लिए आवेदन हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम प्रदान किया है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Caste Certificate Application Form Chhatisgarh के लिए apply कर सकता है. साथ ही अगर आवेदक को ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन करना है तो आवेदक को छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड कर के आवेदन कर सकते है.

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक cg

CG JATI PRAMAN PATRA FORM के लिए आवश्यक दस्तावेज

Required Documents for Jati Praman Patra CG:- राज्य का प्रत्येक एसीसी, एसटी तथा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदकों को कुछ जरुरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना होता है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होता है. जबकि ऑफलाइन Jati Praman Patra Form apply के दौरान जरुरी डाक्यूमेंट्स के छायाप्रति को संलग्न करना होता है.

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान पत्र इनमे से कोई भी ( पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र ( कक्षा 10, 12 या स्नातक का सर्टिफिकेट या मार्कशीट)

छत्तीसगढ़ SC ST तथा OBC जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें?

सीजी एससी एसटी तथा ओबिसी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दो माध्यमों द्वारा किया जा सकता है. पहले माध्यम में उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल (eDistrict Portal Chhattisgarh) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. दुसरे माध्यम में आवेदक को SC ST, OBC Jati Praman Patra Form को अपने तहसील या जन सेवा केंद्र से प्राप्त करना होता है. दोनों ही प्रक्रियावों को क्रमशः बताया गया है.

1.) Chhattisgarh Caste Certificate form online apply 2022

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद आवेदक अपने यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को भरकर लॉग इन करना होगा.

➣ स्टेप 1:- लॉग इन करने के बाद आवेदक को छत्तीसगढ़ इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा. छत्तीसगढ़ edistrict.cgstate.gov.in पर जाने के लिए क्लिक करें.

➢ स्टेप 2:- अब आवेदक को होम पेज पर लिखे “सेवाएँ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा. सेवाएं विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को प्रमाण पत्र सेवाएं के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? - chhatteesagadh mein jaati pramaan patr kaise banaen?

➣ स्टेप 3:- प्रमाण पत्र सेवाए पर क्लिक करने के बाद आवेदक को Caste Certificate के विकल्प को सर्च करना होगा. उसके बाद जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate ) के विकल्प के सामने लिखे विवरण पर क्लिक करना होगा.

➢ स्टेप 4:- विवरण पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने SC ST या OBC जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा. आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा.

➣ स्टेप 5:- CG Jati praman patra आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आवेदक को सभी जरुरी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. जैसे कि राशन कार्ड, पहचान पत्र, स्व-प्रमाणित शपथ पत्र.

➢ स्टेप 6:- दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करने के बाद आवेदक को सबमिट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आवेदक को अपना सीजी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करना होगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर के मदद से आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को चेक कर सकेंगे.

2.) सीजी जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

Chhattisgarh Jati Praman Patra form के लिए ऑफलाइन apply करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना पड़ेगा.

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने क्षेत्र के जन सेवा केंद्र अथवा तहसील से जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद Jati Praman Patra Form CG में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा. जैसे कि नाम, पता, जिला, जाति, उपजाति, गाँव, ब्लॉक इत्यादि.
  • सभी डिटेल्स को पूर्ण तरीके से भरने के बाद आवेदक को तहसील में ले जाकर जमा करना होगा.
  • फॉर्म को जमा करने के बाद कार्यालय आधिकारी द्वारा आपके फॉर्म था दस्तावेजों की जाँच की जाएगी. सभी डिटेल्स सही होने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार कर लिया जायेगा.
  • उसके कुछ समय बाद (14 दिन) आवेदक का Caste certificate फॉर्म को सौप दिया जायेगा.

अंत में- CG Jati Praman Ptra application form pdf download

ऊपर के लेख सीजी एससी, एसटी तथा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया है. साथ ही इस लेख में जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगेंगे उसकी भी जानकारी दी गयी है. यदि किसी भी आवेदक को CG Caste Certificate से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.

यह भी पढ़ें :-

  • राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
  • उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन

FAQ – JATI PRAMAN PATRA APPLICATION FORM PDF

1. जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कैसे करें?

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF फॉर्म online डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

2. CG जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म, आवेदक का आधार कार्ड, स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो, पहचान पत्र इनमे से कोई भी ( पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), शैक्षणिक प्रमाण पत्र ( कक्षा 10, 12 या स्नातक का सर्टिफिकेट या मार्कशीट)

छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या लगता है?

सर्वाधिक खोजे गए.
ड्राइविंग लाइसेंस.
विवाह प्रमाण-पत्र.
पैन कार्ड.

मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?.
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाएँ व् खुद को लॉगिन करे।.
उसके बाद आप सेवाएं के सेक्शन पर जाकर क्लिक करे।.
आपके सामने एक पृष्ठ खुल जायेगा आपको जाति प्रमाण पत्र वितरण के लिए यहां क्लिक करे पर क्लिक करना होगा।.

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनता है?

जी हाँ, जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदक ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा, और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरकर सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके कार्यालय में ही जमा करवाना होगा, इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी ...

गोंड जाति का प्रमाण पत्र क्यों नहीं बन रहा है?

Gorakhpur: गोंड़ समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र न दिए जाने पर शुरू हुआ आंदोलन !

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कौन है?

पति या ऊपर मापदंडों के अनुसार छत्तीसगढ़ के एक स्थानीय निवासी है, जो व्यक्ति के बच्चों को भी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासियों के रूप में विचार किया जाएगा.