Copper-t कैसे बनाते हैं - choppair-t kaise banaate hain

Copper-t कैसे बनाते हैं - choppair-t kaise banaate hain

कॉपर टी एक ऐसी युक्ति है जिसका उपयोग महिलाओं के अनचाहे गर्भ को रोकने में मदद मिलती है । कॉपर टी कोई नेचुरल उपचार नही है, जहां पर कॉपर टी से एक ओर लाभ मिलता है वहीं दूसरी तरफ कई घातक परिणाम भी देखने को मिलते है। 

कॉपर टी शुक्राणु की गति को प्रभावित करते हैं और प्रजनन कोशिकाओं को अंडे तक पहुंचने और निषेचन से रोकते हैं। कॉपर टी एक निषेचित अंडे को चिपके रहने से रोकने के लिए गर्भाशय के अस्तर को भी बदल सकते हैं।

हार्मोनल कॉपर टी, गर्भाशय को मोटा होने के लिए खुलने पर तरल पदार्थ बना सकता है, जिससे शुक्राणु निकलते हैं। यह हार्मोन को बदलकर ओव्यूलेशन को भी प्रभावित कर सकता है जिसके कारण हर महीने एक अंडा निकलना बंद हो जाता है। 

(ये भी पढ़िए पीरियड्स मिस होने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे)

कॉपर IUD, कॉपर टी क्या है ? – Copper T Kya Hai

Copper-t कैसे बनाते हैं - choppair-t kaise banaate hain
कॉपर टी – (Copper T)

कॉपर टी एक छोटा सा प्लास्टिक उपकरण है, जिसके चारों ओर तांबे के तार लिपटे होते हैं और अंत तक एक अच्छा नायलॉन धागा जुड़ा होता है। इस  उपकरण को गर्भाशय के माध्यम से योनि में स्थापित कर दिया जाता है।

जब तक आप अपनी उंगली को अपनी योनि के अंदर नहीं डालते तब तक आप इसको महसूस नहीं कर सकते। कॉपर टी एक छोटा प्लास्टिक T- आकार का उपकरण है जिसमें प्रोजेस्टोजन होता है।

यह हार्मोन प्रोजेस्टेरोन का एक सिंथेटिक संस्करण है जो महिलाएं स्वाभाविक रूप से बनाती हैं। डिवाइस में एक कोटिंग (झिल्ली) होती है जो गर्भाशय में प्रोजेस्टोजन की सप्लाई को नियंत्रित करती है। कॉपर आईयूडी की तरह, यह एक अच्छा नायलॉन धागा है जो अंत में जुड़ा हुआ है ताकि जाँच करना आसान हो जाए।

(ये भी पढ़िए प्रेग्नेंट होने के लिए कब और कितनी बार करें सेक्स)

कॉपर टी के फायदे – Copper t ke Fayde

  1. कॉपर और हार्मोनल आईयूडी दोनों ही गर्भावस्था को रोकने में 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी हैं।
  2. दोनों प्रकार पांच और दस साल के बीच रहते हैं।
  3. एक बार इसे लगा देने के बाद, आपको केवल हर महीने धागे की जांच करनी होगी।
  4. डिवाइस को किसी भी समय विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉक्टर या नर्स द्वारा निकाला जा सकता है।
  5. जैसे ही तांबे या हार्मोनल आईयूडी को बाहर निकाल दिया गया है, गर्भवती होने की संभावना सामान्य हो जाएगी।

कॉपर टी के नुकसान या जोखिम – Copper t ke nuksan

  1. आपकी अतिरिक्त लागत और सेवा तक पहुँचने में कठिनाई हो सकती है।
  2. आईयूडी को पहले 3 हफ्तों के लिए डालने पर संक्रमण का एक छोटा जोखिम होता है।
  3. वेध का एक छोटा जोखिम है, जो तब होता है जब आईयूडी गर्भाशय की दीवार में एक छेद बनाता है जब इसे अंदर रखा जाता है।
  4. यदि आईयूडी काम नहीं करता है और आप गर्भवती हो जाती हैं, तो गर्भावस्था के दौरान जटिलताएं हो सकती हैं।
  5. आईयूडी बाहर गिर सकता है। 

सेफ और बहुत ही प्रभावी होते है आयुर्वेदिक गर्भनिरोधक उपाय – Ayurvedic Contraceptive Treatment

यह सब तो रहा जो आज कल वर्तमान में चलन चल रहा है इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे भी आयुर्वेदिक तरीके है जो कि पूरी तरह से नेचुरुल है और यदि आप उनका प्रयोग कर सकते है तो आप बिना किसी दुष्प्रभाव के गर्भधारण करने से बच सकती है। 
  1. नीम का तेल – नीम का तेल एक प्राकृतिक उपचार है । इसके उपयोग से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नही होता है।  नीम के तेल का प्रयोग वैजिनल क्रीम या फिर जेल के रूप में किया जा सकता है। यह प्रयोग किए जाने के पांच घंटे तक रहता है।
  2. हल्दी – हल्दी का प्रयोग गर्भनिरोधक के रुप में प्राचीन काल से किया जा रहा है यह एक कारगर नुस्खा है। 
  3. पुदीना – पुदीने के हरे पत्ते गर्भनिरोधक की तरह ही काम करते है यह एक पुराना उपाय है, जो कि बहुत ही अच्छा विकल्प है। संबंध बनाने के एक घंटे के भीतर गुनगुने पाने के साथ कुछ पुदीने के पत्ते खा लिये जाये तो गर्भ स्थापित नही होगा। 
  4. अरंडी के बीज – अरंडी के बीज तथा कच्चा पपीते भी एक गर्भनिरोधक की तरह कार्य करता है। 

(और पढ़े प्रेगनेंसी में कितने महीने तक संबंध बनाना चाहिए)

कॉपर टी कैसे बनाई जाती है?

ऐसे लगाई जाती है कॉपर-टी कॉपर-टी का आकार अंग्रेजी के अक्षर 'टी' की तरह होता है, जिसमें एक प्लास्टिक रॉड होती है, साथ ही इसमें कुछ हिस्सा तांबे का लगा होता है. दरअसल तांबा शुक्राणुओं को मारने का कार्य करता है. जीवित शुक्राणुओं के बिना गर्भ ठहरना मुश्किल होता है. कॉपर-टी को 99 फीसदी प्रभावी माना जाता है.

कॉपर टी निकालने में दर्द होता है क्या?

एक्सपर्ट ने बताया कि कैसे इसमें थोड़ा सा भी दर्द नहीं होता है. सारा ने कहा कि सिर्फ एक ख़ास औजार से इसे खींचकर बाहर निकाला जा सकता है.

कॉपर टी कितने दिन चलता है?

आईयूडी एक छोटा, टी-आकार का उपकरण होता है जिसे डॉक्टर एक साधारण प्रक्रिया के दौरान गर्भाशय में डालते हैं। आमतौर पर आईयूडी कॉपर बेस्ड व हार्मोन बेस्ड होती है। एक बार लगाने के बाद, ये उपकरण 3 से 10 साल के बीच गर्भधारण को रोकते हैं।

कॉपर टी का प्रमुख कार्य क्या है?

Solution : निषेचन को रोकना - कॉपर-T को IUD ( Intra Uterine Device ) भी कहते है। यह एक लूप है जिसे गर्भाशय में लगाया जाता है और जो निषेचन को रोकता है।