डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

  • Share
  • Tweet

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

Cyber Security password। आजकल आए दिन हम डाटा चोरी होने या बैंक खाते से पैसे उड़ाए जाने के खबर हम सुनते रहते हैं। दरअसल टेक्नोलॉजी के इस युग में यदि आपका पासवर्ड कमजोर होगा तो हैकर आसानी से आपको चूना लगा सकते हैं। हाल ही एक शोध रिपोर्ट में पता चला है कि ऑनलाइन लेनदेन या अन्य गतिविधियों में शामिल रहने वाला हर चौथा व्यक्ति बेहद कमजोर पासवर्ड रखता है। इस कारण डेटा चोरी के मामले में शिकार बन जाता है।

ये कहते हैं साइबर एक्सपर्ट

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक आमतौर पर हम आसानी से याद रखे जाने वाले पासवर्ड बनाते है, यहां तक कि हर प्लेटफॉर्म के लिए एक सा पासवर्ड रखते हैं। ऐसे में हैकर्स के लिए संबंधित व्यक्ति के सभी खातों को हैक करना आसान हो जाता है। साथ ही अधिकतर लोग अपने ब्राउजर पर भी पासवर्ड सेव करते रखते हैं, जिससे भी डाटा चोरी होने की संभावना ज्यादा रहती है। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि डेटा बचाने के लिए जरूरी है कि आपका पासवर्ड बड़ा हो और अपने हर ऑनलाइन अकाउंट पर अलग पासवर्ड होना चाहिए। शोध के अनुसार 32 प्रतिशत यूजर्स यानी कि हर 3 में से 1 व्यक्ति वेब ब्राउजर पर अपना पासवर्ड सेव कर देते हैं और हर 4 में से 1 व्यक्ति अपने पासवर्ड मोबाइल या कम्प्यूटर में नोट करके सेव कर देते हैं।

ऐसे यूजर्स को हैकर्स बनाते हैं निशाना

इंटरनेट यूजर्स के लिए अलग-अलग एकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखना बड़ी चुनौती है। 1 व्यक्ति इंटरनेट पर औसतन 27 अलग-अलग एकाउंट बनाता है। इसमें सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड भी होते हैं। ऐसे में सभी अकॉउंट के लिए अलग पासवर्ड याद रखना लोगों के लिए मुश्किल होता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने सभी इंटरनेट अकॉउंट्स में एक जैसा पासवर्ड रख देते हैं और यहीं हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं।

बार-बार बदलते रहें पासवर्ड

आमतौर पर हम एक बार पासवर्ड बनाने के बाद लंबे समय तक वहीं पासवर्ड उपयोग करते हैं। यह एक बड़ी गलतियों में से एक है। हम इसके अलावा अपना पासवर्ड अपने ईमेल में, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में अथवा ऑनलाइन ड्राफ्ट में सेव कर लेते हैं। ऐसा भी कभी नहीं करना चाहिए। अगर जीमेल अकाउंट पर अपने सारे पासवर्ड सेव करके रखे हैं और हैकर्स ने आपका जीमेल अकाउंट हैक कर लिया तो सारे पासवर्ड उसे मिल जाएंगे और वह सारी चीजें हैक कर लेगा। इसके अलावा अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना बेहद जरूरी है।

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

Tech & Auto

इस दिन लॉन्च होगी apple की ये वाच, जाने फीचर्स

Published

3 months ago

on

August 25, 2022

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

ऐपल सितंबर में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनविटेशन भेजा है. इवेंट की टैग लाइन ‘Far Out’है और इसे ऐपल की वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा.

नई दिल्ली. आईफोन मेकर्स ऐपल ने आधिकारिक तौर पर अपने ऐनुअल इवेंट की तारीख का का ऐलान कर दिया है. Apple ने 7 सितंबर को लॉन्चिंग इवेंट आयोजित करने की घोषणा की है. कंपनी आने वाले इवेंट में iPhone 14 सीरीज और Apple Watch 8 सीरीज को लॉन्च कर सकती है.

यह एक इन-पर्सन इवेंट होगा. इस इवेंट क्यूपर्टिनो में Apple के मुख्यालय स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जाएगा. कंपनी ने इस मेगा इवेंट के लिए मीडिया को इनविटेशन भेजा है. इवेंट की टैग लाइन ‘Far Out’है और इसे ऐपल की वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा.

आर्थिक मंदी बनी चुनौती
ऐपल इंक के लिए आईफोन लॉन्च करना हमेशा एक बड़ा मोमेंट रहा है. पिछले साल बड़ी तादाद में आईफोन बिके थे, लेकिन इस साल कंपनी पर अतिरिक्त दबाव है क्योंकि कंपनी कन्जयूमर स्पेंडिंग में कमी और आर्थिक मंदी का सामना कर रही है. ऐसे में स्मार्टफोन उद्योग में खरीदारों को लुभाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जरूरत है.

कई प्रोडक्ट पेश कर सकती है कंपनी
कंपनी आने वाले महीनों में सामान्य से अधिक Ambitious products को पेश करने की योजना बना रही है, जबकि सितंबर में होने जा रहे इवेंट में iPhone 14 और Apple वॉच सीरीज 8 कंपनी के अहम प्रोडक्ट होंगे. इसके अलावा कंपनी नए Apple Mac, iPad, AirPods और iOS 16 भी पेश कर सकती है.

इस साल तीसरा इवेंट
बता दें कि इस साल ये ऐपल का तीसरा इवेंट है. इससे पहले कंपनी ने जून में डेवलपर सम्मेलन में iOS 16, macOS वेंचुरा और अन्य नए सॉफ़्टवेयर फीचर पेश किए थे. वहीं इसी साल मार्च में कंपनी ने Mac Studio, 5G iPhone SE, और नया iPad Air, लॉन्च किया था.

Tech & Auto

लेना चाहते है Bed AC तो हुआ लांच,बस मिल रहा है इतने रुपये में…

Published

3 months ago

on

August 24, 2022

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड क्यों जरूरी है? - dokyooment mein paasavard kyon jarooree hai?

Bed AC को आप आसानी से बेड पर फिट कर सकते हैं। साथ ही इसका कूलिंग के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। ये चंद मिनटों में कड़ाके की कूलिंग कर देता है। AC खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि AC पर भयंकर डिस्काउंट मिल रहा है। अब अगर आपसे कोई कहे कि बेड एसी को आप कहीं पर भी फिट कर सकते हैं तो आप क्या करेंगे। ये एसी पिछले कई दिनों से चर्चा में है। खबरों में बने रहने के पीछे मुख्य वजह है कि इसकी कीमत भी काफी कम तय की गई है।साथ ही इसका साइज भी इतना छोटा है कि ये कहीं पर भी आसानी से फिट हो सकता है।Wireless Remote Integration Cooling Mattress को आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

ये चीन में बना हुआ है। इसे कहीं पर भी मेट्रेस पर आसानी से फिट किया जा सकता है। इसके लिए इसमें दो पाइप भी दिए जाते हैं। इसके बाद मेट्रेस चंद मिनटों में कूल हो जाती है।अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ ऑनलाइन ही ऑप्शन उपलब्ध है। Alibaba से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

ऑनलाइन वेबसाइट पर इसकी कीमत 10-12 हजार रुपए तक दी गई है। क्वालिटी और कंपनी के आधार पर इसकी कीमत अलग-अलग तय की गई है। इस AC की खासियत है कि ये कूलिंग और हीटिंग दोनों ही करता है। यही वजह है कि इसे आप कड़ाके की सर्दियों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में हीटर के तौर पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी दावा करती है कि ये Split AC के मुकाबले बिजली की खपत भी काफी कम करता है।

Bed AC मैट्रेस से कनेक्ट करवाना होगा

Bed AC को आपको मैट्रेस से कनेक्ट करवाना होगा। मैट्रेस से कनेक्ट होते ही इसकी हवा सीधा मैट्रेस में जाने लगती है और उस मैट्रेस को आपको बेड पर फिट करवाना होगा। एक बार बेड पर कनेक्ट होने के बाद आप उस पर आसानी से आराम भी कर सकते हो। इसके बाद जब कोई इस पर लेटेगा तो उसे तगड़ी कूलिंग महसूस होने वाली है। इसके बाद आपको कितनी भी गर्मी लग रही हो, चंद मिनटों में ही ठंडक महसूस होने लगेगी।

Tech & Auto

लॉन्च हुआ 50MP कैमरे वाला यह दमदार vivo का स्मार्टफोन, इसमें मिलेगी, 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले, जाने कीमत

Published

3 months ago

on

August 24, 2022

Vivo Y35 4G में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo Y35 4G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब भारत में लॉन्च से पहले अनुमानित कीमत और कलर्स कथित तौर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर की भी जानकारी मिली है। कथित तौर पर एक भारतीय रिटेलर द्वारा Vivo Y35 4G का कथित मार्केटिंग पोस्टर शेयर किया गया था। पोस्टर ने बताया है कि स्मार्टफोन को जल्द ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे और 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Vivo Y35 4G ने इस माह के शुरू में चुनिंदा मार्केट्स में शुरुआत की थी।
Vivo Y35 4G की अनुमानित कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात की जाए तो 91Mobiles Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y35 4G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉक्स पर कीमत 22,999 रुपये होगी। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में Agate Black और Dawn Gold कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह कथित तौर पर इस हफ्ते के आखिर तक या अगले हफ्ते के शुरू में भारत आ सकता है।

इसके अलावा टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने प्राइसबाबा के साथ मिलकर भारत में Vivo Y35 4G पर कथित कैशबैक ऑफर शेयर किए हैं। ICICI, SBI और Kotak Bank के ग्राहक कथित तौर पर वीवो वाई35 4जी की खरीद के साथ 1,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक भारत में फोन की कीमत का ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है। वीवो वाई35 4जी के भारतीय वर्जन में कथित तौर पर इसके ग्लोबल वर्जन जैसे स्पेसिफिकेशंस होने की संभावना है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय रिटेलर ने वीवो वाई35 4जी का कथित मार्केटिंग पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर से पता चला है कि फोन को भारत में जल्द ही 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे और 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस माह के शुरू वीवो स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था।
Vivo Y35 4G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y35 4G में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। RAM को ऑनबोर्ड स्टोरेज से 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है।

डॉक्यूमेंट में पासवर्ड का महत्व क्या है?

इसी प्रकार की शरारतों से बचाव के लिए वर्ड का पासवर्ड फीचर काम आता हैं. जिसकी मदद से आप वर्ड डॉक्युमेंट को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं. यदि आप भी अपने वर्ड डॉक्युमेंट्स में पासवर्ड सेट करने तरीका जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया हैं.

पासवर्ड का क्या उपयोग है?

एम एस वर्ड हर एक यूजर के उपयोग में आने वाला एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे वर्ड प्रोसेसिंग से सम्बंधित कई तरह के छोटे-बड़े कामो को किया जा सकता है। चाहे कुछ टाइपिंग करने की बात हो या कोई एडवांस या लम्बी डॉक्यूमेंट, बुकलेट, रिज्यूम इत्यादि बनाने की, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बड़े ही आसानी से कर सकते है

प्रोटेक्ट डॉक्यूमेंट क्या होते हैं?

एमएस वर्ड में Protect document क्या हैं उसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया जा सकता हैं या और मेरे डॉक्यूमेंट के फॉर्मेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता हैं उसको एडिट नहीं किया जा सकता हैं. डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे. रिव्यू टैब में जाएंगे.

प्रोटेक्ट डॉक्यूमेंट क्या होते हैं मेल मर्ज की प्रक्रिया को विस्तार से समझाइये?

मेल मर्ज डॉक्यूमेंट में डॉक्यूमेंट को अनेक लोगों को भेजे जाने हेतु उनके डाटा फील्ड के साथ तैयार किया जाता है, जिससे वह एक पर्सनल डॉक्यूमेंट की तरह दिखाई देता है। मेल मर्ज में मुख्य रूप से दो डॉक्यूमेंट जैसे लैटर को किसी एड्रेस फाइल के साथ मर्ज किया जाता है।