एटीएम के लिए आवेदन कैसे लिखते हैं? - eteeem ke lie aavedan kaise likhate hain?

एटीएम कार्ड क्या होता है और ATM Ke Liye Application Kaise Likhe एवं एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में बहुत से लोग अपना Bank Account में खाता खुलवा आते हैं ऐसे में जब वह खाता खुलवाते हैं तो उन्हें एटीएम कार्ड की प्राप्ति के लिए भी पूछा जाता है कि क्या वह ATM Card चाहते हैं या नहीं जिसके बाद उनसे एक Form भरवा कर एटीएम कार्ड भी प्रदान कर दिया जाता है परंतु कई बार यह भी देखने को मिला है की ATM Card से संबंधित बहुत सी ऐसी शिकायतें होती हैं जो कि हमें बैंक में जाकर अवगत कराना पड़ता है ऐसे में अपनी समस्याओं को अवगत कराने के लिए हमें एटीएम कार्ड के लिए Application लिखना पड़ता है जिसके बारे में आज हम आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Table of Contents

  • ATM Card Kya Hota Hai?
    • ATM Ke Liye Application कैसे लिखें
    • ATM Ke Liye Application Format
      • नया ATM Card बनवाने बनवाने हेतु आवेदन पत्र
      • ATM Card बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
      • ATM Card ख़राब हो जाने पर आवेदन

ATM Card Kya Hota Hai?

जब भी हमें कभी पैसों की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में हम बैंक में ना जाकर बैंक के द्वारा प्रदान किए गए एक कार्ड के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर लेते हैं जिसे हम एटीएम कार्ड कहते हैं एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम कार्ड की सहायता से पैसों को निकाला जा सकता है और यह कार्ड हमें बैंकों के द्वारा प्रदान किया जाता है जिसे हम Automated Teller Machine कहते हैं।

एटीएम के लिए आवेदन कैसे लिखते हैं? - eteeem ke lie aavedan kaise likhate hain?

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे 

ATM Ke Liye Application कैसे लिखें

जब भी हमें एटीएम कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसके लिए हमें अपनी केशन लिखना होता है एप्लीकेशन कई प्रकार का हो सकता है जैसे एटीएम कार्ड खो जाना एटीएम कार्ड का बंद हो जाना एटीएम कार्ड ठीक प्रकार से काम नहीं करना इत्यादि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें अपने बैंक की ब्रांच पर अवगत कराना होता है जिसके बाद ही हमारी समस्या का समाधान किया जा सकता है एटीएम कार्ड से संबंधित एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी देते हैं।

ATM Ke Liye Application Format

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

कचहरी,वाराणसी

विषय – एटीएम कार्ड इश्यू करने के लिए

नमस्ते सर मैं सुधांशु तिवारी आपके बैंक का खाता धारक हूं और मेरा बैंक अकाउंट नंबर 78502 46143 है महोदय जब मैंने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया था तो उस समय ATM Card लेने के लिए आवेदन नहीं किया था लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब मुझे एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है ऐसे में मैं एटीएम कार्ड की सहायता से कहीं से भी नगद प्राप्त कर सकता हूं

इसलिए आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी समस्या का समाधान करने हेतु मेरे बैंक अकाउंट से संबंधित एक एटीएम कार्ड जारी करें जिससे मेरा काम आसान हो सके।प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

प्रार्थी: सुधांशु तिवारी

A/c No. 78502 46143

दिनांक:31/10/2022

हस्ताक्षर:

नया ATM Card बनवाने बनवाने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ बड़ौदा

करौली,प्रयागराज

विषय:नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन

श्रीमान मेरा नाम रवि कुमार है और मैं आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाताधारक हूं और मेरा अकाउंट नंबर 987654321 है महोदय में अपनी परिस्थिति से आपको अवगत कराना चाहता हूं कि हाल ही में मेरा ATM Card खो गया है जिससे मुझे पैसे के लेनदेन में काफी समस्या आ रही है और इस समस्या के समाधान के लिए मुझे एक नए एटीएम कार्ड की जरूरत है

अतः आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे अकाउंट से संबंधित एक एटीएम कार्ड को जारी किया जाए ताकि मैं अपने लेनदेन को निरंतर जारी रख सकूं इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

प्रार्थी:रवि कुमार

A/c No.987654321

दिनांक:30/10/2022

फोन नं:9856****32

हस्ताक्षर:

ATM Card बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

हजरतगंज,लखनऊ

विषय – एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं और मेरा नाम विमल रस्तोगी है मेरा बचत खाता संख्या 1234567890 और मैं अपने बचत खाते के ATM Card को किसी परिस्थिति के कारण बंद कर आना चाहता हूं

इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे खाते से जो एटीएम कार्ड लिंक है उसे बंद करने की कार्रवाई करें इस कार्य से प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

प्रार्थी:विमल रस्तोगी

A/c No.1234567890

दिनांक:29/08/2022

ATM Card No. 6589-5286-3258

Phone No.9965****2351

हस्ताक्षर:

ATM Card ख़राब हो जाने पर आवेदन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

ICICI Bank

भेलूपुर,वाराणसी

विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब होने पर नया प्राप्त करने हेतु

आदरणीय महोदय मैं शुभम कुमार आपके बैंक का बचत खाता धारक हो और मैं बैंक के द्वारा प्रदान किया गया एटीएम कार्ड का निरंतर उपयोग भी करता रहता हूं परंतु गत दिनों जब मैं अपने ATM Card को लेकर एटीएम मशीन पर गया तो काफी प्रयास करने के बाद भी वह काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से मुझे काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप मेरे पुराने एटीएम कार्ड को बंद करके नया एटीएम कार्ड प्रदान करने की कृपा करें प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

एटीएम के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मैं (तुसार सिंह) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम दर्ज करे) है, आपकी बैंक शाखा ( अब बैंक शाखा का नाम दर्ज करे) में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (आपका बैंक अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को बंद करना चाहता/चाहती हूं। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे।

पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

विषय:- ATM Card के लिए Application सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मुझे पैसे के लेनदेन में समस्या आ रही है (यहां पर अपना कारण बताएं) जिससे मैं अपने खाते पर ATM Card बनवाना चाह रहा हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक ATM Card प्रदान करने की कृपा करें।

एटीएम पाने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर हो गई है, तो आप एक नए एटीएम कार्ड के लिए अपने बैंक से आवेदन कर सकते हैं। नए एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में अपनी केवाईसी करवानी होगी। उसके बाद आपको नए एटीएम कार्ड के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद नया एटीएम कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।