फैमिली डे कब मनाया जाता है - phaimilee de kab manaaya jaata hai

International family day 2022 theme : प्रत्येक 15 मई को अंतर्राष्‍ट्रीय परिवार दिवस (IDF) मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम है 'परिवार और शहरीकरण' अंतर्राष्ट्‍रीय समुदाय के बीच पारिवारिक संबंध के महत्व को उजागकर और स्थापित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। परिवार समाज की ईकाई है और समाज देश की। देश एक परिवार है।

कब से मनाया जाता है यह दिवस : 9 दिसम्बर, 1989 को संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली ने 44/83 प्रस्ताव पेश कर विश्व परिवार दिवस मनाने की घोषणा की थी। 1993, में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली ने प्रस्ताव संख्या (A/RES/47/237) जारी कर हर वर्ष 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का प्रस्ताव और शुरुआत की। साल 1996 में सबसे पहले इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया था।

क्यों मनाते हैं या दिवस : अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस संयुक्त परिवार और परिवार के महत्व दर्शाने के लिए ही मनाया जाता है। परिवार के महत्व और उसकी उपयोगिता को प्रकट करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इतिहास, उद्देश्य और महत्व को प्रदर्शित करने के लिए ही इस दिवस का प्रारंभ किया गया। प्राचीन भारतीय सभ्यता में संयुक्त परिवार हुआ करते थे। बेतरतीब शहरीकरण के चलते अब संयुक्त परिवार गांव में ही पाए जाते हैं। शहरीकरण और शहर की प्रतिपर्धा, भौगदौड़ और महत्वकांक्षा ने परिवार को तोड़ दिया है।

परिवार को सम्बल प्रदान करने की विशेषता सिर्फ संयुक्त परिवार में हुआ करती है। भारत एकल परिवार की ओर बढ़ चला है जबकि अमेरिका और योरप में संयुक्त परिवार के महत्व को अब समझा जाने लगा है। परिवार की एकता ही उसकी शक्ति की परिचायक होती है, लेकिन अब तो परिवार भी बिखरने लगे हैं।

फैमिली डे कब मनाया जाता है - phaimilee de kab manaaya jaata hai

International Family Day

संयुक्त परिवार में बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्‍छे से होता है। संयुक्त परिवार में मरीज की देखभाल, खानपान और उचित व्यवस्था परिवार के लोग ही कर लेते हैं। परिवार में यदि एकता है तो किसी भी प्रकार के दु:ख और संकट का प्रभाव किसी पर भी नहीं होता है और तुरंत ही उसका समाधान भी निकल आता है। परिवार हमारे जीवन की छोटी से छोटी जरूरतों को समझता है और उसे पूरा करता है। परिवार हमारी प्राथमिक पाठशाला है। परिवार के साथ ही हम अपनी सभी तरह की समस्यों को साझा करके उसका समाधान पा सकते हैं। हम देख रहे हैं कि एकल परिवार में हजार तरह की समस्याएं होती है। दांपत्य जीवन ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है। बच्चों का भविष्य भी किसी अनिश्‍चितता के गर्त में डुब जाता है।

कैसे मनाएं परिवार दिवस : कोरोना काल के लॉकडाउन ने कई लोगों को अपने परिवार से जोड़कर उसके महत्व को समझा दिया था। इसी तरह जब भी परिवार दिवस आए तो हमें अपने परिवार के साथ ही समय बिताना चाहिए। परिवार को समय देना, परिवार के सदस्यों की भावना को समझना, उनकी समस्याओं का समाधान करना। परिवार से बड़ा कोई धन नहीं। कैसा भी संकट हो सबसे पहले परिवार के लोग ही सामने खड़े मिलते हैं। यदि परिवार में आपसी प्रेम, सम्मान और सद्भाव है तो किसी भी प्रकार का रोग और शोक नहीं रहता है। संयुक्त परिवार में आर्धिक समस्या भी नहीं रहती है और न ही मानसिक समस्या।

International Family Day 2022: परिवार हम सब के जीवन का सबसे बड़ा आधार होता है. परिवार में हमारे माता-पिता, पत्नी, पति, बच्चों, भाई, बहन का प्रेम हमें जीवन में हर मुश्किल से लड़ने की ताकत देता है. हर रिश्ते का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. हम चाहें अमीर हो या गरीब परिवार हम सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में परिवार का जीवन में महत्व को देखते हुए विश्व परिवार दिवस यानी इंटरनेशनल फैमिली डे (International Family Day 2022) मनाया जाता है. यह दिन हर साल 15 मई को मनाया जाता है.

इस दिन लोगों को परिवार की महत्ता को समझने की जरूरत होती है. एक मजबूत और सशक्त परिवार एक मजबूत और सशक्त देश बनाने में मदद करता है. लेकिन, आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस दिन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई और इस साल की थीम (International Family Day 2022 Theme) क्या है. तो चलिए हम आपको इसके दिन के इतिहास और इस साल की थीम के बारे में बताते हैं-

इंटरनेशनल फैमिली डे मनाने के पीछे का इतिहास (International Family Day History)
हर साल 15 मई को फैमली डे मनाया जाता है. पहली बार इस दिन को 1994 में मनाया गया लेकिन इसे मनाने की नींव 1989 में ही रख दी गई थी. 9 दिसंबर 1989 के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में परिवार के महत्व को समझाने के लिए इंटरनेशनल फैमली डे मनाने का प्रस्ताव दिया गया. यह प्रस्ताव पास हो गया. लेकिन, यूएन जनरल असेंबली से इंटरनेशनल फैमिली डे मनाने का प्रस्ताव 1993 में पास हुआ. ऐसे में 15 मई 1994 को इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया गया. इसके बाद से हर साल यह दिन इंटरनेशनल फैमिली डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोगों को परिवार के महत्व और उनकी जरूरतों के बारे में समझाया जाता है.

इंटरनेशनल फैमिली डे का महत्व (International Family Day Importance)
इस दिन को मनाने के पीछे यह विचार है कि अलग-अलग होते हुए भी परिवार में एकजुटता रहती है. परिवार में लोग एक दूसरे से गुस्सा हो जाने के बाद भी एकजुटता और प्रेम दिखाते हैं. परिवार के होते हुए हमें कभी अकेलापन महसूस नहीं होता है.

इंटरनेशनल फैमिली 2022 की थीम (International Family Day 2022 Theme)
इंटरनेशनल फैमिली 2022 की थीम है 'Family and Urbanisation'. इसका मतलब है कि इस बढ़ते शहरीकरण के बीच अपने परिवार के लिए किस तरह टाइम निकालें. इस बिजी लाइफस्टाइल के बीच हमें अपने परिवार के लिए जरूर समय निकालना चाहिए. 

ये भी पढ़ें-

Kitchen Tips: घर पर आ गए हैं मेहमान तो फटाफट बनाएं अफगानी पनीर टिक्का, जानें इसकी आसान रेसिपी

Cheap Ticket Booking Tips: करते हैं हमेशा जर्नी, तो जानें कम कीमत में कैसे कर सकते है टिकट बुकिंग

परिवार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

लोगों से परिवार बनता हैं और परिवार से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता हैं। परिवार के महत्व और उसकी उपयोगिता को प्रकट करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 15 मई को संपूर्ण विश्व में 'अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस' मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतरराष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित कर की थी।

पहला विश्व परिवार दिवस कब मनाया गया?

1953 में सबसे पहले मनाया गया यह दिवस

15 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

परिवार की इसी भूमिका को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। सशक्त देश के निर्माण में परिवार एक अभूतपूर्व संस्था है, जो व्यक्ति के विकास के साथ ही समाज के विकास में योगदान देता है।

विश्व का दिवस कब मनाया जाता है?

साल 1982 से 2001 तक यह दिवस विशेष सितंबर के तीसरे मंगलवार को ही मनाया जाता रहा, लेकिन साल 2002 से संयुक्त राष्ट्र ने 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाने की घोषणा की।