फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?

how to remove all facebook friends at once in hindi? अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से अपने सभी Friends को Unfriend को एक साथ one click में Unfriend करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की फेसबुक पर सभी Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें?

फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?
फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?

दोस्तों फेसबुक पर बहुत से लोगो का शोक होता है, अपने friends बढ़ाने का. और 5000 friends करने का. और वो ऐसी वजह से unknown लोगो को friend request भेजते और accept करते है. और फेसबुक पर 5000 friends होने के बाद वो BORE हो जाते है.


  • Instagram पर सबको एक साथ Unfollow कैसे करें?
  • फेसबुक पोस्ट में सभी दोस्तों को एक साथ Tag कैसे करें?

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है? तो आपको Tension लेने की कोई जरुरत नहीं है. बस one click में आप अपने all और multiple facebook friends को unfriend कर सकते हो.


फेसबुक पर सभी मैसेज को एक साथ डिलीट कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. अगर आप अपने कंप्यूटर में Google Chrome Browser use नहीं करते तो, Chrome Extensions को Mozilla Firefox में Install कैसे करें? और Google Chrome Extensions को Android फ़ोन में कैसे चलाये? तो उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.

फेसबुक पर सभी Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें?

#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में chrome browser को open करें, और उसमे अपने फेसबुक अकाउंट login कर ले.

Login To Facebook

#2: Facebook account login करने के बाद अपने chrome browser में Facebook Friend Remover extension को Add कर ले.

Add Extension

फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?
फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?

#3: Extension add करने के बाद उसके icon पर click करके उसको open करें।

फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?
फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?

#4: Icon पर क्लिक करने के बाद आपके browser में new tab में facebook open होगी, और आपके सामने कुछ इस तरह से option आ जयिंगे।


फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?
फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?

#5: अब आपको अपने जिस जिस friend को unfriend करना है, उसको select करे और Remove Friend पर क्लिक करे. अगर आप सभी friends को एक साथ unfriend करना चाहते हो तो select all पर क्लिक करें।

फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?
फेसबुक से दोस्तों को कैसे निकालें? - phesabuk se doston ko kaise nikaalen?

Now All Done! अब आपके सरे facebook friends unfriend होना start हो जयिंगे। और कुछ time में automatically वो सब unfriend हो जयिंगे।

उम्मीद है अब आप जान चुके होंगे की how to remove all facebook friends at once in hindi? और फेसबुक पर सभी Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें?


  • फेसबुक Page Like के लिए सभी Friends को एक साथ Invite कैसे करे?
  • फेसबुक पर सभी Send Friend Request को एक साथ Cancel कैसे करे?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

फ़ेसबुक पर अक्सर आप ऐसे लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर लेते हैं जिनसे कभी आपकी एक बार मुलाक़ात हुई हो.

कभी-कभी उनके दोस्त, जिनसे आपकी कभी मुलाक़ात नहीं हुई हो, वो भी आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर लेते हैं और आप उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को मान लेते हैं.

अक्सर ऐसे दोस्त आपके स्टेटस अपडेट या फोटो पर कोई कमेंट नहीं करते हैं. चूंकि आप भी उन्हें दोस्त के रूप में ज़्यादा जानते भी नहीं हैं तो उनके पोस्ट पर आप भी कोई कमेंट या लाइक नहीं करते हैं.

भला ऐसे लोग आपकी फ़ेसबुक के फ्रेंड लिस्ट में क्यों रहने चाहिए जो चुपचाप आपकी गतिविधियों पर नज़र रखें.

अगर आपके ज़ेहन में ये सवाल आता है तो आप इन्हें अपनी फ्रेंड लिस्ट से हटा सकते हैं.

अब ऐसे हर 'दोस्त' को एक-एक करके अपनी फ्रेंड लिस्ट से हटाने लगे तो आपका बहुत समय लग सकता है.

फ़ायरफ़ॉक्स पर एक एक्सटेंशन आप डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके ऐसे 'दोस्तों' को चुनकर हटाने में मदद कर सकता है.

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए GreaseMonkey डाउनलोड कर लीजिये. उसके बाद आपको 'Mass Facebook Friends Deleter' यूज़र स्क्रिप्ट चलाना होगा और जो भी स्क्रीन पर जानकारी आएगी बस उसको फॉलो करते जाइए. बस कुछ ही मिनटों में आपका काम हो जाएगा.

किसी अनजाने दोस्त को अपने फ़ेसबुक पेज पर रखना थोड़ा ख़तरनाक हो सकता है.

बस इतना करने के बाद अगली बार सिर्फ़ उन्हें ही अपने दोस्तों की लिस्ट में शामिल कीजिएगा जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं.

फेसबुक से दोस्त कैसे निकाले?

डीएक्टिवेट की गई प्रोफ़ाइल से दोस्ती खत्म करने के लिए:.
Facebook के सबसे ऊपर बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें..
नीचे की ओर स्क्रॉल करके अपने दोस्तों की लिस्ट पर जाएँ और सभी दोस्तों को देखें पर टैप करें..
आप जिस प्रोफ़ाइल से दोस्ती खत्म करना चाहते हैं उसके दाईं ओर दोस्त पर टैप करें..
दोस्ती खत्म करें पर टैप करें..

फेसबुक पर मित्र को कैसे ढूंढे?

क्लासिक मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
Facebook के सबसे ऊपर पर टैप करें और अपने दोस्त का नाम डालें..
उनके नाम चुनें या [आपके दोस्त का नाम] के लिए ज़्यादा परिणाम देखें पर टैप करें. अगर आप फिर भी अपने दोस्त को ढूँढ नहीं पा रहे हैं, तो इन चरणों को आज़माएँ..
किसी व्यक्ति को फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए, उसके नाम के आगे पर टैप करें..

किसी से दोस्ती कैसे तोड़े?

मिलने के लिए जगह और समय की व्यवस्था करिए: जब आप चाहते हों कि व्यक्ति केवल अंदाज़ा न लगाता रहेआ कि आप अब दोस्ती क्यों नहीं रखना चाहते हैं, तब आमने सामने बैठ कर बातचीत करना उचित होता है। पार्क तथा कॉफी शॉप ऐसी अच्छी जगहें हो सकती हैं, जहां पर संबंध तोड़े जा सकते हैं, क्योंकि वे सार्वजनिक तथा निष्पक्ष स्थान होते हैं।

अपने दोस्तों को कैसे खोजें?

उचित विवरण शामिल करें: यदि आप अपने दोस्तों को उन के नाम के आधार पर नहीं खोज पा रहे हैं, तो उनके शहर, कॉलेज, कार्यस्थल इत्यादि के नाम भी शामिल करें। यह सीमित परिणाम ही दिखाएगा। सर्च बार में अपने दोस्त का ईमेल पता लिखें: यदि आप अपने दोस्त का ईमेल पता जानते हैं, तो आप इस जानकारी को सीधे सर्च बार में लिख सकते हैं।