Foxpro से आप क्या समझते हैं ? - foxpro se aap kya samajhate hain ?

प्रश्न-1 डाटाबेस क्या है? कुछ डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम के नाम लिखिए तथा उनकी विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। What is a database? Write the name of some database management systems and mention their features.

Show

What is Database? डाटाबेस क्या है?

Database- परस्पर सम्बन्धित डाटा और इस डाटा को प्रयुक्त करने वाले प्रोग्राम्स का समुच्चय डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (DBMS) कहलाता है। डाटा के संकलन को डाटाबेस (Database) कहते हैं। डाटाबेस में किसी संस्था या प्रणाली की सम्पूर्ण सूचना संग्रहित (Store) रहती है। डाटाबेस को निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए तैयार किया जाता है। डाटाबेस तैयार करते समय इसके एप्लिकेशन और एण्ड यूजर (End User) की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाता है। डाटाबेस को एक सॉफ्टवेयर पैकेज ‘डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (DBMS)’ की सहायता से मैनेज किया जाता है।

डाटाबेस सूचना के संग्रहणऔर प्राप्ति को प्रभावशाली (Efficient) और सुगम (Convenient) बनाना ही DBMS का प्रमुख उद्देश्य होता है।

DBMS एक सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से यूजर डाटाबेस को रिकॉर्ड और मेन्टेन करते हैं। यह एक ऐसा एनवायरनमेन्ट (Environment) प्रदान करता है जिसमें डाटा को सरलता और प्रभावशाली रूप से स्टोर और रिट्रीव (प्राप्त) किया जा सकता है। वृहद सूचना संकलन का प्रबन्धन करने के लिए डाटाबेस सिस्टम तैयार किया जाता है।

Foxpro से आप क्या समझते हैं ? - foxpro se aap kya samajhate hain ?
What is Database?

डाटा के इस प्रबन्धन में निम्नलिखित का समावेश रहता है

(i) सूचना संग्रहण के स्ट्रक्चर की परिभाषा (Definition),

(ii) सूचना को सुव्यवस्थित (Manipulation) करने की कार्यविधि का प्रावधान,

(iii) सिस्टम क्रैश और अवैध घुसपैठ से सूचना की सुरक्षा प्र प्रणाली आदि।

DBMS सॉफ्टवेयर के नाम (Name of Some DBMS Software’s) –

निम्नलिखित डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम सॉफ्टवेयर मार्केट में पाये जाते हैं

(i) माई एस.क्यू.एल. (My SQL)

(ii) माइक्रोसॉफ्ट एक्सैस (Microsoft. Access),

(iii) फॉक्स-प्रो (FoxPro)

(v) डी.बी. 2 (DB 2)

(vi) सीबेस (Sybase)

(iv) ओरेकल (Oracle)

माई एस.क्यू.एल. की विशेषताएँ (Features of My SQL) –

निम्न सूची My SQL डाटाबेस सॉफ्टवेयर की महत्वपूर्ण विशेषताओं का वर्णन करता है

(i) इन्टर्नल और पोर्टेबिलिटी (Internal or Portability)

  • सी और सी++ में लिखा गया।
  • विभिन्न कम्पाइलर्स के साथ परीक्षण किया गया।
  • कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
  • पोर्टेबिलिटी के लिए GNU Automatic, Autocut और Live tool का उपयोग।

(ii) स्तंभ प्रकार (Column Type)

  • कई कॉलम (Column) टाइप का उपयोग (जैसे साइन्ड और अन्साइन्ड इन्टीजर्स)
  • फिक्स्ड लम्बाई और वैरिएबल (Variable) लम्बाई रिकॉर्ड।

(iii) स्टेटमेन्ट और फंक्शन (Statement and Function)

  • पूर्ण ऑपरेटर और फंक्शन का चयन (Select) तथा कहाँ (Where) खण्ड (Clause) में समर्थन।
  • टेबल और कॉलम के उपनाम (Aliases) का समर्थन।

(iv) सिक्योरिटी (Security)

(v) स्कैलेबिलिटि और सीमाएँ (Scalability and Limit)

(vi) Connectivity

(vii) क्लाइन्ट्स और टूल्स (Clients and Tools)

माइक्रोसॉफ्ट एक्सैस की विशेषताएँ (Features of Microsoft Access) –

(i) डाटाबेस (Database) –

डाटाबेस एक फाइल है जिसमें डाटा तथा उससे सम्बन्धित ऑब्जैक्ट को स्टोर किया जाता है।

(ii) टेबल (Table) –

प्रत्येक टेबल कस्टमर से सम्बन्धित सूचना को स्टोर करती है।

(iii) क्वैरी (Query)-

क्वैरी टेबल स्टोर डाटा के विभिन्न स्वरूपों के देखने के काम आती है।

(iv) रिपोर्ट (Report) –

क्वैरी द्वारा चयनित डाटा के प्रिन्ट होने से पहले रिपोर्ट के द्वारा देखा जाता है।

(v) डाटा एक्सैस पेज (Data Access Page) –

यह एक ऑब्जैक्ट है।

(vi) मैक्रो (Macro) –

मैक्रो किसी घटना के लिए एक या एक से अधिक कार्यों का समूह है।

(vii) मॉडयूल (Module) –

यह कस्टम प्रक्रियाओं (Custom Procedures) से बना एक ऑब्जैक्ट है।

फॉक्स-प्रो की विशेषताएँ (Features of Foxpro) –

  • लोकल डाटाबेस (Local Database)
  • लेन डाटाबेस (LAN Database)
  • SQL डाटाबेस सर्वर (SQL Database Server)

(i) टाईप (Type)

  • Window
  • DOS

(ii) टेबल व्यू (Table/View)

  • लोकल (Local)
  • रिमोट (Remote)
  • MS Word के किसी विशेष Page से Header और Footer को कैसे हटाएँ ?
  • HOW TO OPEN A FILE IN WORD 2019 (वर्ड 2019 मे files को कैसे खोलें)?
  • Overview Introduction of Word 2019- एमएस वर्ड का परिचय
  • Home Screen in MS Word 2019

ओरेकल की विशेषताएँ (Features of Oracle) –

(i) स्कैलेबिलिटि और परफॉर्मेंस (Scalability and Performance)

  • कॉनकरैन्सी (Concurrency)
  • रीयल कनसिसटेन्सी (Real Consistency)
  • पोर्टेबिलिटि (Portability)

(ii) मैनेजेबिलिटि (Manageability)

  • सेल्फ मैनेजिंग डाटाबेस (Self Managing Database)
  • SQL Plus
  • ASM
  • रिसोर्स मैनेजर (Resource Manager)
  • शैड्यूलर (Scheduler)

(iii) बैकअप और रिकवरी (Backup and Recovery)

(iv) हाई एवेलेबिलिटि (High Availability)

(v) बिजनेस इन्टैलीजेन्स (Business Intelligence)

(vi) सिक्योरिटी (Security)

(vii) डाटा इंटेग्रिती (Data Integrity)

DB2 की विशेषताएँ (Features of DB2)

(i) इनोवेटिव मैनेजेबिलिटी (Innovative Manageability)

  • कॉन्फिग्युरैशन एडवाइजर (Configuration Advisor)
  • हैल्थ सेन्टर (Health Center)
  • मैमोरी विजुअलाइजर (Memory Visualizer)

(ii) इनफॉर्मेशन इन्टीग्रेशन फाउन्डेशन (Information Integration Foundation)

  • कन्ज्यूमर को सपोर्ट करता है व वेन सर्विस प्रोवाइड करता है।
  • स्टोर कम्पोज, वैलिडेट, XML data

(ii) ई-बिजनेस फाउन्डेशन (E-Business Foundation)

  • कनैक्शन कॉन्सेन्ट्रेटर फॉर यूजर स्कैलेबिलिटी (Connection Concentrator for User Scalability)
  • डायनामिक कॉन्फिग्युरैशन (Dynamic Configuration)
  • ऑनलाइन लोड (Online Load)
  • न्यू क्लाइन्ट आर्किटेक्चर (New Client Architecture)

(iv) यूजर मेन्टेन्ड् सारांश या समरी टेबल (User Maintained Summary Table)

Read Also-

  • विण्डोज की विशेषताएँ तथा उसके फायदे और नुकसान । Different features of Windows- Advantages and Disadvantages
  • How to Lock Folder in windows without any software-‘फोंल्डर लोक’ कैसे करें?
  • विंडोज क्या है ? – What is Windows
  • Parts of Windows- विंडोज के भाग
  • Introduction of Microsoft Windows- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का परिचय

फॉक्सप्रो से आप क्या समझते हैं?

Foxpro एक कंप्यूटर लैंग्वेज है. जिसका उपयोग database एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है. Foxpro को सबसे पहले Fox Software कंपनी के द्वारा सन 1984 में विकसित किया गया था. इस कंपनी को बाद में Microsoft corporation के द्वारा सन 1992 में खरीद लिया गया था.

फॉक्सप्रो क्या है फॉक्सप्रो की विशेषताएं लिखें?

विजुअल फॉक्सप्रो पूर्ण-विशेषताओं से युक्त, एक गतिशील प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसके लिये किसी अतिरिक्त सामान्य-उद्देश्यीय प्रोग्रामिंग वातावरण की आवश्यकता नहीं होती.

फॉक्सप्रो को शुरू करने की क्या प्रक्रिया है?

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रयोक्ता इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से करता है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सामान्य कार्य-प्रक्रिया संबंधी टूल से युक्त ऐसे प्रोग्राम के समूह होते हैं, जो विशेष प्रकार के कार्यों को संपन्न करते हैं। Microsoft Word, Word Star, FoxPro आदि एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं।

विजुअल फॉक्सप्रो में रिपोर्ट क्या है?

File Foxpro फ़ाइल में रिकॉर्ड और फ़ील्ड का संग्रह है । पंक्ति रिकॉर्ड और कॉलम प्रतिनिधित्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं । Record डेटा को डेटाबेस की एक क्षैतिज रेखा में संग्रहीत किया जाता है । जिसे रिकॉर्ड कहा जाता है