गूगल मैप में अपना पता कैसे डालें? - googal maip mein apana pata kaise daalen?

Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले आज हम आपको बताने वाले है Google Map पर अपना घर अपनी दुकान या अपने आस पास की किसी फेमस जगह को कैसे डाल सकते हैं कई बार होता क्या है जैसे मान लीजिये आपका दुकान काफी फेमस है और कोई विजिटर आपकी दुकान पर विजिट करना चाहता है लेकिन उसे Address Location पता नहीं होता है ये समस्या बाहर के विजिटर के साथ ज्यादा होती है वह आपको बार बार फोन करता है और आप भी उसके कॉल से काफी परेशानी होती होगी तो इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको Google Map पर अपना Address Location डाल देना चाहिए. आज कल का जमाना इन्टरनेट का है आप अपने मोबाइल से Google Map पर किसी का भी एड्रेस लोकेशन देख सकते हैं और किसी भी जगह पर घूम सकते हैं.

गूगल मैप में अपना पता कैसे डालें? - googal maip mein apana pata kaise daalen?
google map par apna address location kaise daale

Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले

सबसे पहला आपको गूगल मैप के एप्लीकेशन पर जाना है अगर गूगल का ये एप आपके पास नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं आप चाहे तो गूगल मैप को क्रोम ब्राउज़र में भी ओपन कर सकते है क्रोम ब्राउज़र पर Google Map लिखने पर मैप ओपन हो जाता है तो आप ब्राउज़र या एप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं. तो आप Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले चलिए जानते हैं.

एप को ओपन करने के बाद आपको पूरा नक्शा दिखाई देगा मैप पर दो ऑप्शन होते है जिसमें पहले ऑप्शन में आपको केवल रोड के संकेत दिखाई देते है वहीं दूसरे ऑप्शन में सेटेलाइट होता है जिसकी मदद से आप एक घर या दुकान को देख सकते है.

गूगल मैप में अपना पता कैसे डालें? - googal maip mein apana pata kaise daalen?
Google Map पर अपना Address Location डालने के लिए आपको मैप के ऊपर राईट साइड पर दिए ऑप्शन्स पर जाना होगा यहां पर आपको गूगल मैप की सेटिंग से लेकर तमाम ऑप्शन दिखाई देंगे.

ऑप्शन पर आपको सेटिंग के ऊपर दिए Add a Missing Business पर जाना है इस पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहां पर आपको सबसे ऊपर जगह का नाम लिखना है.

इसके बाद मैप पर अपनी जगह को चुनना है मैप पर सही जगह चुनने के लिए आप अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन कर सकते हैं इससे आप जहां भी खड़े होंगे वह जगह आपको मैप पर दिखाई देने लगेगी.

फिर आपको जगह की कैटगरी को चुनना है जैसे आप अपने घर का एड्रेस डाल रहे है तो HOME को सेलेक्ट करना है किसी दुकान का एड्रेस डाल रहे हैं तो Shopping Centre सेलेक्ट करना है इसके अलावा आपको और भी ऑप्शन मिल जायेंगे.

इसमें अगला ऑप्शन फोटो और फोन नंबर का आता है जिस भी जगह का आप Google Map पर Address Location डाल रहे हैं आप इस ऑप्शन वहां की फोटो भी डाल सकते हैं.

इस तरह सबकुछ सेट करने के बाद आपको पेज के ऊपर राईट साइड पर दिए तीर के निशान पर क्लिक कर देना है. तीर के निशान पर क्लिक करने बाद 24 घंटे के अन्दर Address Location सेट हो जायेगा आप 24 घंटे बाद सर्च करके देख सकते हैं.

अब आप जान गए होंगे कि Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले तो इस काम को आप PC या अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं इस तरह गूगल मैप बहुत ही अच्छा सा जरिया है इससे आप अपने घर, आस पड़ोस किसी फेमस जगह या मंदिर मस्जिद का Address Location डाल सकते हैं. इससे किसी भी नए आदमी को वहां पर विजिट करने पर आसानी होती है.

ये भी पढ़े –

  • फांसी की सजा के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है जानिए कारण
  • Facebook Photo में मनचाहे लाइक 10000+ कमेंट कैसे करवाए
  • खिलाड़ियों को जर्सी नंबर कैसे मिलते हैं क्लिक कर जाने

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google Map का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है। कई बार हम अपने घर का एड्रेस Google Map पर सर्च करते हैं, लेकिन हमें अपने घर की सही लोकेशन नजर नहीं आती है। इस तरह की स्थिति तब ज्यादा परेशानी पैदा करती है जब आप कैब में हों या फिर आपको किसी शख्स को अपने एड्रेस तक पहुंचाना हो। अगर आपने भी कभी इस तरह की परेशानी का सामना किया है तो यहां हम उसका समाधान लाएं हैं। यहां हम आपको Google Map पर अपने घर का नाम और एड्रेस जोड़ने का तरीका बता रहे हैं। हालांकि, गूगल पहले आपके द्वारा दी गई है जानकारी को वेरिफाई करेगा उसके बाद ही आपका एड्रेस Google Map पर एड करेगा। इसमें 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है।

Google Map पर इस तरह जोड़ें अपना एड्रेस और नाम:

  • इसके लिए आपको Google Map ओपन कर सर्च टैब के बराबर में दिए गए तीन लाइन्स जिसे मेन्यू कहा जाता है, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ Add a missing place लिखा हुआ होगा। इस पर टैप करें।

गूगल मैप में अपना पता कैसे डालें? - googal maip mein apana pata kaise daalen?

  • अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको नाम और एड्रेस जैसी डिटेल्स भरनी होगी। आप यहां पर लोकेशन को भी मार्क भी कर सकते हैं।
  • लोकेशन के साथ आप किसी दुकान का नाम, वेबसाइट या बिजनेस कार्ड जैसे जानकारी भी जोड़ सकते हैं।
  • इसके बाद आप जब भी फोन की लोकेशन ऑन करेंगे तो गूगल अपने आप ही लोकेशन सेलेक्ट कर लेगा।
  • वहीं, अगर आपने गलती से कोई एड्रेस एड कर दिया है तो उसे एडिट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Your Contribution पर जाना होगा।

वहीं, कंपनी Google Maps में कई नए फीचर्स जोड़ने की राह पर है। इनमें AR नेविगेशन और Set depart and Arrive time जैसे फीचर्स शामिल हैँ।

यह भी पढ़ें:

चोरी हो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह से फोन करें लॉक, नहीं होगा डाटा चोरी

स्मार्टफोन में कम स्पेस से हैं परेशान? इन आसान तरीकों से बढ़ा सकते हैं फोन की मेमोरी

क्या आप भी बनाते हैं TikTok वीडियो, कंपनी इन यूजर्स का अकाउंट कर रही डिलीट 

Edited By: Shilpa Srivastava

मैप पर अपना नाम कैसे सेट करें?

इस तरह Google Maps पर आसानी से जोड़े अपने घर का नाम और एड्रेस.
इसके लिए आपको Google Map ओपन कर सर्च टैब के बराबर में दिए गए तीन लाइन्स जिसे मेन्यू कहा जाता है, उस पर क्लिक करना होगा।.
इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ Add a missing place लिखा हुआ होगा। इस पर टैप करें।.

अपना नाम पता गूगल मैप में कैसे लिखे?

आपकी फ़ोटो आपके नाम के नीचे सभी के लिए उपलब्ध होती हैं..
Google Maps. खोलें..
वह जगह खोजें या मैप में उस जगह को चुनें..
कोई बदलाव सुझाएं नाम या दूसरी जानकारी बदलें चुनें..
सुझाव देने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें..

गूगल मैप से अपनी लोकेशन कैसे भेजें?

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी पाना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन​ खोलें..
आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें..
आप जिस व्यक्ति को ढूंढना चाहते हैं उसकी प्रोफ़ाइल पर टैप करें. किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी अपडेट करने के लिए: दोस्त का आइकॉन ज़्यादा.

गूगल मैप पर अपनी फोटो कैसे लगाएं?

फ़ोटो जोड़ें.
अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें और कोई जगह खोजें..
जगह चुनने के बाद, फ़ोटो जोड़ें पर क्लिक करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है..
फ़ोटो पिकर दिखने पर, आप जिस फ़ोटो को अपलोड करना चाहते हैं उसे खींचकर इसमें लाएं या अपलोड करने के लिए फ़ोटो चुनें पर क्लिक करें..