गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

हेल्लो दोस्तों, आप दैनिक रुप मे ऑफलाइन/ऑनलाइन पेमेंट करते होंगे, जैसे: भोजन, किराना, बीमा, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान आदि। लेकिन, जब आप इन सभी चीजों के लिए कैश से पेमेंट करते है। तो उसके बदले आपको कुछ नहीं मिलता। वही पर यदि आप Online Payment Apps के जरिये किसी भी तरह का पेमेंट करते है तो उसके बदले में आपको कुछ कैशबैक मिल जाता है। इसलिए आज कि लेख में आपको गूगल पे क्या है? Google Pay Kaise Use Kare, Google Pay Account Kaise Banaye 2022, यूपीआई आईडी क्या होता है और Google Pay से पैसे कैसे भेजे सभी जानकारी इस लेख में आपको मिल जायेगा।

Show

यदि आप गूगल पे एप डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल करते है तो कई सारे Google Pay Benefits मिल सकता है। National Payments Corporation of India द्वारा प्रदान किए गए भारत में जितने UPI Apps है वे भारतीयों के लेनदेन करने के तरीके में क्रांति ला दी है। आप गूगल पे डाउनलोड करने के बाद सिर्फ एक क्लिक में किसी पैसे ट्रांसफर या पेमेंट कर सकते है। Phonepe और Google Pay जैसी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्स तेजी से अपना यूजर बेस बढ़ा रही हैं।

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

बहुत लोग यह सोचते है की गूगल पर अकाउंट कैसे बनाएं 2022 जानने के बाद गूगल पर अकाउंट बनता है। तो यह कितना सेफ होगा। Google Pay Par Account Kaise Banaye जानने से पहले आपको गूगल पे कितना सेफ है? इस एप्प को इस्तेमाल करने से हमारा पर्सनल डाटा सुरक्षित है या नहीं।

तो आप लोगों को गूगल पे की जानकारी में बता दू की इन्टरनेट पर जितने ऑनलाइन पेमेंट एप्प है उन में से सबसे ज्यादा सिक्योर गूगल पे है। 100% किसी एप्प सिक्यूरिटी तो नहीं देता है मगर गूगल पे पर भरोसे कर सकते है। क्योंकि की Google Pay गूगल का प्रोडक्ट है जिसकी कई सारे Products and Services है। यह आपको अपनी सर्विसेज के जरिये पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है, अगर आपको गूगल से पैसे कमाना है तो गूगल से पैसे कमाने का तरीका

कई सारे है।

दुसरे इंडियन ऑनलाइन पेमेंट अप्प के मुकाबले काफी अच्छा और भरोसेमंद माना जाता है, फोन पे, Paytm, BHIM App, Mobikwik App है जिसे आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते है।

आइये जानते है की Google Pay Kya Hota Hai, Google Pay Account Kaise Banaye 2022 और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?

Popular Post:

  • ATM Se Paise Kaise Nikale
  • Google Pay Se Loan Kaise Le
  • PAYTM Par Account Kaise Banaye
  • Phone Pay Account Kaise Banaye
  • Game Khelo Paisa Jeeto Paytm Cash
  • Zorodha Me Demat Account Kaise Khole

  • Google Pay क्या है? – What is Google Pay in Hindi
  • Google Pay ऐप डिटेल्स
  • Google Pay पैसे कैसे कमाता है?
  • Google Pay इस्तेमाल करने के फायदे
  • गुगल पे डाउनलोड कैसे करे? – Google Pay Download
  • Google Pay Referral Code 2022 क्या है?
  • Google Pay Account Kaise Banaye 2022 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में
  • Google Pay में Bank Account कैसे Add करें
  • यूपीआई आईडी क्या होता है?
  • यूपीआई कोड कैसे बनाएं?
  • यूपीआई कोड कैसे पता करें?
  • गूगल पे से पेमेंट कैसे करें?
  • Google Pay से पैसे कैसे भेजे
  • Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
  • Google Pay Customer Care Ka Number Kya Hai
  • Conclusion – Google Pay Account Kaise Banaye 2022
  • FAQ – Google Pay id Kaise Banaye – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?
    • Q.1 गूगल पिन क्या होता है?
    • Q.2 मेरा यूपीआई पिन क्या है?
    • Q.3 गूगल पेमेंट कैसे होता है?
    • Q.4 यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है?

Google Pay क्या है? – What is Google Pay in Hindi

Tezz App जिसे अभी Google Pay से जाना जाता है। यह Google का एक डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है।

Google Pay App उपयोगकर्ताओं ऑनलाइन लेनदेन के लिए भुगतान करने में सक्षम बनाता है और यह सबसे सिक्योर एप्प है। गूगल पे को इंडिया में 19 September 2017 में Vice President Caesar Sengupta द्वारा लांच किया गया है।

उपयोगकर्ता Credit Cards या Debit Card को अपने Google पे खाते से लिंक करते हैं, जिसका उपयोग इन-स्टोर या ऑनलाइन खरीदारी के लिए लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है।

Google Pay भुगतान टर्मिनलों के साथ इंटरैक्ट करने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) का उपयोग करता है। खासकर इसका उपयोग ऑनलाइन भुगतान, ऐप खरीदारी, दुकानों में संपर्क रहित भुगतान और यहां तक ​​कि पीयर-टू-पीयर मनी भेजने के लिए कर सकते हैं।

आप किसी भी बेकरी शॉप पर जाकर के चाय और बिस्कुट खाए G-Pay की मद्दत से आसानी से आप भुगतान कर सकते है।

28 August 2018 में Tezz App नाम से Google Pay

के नाम में बदल दिया गया है। यह एक UPI Based Mobile Payment App है, जिसे अपनी बैंक अकाउंट से डायरेक्ट दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

इसलिए Google Pay Account Kaise Khole जानने से पहले Google Pay Kaise Kaam Karta Hai जानना बहुत जरुरी है।

ऐप का नाम Google Pay
Google Pay कुल डाउनलोड 50 Crore+
गूगल पे रेटिंग 4.1 स्टार रेटिंग
Google पे रेफेरल बोनस 100 रूपिये
गूगल पे ऐप Supported On Android and IOS
गूगल पे Download Link क्लिक करे

Google Pay पैसे कैसे कमाता है?

Tezz यानि Google Pay एक नया इंटरनेट-आधारित भुगतान प्रसंस्करण प्रणाली है। यह आपको अतिरिक्त जानकारी या सत्यापन की आवश्यकता के बिना Credit Cards या Debit Card के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने की अनुमति देता है। इसमें आपको Merchant Account बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आपको आपके बैंक खाते में सीधे जमा द्वारा भुगतान किया जाता है।

इसका मतलब है कि आपको या आपका किसी दोस्त को तुरंत पैसे की जरुरत पड़ती है तो गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

कई बार ऐसा होता है की काम में ब्यस्त होने के कारण, Water Bill, Current Bill, Credit Card Bill आदि भुगतान करने से भूल जाते है जिसे बाद में कुछ ज्यादा पैसे देकर बिल भुगतान करना पड़ता है, इसलिए Google Pay App Download करके बिलों और आपातकालीन खर्चों का तुरंत भुगतान कर सकते हैं।

Google Pay का काम करने का आसान तरीका है, एक सॉफ्टवेयर सिस्टम को लेता है, जिसे उपभोक्ता चुनते हैं, और उन्हें एक वर्चुअल बैंक में बदल देते हैं। उनके पास एक ऐसी प्रणाली है जिसके साथ काम करना आसान है और ऑनलाइन दुनिया में आपको भुगतान करने के लिए उनके पास नवीनतम तकनीक है।

नवीनतम तकनीक होने से, आपको ऑनलाइन भुगतान करने या यहां तक ​​कि पेपर चेक प्राप्त करने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे आपके पैसे को आपके बैंक खाते में जमा करने के लिए स्थापित किए गए हैं। फिर, आप इसे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं।

Google Pay इस्तेमाल करने के फायदे

अगर आप Google Pay Benefits In Hindi जानना चाहते है तो गूगल पे पर अकाउंट बनाने से आपको काफी फायदा हो सकता है, जैसे:

  • यह एक फ्री Mobile App है।
  • इस्तेमाल करने के लिए तेज और आसानी से खरीदारी कर सकते है।
  • सबसे सिक्योर पेमेंट एप्प है, जिस कारण से आपकी पर्सनल डाटा सिक्योर रहता है।
  • अतिरिक्त लेनदेन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं।

गुगल पे डाउनलोड कैसे करे? – Google Pay Download

Google Pay Download करना है तो Download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से गुगल पे डाउनलोड कर सकते है । नहीं तो उसकी लिंक निचे दी गई है डाउनलोड कर सकते है। अगर आप निचे दी गयी लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करके और Google Pay Ka Account बनाने के बाद First Payment करते है। तो आपको तुरंत बैंक अकाउंट में रू.21 प्राप्त हो जायेगा जिसे आप किसी चीज पर खर्च कर सकते है।

Note: अगर आप इस लिंक से Google Pay Download Apk डाउनलोड करते है तो रू.21 या उससे ज्यादा प्राप्त कर सकते है यह Google Pay Offers अनुसार होगा।

पैसे प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर दी गई लिंक से Google पे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा और जैसे ही अपना बैंक अकाउंट ऐड करके UPI से फर्स्ट पेमेंट करते है। तो आपके अकाउंट में इंस्टेंट Rs.21 आ जायेगा और अपनी गूगल पे रेफरल लिंक अपने दोस्त लोगों के साथ शेयर करते है और वह भी UPI से फर्स्ट पेमेंट करते है तो आपको Rs.150 – Rs. 250 तक मिल सकता है, आपकी दोस्त को Rs.21 मिलेगा। नीचे आपको बताया गया इस गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? इसलिए, सभी लाइन को अच्छे से पढ़े।

Also Read:

  • PUBG Download Kaise Kare
  • Dream11 Download Kaise Kare
  • Facebook Download Kaise Kare
  • WhatsApp Download Kaise Kare
  • Pikashow App Download Kaise Kare
  • Google Play Store Download Kaise Kare

Google Pay Referral Code 2022 क्या है?

जब आप ऊपर की लिंक या कही और से गूगल पे एप डाउनलोड करते है तो हो सकता है आपसे Google Pay Referral Code डालने के लिए बोला जाए। ऐसे में आप “j9gv5g” कोड को इस्तेमाल कर सकते है, जिसे आपका Google Pay Ka Account जल्द से जल्द एक्टिव हो जायेगा और तुरुन्त रू.21 मिल जायेगा।

आइए अब जानते है Google Pay Me Account Kaise Banaye Step By Step.

Google Pay Account Kaise Banaye 2022 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में

यदि आपको अपने लिए आसान तरीका से गूगल पे अकाउंट बनाना चाहते है तो Google Pe Account Kaise Banaye जानकारी के लिए निचे की सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कर सकते है:

Step-1: सबसे पहले “Google Play Store” से “Google Pay Download” करें,

Step-2: डाउनलोड करने के बाद “App Install” करे और “Open” करे,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-3: ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा “Allow” करे,

Popular Post:

  • Ullu App Download Kaise Kare
  • Ullu Web Series Download Filmywap
  • Ullu Web Series Cast Full Episode Online
  • Moneycontrol App Download Kaise Kare
  • Uptodown App Download Kaise Kare

Step-4: उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और “Next” पर क्लिक करे। मोबाइल नंबर जो भी डाल रहे वह आपकी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, साथ ही साथ आपके उसी मोबाइल में सिम इन्सर्ट होना चाहिए। उसके बाद आगे का स्टेप्स को समझे,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-5: उसके बाद अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करे और “Next” पर क्लिक करे,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-6:  आपकी रजिस्टर मोबाइल पर एक “OTP” आएगा उसे “Enter” करे,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-7: अब आपको दो आप्शन दिखाई देगा: “Use Your Screen Lock” and “Create Google PIN” एक Option सेलेक्ट करे और “Continue” पर क्लिक करे,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-8: Congratulation आपकी Google Pay पर Account बन चुकी है।

उम्मीद करता हु की आप Google Pay Account Kaise Banaye सभी स्टेप्स अच्छे से फॉलो किए होंगे। अब आपको अपना Google Pay में बैंक अकाउंट ऐड करना है, उसके लिए आगे की प्रोसेस जाने।

Also Read:

  • PAYTM Se Loan Kaise Le
  • PhonePe Se Loan Kaise Le
  • Slice Pay Se Loan Kaise Le
  • Mudra Business Loan kaise le
  • Google Account Kaise Khole

Google Pay में Bank Account कैसे Add करें

Google Pay Me Bank Account Add करने के लिए कोई भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए साथी-साथ एक Debit/Credit Card होना चाहिए। अगर आपके पास यह है तो आप निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:

Step-1: Bank Account Add करने के लिए आपके पास दो Options है, “Add Bank Account” या “Check Balance” पर क्लिक करे,

Step-2: क्लिक करने के बाद आपके कुछ परमिशन मांगेगा “Allow” करे,

Step-3: अब आपको “Add Bank Account” पर क्लिक करना है,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-4: अब आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सेलेक्ट करे, यहाँ भी आपसे कुछ परमिशन मगेंगा उसे भी “Allow” करे,

Step-5: यहाँ पर आपको “Confirm” करने के लिए बोला जा रहा है की आपने जो भी मोबाइल नंबर डाले है वह नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं और इसी मोबाइल में इन्सर्ट है या नहीं। अगर हा! तो “Ok” पर क्लिक करे,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-6: यहाँ पर गूगल Automatic सभी प्रोसेस को पूरा करेगा उसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-7: उसके बाद आपको UPI PIN Enter करने के लिए बोलेगा, अगर आपने कभी भी UPI PIN Create की है तो “Enter UPI PIN” पर क्लिक करे नहीं तो “Don’t know your UPI PIN” पर क्लिक करे,

Also Read:

  • पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें
  • लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
  • यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2022
  • जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है कैसे करें?

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-8: अब यहाँ पर कुछ प्रोसेस होगा थोडा देर रुके,

Step-9: Bank Account Add होने के बाद आपना नाम Enter करे, “Continue” पर क्लिक करे और अपना “UPI Pin” डाले,

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Step-10: Congratulation आपकी Bank Account Google Pay पर Add हो चुकी है।

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

आपने Google Pay id Kaise Banaye Step-by-Steps Follow की है तो आपकी Google Pe पर अकाउंट बन चूका है और Bank Account भी Add हो चूका है।

Popular Post:

  • Internet Se Paise Kaise Kamaye
  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye
  • Instagram Se Paise Kaise Kamaye
  • Telegram Se Paise Kaise Kamaye
  • WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

यूपीआई आईडी क्या होता है?

UPI इस डिजिटल युग के लिए NPCI द्वारा विकसित एक भुगतान प्रणाली है। यूपीआई कोड सभी लोगों का अलग-अलग होता है। जिसे पैसे स्थानांतरण के अन्य तरीकों की तुलना में ऐप के माध्यम से स्थानांतरण तात्कालिक हैं और सस्ते, सुरक्षित और विश्वसनीय हैं। एक ही ऐप से आप कई बैंक विवरण जोड़ सकते हैं।

यूपीआई कोड कैसे बनाएं?

यदि आपने Google Pay में Bank Account Add करते समय Don’t know your UPI PIN पर क्लिक की है या Google Pay UPI Id Change करना है तो Google Pay UPI Id Change Kaise Kare निचे की सभी को एक बार फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपना “Google Pay Open” करें।
  • सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  • Payment Methods” पर टैप करें।
  • उस “Bank Account” पर टैप करें जिसके लिए आप एक नई “UPI” आईडी बनाना चाहते हैं।
  • Manage UPI IDS” चुनें
  • आप जिस UPI आईडी को बनाना चाहते हैं, उसके आगे ‘+’ पर टैप करें।
  • आपका “Google Pay New UPI ID” बन जायेगा।

यूपीआई कोड कैसे पता करें?

  • आपको किसी भी समय किसी से पैसे लेनदेन हो रहा है और वह Google Pay ID देने के लिए बोल रहा है तो अपना UPI आईडी ढूंढने के लिए:
  • सबसे पहले Google Pay App Open करें।
  • सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें।
  • “Bank Account” पर टैप करें।
  • उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका UPI आईडी देखना चाहते हैं।
  • आपको “UPI आईडी” में, पहले से जुड़ा UPI आईडी दिखेगा।
  • वह कॉपी करके या Screenshot ले करके उसे दे सकते है जिसमे पैसा लेना है।

आपने गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं और Google Pay में Bank Account Add और Google Pay ID बना चुके है, अब जानते है की Google Pay Se Payment Kaise Kare.

गूगल पे से पेमेंट कैसे करें?

गूगल पे की मद्दत से अपने दोस्त, परिवार या किसी दुकान पर पेमेंट करना बहोत ही आसान है, Google Pay Se Payment करने के लिए:

  • Google Pay Open करें।
  • यहाँ पर आप दो तरीके से पेमेंट कर सकते है एक “Scan QR Code” से और “New Payment” से।
  • किसी शॉप पर QR Code लगा है तो “Scan QR Code” पर क्लिक करें।
  • अपनी लोकेशन ओपन करें और कितना पैसे देना है वह इंटर करें।
  • उसके बाद किस बैंक से पैसे देना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और अपनी Pay ID डाले।

Google Pay से पैसे कैसे भेजे

यदि आपको अपने दोस्त, परिवार को बैंक में पैसे भेजना है तो उसके लिए Google Pay से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए कई सारे Options है अगर आपको किसी दुकान को पैसे पेमेंट करना है। तो आप QR Code Scan करके डायरेक्ट पेमेंट कर सकते है। यदि आपको किसी दोस्त को पैसे ट्रान्सफर करना है तो New Payment पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको 1. Bank Transfer 2. Phone Number 3. UPI Id or QR या 4. Self-Transfer करने का Options उपलब्ध है, एक को सेलेक्ट करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इसपर पूरी जानकारी पिछले पोस्ट में दिया गया है आप पढ़ सकते है।

अगर आपके पास दो बैंक अकाउंट है और Phonepe की मद्दत से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना चाहते है तो Phone Pe Se Paise Kaise Transfer Kiye Jaate Hain पढ़ सकते है।

Also Read:

  • Online Job 715 क्या है?
  • Referral Code Kya Hota Hai
  • Paise Kamane Wala Games
  • Rummy Se Paise Kaise Kamaye
  • Paytm Se Recharge Kaise Kare
  • Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare

Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने वाला App है जिसे आप पैसे कमा सकते। अगर आप Google Pay से पैसे कमाना चाहते है तो आसानी से पैसे कमा सकते है। Google Pay referral program पे काम करता है, एक दिन में जितने लोगो को अपनी Referral Link Sent करेंगे और व Install करके जैसे 1st payment करेगा वैसे आपको रू.21 से रू.250 तक पैसे कमा सकते है।

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं - googal pe par akaunt kaise banaen

Google Pay: Download

एक example से समझते है की आप कितने पैसे तक कमा सकते है.

मानो:

1 referral link =Rs. 81

10 referral links =Rs. 810

100 referral links =Rs.  8100

1000 referral link =Rs. 81000

इस तरह से किसी को भी अपनी Referral Link भेज सकते है और पैसा कमा सकते है।

अगर आपका एक फेसबुक अकाउंट है और फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो पढ़ सकते है।

Google Pay Offer में कई सारे ऑफर्स (offers) आते है, किसीको पैसा Transfer करेंगे वैसे कुछ Cashback आपको मिल जायेगा. Rs.500 से ज्यादा किया तो weekly एक lucky winner को 1 लाख का prize मिलता है ऐसे बहुत सारे offers हैं।

Google Pay Customer Care Ka Number Kya Hai

भुगतान करते समय कोई Google Pay Issues आता है। तो गूगल पे कस्टमर केयर नंबरGoogle Pay Customer Care Ka Number” पर संपर्क कर सकते है, नहीं तो आपकी Google Payment Account में हेल्प से सम्पर्क कर सकते है। उसके लिए: Google Pay>> प्रोफ़ाइल फ़ोटो>>सेटिंग>>सहायता और सुझाव पर टैप करें।

Google Pay Customer Care number toll free at: 1-800-419-0157.

Note: यहाँ आपको एक बाते ध्यान देनी होगी, गूगल पे का हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करना चाहते है तो उनके ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी नंबर पर संपर्क करे, जो Google Pay Ka Customer Care Number 24/7 शुरू रहता है। अगर दुसरे वेबसाइट पर दी गयी नंबर पर संपर्क करते है तो आप एक Fraud के सिकार हो सकते है। Google Pay India official website पर जाए।

Conclusion – Google Pay Account Kaise Banaye 2022

तो, आपने Google Pay Kya Hai? Google Pay Kaise Use Kare? और Google Pay Account Kaise Banaye in Hindi, Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2022 में सभी जानकारी आपको मिल चुके होंगे।

भारत की अधिकांश भुगतान कंपनियां प्रत्येक लेनदेन पर एक निश्चित कैशबैक प्रदान करती हैं। यह उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म से जोड़ने का उनका तरीका है। यदि आप प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा लेनदेन पूरा करना चाहते हैं तो Google स्क्रैच कार्ड प्रदान करता है। एक निश्चित कैशबैक ऑफ़र के विपरीत, एक स्क्रैच कार्ड लॉटरी टिकट की तरह होता है।

ये ऐप हमें बहोत सारे सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Current Bill Payment, Water Bill, Phone Bill, Credit Card Bill Payment आदि।

Google Pay App बहुत ही अच्छा पैसे Transfer करने वाला App है जो की मैं खुद इस्तेमाल करता हु। अगर आपको गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएंGoogle Pay Par Account Kaise Banaye 2022” में जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन दोस्त, परिवार के साथ शेयर करें जिसे Google Pay App Install नहीं किया है। और वे Google Pay id Kaise Banaye जानना चाहता है।

गूगल दे रहा है पैसे कमाने का मौका, Google Task Mate App के जरिये, Google Task Mate क्या है और पैसे कैसे कमाए पूरी प्रोसेस जाने।

Also Reas:

  • Paytm Account Delete Kaise Kare
  • Google History Delete Kaise Kare
  • PhonePe Account Delete Kaise Kare
  • RRB Group D Modification Link 2021
  • Ghar Baithe Job For Ladies in Hindi 2022

FAQ – Google Pay id Kaise Banaye – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?

Q.1 गूगल पिन क्या होता है?

उत्तर: आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए आपके खाते के पिन का उपयोग किया जाता है। Google खाता पिन बनाना आसान है। यदि आपको पिन बनाने की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका का पालन करें:
1. अपने Google खाते का पिन अनुभाग खोलें।
2. इसमें अपनी गूगल अकाउंट साइन इन करने की आवश्यकता हो सकती है।
3. अब Create a PIN को चुनें।
4. फिर एक मजबूत पिन चुनें, और स्क्रीन पर दिए गए चरणों का पालन करें।
5. उस पिन का उपयोग न करें जिसका आप कहीं और उपयोग करते हैं और एक अद्वितीय पिन बनाएं।
6. फिर अंत में सेव को सेलेक्ट करें।

Q.2 मेरा यूपीआई पिन क्या है?

उत्तर: यदि आपको अपना गूगल पे यूपीआई की जानकारी चाहिए तो दिए गए चरण-दर-चरण का पालन करें:
1. सबसे पहले Google Pay App Open करें।
2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें।
3. Bank Account पर टैप करें।
4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका UPI आईडी देखना चाहते हैं।
5. आपको “UPI आईडी” में, पहले से जुड़ा UPI आईडी दिखेगा।
6. वह कॉपी करे या फिर Screenshot ले करके उसे दे सकते है जिसमे पैसा लेना है।

Q.3 गूगल पेमेंट कैसे होता है?

उत्तर: गूगल पेमेंट के लिए Google Pay नए टोकनयुक्त कार्ड को एन्क्रिप्ट करता है और यह भुगतान के लिए उपयोग के लिए तैयार है। खरीदारी करने के लिए, ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस को पॉइंट-ऑफ़-सेल टर्मिनल पर टैप करता है या आपके मोबाइल ऐप में भुगतान करना चुनता है। Google पे ग्राहक के टोकनयुक्त कार्ड और एक क्रिप्टोग्राम के साथ प्रतिक्रिया करता है जो एक बार उपयोग होने वाले पासवर्ड के रूप में कार्य करता है।

Q.4 यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: यूपीआई की फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) होता है, यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक त्वरित भुगतान प्रणाली है, जो आरबीआई द्वारा विनियमित इकाई है।

Also Read:

  • PUBG Game Kaise Khele
  • Pubg Walo Ko Kaise Kabu Kare
  • Humraaz App Kaise Download Kare
  • Game Download Karna Hai Kaise Kare
  • Share it Download Karna Hai Kaise Kare

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए बैंक अकाउंट?

बैंक खाता जोड़ने का तरीका.
Google Pay खोलें..
सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बैंक खाता पर टैप करें..
बैंक खाता जोड़ें पर टैप करें..
सूची में से अपने बैंक का नाम चुनें. अगर आपको अपने बैंक का नाम नहीं मिलता है, तो इसका मतलब है कि बैंक, Google Pay के साथ काम नहीं करता है..

गूगल पे कैसे चालू किया जाता है?

चाहे आपके संपर्क भारत में कहीं भी रहते हों, उन्हें पैसे भेजने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:.
Google Pay खोलें..
स्क्रीन पर सबसे नीचे, "नया पेमेंट" पर टैप करें.
उस व्यक्ति या संपर्क को खोजें जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं..
व्यक्ति/संपर्क को चुनने के बाद, अगली स्क्रीन में रकम डालें. ... .
पैसे चुकाएं पर टैप करें..

फोन पे पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

फोनपे मे अकाउंट कैसे बनाये – PhonePe me Account kaise banaye.
मोबाइल नम्बर वेरिफाई करें फोन पे ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन करें फिर आपको एक नया interface मिलेगा ... .
लोकेशन सिलेक्ट करें ... .
फोन पे मे बैंक अकाउंट जोड़े ... .
Upi पिन सेट करें.

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये २०२१?

उसके लिए अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोप पर जाएं और Google Pay ऐप डाउनलोड करें। एक बार app डाउनलोड हो जाये फिर उसको ओपन करें और भाषा का चयन करे। उसके बाद उस फोन नंबर की एंट्री करें जो आप अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे है, ध्यान रहे ये वही नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक से जुड़ा हो।