गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Thu, 27 Jan 2022 12:03 PM IST

आज के समय में गूगल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। किसी भी चीज के बारे में कोई भी जनकारी हमें चाहिए होता है तो हम सीधे गूगल पर सर्च कर लेते हैं। दिनभर हम कुछ न कुछ गूगल पर सर्च करते रहते हैं। ऐसे में आप फोन या लैपटॉप पर जो कुछ भी सर्च करते हैं या जो भी वीडियो देखते हैं, उसकी सारी जानकारी गूगल के पास चली जाती है। यानी इंटरनेट पर आप जो भी एक्टिविटी करते हैं, उन सब पर गूगल की नजर होती है। वैसे तो गूगल यूजर्स के किसी भी डेटा को मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपकी पर्सनल एक्टिविटी किसी दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चली जाए और मिसयूज हो जाए। इसलिए अपने स्तर पर सावधान रहना ही बेहतर है। आप अपनी प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए गूगल पर स्टोर डेटा डिलीट भी कर सकते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं गूगल से अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका...

गूगल से कैसे डिलीट करें अपनी सर्च हिस्ट्री या कोई अन्य डेटा 

  • गूगल पर स्टोर डेटा को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एक्टिविटी (https://myactivity.google.com/) कंट्रोल पेज को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा। 

  • इसके बाद आपको यहां पर नीचे की तरफ दिए गए ऑटो-डिलीट (Off) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर अब आप ऑटो डिलीट एक्टिविटीज ओल्डर देन 3 मंथ या फिर ऑटो डिलीट एक्टिविटीज ओल्डर देन 18 मंथ वाले विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। 

  • इसके बाद नेक्स्ट वाले बटन पर टैप करें। यहां आपको अगले पेज पर पर्मानेंट चेंज के लिए कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आप नहीं चाहते कि गूगल आपकी एक्टिविटी को ट्रैक या फिर रिकॉर्ड करे, तो आपको यहां पर वेब ऐंड एप एक्टिविटी वाले टॉगल को डिसेबल करना होगा। 

  • इसी तरह के आप स्क्रॉल डाउन करने के बाद नीचे लोकेशन हिस्ट्री और यूट्यूब सर्च हिस्ट्री वाले टॉगल को डिसेबल कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल को अपनी लोकेशन हिस्ट्री, वेब एक्टिविटीज, यूट्यूब सर्च आदि को ट्रैक करने से रोक सकते हैं।  

  • Hindi News
  • Tech
  • Tips And Tricks
  • know how to delete google and youtube search history

Sakshi Pandya | नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 12, 2021, 11:48 AM

हमारे लिए बेहतर यही होता है कि हम Google या YouTube की अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर दें। इनकी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बेहद आसान है जो हम आपको इस लेख के जरिए बता रहे हैं।

गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?

हम सभी Google और YouTube का इस्तेमाल तो करते ही हैं। चाहें किसी बारे में जानकारी हासिल करना हो या फिर शॉपिंग करना... हर किसी के लिए Google बेहद जरूरी हो गया है। कुछ लोग तो इसे Google बाबा भी कहने लगे हैं। इसके पास हर सवाल का जवाब होता है। साथ ही आपके हर सर्च की जानकारी भी Google के पास मौजूद होती है। हमने जो सर्च किया है उसके आधार पर ही Google हमें दूसरे सर्च रिजल्ट्स दिखाता है। वहीं, अगर YouTube की बात करें तो यहां आप कोई फिल्म देखने से लेकर किसी खाने की रेसीपी देखने तक कई काम कर सकते हैं। आप चाहें तो आप यहां अपना खुद का पेज भी बना सकते हैं जिसमें आप अपने खुद के वीडियोज भी पोस्ट कर सकते हैं। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल हम सभी आमतौर पर करते ही हैं।

आप जो भी Google या YouTube पर सर्च करते हैं वो सभी इनकी सर्च हिस्ट्री में सेव हो जाता है। आपके अलावा कोई जो आपका फोन या लैपटॉप इस्तेमाल कर रहा है वो भी इन सर्चेज को देख सकता है। कई बार हम ऐसी चीजें सर्च करते हैं जो हम चाहते हैं कि कोई और उन्हें न देखें। कई बार आप ऐसी बातें सर्च करते हैं जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं। लेकिन हम में से कई लोगों को इसका तरीका नहीं पता होता है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि आपने Google या YouTube पर कब क्या सर्च किया है इसकी जानकारी कोई भी देख सकता है जिसके पास आपके फोन या लैपटॉप का एक्सेस हो। ऐसे में हमारे लिए बेहतर यही होता है कि हम Google या YouTube की अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर दें। इनकी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बेहद आसान है जो हम आपको इस लेख के जरिए बता रहे हैं।

Google की हिस्ट्री को इस तरह करें डिलीट:

  1. YouTube की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन या डेस्कटॉप में Chrome ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में More का विकल्प मौजूद होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. यहां आपको History का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद फिर से History पर क्लिक करें।
  5. फिर लेफ्ट साइड में दिख रहे Clear browsing data पर क्लिक करें।
  6. फिर एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू आएगा जिसमें आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि आपको कब की हिस्ट्री डिलीट करनी है। इसमें से आपको Time Range सेलेक्ट करना होगा। इसमें पिछले एक घंटे, एक दिन, 7 दिन, 4 हफ्ते या हमेशा के विकल्प में से एक सेलेक्ट करें। साथ ही सभी चेकबॉक्स को भी टिक कर दें।
  7. विकल्प को सेलेक्ट कर आपको नीचे दिए गए Clear Data पर टैप करना होगा।

YouTube की हिस्ट्री को इस तरह करें डिलीट:
  1. इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube पर जाना होगा।
  2. इसके बाद लेफ्ट साइड पर दिए गए History के विकल्प को टैप करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको आपके द्वारा सर्च की गई सभी वीडियो दिखाई देगी।
  4. राइट साइड में Watch history को चेक कर दें और फिर नीचे दिए गए Clear All Watch History पर क्लिक कर दें।
  5. फिर एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी उसमें नीचे दिए गए Clear Watch History विकल्प टैप कर दें। इससे आपकी YouTube सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    हेल्थ केयर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से करीब 50% तक की छूट पर मिलेंगे ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले जूस
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    Adv: टीवी खरीदना चाहते हैं? चूकिए मत.. ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शानदार ऑफर्स
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    अन्य Great Indian Sale से सस्ते में खरीदें रिचार्जेबल LED Bulb, प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई सेल
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    फिल्मी खबरें करण जौहर की मूवी पसंद नहीं तो वो सुशांत का हत्यारा भी नहीं, खुलकर सपोर्ट में बोलीं स्वरा भास्कर
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    टूरिस्ट डेस्टिनेशंस ये हैं भारत के बेस्ट न्यूड बीच, जहां लोग बिना कपड़ों के अलग ही अंदाज में लेते हैं रेत और समुद्र का मजा
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    खबरें राजू श्रीवास्तव का बिना चीर-फाड़ हुआ एम्स में पोस्टमॉर्टम, जानें क्यों किया गया ऐसा
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    कार/बाइक इस नवरात्रि TVS की कौन सी 'स्कूटी' खरीदें? 2 मिनट में पढ़ें सभी 5 मॉडलों की कीमतें
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    न्यूज़ UPI Lite: बिना पिन डाले एक सेकेंड में किसी को भी करें पेमेंट, इंटरनेट की भी नहीं होगी जरूरत
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    लाइफस्टाइल डीप नेकलाइन की ड्रेस में माधुरी दीक्षित ने कराया ऐसा फोटोशूट, कपड़े देखकर झन्ना जाएगा दिमाग
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    राजनीति मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिले गौतम अडानी, 1 घंटे तक चली मुलाकात में हुई क्या बात?
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    उन्नाव खइके पान बनारस वाला... वो पहला स्टेज शो, राजू श्रीवास्तव की कहानी गांव वालों की जुबानी
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    भारत गहलोत vs थरूर : सिर्फ हिंदी नहीं, क्षेत्रीय समीकरण और अनुभव में भी भारी पड़ेंगे 'जादूगर'
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    चीन चीनी सेना असली युद्ध पर फोकस करे... भारत या ताइवान, आखिर किस देश के खिलाफ जंग की तैयारी करवा रहे जिनपिंग?
  • गूगल पर सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करें? - googal par sarch kiya hua kaise dileet karen?
    भारत बाप रे! 10 फीट लंबाई, 60 दांत... मुंह में जहर लेकर चलने वाली खूंखार छिपकली देखी है आपने

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करे?

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल ओपन करें. स्क्रीन के ऊपर राइट कॉर्नर में अपनी Google डिस्प्ले पिक्चर पर टैप करें. मैन्यू से सर्च हिस्ट्री के ठीक नीचे Delete Last 15 mins ऑप्शन पर टैप करें. एक आप बटन पर टैप करते हैं, आपको स्क्रीन के नीचे एक मैसेज दिखाई देगा.

गूगल पर लिखा हुआ कैसे मिटाएं?

सबसे पहले ब्राउजिंग विंडो में दाएं तरफ सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू ऑइकन पर क्लिक करें। इसके बाद हिस्ट्री (Ctrl+H) पर क्लिक करें। इसके बाद ब्राउजिंग डेटा क्लीयर करने के लिए स्क्रॉल करें। अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप कितनी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं।

गूगल पर सर्च किया हुआ वीडियो कैसे डिलीट करें?

—राइट साइड में Watch history को चेक कर दें और फिर नीचे दिए गए Clear All Watch History पर क्लिक कर दें। —फिर एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी उसमें नीचे दिए गए Clear Watch History विकल्प टैप कर दें। इससे आपकी YouTube सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। तुझे इतनी आसानी से कैसे छोड़ दूंगी, तू तो सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है...

गूगल मेरा हिस्ट्री क्या है?

पहला सर्च रिजल्ट आएगा वो आपको myactivity.google.com/myactivity वेबसाइट पर ले जाएगा. यहां आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. मुख्य पेज पर ऊपर My Activity दिखेगा और इसके नीचे आपके सर्च क्वेरीज और रिजल्ट्स दिखेंगे. लेफ़्ट साइड में आपको आईटम व्यू और बंडल व्यू का ऑप्शन दिखेगा.