गूगल पय में पैसा फस जाये तो क्या करे? - googal pay mein paisa phas jaaye to kya kare?

क्या आपका भी यह सोच रहे कि कि गुगल पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करें ? तो अब आपको यह सोचने कि जरुरत नही गुगल पे मे आखिर पैसा क्यों फंसता है और इसका हल क्या है सभी चिजे आज आपको आज के इस लेख मे जानने को मिलेगा.

गूगल पय में पैसा फस जाये तो क्या करे? - googal pay mein paisa phas jaaye to kya kare?

गुगल पे दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनी का सर्विस है और ऐसे मे हमारा पैसा गुगल पे फंस जाता है तो हम परेशान हो जाते है कि हमारा पैसा fraud ना हो जाये लेकिन ऐसा नही है transition करते वक्त कभी कभी पैसा फंस जाता ऐसे मे परेशान होने कि जरुरत नही है इसका हल भी है.

Google Pay मे पैसा क्यो फंसता है

गूगल पे मे पैसा फंसने के बहुत से कारण होते है कभी बैंक के खराब सर्वर कि वजह से फंस जाता है या कभी गुगल पे कि खराब सर्वर कि वजह से फंस जाता है यह मुख्य कारण होते है कभी कभी बड़ी transaction करते वक्त पैसा गूगल पे मे हि फंस जाता है.

पैसा फंसने का जो मुख्य कारण होता है वह यह है कि जब एक हि समय मे बहुत सारे गुगल पे के यूजर्स transaction करने लगते है ऐसे मे गुगल पे मे पैसा ट्रान्सफर करने कि जो स्पीड होती है वह स्लो हो जाती है क्योकि यह ऑनलाइन का कारोबार है तो यह सब परेशानी होती रहती है.

इसे हम उदाहरण के तौर पर समझे तो एक ट्रक मे अगर ज्यादा समान भरा जाय जितना वह ट्रक मैनेज नही कर सकता तो उसकी स्पीड कम हो जायेगी और ट्रक ओवरलोड होने कि वजह से exident होने का डर रहता है ठिक उसी प्रकार हमारे गुगल पे का सर्वर काम करता है और हमारा Transaction फैल हो जाता है या अटक जाता है.

लेकिन हमें ऐसे मे परेशान नही होना है आपका पैसा 100% वापिस आ जायेगा बस आपको कुछ समय इंतजार करना है अगर फिर भी ना आये तो उसका भी हल आगे है.

Google pay मे पैसा फंस जाये तो क्या करें

अब हमे क्या करना होगा कि हमारा गुगल पे मे फंसा हुआ पैसा वापिस आ जाये फंसा हुआ पैसा वापिस लाने के लिए आप सबसे पहले या तो 24 घंटे इंतजार कर सकते है हो सकता है कि इतने मे आपका पैसा वापिस आ जाये या फिर भी नही आता है तो परेशान ना हो यह स्टेप्स फाॅलो करें आपका पैसा 100% वापिस आ जायेगा.

सबसे पहले यह देखे कि आपका पैसा क्यो फंसा है गुगल पे app कि खराब सर्वर कि वजह से या बैंक की खराब सर्वर कि वजह से अगर परेशानी गुगल पे कि खराब सर्वर कि वजह से है तो यह स्टेप्स फाॅलो करें.

  • गुगल पे को उस परेशानी के बारे मे बताये कि मेरा पैसा फंस गया है इसके लिए आपको अपने गुगल पे एप के अदंर जाकर help & feedback वाले ऑप्शन पर जाना होगा यह स्टेप तभी करे जब आपका गुगल पे मे पैसा फंसे हुए तीन दिन से ज्यादा हो गये है मतलब आपका transaction अभी भी प्रोसेसिंग मे है और बैंक अकाउंट से पैसा कट गया है और और यह प्रॉब्लम तीन दिन हो गये है,
  • ऐसे मे आपको गुगल पे को फीडबैक भेजना होगा कि हमारी यह परेशानी है इसे जल्दी हल करें इसके लिए आपको send फीडबैक वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है फिर आपको वहां पर अपनी परेशानी लिखनी है गुगल पे को फिर अपनी परेशानी गुगल पे को लिखकर फीडबैक कर दे ध्यान रहे अपना transaction id जरुर डाले अब आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा जब फिडबैक का reply आयेगा तो उसमे transaction कि सारी जानकारी होगी और आपका प्रॉब्लम को जल्दी हि फिक्स कर दिया जायेगा और सारी जानकारी मिल जायेगा कि आपका प्रॉब्लम क्यो हुआ कैसे हुआ सब.
  • दुसरा तरिका अगर परेशानी बैंक से है तब आपको ऐसे मे बैंक से प्रॉब्लम कौ फिक्स करवाना होगा इसके लिए आप अपना बैंक कौन सा है यह देखे फिर आपको उस बैंक का कस्टमर केयर नम्बर पर फोन करें फिर आपको वहां पर आपकी सारी परेशानी का हल बता दिया जायेगा और यह भी बता दिया जायेगा कि प्रॉब्लम क्यो हुआ कैसे हुआ,

Google pay मे लेनदेन बैंक कि वजह से failed हुआ है या गुगल पे कि वजह failed हुआ है कैसे जाने

इसके लिए आपको करना कुछ नही है बस लेनदेन करते वक्त देखना है कि पेमेंट फैल क्यो हुआ अगर प्रॉब्लम बैंक का है तो आपको bank server busy या कुछ और लिखा आयेगा जो परेशानी आपकी बैंक कि है अगर लेनदेन डायरेक्ट फैल हुआ और कुछ लिखा नही आया तो वह परेशानी गुगल पे कि वजह से है.

Google pay me paisa fas jaye to kya kare (आसान तरिका)

  • आप सिधा गुगल पे कस्टमर केयर नम्बर पर फोन करके अपनी transaction id बताकर उससे परेशानी क्यो हुआ और यह कब तक ठिक हो जायेगा सारी समस्या का समाधान मिल जायेगा आपको.
  • और अगर समस्या बैंक से है तो आप सिधा अपने बैंक के कस्टमर केयर को फोन करके इस समस्या का समाधान कर सकते है.

FAQ”s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

गुगल पे से पेमेंट फैल हो गया लेकिन अकाउंट से पैसा कट गया तो क्या करें ?

ऐसे मे आप गुगल पे कस्टमर केयर से बात करे इसका हल आपको मिल जायेगा गुगल पे मे पेमेंट फैल हो जाये तो क्या करें गुगल पे मे पेमेंट फैल हो जाये तो लेनदेन करने कि दोबारा कोशिश करे फिर भी फैल हो जाये तो बैंक या गुगल पे का सर्वर ठीक होने के बाद लेन देन करें

गुगल पे से कैशबैक कब मिलता है ?

गुगल पे से जब आप पहली लेन देन करते है या फिर बड़ी लेन देन करते है तब आपको मिलता है

Final word

तो उम्मीद है कि आपने यह जान हि लिया होगा कि google pay मे पैसा फंस जाये तो क्या करें और यह लेख आपको महत्वपूर्ण लगा है तो इसे अपने दोस्तों फैमिली के साथ जरुर शेयर करें और पसंद आया है तो कमेन्ट करके हमे बताये.

GPAY पेमेंट अटक जाए तो क्या करें?

Google pay me paisa fas jaye to kya kare (आसान तरिका) आप सिधा गुगल पे कस्टमर केयर नम्बर पर फोन करके अपनी transaction id बताकर उससे परेशानी क्यो हुआ और यह कब तक ठिक हो जायेगा सारी समस्या का समाधान मिल जायेगा आपको. और अगर समस्या बैंक से है तो आप सिधा अपने बैंक के कस्टमर केयर को फोन करके इस समस्या का समाधान कर सकते है.

गूगल पय से रिफंड कैसे करे?

रिफंड पाने के लिए आप चाहें तो और भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑफिशियल गूगल पे वेबसाइट या ऐप के जरिये कस्टमर केयर पर आपको शिकायत करनी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल पे का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है, जहां आप फोन कर शिकायत दर्ज करा सकें. आपको शिकायत गूगल पे हेल्प सेंटर की सहायता से दर्ज करानी होगी.

गूगल से पैसा कैसे निकाला जाता है?

चाहे आपके संपर्क भारत में कहीं भी रहते हों, उन्हें पैसे भेजने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:.
Google Pay खोलें..
स्क्रीन पर सबसे नीचे, "नया पेमेंट" पर टैप करें.
उस व्यक्ति या संपर्क को खोजें जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं..
व्यक्ति/संपर्क को चुनने के बाद, अगली स्क्रीन में रकम डालें. ... .
पैसे चुकाएं पर टैप करें..

गूगल के कस्टमर केयर से कैसे बात करें?

Google Ads विशेषज्ञ को इन चीज़ों के लिए कॉल करें:.
अपना पहला कैंपेन बनाने में मदद के लिए.
अपने लिए सबसे बेहतर बजट पता करने के लिए.
काम की सलाह और अहम जानकारी के लिए.
Google Pay विशेषज्ञ के लिए, कृपया 1800-419-0157 पर कॉल करें.