गर्मियों में एड़ी क्यों फटती है - garmiyon mein edee kyon phatatee hai

फटी एड़ियां शरीर में होने वाली हर परेशानी के बारे में बताती हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि इसकी वजह शरीर में हो रही परेशानी ही हो। आप इस बात को समझ लें कि जो भी परेशानी आपके शरीर में हो रही होगी उसका चित्रण आपको बाहर के शरीर में दिखाई दे जाएगा। फिर चाहे वो पेट में बन रही गैस हो, लिवर को हो रही परेशानी हो या फिर फेफड़ों से जुड़ी कोई दिक्कत हो।

ये भी पढ़ें: शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले फल : Shareer ko thandak pahunchane wale fal

सेहत को ठीक रखने के लिए आपका शरीर भी ठीक रहना चाहिए। अगर आपके पैर की एड़ियां अच्छी हैं तो आपको काफी अच्छा महसूस होगा लेकिन अगर उनमें चोट या दर्द है तो ये एक परेशानी की निशानी है जो अच्छी बात नहीं है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपना ध्यान रखें और साथ में पैर की एड़ियों का भी ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें: बॉडी की गर्मी का इलाज कैसे करें: Body ki garmi ka ilaj kaise kare?

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं या आप सीनियर सिटीजन हैं तो पैर की एड़ियों का फटना एक कॉमन घटना है। वैसे कई बार एड़ियां इसलिए भी फटने लगती हैं क्योंकि आपके शरीर का पूरा भार इनपर होता है। ऐसे में परेशानी होना लाजमी है लेकिन अगर आप इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपको फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: विटामिन ई किसमें पाया जाता है?: Vitamin E kismein paaya jaata hai?

गर्मी में फटी एड़ियों का इलाज

शहद - शहद के इस्तेमाल से भी आप फटी एड़ियों को ठीक कर सकते हैं। शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सेहत को अच्छा रखते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट रहता है और त्वचा हाइड्रेटेड महसूस करती है जो एक अच्छी बात है।

शहद के साथ ग्लिसरीन - इन दोनों को साथ में इस्तेमाल करने से शरीर को शहद के फायदे तो मिलेंगे ही लेकिन साथ ही आपको ग्लिसरीन के कारण काफी फायदे देखने को मिलेंगे जिसमें पैरों में होने वाली ड्रायनेस शामिल है।

नींबू एवं ऑलिव आइल - अगर आप इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करते हैं तो उससे ना सिर्फ आप फटी एड़ियों से जुड़ी परेशानी से बच जाएंगे बल्कि आपके पैरों से आनेवाली बदबू भी खत्म हो जाएगी।

नारियल तेल - नारियल तेल को अमूमन ठंडियों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन गर्मियों में इसका इस्तेमाल करके आप अपने पैरों की एड़ियों को फटने से बचा सकते हैं।

Edited by Amit Shukla

Thank You!

गर्मियों में एड़ी क्यों फटती है - garmiyon mein edee kyon phatatee hai

आपकी सुंदरता में पैर भी एक अहम भूमिका निभाते हैं। खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ चेहरे की देखभाल करना ही काफी नहीं है, अपने पैरों की देखभाल करना भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि शरीर के दूसरे अंगों और चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ हाथ-पैरों की खूबसूरती भी लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों पैर और एड़ियों की त्वचा फटने लगती है। सर्दियों के मौसम में एड़ियों के फटने या क्रैक्ड हील की समस्या बहुत आम है। लेकिन कुछ लोगों की एड़ियां गर्मी  मौसम में भी फटने लगती हैं। यहां तक कुछ लोगों को तो हर मौसम में फटी एड़ियों की समस्या होती है। एड़ियों के फटने का एक बड़ा कारण ड्राई स्किन है। जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है वह एड़ियों के फटने की समस्या का अधिक सामना करते हैं। शरीर में पोषक तत्वों की, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करना और त्वचा को मॉइस्चराइज नहीं करना ड्राई स्किन के आम कारण हैं।

फटी एड़ियों के चलते कुछ लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों की एड़ियां लंबे समय तक फटी रहती हैं। उनकी एड़ियों में गंभीर दर्द और खून निकलने की समस्या भी देखने को मिलती है। साथ ही फटी एड़ियां कई बार कीटाणु वाहक भी बन जाती है। इसलिए पैरों की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण हैं। अब सवाल यह है कि आप गर्मियों में फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए क्या कर सकते हैं (How to Cure Cracked Heels In Summer In Hindi)? चिंता न करें इसमें आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। इस लेख में हम आपको गर्मियों में फटी-एड़ियों से छुटकारा पाने के 5 उपाय (Tips To Cure Cracked Heels In Summer In Hindi) बता रहे हैं।

गर्मियों में एड़ी क्यों फटती है - garmiyon mein edee kyon phatatee hai

गर्मियों में फटी-एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए 5 उपाय (Cracked Heels Remedies In Summer In Hindi)

1. शहद और दूध की क्रीम बनाकर लगाएं

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए शहद और दूध के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए यह एक बेहद कारगर नुस्खा है। आपको बस पैन में दूध में शहद डाल कर गर्म करना है और उसमें संतरे का रस मिलाना है। इस मिश्रण को गैस से उतार लें और ठंडा होने दें। इसे जार में स्टोर करके रखें और रोजाना इस क्रीम को अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं।

इसे भी पढें: गर्मी में स्किन रैशेज और खुजली से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल

2. पैरों को मॉइस्चराइज रखें

ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए आपको अपनी एड़ियों को मॉइस्चराइज रखने की जरूरत होती है। इसके लिए आप एक अच्छी स्किन क्रीम या मॉइस्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तेल से मालिश करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा। आप रात में सोने से पहले फटी एड़ियों पर मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें या तेल से मालिश करें आपको जल्द फायदा मिलेगा।

3. गर्म पानी से पैरों की सफाई करें

फटी एड़ियों में जमा गंदगी को साफ करना जरूरी है। यह आपकी स्थिति को बदतर बनाती है और आपके पैरों की खूबसूरती को भी बिगाड़ती है। ऐसे में गर्म पानी से पैरों को साफ करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आप गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर इसमें थोड़े समय पैरों को डुबोकर रख सकते हैं। साथ ही शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। थोड़ी देर बाद पैरों को अच्छे रगड़ें। इससे गंदगी के साथ ही मृत कोशिकाओं को हटाने में भी मदद मिलेगी।

गर्मियों में एड़ी क्यों फटती है - garmiyon mein edee kyon phatatee hai

4.लैवेंडर फुट क्रीम लगाएं

फटी एड़ियों पर रोजाना लैवेंडर फुट क्रीम लगाने से फटी एड़ियों की समस्या से निजात पा सकते हैं। आप इसे घर भी बना सकते हैं बस एक पैन में शिया बटर और नारियल का तेल डालें। पैन की आंच धीमी रखें। अब इसमें लैवेंडर का तेल डालें, थोड़ा गर्म होने पर गैस बंद कर दें। अब इसे एक जार में स्टोर कर लें। इससे हर रात अपने पैरों की मालिश करें।

इसे भी पढें: गर्मियों में कैसा होना चाहिए नाइट स्किन केयर रूटीन? जानें रात में त्वचा की देखभाल के जरूरी स्टेप्स

5. फटी एड़ियों पर ग्लिसरीन लगाएं

त्वचा के लिए ग्लिसरीन बहुत फायदेमंद होती है। यह त्वचा को नमी प्रदान करने और नमी को लॉक करने में मदद करती है। आप रोजाना रात को सोने से पहले फटी एड़ियों पर ग्लिसरीन लगाकर सो सकते हैं। आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में कारगर है। यह जल्दी ही आपको फटी एड़ियों से छुटकारा दिला सकता है।

All Image Source: Freepik.com

गर्मियों में फटी एड़ियां कैसे ठीक करें?

स्क्रब करें- एड़ियों से गंदगी साफ करना जरूरी है. ... .
पेट्रोलियम जेली लगाएं- पैरों को 20 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें, इसके बाद प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को साफ कर लें. ... .
एलोवेरा जेल लगाएं- एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. ... .
केले का मास्क लगाएं- पके हुए केले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं..

किसकी कमी से एड़ियां फटती है?

एड़ियां हार्मोन्स का डिसबैलेंस होने पर भी फटती हैं। अगर शरीर में विटामिन सी और विटामिन बी3 की कमी है तो त्वचा फटने लगती है। वहीं विटामिन ई की कमी से स्किन में दरारें पड़ सकती हैं।

अगर मेरी एड़ी फट रही है तो क्या करें?

गर्म पानी में डूबाकर ऐसे करें पैरों को साफ रात को सोने से पहले गर्म पानी में सेंधा नमक, शैम्पू, थोड़ा डेटॉल डालकर मिला लें। पैरों को डूबाकर 15 से 20 मिनट तक अच्छे से सफाई करें। खराब पड़े टूथब्रश से पैरों को अच्छे से रगड़ें। अब पैर पानी से बाहर निकल कर उस पर स्क्रब लगाएं और मालिश करें

गर्मियों में एड़ियां क्यों फटती है?

कुछ लोगों की एड़ियां खासतौर से गर्मियों में ही फटती हैं. इसके पीछे की कई वजह हैं. शरी में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी-3 की कमी होने पर भी एड़ियां फटने लगती है. वहीं गर्मी में ड्राईनेस और पानी कम पीने की वजह से भी एड़ियां फट जाती हैं.