घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

कई बार किए गए उपाय भी कोई लाभ नहीं दे पाते । ना तरक्की और न कोई सफलता इससे कई बार आदमी टूट जाता है । लेकिन अब आपको टूटने और निराश होने की जूरूरत नहीं । फेंगशुई से हर कोई परिचित हैं, अगर फेंगशुई का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो हर परेशानियां दूर हो जाती हैं, फेंगशुई के ये सरल उपाय आपकी परेशानी का हल सकते हैं ।

कहा जाता हैं कि फेंगशुई में घोड़े को तरक्की का रूप माना जाता है । यदि आपको तरक्की चाहिए तो आप घोड़े की मूर्ति घर में रख सकते है ।

घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

उपाय

1- अगर आपके घर में कोई परेशानीं हैं तो अपने घर में लाल रंग के घोड़े का स्टैच्यू तुरंत रखें, क्योंकि लाल रंग के घोड़े का स्टैच्यू तरक्की का प्रतीक है । इस स्टैच्यू को अपने घर के दक्षिण दिशा में रखें सभी परेशानी खत्म होगी ।


2- अगर घोड़े का स्टैच्यू नहीं मिल पाए तो घोड़े की तस्वीर भी लगा सकते है ।


3- घोड़े का स्टैच्यू दुकान या अन्य व्यापार स्थल में रखने से व्यापार में कभी भी घाटा नहीं हो सकेगा ।

4- ध्यान रहे कि घोड़े का घोड़े का स्टैच्यू या तस्वीर लगाम लगी हुई बिलकुल भी घर या दुकान में नहीं रखे वरना व्यापार या घर के अन्य कामों की रफ्तार रुकने लग जायेगी ।

5- अगर आप अपने घर के बेडरूम में घोड़े का जोड़ा रखते है तो पति-पत्नि के बीच सदैव प्रेम बना रहता है, और सुख-शांति आती है ।

घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

  • घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

    पानी देख‍िए कैसे दूर करता है सारी परेशानी

    अगर आपकी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ टेंशन से गुजर रही हो तो अभी थोड़ा र‍िलैक्‍स हो जाइए। इस आर्टिकल में हम आपको बड़ा आसान सा तरीका बता रहे हैं इन सबको पलक झपकते ही दूर करने का। इसके ल‍िए आपको केवल एक ग्‍लास पानी की जरूरत है बस और फ‍िर देख‍िए कमाल…

  • घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

    अगर क‍िसी मेंटल प्रॉब्‍लम से हों दो-चार

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हों। या फ‍िर क‍िसी भी काम में मन नहीं लगता हो तो इसमें एक ग्‍लास पानी से आपकी बात बन सकती है। इसके ल‍िए रात को सोते समय एक ग्‍लास लें और उसे पूरा भर दें। इसके बाद उसे अपने बेड के नीचे रख दें। सुबह उठकर इस पानी को क‍िसी नाली या टॉयलेट में डाल दें। यह क्रिया लगातार सात द‍िनों तक करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से सारी नेगेट‍िव‍िटी ऊर्जा खत्‍म हो जाती है। धीरे-धीरे मानस‍िक समस्‍याएं भी खत्‍म होने लगती हैं।

    हथेली पर बना ये च‍िह्न देता है कभी खुशी कभी गम का संकेत, देख लें अपनी हथेली

  • घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

    अगर आ रही हो दांपत्‍य जीवन में द‍िक्‍कतें तो

    अगर क‍िसी जातक के दांपत्‍य जीवन में द‍िक्‍कतें आ रही हों तो उसे पानी का यह टोटका करना चाह‍िए। इसके ल‍िए जब भी बार‍िश हो तो एक ग्‍लास या एक बॉटल में पानी भरकर उसे अपने बेडरूम में रख दें। इसके बाद मन ही मन अपने दांपत्‍य जीवन की द‍िक्‍कतें और कड़वाहटें दूर करने की प्रार्थना करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से दांपत्‍य संबंध अत्‍यंत मधुर हो जाते हैं।

    ग‍िनती ग‍िनकर अगर लगा द‍िए ये पौधे तो होंगे चमत्‍कार‍िक लाभ

  • घर की परेशानी कैसे दूर हो? - ghar kee pareshaanee kaise door ho?

    अगर खत्‍म ही न हो रही हों घर की प्रॉब्‍लम्‍स

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर आपके घर की प्रॉब्‍लम्‍स दूर न हो रही हों तो सुबह-सवेरे न‍ित्‍यकर्मों से न‍िवृत्‍त होने के बाद पानी का उपाय करें। इसके ल‍िए सबसे पहले एक ग्‍लास पानी लें इसके बाद उसमें गंगाजल म‍िला लें और गायत्री मंत्र का 24 बार जप करें। फ‍िर इस पानी को पूरे घर में छ‍िड़क दें। इस टोटके को न‍ियम‍ित रूप से 7 द‍िनों तक करना होगा। मान्‍यता है ऐसा करने से घर-पर‍िवार की सारी प्रॉब्‍लम्‍स धीरे-धीरे खत्‍म होने लगती हैं।

    धन की कमी से जूझ रहे हैं तो कर लें ये उपाय, होगी धन वर्षा

कर्पूर जलाना : प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं। हिन्दू धर्म में संध्यावंदन, आरती या प्रार्थना के बाद कर्पूर जलाकर उसकी आरती लेने की परंपरा है। पूजन, आरती आदि धार्मिक कार्यों में कर्पूर का विशेष महत्व बताया गया है। रात्रि में सोने से पूर्व कर्पूर जलाकर सोना तो और भी लाभदायक है। इससे तनावमुक्त गहरी नींद आती है।

वास्तुदोष मिटाने हेतु : घर के वास्तुदोष को मिटाने के लिए कर्पूर का बहुत‍ महत्व है। यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें। वहां रखा कर्पूर चमत्कारिक रूप से वास्तुदोष को दूर कर देगा।

श्मशान का उपाय : यदि आप संकटों से जूझ रहे हैं, बार-बार एक के बाद एक कोई न कोई संकट से आप घिर जाते हैं तो किसी की शवयात्रा में श्मशान से लौटते वक्त कुछ सिक्के पीछे फेंकते हुए आ जाएं।

कालिका माता से क्षमा : अगर किसी मानसिक कलह, तनाव या परेशानी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन मां कालिका के मंदिर में जाकर उनसे अपने द्वारा किए गए सभी जाने-अनजाने पापों की क्षमा मांग लें और फिर कभी कोई बुरा कार्य नहीं करने का वादा कर लें। ध्यान रहे, वादा निभा सकते हों तो ही करें अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। यदि आपने ऐसा 5 शुक्रवार को कर लिया तो तुरंत ही आपके संकट दूर हो जाएंगे।

11 या 21 शुक्रवार कालिका के मंदिर जाएं और क्षमा मांगते हुए अपनी क्षमता अनुसार नारियल, हार-फूल चढ़ाकर प्रसाद बांटें। माता कालिका की पूजा लाल कुमकुम, अक्षत, गुड़हल के लाल फूल और लाल वस्त्र या चुनरी अर्पित करके भी कर सकते हैं। भोग में हलवे या दूध से बनी मिठाइयों को भी चढ़ा सकते हैं। अगर पूरी श्रद्धा से मां की उपासना की जाए तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। अगर मां प्रसन्न हो जाती हैं, तो मां के आशीर्वाद से आपका जीवन बहुत ही सुखद हो जाता है।

घर में बहुत परेशानी है क्या उपाय करें?

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर आपके घर की प्रॉब्‍लम्‍स दूर न हो रही हों तो सुबह-सवेरे न‍ित्‍यकर्मों से न‍िवृत्‍त होने के बाद पानी का उपाय करें। इसके ल‍िए सबसे पहले एक ग्‍लास पानी लें इसके बाद उसमें गंगाजल म‍िला लें और गायत्री मंत्र का 24 बार जप करें। फ‍िर इस पानी को पूरे घर में छ‍िड़क दें।

जीवन में परेशानी क्यों आती है?

यदि परेशानी आने की बात पर गौर किया जाए तो यह हमारे द्वारा किए गए पिछले कार्यशैली के ही अनुशार आते है। हम सब अपने रोजमर्रा के जिंदगी में जो कार्य करते रहते है उनमें छोटी छोटी गलतियों को नजरंदाज करते रहते है जो आगे चलकर बड़ा रूप ले लेती है। और इसी कारण हमें परेशानी उठानी पड़ती है।

परेशानी का हल क्या है?

एक राजा के दरबार में कोई आम ले आया।

घर में क्या करूं?

How to Manage Home - घर के काम - Ghar Ke Kaam - Skills for Women - Monica Gupta.