हमें घमंडी क्यों नहीं होना चाहिए? - hamen ghamandee kyon nahin hona chaahie?

Ghamand Quotes in Hindi: सबको पता है कि जीवन एक अस्थाई ठिकाना है लेकिन फिर भी पता नहीं किस बात का घमंड है। सबकी चाहत है की सारा ज़माना उनके क़दमों में हो पर उसके लिए अपना कोई ठिकाना तो हो। एक न एक दिन तुम्हारे शरीर को मिट्टी में दब जाना या जल जाना है। हब सब इन्सान की बस यही हकीकत है। यहाँ हम घमंड पर अनमोल वचन शेयर कर रहे है जिनसे आपको जीवन में कभी घमंड न करने की सीख मिलेगी।

हमें घमंडी क्यों नहीं होना चाहिए? - hamen ghamandee kyon nahin hona chaahie?

घमंड से आदमी का नुकसान होता है। अहंकार से आदमी अपने आप को खो देता है और जीवन भर अकेला रहता है क्योंकि घमंडी आदमी से कोई भी बात करना पसंद नहीं करता। किसी भी परिस्तिथि में इन्सान को घमंड नहीं करना चाहिए।

इस दुनिया में जो आया है वो एक न एक दिन जाएगा। इंसान के लिए घमंड कभी भी नहीं होता। इस पोस्ट में हम घमंड पर कुछ अनमोल वचन लिखे रहे है जिन्हें पढ़ने से आपको घमंड करने के नुकसान पता चलेंगे।

साथ ही आपको जिंदगी में कभी घमंड नहीं करना चाहिए की प्रेरणा भी मिलेगी। आईये पढ़ते है Ghamand quotes in Hindi.

  • 1 घमंड पर अनमोल विचार - Ghamand Quotes in Hindi, Ghamand par Anmol Vachan
    • 1.1 अंतिम विचार

घमंड पर अनमोल विचार - Ghamand Quotes in Hindi, Ghamand par Anmol Vachan

घमंड पर अनमोल वचन, जीवन में अहंकार न करने की सीख देती बातें, Ghamand quotes, Ghamand shayari, Ghamand par anmol vachan, Ego quotes in Hindi.

1. घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है, शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।

2. अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती है।

3. घमंड शराब जैसा होता है, खुद को छोड़कर सबको पता चलता है की इसको चढ़ गयी है।

4. जन्म दुसरे ने दिया, नाम दुसरे ने दिया, शिक्षा दुसरे ने दी, रिश्ता भी दुसरे से जुड़ा, काम करना भी दुसरे ने सिखाया, अंत में शमशान भी दुसरे ले जायेंगे। तुम्हारा इस संसार में है क्या जिसका तुम घमंड करते हो।

5. दो तरह से देखने से चीजें छोटी नजर आती है, एक दूर से और एक गुरूर से।

6. आपको जो कुछ मिला है उसका घमंड मत करो, घमंड और ईर्ष्या करने वाले लोगों को कभी मन की शांति नहीं मिलती।

7. घमंड आपको यह महसूस नहीं होने देता की आप गलत हो।

8. जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।

9. घमंड और अहंकार की वजह से इन्सान खुद ही अपने रिश्तों को बिगाड़ लेता है।

10. हाथ ठण्ड में और दिमाग धमंड में काम नहीं करते।

11. कभी भी अपनी शोहरत पर घमंड मत करना, जीतने वाला भी अपना पुरस्कार झुककर लेता है।

12. वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मर करो क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता।

13. व्यक्ति कितना भी ताकतवर हो जाए, कितना भी धनी हो जाए, उसे घमंड नहीं करना चाहिए।

14. ज्ञानी इंसान कभी घमंड नहीं करता और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है।

15. इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है लेकिन किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है।

16. समुंद्र को घमंड था की वो पूरी दुनिया को डूबा सकता है, इतने में एक तेल भी बूंद आयी और उसपर तैरकर निकल गई।

17. कुछ लोग अपने ego की वजह से बहुत अनमोल लोग खो देते है।

18. जिसे मैं की हवा लगी उसे फिर न दवा लगी न दुआ लगी।

19. पाप निसंदेह बुरा है लेकिन उससे भी बुरा है पूण्य का अहंकार।

20 अहंकार को छोड़े बिना सच्चा प्रेम नहीं किया जा सकता।

21. हमें सफल होने से हम खुद नहीं रोकते, हमारा अहंकार रोकता है।

22. Ego सब में होता है पर झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।

23. अहंकार और प्रेम एक साथ नहीं रह सकते।

24. अहंकार के अंधे इन्सान को ने तो अपनी गलतियाँ दिखती है और ने ही दूसरों में अच्छी बातें।

25. अहंकार एक ऐसी दौड़ है जहाँ हर जीतने वाला हार जाता है।

अंतिम विचार

मेरे हिसाब से तो घमंड जीवन में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। आपने सुना भी होगा "फल देने वाले पेड़ हमेशा झुके होते है। इसलिए घमंड के बिना ही जीवन व्यतीत किया जाए तो अच्छा है।

जो व्यक्ति बिल्कुल धमंड नहीं करता वह इस संसार का सबसे सुखी व्यक्ति होगा। अहंकार आपको उठने नहीं देता और स्वाभिमान आपको गिरने नहीं देता।

यह भी पढ़ें:

  • कुछ सच्ची और अनमोल बातें जो जोश से भर दे

किसी भी चीज का घमंड न होना ही सर्वोत्तम होता है। आपके पास जो है उस पर गर्व करें और जो नहीं है उसके लिए प्रयत्न करें। घमंड से आपको कुछ पल सुख मिल सकता है लेकिन शांति नहीं।

हमें उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से घमंड नहीं करने की प्रेरणा मिलेगी। अगर आपको Ghamand पर कही गयी बातें अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ख़ुद को तुर्रमखां समझने वालों से कैसे निपटें?

  • मारिया अतानासोव
  • बीबीसी कैपिटल

22 अप्रैल 2016

ऑफ़िस में कई लोग आपको हौसले से लबरेज़, ज़िंदादिल और कई बार नटखट दिखते होंगे. असल में ये लोग आत्मविश्वास से भरे लोग हैं. उन्हें लगता है कि हर काम वे चुटकी बजाते ही कर लेंगे.

मगर कई बार ये आत्मविश्वास घमंड में बदल जाता है. घमंड इस बात का कि मुझे तो सब आता है. गुरूर इस बात का कि मेरे पास हर मुश्किल का हल है. अहंकार इसलिए कि हर आदमी मुझसे ही मदद मांगता है.

आत्मविश्वास और घमंड में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं होता. और जैसे ही कोई व्यक्ति घमंड दिखाना शुरू करता है , दफ़्तर में लोग उससे कन्नी काटने लगते हैं. कोई भी घमंडी इंसान के साथ काम नहीं करना चाहता.

आख़िर ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए? हमने सवाल-जवाब वाली वेबसाइट क्वोरा के सदस्यों से जवाब जानने की कोशिश की.

इमेज स्रोत, Lionsgate

इमेज कैप्शन,

कुछ लोगों को लगता है कि मेरे ही पास हर समस्या का हल है.

क्वोरा की सदस्य एंजी नीक कहती हैं कि जैसे लोगों को सांस लेने के लिए हवा की ज़रूरत होती है, वैसे ही घमंडी इंसान तवज्जो चाहता है. उन्हें हर वक़्त ख़ुद की तारीफ़ सुनना पसंद होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो, या तो आप उनसे दूर हो जाइए, या फिर बहस में घंटों का वक़्त गंवाइए. क्योंकि वो बात नहीं करते, हमेशा बहस करते हैं.

सुरेटा विलियम्स का कहना है कि जो वाक़ई महान होते हैं, उन्हें दूसरों पर रोब गांठने की ज़रूरत नहीं होती.

घमंडियों के बारे में एना बटलर के ख़्याल अलग हैं. उनका मानना है कि घमंडी अकसर बेहद क़ाबिल इंसान होते हैं. वे होशियार और कामयाब होते हैं. उन्हें ये भी लगता है कि अपनी लगन, मेहनत और होशियारी से यदि वो इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं तो दूसरे ऐसा क्यों नहीं कर सकते.

इयान विदरो कहते हैं कि ऐसे लोगों को वहम होता है कि वो बहुत होशियार और कामयाब हैं. ऐसे लोगों से रिश्ता बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप या तो उन्हें मूर्ख बनाएं, या उनकी तारीफ़ करें या फिर खुलकर बहस करें. दोनों ही बातों के लिए ज़रूरी है कि पहले आप घमंडी इंसान के गुरूर की वजह समझें.

जिल उचियामा मानती हैं कि घमंड अक्सर किसी विषय के बारे में आपकी आर या पार की राय से आता है. जब आप बीच का रास्ता नहीं जानते, तो आपको लगता है कि 'माइ वे ऑर हाइवे'. मतलब या तो आप सामने वाले की राय मानते हैं या विरोध करते हैं. बीच का कोई नहीं होता. ये बात कई लोगों की शख्सियत में दिखाई देती है, ख़ास तौर से युवाओं के. युवाओं को तो लगता है कि उन्हें ही हर बात की सही जानकारी है.

घमंड करने वालों में समझ और गहराई की कमी होती है. ये कुछ ऐसा है मानों किसी के आंखों पर पट्टी बंधी है, कान में हेडफ़ोन लगा है और ऐसे व्यक्ति को आप कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आपको तो खीझ होगी ना. क्योंकि सामने वाला तो न कुछ देखेगा और न ही सुनेगा.

जिल उचियामा के पास ऐसे लोगों से निपटने के लिए तीन नुस्खे हैं.

पहला यह कि आप ऐसे घमंडी इंसान से थोड़ी दूरी बना लीजिए. उसकी बातों को अनदेख़ा कीजिए और चुप रहकर अपना विरोध जताइए.

दूसरा तरीक़ा यह है कि उसकी बात सुनिए और कहिए कि, ठीक है. फिर मुस्कुराते हुए उससे दूर हट जाइए. इससे दोनों के बीच तनाव भी कम होगा.

तीसरा और आख़िरी तरीक़ा यह है कि आप उसका मज़ाक़ बनाइए. व्यंग में कहिए कि, मुझे पता है कि आप सब जानते हैं. फिर भी चलिए खरी-खरी बात कर ली जाए.

कई मामलों में तो घमंडी लोगों को एहसास ही नहीं होता कि उनकी बातों का दूसरों पर कितना बुरा असर पड़ता है.

अंकिता बताती हैं कि ऐसे जाहिलों और घमंडी लोगों से खरी बात की जानी चाहिए. आप उनके बारे में जो भी सोचते हैं, उन्हें खुलकर बताइए. कोई अच्छी चीज़ है तो उसकी तारीफ़ कीजिए. और कमी के बारे में बताते हुए ये सुझाव दीजिए कि इसमें सुधार की ज़रूरत है. उन्हें ये भी कहिए कि कोई बात बोलने से पहले ज़रा सोच-समझ लिया करें.

अगर आपकी सलाह के बावजूद कोई इंसान अपना बर्ताव नहीं बदलता, तो आपको भी डटकर मुक़ाबला करना चाहिए.

बटलर कहते हैं कि आप ऐसे लोगों का विरोध पुख़्ता तर्क और तथ्यों के साथ कीजिए. वरना मात भी मिल सकती है.

बटलर ने बताया कि उन्होंने कई घमंडी बॉस के साथ काम किया. उनमें से ज़्यादातर बटलर के विरोध का सम्मान करते थे. ख़ास तौर से उन लोगों से ज़्यादा जो उनकी चापलूसी में लगे रहते थे.

आकांक्षा जोशी की सलाह है कि अगर किसी घमंडी से निपटने में सब फॉर्मूले फेल हो जाएं तो उनकी बातों को हंसी में टाल दीजिए.

वे कहती हैं कि उन्हें घमंडी लोगों को देखकर हंसी आती है, जैसे वे किसी कार्टून का किरदार हों. आकांक्षा कहती हैं कि अपने बड़बोलेपन से ऐसे लोग अपनी कमी ख़ुद ही उजागर कर देते हैं.

उन्होंने अपने ही दफ़्तर में काम करने वाले एक शख़्स के बारे में बताया. आकांक्षा के मुताबिक़ वो ख़ुद को बड़ा अंग्रेज़ीदां समझता था. अंग्रेज़ी के मुश्किल लफ़्ज़ों का इस्तेमाल करके वह सब पर रोब झाड़ता था. दूसरों के अंग्रेज़ी बोलने के लहजे का मज़ाक़ उड़ाता था.

एक दिन उसने एक साधारण सी बात को इतना घुमा-फिराकर कहा कि सब लोग एक साथ हंस पड़े. आकांक्षा कहती हैं कि उसके बाद उस शख़्स का हौव्वा उनके ज़ेहन से उतर गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

हमे घमंड क्यों नहीं करना चाहिए?

व्यक्ति हो या देवता कभी भी उन्हें अपने आप पर अहंकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह क्षणभंगुर होता है। इससे न केवल शारीरिक क्षमता कमजोर होती है, बल्कि बुद्धि का विकास भी कम होने लगता है।

हमें घमंड क्यों नहीं करना चाहिए class 3?

3. घमंड का प्रारंभ 1%से होता होगा किन्तु जब ये बढ़ता है तो अनन्त गुना तक बढ़ता ही जाता है ,और इसका अंत रसातल में जाकर होता है । 4. घमंड का सबसे बड़ा उदाहरण है रावण प्रकांड पंडित, ज्ञानी , अपराजेय योद्धा , फिर भी घमंड के फेरे में पड़कर अपना सर्वनाश कर डाला ।

घमंडी इंसान को कैसे पहचाने?

घमंडी आदमी सिर्फ खुद को महत्वपूर्ण समझता है। मैं ही मैं। उसके लिए आप या कोई अन्य व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता।.
आपका वास्ता कभी ऐसे आदमी से पड़ा जिसने जानबूझकर आपको नीचा दिखाने की कोशिश की है।.
जिसने आपको तुच्छ समझकर आपके साथ घटिया सलूक किया हो।.
वह शायद आपका मैनेजर, बॉस, या आपका कोई रिश्‍तेदार ही रहा हो।.

क्या घमंडी मनुष्य समाज के लिए घातक होते हैं?

एक घमंडी व्यक्ति दुर्गुणों से भरपूर होता है। घमंड विनाश का कारण है। मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। समाज में उपेक्षा होती है।