हमें कचरा इधर-उधर क्यों नहीं फेंकना चाहिए - hamen kachara idhar-udhar kyon nahin phenkana chaahie

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

हमें कचरा इधर-उधर क्यों नहीं फेंकना चाहिए - hamen kachara idhar-udhar kyon nahin phenkana chaahie

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • कचरा इधर उधर फेंकें, स्वच्छता में करें सहयोग, 1 जुलाई से डोर टू डोर उठेगा कूड़ा

पालिका का प्रयास

ओडीएफ के बारे में लोगों को दी जानकारी

शहरकी सफाई व्यवस्था और ओडीएफ को लेकर बुधवार को कस्बे के नागक्षेत्र हॉल में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की बैठक बुलाई गई। इसमें क्षेत्र के कई लोगों सहित पार्षद आंगनबाड़ी वर्करों ने हिस्सा लिया। इसमेें नगरपालिका सचिव महाबीर धानिया, प्रधान सेवाराम सैनी एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की।

एसडीएम ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए नगरपालिका लोगों का सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ स्वस्थ बनाना है तो हर व्यक्ति को सहयोग करना होगा। इसके लिए एक मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करते हुए खुले में शौच कचरे को गलियों में गिराने के लिए रोकना चाहिए, ताकि गलियों मेें बिखरे हुए कचरे गंदगी से छुटकारा मिल सके।

पालिका सचिव महाबीर धानिया ने बताया कि पालिका ने प्रस्तावित डोर टू डोर कचरा उठाने के कार्य का ठेका दे दिया गया है, इसका कार्य एक जुलाई से शुरू हो सकता है। काम शुरू होने के बाद लोगों को अपने घर का कचरा ठेकेदार के कर्मचारियों को ही देना होगा, ताकि गलियों में कचरा आए। शहर को साफ रखने के लिए इस कार्य पर पालिका हर माह लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसको कामयाब करने के लिए सभी को साथ देने की जरूरत है। उन्होंने पीएमएवाई ओडीएफ के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।

पालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने बताया कि शहर को ओडीएफ में शामिल करने के लिए पालिका अपना पूरा प्रयास कर रही है। वार्डों में संदिग्ध जगहों को चिह्ति किया गया है। वहां पर शौचालय बनवाए जा रहे हैं या फिर अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे घरों का भी सर्वें किया जा रहा है। जिन्हें लोगों ने किराये के लिए बनाया, लेकिन उसमें शौचालयों की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आसपास के लोगों को खुले में शौच जाने से रोक दे तो शहर को जल्द ही ओडीएफ में शामिल किया जाना आसान हो जाएगा। बैठक में एमई सौरभ गोयल, बीआई वीरेंद्र सिंह, बीईओ डॉ. नरेश वर्मा, रामेश्वर दास गुप्ता, योगेश दिवान, रामकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण, रामस्वरूप, श्याम पाजू, देवेंद्र मुआना, संजय देशवाल मौजूद रहे।

सफीदों. सामाजिकसंगठन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम वीरेंद्र सिंह।

हमें कचरा क्यों नहीं फैलाना चाहिए?

कूड़ेदानों के अभाव में गलियों में पड़े कचरे को उठाने के बजाय उसमें वही पर आग लगा देते है। जिससे वायु प्रदूषण फैलता है। -मनोज। डंपरों में जमा कूड़ा में नमी नहीं जानी चाहिए इससे बीमारियां फैलती हैं।

हमें कचरा इधर उधर क्यों नहीं फेकना चाहिए?

Br./2016/735 dated 09.05.2016, all the Heads.

रात में कूड़ा फेंकने से क्या होता है?

मान्यता है कि रात के समय कचरा बाहर फेंकने से धन का अभाव हो जाता है। नमक के अभाव में भोजन का स्वाद अधूरा रह जाता है उसी प्रकार नमक के अभाव में घर की साफ सफाई भी अधूरी है।