हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?

 धूप में हमारा रंग काला क्यों पड़ जाता है? आइए जानते हैं

दोस्तों जब हम धूप में काम करते हैं या फिर धूप में ज्यादा रहते हैं तो धूप की वजह से हमारा चेहरा काला होने लगता है इस क्या वजह हो सकती है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि धूप में हमारा रंग काला क्यों पड़ जाता है? तो चलिए जानते हैं।

दरअसल दोस्तों हमारी स्किन के अंदर Melanin नाम का पदार्थ होता है अगर यह ज्यादा मात्रा में होता है तो रंग सावला दिखता है अगर कम मात्रा में हो तो रंग गोरा दिखता है।

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?
धूप में हमारा रंग काला क्यों पड़ जाता है

दोस्तों जब सूरज की किरणें हमारे स्किन पर पड़ती है तब वह Melanin को नष्ट करने लग जाती है जिस कारण हमारा शरीर ज्यादा Melanin बनाना शुरू कर देता है।

जिसकी वजह से हमारा रंग सांवला दिखने लग जाता है जिसे हम Sunburn या Suntan भी कहते हैं।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि धूप में हमारा रंग काला क्यों पड़ जाता है?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह  आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….?

👉 इनको भी पढ़े –

1. मक्का के ऊपर से हवाई जहाज क्यों नही उड़ता हैं? आइये जानते है
2. CID ऑफिसर कैसे बनते हैं? आइये जानते है
3. डायनासोर से पहले इस धरती पर कौन था? आइये जानते है

About The Auther – 🎤

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?
Author by – Bablu Regar

Hello Friends , Myworldtimes.com  में आपका स्वागत हैं । में ब्लॉगिंग करता हूं और  में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं। आप हमें यहा पे फॉलो कर सकते हैं।
 मेरे इंस्टाग्राम peges ये हैं- 📱
1. Alone___writer123
2. B4kstudio
3. Facts hindi

🌐 Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और बिजनेस स्किल्स motivational story , Motivational Quotes Phychology Facts , Hindi Stories और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।

➡️ Post को पूरा पढ़ने के लिए Thanks 🙏

Post navigation

धूप के कारण आपका चेहरा भी काला हो गया है तो टैनिंग को दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्‍खों को जरूर आजमाएं। 

गर्मी हो या सर्दी, बसंत हो या बरसात हमारी त्वचा को हर मौसम में देखभाल की आवश्यकता पड़ती ही है। उत्तर भारत हो, गोवा के बीच या फिर उतराखण्ड के पहाड़ धूप सभी जगह अपना रगं दिखा ही देती है। धूप में बाहर जाने से सनटैन हो जाता है। सनस्क्रीन लोशन लगाने के बाद भी त्वचा धूप में झुलस जाती है और रंगत और ग्‍लो सब खत्म हो जाता है। 

सूरज की गर्मी से टैन हुई त्वचा को प्राकृतिक तरीके से कैसे बचाया जा सकता है और इसके लिए तो हमारी रसोई में ही बहुत कुछ है। गर्मी के आते ही त्वचा का ग्‍लो वैसे हो कम हो जाता है और सनटैन से रंग काला हो जाता है, झुर्रियां पड़ने लगती हैं और जलन भी होती है। 

हम थोडी-सी सावधानी से इन सभी समस्याओं से बच सकती हैं। जब भी बाहर जाएं आंखो पर धूप का चश्मा लगाएं, स्कार्फ से सिर व मुंह को कवर करें। साथ ही अपनी रसोई में मौजूद कुछ चीजों को आजमाएं। इन चीजों के बारे में हमें डेगा ऑर्गेनिक्स की फाउंडर सुश्री आरती रघुराम जी बता रही हैं।

प्राकृतिक सनस्क्रीन है टमाटर 

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और विटामिन-सी का मुख्य स्रोत है। इसका रस हर तरह की त्वचा के लिए उपयोगी होता है और यह प्राकृतिक सनस्क्रीन है। यह सनटैन दूर करने के साथ-साथ आपकी त्वचा को सॉफ्ट और शाइनी भी बनाता है।

विधि

  • इसके छिलके अलग कर रस निकाल लें। 
  • त्वचा पर हफ्ते में दो बार लगाए सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।

खीरा और कच्चा दूध

खीरा सेहत के साथ-साथ ब्‍यूटी बढ़ाने में भी मदद करता है। खीरे के रस में त्वचा को साफ व हेल्‍दी बनाए रखने के गुण होते हैं।

विधि

  • इसके रस के साथ कच्चा दूध मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 
  • सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। 
  • फिर अपनी त्वचा का निखार देखें।

बेसन और शहद

बेसन का उबटन तो शादी पर सभी लगाते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बेसन हल्दी का उबटन त्वचा को निखारने के लिए लगाया ही जाता है। लेकिन, यदि इसमें कुछ बूंदें शहद की मिला दें तो यह एक प्राकृतिक सनस्क्रीन बन जाता है।

विधि

  • इन दोनों को अच्‍छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। 
  • इसे त्वचा पर लगाएं। 
  • सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें और सनटैन को भूल जाए।

एलोवेरा जेल

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?

एलोवेरा की ठंडक अपकी धूप से झुलसी त्वचा को बहुत ही आराम देगी। इसके पौधे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यह प्रदूषण से भी बचाता है।

विधि

  • आप सीधे एलोवेरा जेल से मोटी परत निकाल लें। 
  • फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सो जाए।  
  • सुबह चेहरे को धो लें।

गुलाब जल और नीबू का रस

गुलाब जल त्वचा के लिए क्लींजर का काम करता है। नीबू का रस मिलाने से यह सनटैन को कम कर रंग को साफ करता है।

विधि

  • दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिला लें।  
  • रात को फेस साफ करके कॉटन की मदद से इसे लगा लें। 
  • इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। 

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?

यह कुछ उपाय है जो आपकी त्वचा की देखभाल करते हैं और उसे हेल्‍दी और शाइनी भी बनाते है। तो अब चाहे कोई भी मौसम हो, याद रखें हर मौसम में त्वचा को साफ और हेल्‍दी बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इन उपायों द्वारा धूप में झुलसी हुई त्वचा को प्रकृति में मौजूद चीजों से ठीक किया जा सकता है। आप खीरे के रस और एलोवेरा जेल की आइस क्यूब भी बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:टैनिंग से त्वचा पड़ गई है काली, तो लगाएं ये Homemade Face Mask

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।  

Image Credit: Shutterstock & Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

हम धूप में काले क्यों पड़ते है? - ham dhoop mein kaale kyon padate hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

धूप में चेहरा काला पड़ जाए तो क्या करना चाहिए?

धूप से चेहरा काला पड़ गया हो तो इन 2 चीजों को मिलाकर लगाएं, निखर....
शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, चेहरा निखर जाएगा.
मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी.
केसर से स्किन का कलर साफ होता है.

धूप से चेहरा काला क्यों हो जाता है?

तेज धूप में अगर स्किन को डायरेक्‍ट एक्‍सपोज किया जाए तो इससे हमारी त्‍वचा डल और टैन हो जाती है. हालांकि सूरज की किरणों की वजह से विटामिन डी की आपूर्ति के लिए जरूरी है लेकिन अगर आप धूप में अधिक देर तक स्किन को एक्‍सपोज करेंगे तो इससे स्किन सन बर्न और कई तरह की समस्‍याएं हो सकती है.

धूप का सांवलापन कैसे दूर करें?

धूप से होने वाले सांवलेपन को तुरन्त हटाने के लिए बनाएं पैक.
नींबू और शहद नींबू और शहद को सांवलेपन का जानी दुश्मन माना जाता है। ... .
चंदन और हल्दी का मिश्रण ये दोनों अवयव तुरंत ही आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करेंगे और उसे कांतिमय कर देंगे। ... .
टमाटर का रस और दही का मिश्रण ... .
संतरे का रस ... .
दूध पाउडर, शहद और बादाम के तेल द्वारा उपचार.

शरीर काला पड़ने का क्या कारण है?

स्किन पर काले-भूरे दाने या दाग धब्बे होना जब व्यक्ति का लिवर ठीक ढंग से काम नहीं करता है, तो इसमें एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ने लगती है। ऐसे में शरीर में टायरोनेज नामक तत्व बढ़ जाता है, जिसके कारण व्यक्ति की स्किन पर काले या भूरे रंग के दाने या फिर दाग धब्बे हो जाते हैं।