जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

जमीन का सरकारी रेट कितना है मध्यप्रदेश : यहाँ हम जानेंगे कि MP में जमीन की सरकारी कीमत कितना है ये ऑनलाइन चेक कैसे करें ? जब खेत, प्लाट या घर खरीदना हो तब उसकी रजिस्ट्री करवानी होती है। जमीन की रजिस्ट्री कैसे कराएं ये हमने पिछले पोस्ट में बताया भी है। जब जमीन की रजिस्ट्री होती है तब उसमें स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज देना होता है। और ये चार्ज उस जमीन की सरकारी रेट पर तय किया जाता है। इसलिए किसी भी जमीन को खरीदने या बेचने से पहले उसकी सरकारी कीमत पता होना बहुत जरुरी है।

पहले जब हमें govt rate of land पता करना होता था तब राजस्व विभाग में जाना होता था। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। अब कोई भी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी जमीन का सरकारी रेट कितना है ये चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं है। इसलिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप बताया है कि मध्यप्रदेश में जमीन की सरकारी कीमत कितना है ये पता कैसे करते है।

मध्यप्रदेश जमीन का सरकारी रेट कितना है ?

एमपी में जमीन का सरकारी कीमत पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में mpigr.gov.in टाइप करके सर्च करें। या हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इससे आप सीधे वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – District Wise Market Valuation Guidelines

जैसे ही वेब पोर्टल खुलेगा, स्क्रीन पर आपको mp के सभी जिलों का लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आपको जिस जिले का जमीन का सरकारी रेट चेक करना है उसे सेलेक्ट करें। जैसे अगर बैतूल जिले में देखना है तो लिस्ट में BETUL को सेलेक्ट करें।

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

इसके बाद एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। डाउनलोड पूरा होने के बाद इस फाइल को ओपन करें। इसमें Guideline दिखाई देगा। इसमें उस जिले का अलग अलग प्रकार के जमीन जैसे – कृषि जमीन, आवासीय जमीन एवं व्यावसायिक जमीन का सरकारी कीमत दिखाई देगा। इसे आप चेक कर सकते है।

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

इस तरह मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जमीन का सरकारी रेट पता किया जा सकता है। इसके बाद आप उस जमीन पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज की गणना कर सकते है। अगर आप अन्य राज्य से है तब आप यहाँ से अपने राज्य में जमीन का सरकारी रेट चेक कर सकते है –

  • जमीन का सरकारी रेट झारखण्ड
  • जमीन का सरकारी रेट महाराष्ट्र
  • जमीन का सरकारी रेट राजस्थान
  • जमीन का सरकारी रेट बिहार
  • जमीन का सरकारी रेट छत्तीसगढ़
  • जमीन का सरकारी रेट गुजरात

सारांश – जमीन का सरकारी रेट कितना है ये मध्यप्रदेश में चेक कैसे करें, इसकी जानकारी आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अगर सरकारी कीमत ऑनलाइन चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Jamin ka sarkari rate kya hai mp इसकी जानकारी सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए काफी उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इससे अन्य लोगों को भी फायदा होगा। इस वेबसाइट पर भूलेख भू नक्शा लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स पर bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

मध्यप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें ? – यदि आप मध्यप्रदेश राज्य के किसी भी एरिया में जमीन खरीदना चाहते हैं. तो आपको उस जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. यह अच्छी तरह से पाता होता चाहिए. क्योंकि जमीन के मार्केट रेट और सरकारी रेट में काफी अंतर होता हैं. आप कहीं भी जमीन को खरीदते हैं. तो आपको उस जमीन के रजिस्ट्री के समय उस जमीन का जितना सरकारी रेट होता हैं. उसी के अनुसार आपको स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज देना पड़ता हैं. जमीन का मार्केट रेट क्या हैं. इससे कोई फर्क नही पड़ता हैं. इसलिए आपको कोई भी जमीन खरीदते समय उस जमीन का सरकारी रेट का पाता होना जरुरी हैं.

लेकिन अभी भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की मध्यप्रदेश राज्य में जमीन का सरकारी रेट को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश के जमीन का सरकारी रेट (Government Rate of Land in MP) को ऑनलाइन कैसे पता करते हैं. उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं.

पहले जब हमें जमीन की सरकारी रेट किसी एरिया का क्या हैं. उसको पता करने के लिए हमें राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था. तब जाकर हमें जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. यह पता चलता था. लेकिन आज के समय में राजस्व विभाग ने सभी जमीन के सरकारी रेट क्या हैं. उसको ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन का रेट ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई हैं.

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

Circle Rate in MP क्या हैं ?

किसी भी जमीन का सरकारी रेट को Circle Rate कहते हैं. Circle Rate की सहायता से किसी भी जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. सरकार उस जमीन का न्यूनतम मूल्य कितना निर्धारित की हैं. यह पता चलता हैं. जिसकी मदद से जमीन को खरीदते समय स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज कितना लगेगा. यह मालूम चल जाता हैं.

मध्यप्रदेश में जमीन का रेट ऑनलाइन कैसे पता करें?

Step 1 – आपको Jamin ka Sarkari Rate MP का निकालने के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpigr.gov.in/#/home पर जाना होगा.

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

Step 2 – आपके सामने जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तो आपको “गाइडलाइन दर” का आप्शन दिखाई देगा. MP Circle Rate को देखने के लिए इसपर क्लिक करना होगा.

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

Step 3 – अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर आपको कुछ वर्षों की एक लिस्ट दिखाई देगी. आप जिस वर्ष का जमीन का सरकारी रेट देखना चाहते हैं. उस पर क्लिक करना हैं. अब आपके सामने मध्यप्रदेश राज्य के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं.

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

Step 4 – अब आप जिस जिले के जमीन के सरकारी रेट को पता करना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें. जैसे – मैंने यहाँ पर ग्वालियर जिले को सेलेक्ट किया हैं. सेलेक्ट करने के बाद PDF डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

Step 5 – जब PDF डाउनलोड हो जाती हैं. तब इस फाइल को ओपन करें. अब आपको जमीन से संबंधित सभी गाइडलाइन दिखाई देगी. अब आपको यहाँ पर जमीन के सभी प्रकार जैसे – कृषि जमीन, आवासीय जमीन, व्यवासायिक जमीन आदि का सरकारी रेट कितना हैं. वह दिखाई देता हैं. आप यहाँ से सभी प्रकार की जमीन का सरकारी रेट कितना हैं उसकी जाँच कर सकते हैं.

जमीन का रेट कैसे पता करे MP? - jameen ka ret kaise pata kare mp?

इसी प्रकार से मध्यप्रदेश राज्य के सभी जिलों के जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. यह पता कर सकते हैं. जिससे आप उस जमीन पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज की गणना कर सकते हैं.

Jamin Ka Sarkari Rate MP FAQ

प्रश्न 01 – जमीन का सरकारी रेट क्या हैं ?

जिस रेट पर किसी जमीन की खरीद-बेच होती हैं. जिसका मूल्य राज्य सरकार के राजस्व विभाग या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. यह मूल्य जमीन के बाजार मूल्य से लगभग कम ही होता हैं. इसी मूल्य पर जमीन का रजिस्ट्री कराते समय स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य टेक्स देना होता हैं. यह रेट एक ही गांव, शहर और जिला में अलग – अलग हो सकता हैं.

प्रश्न 02 – जमीन की रजिस्ट्री खर्च को कैसे पता करें ?

जमीन का रजिस्ट्री खर्च उस जमीन के सरकारी रेट पर निर्धारित होता हैं. सरकारी रेट (Circle Rate) वह होता हैं. जो किसी जमीन का मूल्य सरकार यह स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. आप ऑनलाइन किसी भी जमीन का (Circle Rate) सरकारी रेट पता कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – सर्किल रेट की गणना किस आधार पर की जाती हैं ?

सर्किल रेट की गणना राज्य सरकार द्वारा अलग – अलग अनेक कारको पर आधारित होता हैं. जैसे – सम्पति का उपयोग, क्षेत्र जमीन का प्रकार, और अनेक प्रकार की सुविधाएँ पर, रोड के प्रकार पर आधारित होती हैं. यह सभी राज्य सरकार के राजस्व या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा निर्धारित होता हैं.

सारांश

दोस्तों इस पोस्ट में मध्यप्रदेश के जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करते हैं. उसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. Circle Rate क्या होता हैं. और यह कैसे निर्धारित किया जाता हैं.

यह भी पढ़ें:-

Bihar Land Circle Rate Check
रजिस्ट्री कैसे होती है
जमीन की मालियत क्या हैं
बिहार में जमीन का रेट

दोस्तों आपको यह Circle Rate in MP पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

मध्यप्रदेश में जमीन का क्या रेट है?

जवाहर मार्ग क्षेत्र में 76 हजार रु. वर्गमीटर हैं। सोमवार से नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी। नई गाइडलाइन का असर यह हुआ शहर के जवाहर मार्ग पर व्यावसायिक दरें 1.90 लाख वर्गमीटर से घटकर 1.52 लाख रुपए पर आ गई, जबकि सनावद रोड के किनारे की भूमि की 96 हजार में होने वाली रजिस्ट्री अब 76800 वर्गमीटर के भाव होगी।

1 एकड़ जमीन का रेट क्या है?

एक एकड़ जमीन का बाजार मूल्य 50-60 लाख है, कलेक्टर रेट बढ़ाने की ग्रामीणों ने रखी मांग

जमीन की कीमत कैसे निकाले?

जमीन का सरकारी रेट क्या है कैसे पता करें ?.
जमीन का सरकारी रेट पता करने की वेबसाइट को ओपन करें।.
अपने जिला या जनपद एवं तहसील का नाम चुनें।.
मूल्यांकन सूची देखें विकल्प को चुनें।.
मूल्यांकन लिस्ट डाउनलोड करें।.
जमीन का सरकारी रेट क्या है देखें।.

जमीन की कीमत क्या है?

यहां जिन क्षेत्रों में 400 से 700 रुपए स्क्वेयर फीट जमीन मिलती है। वहां सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक 800 से 1200 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट कीमत मानते हुए स्टाम्प शुल्क वसूला जाता है। स्टाम्प ड्यूटी ज्यादा होने के कारण प्लॉट की कीमत से आधी कीमत इतनी राशि लोगों को रजिस्ट्री पर ही खर्च हो जाती है।