जन धन अकाउंट से ओवरड्राफ्ट कैसे निकले? - jan dhan akaunt se ovaradraapht kaise nikale?

Homeजनधन खाता में ₹10000 की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कैसे लें ? | How to get overdraft facility in jandhan account

जन धन अकाउंट से ओवरड्राफ्ट कैसे निकले? - jan dhan akaunt se ovaradraapht kaise nikale?

  • ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी क्या है?

ओवरड्राफ्ट एक फाइनेंस सुविधा है जिसके तहत अगर आप लोगों के बैंक खाते में पैसे नहीं है तब भी आप लोग पैसे निकाल सकते हैं।

अगर आप लोग भी कोई भी छोटा मोटा काम स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर आप लोगों को घर बनवाने के लिए या फिर और किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप लोग ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी के जरिए अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है।

 &lt;/p&gt;&lt;/div&gt;&lt;div&gt;&lt;br&gt;&lt;/div&gt;&lt;div&gt;&lt;ul style="text-align:left"&gt;&lt;li&gt;&lt;b&gt;ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत ₹5000 मिलेंगे या 10000&lt;/b&gt;&lt;/li&gt;&lt;/ul&gt;दोस्तों आप लोगोंं जानकारी के लिए बताा दूं कि पहले ओवरड्राफ्ट की सुविधा ₹5000 ही मिलतेेे थे लेकिन कोरोनावायरस के चलते जब देशभर में लॉकडाउन किया गया तो ऐसे में काफी लोगों कीीी नौकरियां चली गई और वह बेरोजगार हो गए।&lt;/div&gt;&lt;div&gt;इसी को देखते हुए सरकार ने ओवरड्राफ्ट की सुविधा ₹5000 से बढ़ाकर ₹10000 कर दी है जिससे कि बेरोजगार या फिर करीब लोग अपने छोटा-मोटा काम स्टार्ट कर सकें।&lt;/div&gt;&lt;div&gt;&lt;br&gt;&lt;/div&gt;&lt;div&gt;&lt;script async crossorigin="anonymous" src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2759390329165660"&gt; <ins class="adsbygoogle" data-ad-client="ca-pub-2759390329165660" data-ad-format="auto" data-ad-slot="2065939990" data-full-width-responsive="true" style="display:block"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

10000 ओवरड्राफ्ट की सुवधा कौन कौन ले सकता है?

  • यह सुविधा लेने के लिए आप लोगों का किसी भी बैंक में प्रधानमंत्री जन धन योजना वाला अकाउंट होना चाहिए।
  • आप लोगों के खाते की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
  • आप लोगों के खाते में पिछले 6 महीनों में लेनदेन होना चाहिए।
  • ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी एक घर से सिर्फ एक ही खाता धारक ले सकता है।

  • ₹10000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए।
  • सबसे पहले आप लोगों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • कोई भी आईडेंटिटी प्रूफ जैसे कि वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।
  • जाति आय निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए।

  • आवेदन कैसे करें?

आप लोगों का जिस भी बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना वाला खाता है आप लोगों को उसी बैंक के शाखा में जाना है, और वहां पर आप लोगों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा वाला फॉर्म भरकर जमा कर देना है।

                      बहुत सी बैंकों में ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

जन धन अकाउंट से ओवरड्राफ्ट कैसे निकले? - jan dhan akaunt se ovaradraapht kaise nikale?

जनधन अकाउंट (Jandhan Account)

जन धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : November 26, 2021, 08:50 IST

    नई दिल्ली. आमतौर पर सेविंग्स बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) में खाताधारक को ​हर माह औसतन न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) नहीं रखने पर पेनाल्टी देनी पड़ती है. सैलरी अकाउंट (Salary Account) के लिए बैंक इसकी बाध्यता नहीं रखते हैं. लेकिन, इसके साथ ही कुछ ऐसे खाते भी होते हैं जहां न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं होती है. इस तरह के खातों में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY- Pradhanmantri Jan Dhan Yojna) भी एक है.

    जन धन योजना खाते में इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते है.

    ये भी पढ़ें: Petrol Price Today: इस शहर में 1 लीटर पेट्रोल हुआ ₹82.96 और डीजल ₹77.13, जानें अपने शहर का भाव

    जानिए कैसे मिलेंगे 10 हजार रुपये
    जन धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है.

    ये है नियम
    इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.

    क्या है जनधन खाता?
    प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है.

    ये भी पढ़ें: सस्‍ते में घर खरीदने का मौका! PNB बेच रहा मकान और एग्रीकल्चर लैंड, चेक करें डिटेल्स

    कैसे खोले अकाउंट?
    प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Business news in hindi, Jan Dhan Account, Jandhan account, Pm Jandhan, Savings accounts

    FIRST PUBLISHED : November 26, 2021, 08:50 IST

    जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट कैसे प्राप्त करें?

    क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी? आपको बता दें कि बैंक खाते में बैलेंस न होने पर भी आप 10,000 रुपये तक का विड्रॉल जनधन खाते से कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कोई भी खाताधारक कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपके बैंक मैनेजर से बात करनी होगी. अगर बैंक आपको परमिशन देता है तो आप आसानी से यह विड्रॉल कर सकते हैं.

    जनधन खाते से कितना लोन मिल सकता है?

    इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश जन धन खाता धारक को लोन देने की योजना शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत आप 20000 रूपए लोन ले सकते है और आपको ज्यादा डाक्यूमेंट के भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

    जनधन खाते से 1 महीने में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

    बिना बैलेंस भी अकाउंट से निकाल सकते हैं 10,000 रुपये जन-धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी.

    ₹ 10000 कैसे मिलेंगे?

    जनधन खाता धारको को सरकार द्वारा 2000 से लेकर ₹10000 तक का अवार्ड दिया जा सकता है। पहले ओवरड्राफ्ट 5000 का था इसे अब ₹10000 कर दिया गया है। जनधन खाता धारक की उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त खाता 6 महीने से अधिक पुराना होना चाहिए।