जन्मतिथि से उम्र कैसे निकालते हैं? - janmatithi se umr kaise nikaalate hain?

Age Calculator 2022 आयु सीमा कैलकुलेटर एक Online Tools है। जिसके जरिए आप अपनी जन्मतिथि से लेकर मौजूदा तारीख तक उम्र पता कर सकते हैं। दो तारीख को के बीच का अंतर जानने के लिए Age Calculator Google का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए जो Result आते हैं वो अलग-अलग टाइम के तहत साल, महीने और दिनों के रूप में सामने आते हैं। Age Calculator के रूप में जो भी नतीजे आते हैं। उन पर किसी व्यक्ति के टाइम जोन का असर नहीं पड़ता है। क्योंकि नतीजा समय के बीच का अंतर बताता है। Online Age Calculator को इस तरह बनाया गया है कि सबसे General Age System के आधार पर इसकी रचना की गई है। जिससे कि ये सभी लोगों के लिए काम आ सके। आप अपना आयु सीमा गणना करने के लिए Age Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

Best Age Calculator In India

Best Age Calculator 2022 ऑनलाइन आयु कैलकुलेटर वर्ष, महीने, सप्ताह, दिन, घंटे, मिनट और सेकंड में जन्म की तारीख के आधार पर वर्तमान आयु भविष्य की आयु की गणना करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। India Age Calculator का उपयोग करने के लिए आपको केवल वही इनपुट देना होगा जो आपकी जन्म तिथि (DOB) है। साथ ही आप उम्र के अंतर कैलकुलेटर का उपयोग कर अपने प्रियजनों के बीच उम्र के अंतर की जांच कर सकते हैं। जन्म तिथि से Best Online Age Calculator की जाँच करें। इस लेख से Birthday Calculator का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

Age Calculator In Hindi

Age Calculator In Hindi आयु कैलकुलेटर जन्म तिथि से लेकर वर्तमान तिथि तक की गणना के लिए एक ऑनलाइन तरीका है। आयु सीमा कैलकुलेटर उपयोग दो वर्षों के बीच के समय के अंतर को मापने के लिए भी किया जा सकता है। Best Age Calculator Hindi इस्तेमाल कर आप अपना आयु सीमा की गणना सामान्य जानकारी एवं Sarkari Job के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Faq Age Calculator 2022

प्रश्न 1 : आयु सीमा कैलकुलेटर क्या है?

उत्तर: Online Age Calculator का इस्तेमाल कर वर्तमान आयु एवं भविष्य की आयु की गणना करने के लिए उपयोग किया जाता है।

प्रश्न 2 : उम्र की गणना कैसे करें?

उत्तर: Age Calculator उपयोग करने के लिए आपको केवल वही इनपुट देना होगा जो आपकी जन्म तिथि है। उसके बाद आपकी आयु सीमा की गणना हो जाएगा।

प्रश्न 3 : सबसे अच्छा आयु कैलकुलेटर क्या है?

उत्तर: Best Age Calculator In India वर्ष, महीने, सप्ताह, दिन, घंटे, मिनट और सेकंड में जन्म की तारीख के आधार पर वर्तमान आयु भविष्य की आयु की गणना करता है। दो समयावधियों के बीच अपनी सटीक आयु जानने के लिए Sarkariprep Online Age Calculator का उपयोग करना बेहतर, आसान और तेज़ समाधान है।

क्या आप वर्तमान समय में अपनी सही उम्र की गणना कर पाते हैं. और कर पाते हैं तो उसमें कितना समय लगाते हैं. current date में आप अपनी date of birth से लेकर आज के तारीख में आप कितने साल, कितने महीने, और कितने दिन के हो गए हैं. यह आप कुछ ही समय मे निकाल लेते हैं तो यह एक अच्छी बात है. लेकिन हर किसी को कम से कम समय में अपनी सही age calculate करना नहीं आता. और बहुत लोगों को इसमें problem भी आती है.


जन्मतिथि से उम्र कैसे निकालते हैं? - janmatithi se umr kaise nikaalate hain?



अभी के समय में ऐसी बहुत सी jobs निकलती है और बहुत से education तथा exam forms होते हैं. जिसमें दिया रहता है कि इस तिथि में अपनी उम्र दर्शाएं. जैसे 1-1-2018 को आप कितने साल,महीने और कितने दिन के हो गए हैं. ये सभी कैलकुलेट करके उस field में भरना होता है. तो अभी तक आप अपनी सही उम्र की गणना करने में problem face करते है. या बहुत अधिक समय लगाते हैं तो आज मै आपको एक online site और एक app के बारे में बताऊंगा जिससे आप सबसे fast तरीके से अपनी age calculate कर सकते हैं.


Umra kaise pata kare | janma tithi nikalne ka tarika | how to calculate age


दोस्तों यहाँ पर मैं आपको 2 तरीके बता रहा हूं. एक website है. और दूसरा android app. इन दोनो tarike se आप बहुत ही आसान और सिंपल तरीके से अपनी सही उम्र निकाल सकते हैं.


1st Online website se :- 


Step - 1 सबसे पहले आपको Google पर search करना होगा. "Age Calculator" अब जो result में first site आएगी calculator.net उस पर click करें. या सीधे साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

जन्मतिथि से उम्र कैसे निकालते हैं? - janmatithi se umr kaise nikaalate hain?



Step - 2  तो यहाँ साइट open होने के बाद देख सकते हैं age calculate करने के लिए 2 field दी हुई है. जिसमें आप को इस तरह से भरना है.


1 Date of birth - इस field से अपनी जन्मतिथि को select करना है. यहाँ पर आज की date दी हुई है. इसे , change कर अपनी date of birth add करनी है. जैसे यहां पर पहले month है उसपर click करे और अपनी month चुने. Second option से दिन को select करे. और तीसरे ऑप्शन में अपना साल enter करे



मानलो आपकी जन्मतिथि 12-05-1995 है तो date of birth वाले field में पहले option से May को select करे. अब दूसरे ऑप्शन से तारीख 12 को सेलेक्ट करे. और तीसरे में 1995 लिखे.


2. Age at the date of - इस field में आपको उस date को select करना है. जिस date में अपनी उम्र की गणना करनी है. जैसे आज की तारीख में देखना चाहते है तो इस field में पहले से आज की date दी हुई. तो यहां कोई भी changes करने की जरूरत नही.


3. अब simple नीचे green color में दिए हुए Calculate को click करे.


Result :-


अब आप देख सकते हैं हमने डेट ऑफ बर्थ भरा था 12-05-1995 और हमें आज की तारीख 21-11-2018 को age देखनी थी. तो यहाँ आपकी उम्र इस प्रकार से होगी -


● 23 years- 6 months- 9 days यानी आज के दिन में आप 23 साल 6 महीने और 9 दिन के हो गए हैं.


ये तो हुई साल महीने और दिन की नीचे आप देख सकते हैं और भी चीजे दी हुई जिसमें आपकी उम्र को बता रही है.


● केवल month में age को देखे तो आज के date में 282 month और 9 दिन के होगए है.

● और केवल हफ्ते में उम्र की बात करे तो आप 1227 हफ्ते और 5 दिन के हो गए है.

● और केवल दिन में देखे तो आप 8,594 दिन के हो गए है.

●  और minutes में 12,375,360

● यहाँ तक कि seconds में भी आपकी age calculate करके बता रहा है यहां करीब आप 742,521,600 seconds हो गए है आपको पैदा हुए.


जन्मतिथि से उम्र कैसे निकालते हैं? - janmatithi se umr kaise nikaalate hain?



तो friends इस तरह से आप अपनी ही नही किसी का भी उम्र दिन,महीने,साल जान सकते है. और आसानी से अलग अलग तरह से भी देख सकते है आपकी age कितनी हो गयी है.



 ये भी पढ़े : 


◆ Dgilocker क्या है ? डिजिलॉकर Account कैसे बनाये | digilocker में document कैसे upload करे


◆ Internet speed test कैसे करें ? किसी भी sim का



2nd. Method Age Calculator android app se


यहा पर हम आपको बता रहे है एक android app के बारे में जिसे download करके अपना age पता कर सकते है. इसमे आपको पहले की तरह internet और website की जरूरत नही पड़ेगी. एक बार डाऊनलोड करने के बाद offline  भी use कर सकते है.


Step - 1 सबसे पहले google play store पर जाए .


जन्मतिथि से उम्र कैसे निकालते हैं? - janmatithi se umr kaise nikaalate hain?



Step - 2 अब search करे Age Calculator जो first app आएगी उसपर click करे. इस name से और भी app दिखाई दे सकते है. यह एप्प 2.5mb की है और इसे 4.4* reviews मिला है.


जन्मतिथि से उम्र कैसे निकालते हैं? - janmatithi se umr kaise nikaalate hain?



Step - 3 अब इसे install कर open करे.


Step - 4 app open करने पर कुछ permission मांगेगा उसे allow करदे. और next step में Get Started पर click करे.


Step - 5 अब नीचे दिए हुए field को इस तरह से भरे.


Today's Day - इस field में उस date को भरे जिस date को अपनी उम्र निकालनी है. जैसे आज की date में देखना है तो यहाँ पहले से है तो इसे बदलने की जरूरत नही.


Date Of Birth - यहां पर अपनी date of birth type करना है. First dd लिखा हुआ है उसमें दिन type करे. Second mm इसमे month(महीना) type करे. और yyyy में year(साल) भरे. तो यहाँ मैंने पहले की तरह 12-05-1995 तिथि enter की है.

जन्म तारीख से उम्र कैसे पता करें?

जन्मतिथि से उम्र कैसे निकाले.
आपको इसके लिए सबसे पहले आज की डेट, महीना और साल को लिखना है उदहारण के लिए आज की डेट 21-06-2022 है। ( ... .
अब आपको इसके ठीक नीचे अपनी जन्म की तिथि लिखनी है उदहारण के लिए यहाँ हमने जन्म तिथि लिखी है –16-05-2004 (16 मई 2014).
अब आपको 21-06-2022 से 16-05-2004 को घटाना है। (.

किसी की उम्र कैसे निकाली जाती है?

सबसे पहले जिस तारीख से उस व्यक्ति का उम्र निकलना चाहते है उसको एक पना में लिख ले । अब उसके जस्ट नीचे उसकी Date Of birth लिखना हैं जैसा कि आप image में देख रहे हैं । अब आपको उल्टा साइट से घटना होगा की दिन से ध्यान रहें ये घटवा simple तरीके से नहीं घटता हैं इसके लिए आपको दिमाग लगाना होगा ।

जन्मतिथि कैसे लिखते हैं?

जैसे - मेरे बच्चे की जन्म तिथि 14/01/2012 है। इसे शब्दों में "चौदह जनवरी सन् दो हजार बारह" लिखा जाता है। किन्तु अंग्रेजी में जब शब्दों में (in words) जन्मतिथि को लिखा जाता है तो इस तरह न लिखते हुए और Ordinal नंबर्स (क्रमसूचक संख्याकों) का प्रयोग किया जाता है।

मेरी डेट ऑफ बर्थ क्या है?

कुछ विशेष लोगों का जन्मदिन (मेरा जन्मदिन कब है).