जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें? - jio phon par peteeem aip kaise daunalod karen?

आइए देखें कि जियो फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करे और Paytm ऐप को अपडेट कैसे करें. अगर आप अपने Jio Phone या PC में Paytm ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को ध्यान से देखते रहें क्योंकि यहां इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Contents

  • 1 पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करे
    • 1.1 Paytm ऐप अपडेट कैसे करे?
    • 1.2 Jio Phone में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें?
    • 1.3 लैपटॉप या पीसी में पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करे?
    • 1.4 Paytm ऐप डिलीट कैसे करें?

पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करे

Paytm ऐप अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें, ऐप को ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिसमें Paytm टाइप करके सर्च करना है. फिर यह ऐप डाउनलोड के लिए दिखाई देगा, इसके बाद Install पर क्लिक करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐप से जुड़े सवाल:-

  1. Paytm ऐप अपडेट कैसे करे?

    पेटीएम ऐप को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Play Store पर जाएं और अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको App Store ऐप पर जाना होगा. अगर आप इसमें Paytm टाइप करके सर्च करेंगे तो यह ऐप आएगा और वहां आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपडेट कर सकते हैं.

  2. Jio Phone में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें?

    जियो फोन में Paytm ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करने का कोई सीधा आधिकारिक विकल्प नहीं है. अगर आप इस ऐप को अपने जियो फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर इसका एपीके डाउनलोड कर सकते हैं.

  3. लैपटॉप या पीसी में पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करे?

    PC या Laptop में Paytm App डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के नीचे बाईं ओर स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो कई सारे विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको Microsoft Store का आप्शन देखना होगा या ठीक नीचे सर्च का विकल्प होगा, यदि आप इसमें माइक्रोसॉफ्ट स्टोर लिखकर सर्च करेंगे तो आपको यह आप्शन मिल जायेगा फिर इसे ओपन करके जैसे आप Play Store में कोई ऐप इंस्टॉल करते है ठीक उसी तरह आप कंप्यूटर में भी कर पाएंगे.

  4. Paytm ऐप डिलीट कैसे करें?

    पेटीएम ऐप को Uninstall या Delete करने के लिए आपको इस ऐप पर कुछ देर के लिए क्लिक करके होल्ड करना होगा. यानि इस पर क्लिक करके छोड़ना नहीं है, बल्कि कुछ समय के लिए क्लिक करके रखना है. तभी एक पॉपअप खुलेगा जिसमें Uninstall लिखा होगा, अब आप इस पर क्लिक करके अपने फोन से इसे हटा सकते हैं.

आशा करते है की पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और इस ऐप को अपडेट या अनइंस्टॉल कैसे करें, इसके बारे में भी पता चल गया होगा, यदि आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

ये ऐप कैसे डाउनलोड करे:-

जूम ऐप डाउनलोड कैसे करे

अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करे

Paytm Wallet App काफि लोकप्रिय मोबाइल एप है. आप आसानी से Paytm App को अपने Android Smartphone में Install कर सकते है. आप एंड्रॉइड ही नही अन्य मोबाइल प्लैटफॉर्मम्स जैसे, iOS, Windows आदि के लिए भी Paytm Mobile Wallet को Download कर सकते है. यह App लगभग हर Platform के लिए उपलब्ध है.

आप Successfully Paytm को Install कर Online Recharge, Bills Payment, Ticket Booking कर सकते है. और Cashless Life का मजा ले सकते है.

जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें? - jio phon par peteeem aip kaise daunalod karen?
Download Paytm App in Hindi

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Paytm App को Install करने का क्या तरीका है? कैसे आप भी Paytm Wallet App को अपने मोबाईल फोन में आसानी से Download कर सकते है? तो आइए जानते है कि Paytm App को कैसे Install किया जाता है?


Paytm App कैसे डाउनलोड करें – How to Download Paytm App in Hindi?

अगर, अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमने चरण दर चरण बताया कैसे आप पेटीएम डाउनलोड कर सकते हैं?

Step: #1 प्ले स्टोर पर जाएं और पेटीएम सर्च करें

पेटीएम एप को डाउनलोड करने के लिए अपने गूगल प्ले स्टोर में जाएं. इसके बाद Search Box में “paytm” लिखे. और “Paytm – Payments, Wallets & Recharge“. को चुने.

जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें? - jio phon par peteeem aip kaise daunalod karen?
प्ले स्टोर में पेटीएम के लिए सर्च करना

Step: #2 Install पर टैप करें

अब आपके सामने Paytm App की स्क्रीन सामने होगी. यहाँ से आपको “INSTALL” पर टैप करना है. ऐसा करते ही पेटीएम एप इंस्टॉल होने लगेगा.

जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें? - jio phon par peteeem aip kaise daunalod karen?
पेटीएम एप इंस्टॉल करने के लिए Install बटन

Step: #3 ओपन करें

जब पेटीएम एप आपके मोबाइल फोन में Successfully Install हो जाए, तब इसे Open करिए. और अपनी भाषा का चुनाव कीजिए.

जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें? - jio phon par peteeem aip kaise daunalod karen?
पेटीएम एप इंस्टॉल होने के बाद Open बटन

Step: #4 अपनी भाषा चुने

ध्यान रखें यहाँ आप जिस भाषा को चुनेंगे. उसी भाषा में App बदल जाएगा. आप कभी भी अपनी भाषा बदल सकते है.

जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें? - jio phon par peteeem aip kaise daunalod karen?
पेटीएम एप की भाषा सूची

Step: #5 और पेटीएम चलाएं

इसके बाद आप On Screen निर्देशों का पालन करें. क्योंकि अब आपके फोन में Paytm App Successfully Install हो चुका है.

अब आपको एक अंतिम कार्य और करना है. आपको अपना Paytm Account बनाना है. हमने आपका यह कार्य भी आसान कर दिया है. क्योंकि हमने आपके लिए Paytm Account बनाने के बारे में एक Tutorial अलग से बनाया हुआ है. जिसे पढकर आप 2 मिनट में अपना पेटीएम अकाउंट बना सकते है.

Paytm Account कैसे बनाते हैं?


जियो फोन में पेटीएम एप डाउनलोड कैसे करें – How to Download Paytm App in Jio Phone in Hindi

Reliance Jio द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्र को ध्यान रखते हुए जिओ फोन लॉन्च किए गए थे. इनमे जियो के फीचर फोन भी शामिल थे.

इन फोन में कॉलिंग, मैसेजिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग के साथ इंटरनेट सुविधा तथा सोशल मीडियो जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए थे. इसलिए, पेटीएम के बढ़ते प्रचार से प्रभावित होकर अक्सर पूछा गया कि जियो फोन में पेटीएम का उपयोग कैसे करें (jio phone me paytm app dowonload kaise kare)?

जब इस सवाल को आप गूगल करेंगे तो आपको इसका जवाब यह मिलेगा.

Step: #1 – ब्राउजर ओपन करें

सबसे पहले अपने जियो फोन में इंस्टॉल ब्राउजर को ओपन करें.

Step: #2 – Google.com पर जाएं

ब्राउजर की सर्च बार में google.com टाइप करें और फिर सर्च करें. ऐसा करते ही आपके सामने कुछ ही सैकण्ड्स के भीतर गूगल सर्च इंजन खुल जाएगा.

Step: #3 – Play Store में जाएं

अब आपको गूगल की सर्च बार में play.google.com टाइप करना है. ताकि आप प्ले स्टोर पर पहुँच जाएं.

Step: #4 – Paytm सर्च करें

गूगल प्ले स्टोर में जाकर आपको पेटीएम सर्च करना है. इसके बाद पेटीएम एप के नीचे बने INSTALL बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही प्ले स्टोर लॉग इन करने के लिए कहेगा.

Step: #5 – Google Account से लॉगिन करें

यहां आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ेगा. लॉगिन करने के लिए पहले तो अपनी Gmail ID लिखे इसके बाद पासवर्ड लगाएं. आप लॉगिन हो जाएंगे. लॉगिन होते ही पेटीएम एप भी डाउनलोड हो जाएगा.

Step: #6 – Install Paytm

पेटीएम डाउनलोड होते ही उसे ओपन करके इंस्टॉल कर लें. इसके बाद नया पेटीएम अकाउंट बनाकर इस्तेमाल करें.

कुछ इस तरह के ट्युटोरियल तथा वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन, जब हमने खुद इन तरिकों को इस्तेमाल करके देखा तो एक भी तरीका सही नही निकला.

मतलब, हम जियो फोन में पेटीएम एप डाउनलोड नही कर पाएं. इसलिए, आपको बताना चाहेंगे कि आप जियो फोन में पेटीएम का उपयोग ना करें तो ही बेहतर रहेगा. छोटी स्क्रीन तथा बटंस से आपको अच्छा अनुभव नही मिलेगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Mobile Wallet App को कैसे मोबाइल फोन में Download किया जाता है? आप कहाँ से अपने लिए Paytm Wallet को Download कर सकते है. हमें उम्मीद है कि ये Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आपको पेटीएम एप डाउनलोड करने में दिक्कत आए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते है. और अगर डाउनलोड कर लिया है तो इस ट्युटोरियल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

#BeDigital

जियो के फोन में पेटीएम कैसे चला सकते हैं?

पेटीएम इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको लॉगइन करना होगा। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन करने की जरूरत होगी। एक बार सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन और लॉगइन करने के बाद पेटीएम की किसी भी सर्विस का फायदा लिया जा सकता है।

फोन में पेटीएम कैसे खोलते हैं?

Paytm account कैसे बनाये how to open paytm account.
Step 1 – सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ... .
Step 2 – अब इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें। ... .
Step 3 – So यहां आपको नया पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए Create a New Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।.

पेटीएम डाउनलोड कैसे किया जाता है?

Paytm ऐप अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें, ऐप को ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिसमें Paytm टाइप करके सर्च करना है. फिर यह ऐप डाउनलोड के लिए दिखाई देगा, इसके बाद Install पर क्लिक करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

जियो के फोन में कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें?

इस तरह आप जिओ फ़ोन में मौजूद Jio Store की मदत से Jio Phone में Apps Downlaod कर सकते हैं औऱ इसमें आपको कई सारे Apps देखने को मिलते है और समय-समय पर जिओ की तरफ़ से इसमे नई Apps को शामिल किया जाता हैं।