कनाडा की नागरिकता कैसे ले सकते हैं? - kanaada kee naagarikata kaise le sakate hain?

नागरिकता तभी मिलेगी जब आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज न हो. आपको कनाडा के नागरिक कर्तव्यों की जानकारी रखनी होगी. साथ ही, कनाडा के भूगोल, राजनीतिक ढांचा और इतिहास की जानकारी रखनी चाहिए.

कनाडा की नागरिकता कैसे ले सकते हैं? - kanaada kee naagarikata kaise le sakate hain?

Canada Citizenship: कनाडा की नागरिकता लेने के लिए 2 साल स्थायी निवासी के तौर पर रहना जरूरी. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

कनाडा जाने और वहां बस जाने की चाह रखने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन क्या सिटीजनशिप का राह इतनी आसान है? इमीग्रेशन आदि की शर्तों को देखें तो यह काम इतना सरल नहीं लगता. हो सकता है आपको कई पापड़ बेलने पड़ें तब जाकर कनाडा की नागरिकता मिलेगी. इसकी पहली शर्त तो यही है कि आपको पिछले 5 साल में कनाडा में कम से कम 1,095 दिन गुजारे होने चाहिए. अगर यह शर्त पूरी करते हैं तो आप नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसमें भी एक फच्चर है. पिछले 5 साल में गुजारे गए जिन दिनों की बात हो रही है, वे सभी दिन एक बराबर नहीं हैं. यानी ऐसा नहीं है कि आपने अंगुली पर गिन लिया और 1,095 दिनों का हिसाब लग जाए तो आप नागरिकता के लिए अप्लाई कर लेंगे. ऐसा नहीं है.

इमीग्रेशन में वही दिन गिने जाएंगे जिन दिनों में आप कनाडा में सशरीर उपस्थित हों. अंग्रेजी में कहें तो फिजिकली आप कनाडा में जितने दिन रहेंगे, नागरिकता के लिए उसे ही गिना जाएगा. अगली शर्त ये होती है कि कनाडा में फिजिकली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आपको कम से कम दो साल तक स्थायी निवासी के तौर पर रहना होगा. अगर एक साल के 365 दिनों में आपने कनाडा में अस्थायी तौर पर निवास किया है, तो उसे एक ‘हाफ डे’ अर्थात आधा दिन गिना जाएगा. इस तरह आपको पूरा 365 दिन गिनाने के लिए 2 साल रहना होगा क्योंकि दो आधा दिन मिलकर एक दिन होगा. इस आधार पर आपका स्थायी निवास तय होगा.

नागरिकता के लिए कैसे करें अप्लाई

इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप ‘इमीग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा’ (IRCC) की वेबसाइट देख सकते हैं. सिटीजनशिप का काम आसान हो और नागरिकता लेने के बाद कोई मामला न फंसे, इसके लिए आईआरसीसी कुछ खास सलाह देता है. वेबसाइट कहती है कि कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई करने से पहले यह जरूर तय कर लें कि आप वहां 1,095 दिनों तक फिजिकली मौजूद रहे हों. इसके अलावा कुछ और भी शर्तें हैं जो नागरिकता के लिए पूरी करनी होती हैं.

तीन साल टैक्स भरना जरूरी

नागरिकता तभी मिलेगी जब आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज न हो. आपको कनाडा के नागरिक कर्तव्यों की जानकारी रखनी होगी. साथ ही, कनाडा के भूगोल, राजनीतिक ढांचा और इतिहास की जानकारी रखनी चाहिए. इससे नागरिकता लेने में आसानी होगी. कनाडा के समाज में अच्छे से घुलने-मिलने और रहने के लिए आपको या तो अंग्रेजी या फिर फ्रेंच भाषा में पारंगत होना चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 से 54 साल के बीच है तो आपको भाषाई ज्ञान का कोई कागजात जमा करना होगा. नागरिकता लेने से पहले आपने कनाडा में 5 साल बिताए हैं, उनमें तीन साल तक आपको टैक्स भरना भी जरूरी होगा.

  • Follow Newsd Hindi On  
  • कनाडा की नागरिकता कैसे ले सकते हैं? - kanaada kee naagarikata kaise le sakate hain?

कनाडा की नागरिकता कैसे ले सकते हैं? - kanaada kee naagarikata kaise le sakate hain?

भारत समेत दुनिया के कई लोग करियर के लिए अच्छे मौकों और अन्य सुविधाओं की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों की ओर रुख कर रहे हैं। भारत की बात करें तो कई लोगों को लाख कोशिशों के बावजूद भी अच्छा रोजगार, निवेश, रिटर्न और अन्य तरह की तमाम चीजें नहीं मिल पाने से वह विदेशों में जाकर रह रहे हैं। ऐसे लाखों लोग हैं जो बड़ी आसानी से दुबई, सिंगापुर, कनाडा और लंदन जैसे देशों में जा बसे हैं। इन देशों में उन्होंने खुद को स्टेबल किया और वहीं की सिटिजनशिप भी ले ली। इस आलेख में हम आपको उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा की नागरिकता लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

कनाडा ही क्यों?

कनाडा में पिछले कुछ सालों से लिबरल पार्टी की सरकार होने और जस्टिन ट्रूडो की शरणार्थियों को लेकर सकारात्मक नीतियों के चलते वहां देश-दुनिया के तमाम लोग आसानी से रह रहे हैं। इतना ही नहीं, वह कनाडा की नागरिकता हासिल करने की भी सोच रहे हैं। बता दें कि कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। उनमें सबसे अधिक संख्या पंजाबी समुदाय की है। यहां तक कि कनाडा की राजनीति में भी कई पंजाबी सक्रिय हैं और वहां की सरकार में भी शामिल हैं। इसलिए दूसरे देशों की अपेक्षा कनाडा कई भारतीयों की पहली पसंद है।

तो आइये जानते हैं कनाडा की नागरिकता लेने के बारे में…

क्या है प्रक्रिया

पहले यहां का स्थायी नागरिक बनने के लिए किसी व्यक्ति को छह में से चार साल तक व्यक्तिगत तौर पर कनाडा में निवास करना पड़ता था। लेकिन अब पांच साल के दौरान तीन साल व्यक्तिगत तौर पर अगर कोई कनाडा में रहे तो वह यहां का स्थायी नागरिक बनने के लिए आवेदन कर सकता है। कनाडा में इमीग्रेशन (उत्प्रवास) कानून विशेषज्ञ ताल्हा मोहानी का कहना है कि अक्टूबर 2017 के बाद से कनाडाई नागरिकता हासिल करने संबंधी नियमों में कुछ ढील दी गई है

कनाडाई नियमों के मुताबिक किसी दूसरे देश के निवासी द्वारा वहां की स्थायी नागरिकता हासिल करने के बाद वह वहां की सामाजिक सुविधाएं पाने का हकदार भी बन जाता है। हालांकि उसे चुनावों में वोट देने और अन्य राजनीतिक प्रक्रियाओं में हिस्सा लेने की अनुमति तुरंत नहीं मिलती।

नागरिकता के सवाल पर बोले अक्षय कुमार- मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट, लेकिन 7 साल से नहीं गया

कनाडा की नागरिकता लेना हुआ आसान

माइग्रेशन ब्यूरो कॉर्प के एमडी तल्हा मोहानी के मुताबिक, कनाडा की नागरिकता लेना अब बहुत आसान हो गया है। एक परमानेंट रेजिडेंट बनने के लिए अब 5 नहीं बल्कि सिर्फ 3 साल ही कनाडा में रहना जरूरी है।


खिलाड़ी अक्षय कुमार ने क्यों नहीं द‍िया वोट? जवाब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


कनाडा नागरिकता कैसे मिलती है?

कनाडा के समाज में अच्छे से घुलने-मिलने और रहने के लिए आपको या तो अंग्रेजी या फिर फ्रेंच भाषा में पारंगत होना चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 से 54 साल के बीच है तो आपको भाषाई ज्ञान का कोई कागजात जमा करना होगा. नागरिकता लेने से पहले आपने कनाडा में 5 साल बिताए हैं, उनमें तीन साल तक आपको टैक्स भरना भी जरूरी होगा.

कनाडा की नागरिकता कब मिलती है?

Indian Canadian Citizenship Applications: कनाडा ने साल 2022-2023 में 3 लाख लोगों को नागरिकता देने की योजना बनाई है। कनाडा की इस योजना से भारतीयों को बड़े पैमाने पर लाभ होने की उम्‍मीद है। नियमों के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के नाबालिग इस साल के अंत तक आवेदन करने के पात्र होंगे।

कनाडा की नागरिकता के लिए कितना निवेश करना है?

कनाडा: इस देश की नागरिकता पाने के लिए आवेदक को कम से कम 3 वर्ष से देश का निवासी होना चाहिए और 1,200,000 कनाडाई डॉलर का निवेश करना चाहिए.

ब्रिटेन की नागरिकता कैसे प्राप्त करें?

पैसे देकर मनचाहे देश की नागरिकता लेने का सालाना कारोबार 1.8 लाख करोड़ रु..
करोड़ों का निवेश कर एंटीगुआ से लेकर अमेरिका और ब्रिटेन तक की नागरिकता पाना मुमकिन.
71 लाख रुपए में एंटीगुआ की तो 17 करोड़ रुपए के निवेश से ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाती है.