३ क्या पशु पक्षी पालना उचित है अपने विचार लिखिए? - 3 kya pashu pakshee paalana uchit hai apane vichaar likhie?

बहुत से लोग पक्षी पालते हैं-
पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं? अपने विचार लिखिए।

Solution

पक्षियों का पालना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए हैं, तो इच्छाएँ भी वैसी ही दी हैं। वे हरदम स्वच्छंद रहना चाहते हैं। अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना ही उनकी प्रवृत्ति है। उनके बंधन हेतु पिंजरे भले ही सोने के क्यों न हों, बढ़िया से बढ़िया खाने के पदार्थ उन्हें परोसे जाएँ, लेकिन यही सत्य है कि बंधन में रहकर मिलने वाली सुविधाओं से कठिनाइयों से भरी आज़ादी श्रेष्ठ है।

Concept: पद्य (Poetry) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

क्या पशु पक्षियों को पालना उचित है?

क्या पशु पक्षियों को पालने का हमारे जीवन पर कोई असर पड़ता है ? हर पशु और हर पक्षी के अन्दर एक विशेष तरह की तरंग होती है. उस तरंग के कारण उस पशु या पक्षी का असर हमारे ऊपर पड़ता है.

क्या पशु पक्षियों को पालतू बनाना उचित है?

आसमान में उड़ते हुए पक्षी को देख हम में से अधिकांश का मन पक्षियों की तरह अपने पंखों को फैलाकर आजादी से ऊंची उड़ान भरने का करता है। हमारे द्वारा आकांक्षाओं और हमारी आशाओं को हमारे सपनों के साथ जोड़ दिया जाता है, जैसे की मानो आकाश में उड़ान भरने की हमारी इच्छा हमारे सांस लेने जितना महत्वपूर्ण है।

3 क्या किसी गिलहरी को पालना उचित है अपने विचार लिखिए?

उसके न रहने पर, उसे याद करके व्यक्ति बहुत दुखी होता है । | यह रेखाचित्र एक छोटे-से प्राणी - गिलहरी की याद में लिखा गया है।

क्या पशु पक्षियों को बाँधकर या पिंजरे में रखना उचित है अपने विचार व्यक्त कीजिए?

पक्षियों को सुख-समृद्धि और सफलता का सूचक माना जाता है। यदि इन्हें पिंजरे में कैद कर दिया जाए, तो ये घर में स्थिरता और आर्थिक हानि का कारण बन सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सभी जीव-जंतु और पशु-पक्षी ईश्वरीय पंचतत्वों से बने हुए हैं। सभी जीवों में ये तत्व अलग- अलग प्रतिशत में विद्यमान होते हैं।