मेरा फेसबुक ब्लॉक क्यों किया गया - mera phesabuk blok kyon kiya gaya

आज हम इस लेख में एक Important Facebook tips के बारे में जानने वाले हैं। आज का टॉपिक है “Facebook account block ho jaye to unblock kaise kare” फेसबुक अकाउंट कई बार छोटी छोटी Mistakes की वजह से ब्लॉक हो जाता है, उस ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करते है यह इस लेख में जानेंगे।

मेरा फेसबुक ब्लॉक क्यों किया गया - mera phesabuk blok kyon kiya gaya

फेसबुक सबसे लोकप्रिय Social networking site है, जानकारी के अनुसार फेसबुक पर दुनिया के 60% लोगों के अकाउंट बनाये हुए है। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी Social networking site है, फेसबुक की निशुल्क सुविधाओं से लोग बहुत खुश हैं। Chatting से लेकर Sharing तक फेसबुक का कोई जवाब नहीं, फेसबुक की सभी निशुल्क सुविधाओं का लाभ हर कोई लेना चाहता है इसलिए लोग फेसबुक पर अकाउंट बनाते हैं।

फेसबुक पर अकाउंट बनाना जितना आसान है उतना ही फेसबुक चलाना आसान है। हर कोई फेसबुक को आसानी से हैंडल कर सकता हैं। फेसबुक पर फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर करना, चैटिंग करना, ग्रुप बनाना, पेज बनाना आदि सभी प्रक्रिया बहुत आसान है। हर सोशल साइट्स के कुछ नियम और शर्ते होते हैं अगर हम उन्हें फोलोव नहीं करेंगे तो फेसबुक टीम हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देगी।

फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण कुछ कारण

फेसबुक टीम बिना किसी कारण के किसी का भी Facebook account block नहीं करती, उसमे शायद हमारी ही कुछ Mistakes हो जाती है जिसके कारण फेसबुक टीम हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देती हैं। फेसबुक अकाउंट क्यों ब्लॉक हो जाता है, इसके बारे में आगे जाने !

फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण कुछ कारण इस लिंक पर क्लिक करें और जानें।

हमें उम्मीद है की आपको फेसबुक अकाउंट क्यों ब्लॉक हो जाता है इसकी सभी जानकारी मिल चुकी होगी। तो चलिए अब आगे जानते है “Block facebook account unblock kaise kare” ब्लॉक हुए फेसबुक अकाउंट अनलॉक/अनब्लॉक कैसे करते है आगे जाने स्टेप बाय स्टेप।

ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें

यदि हम अपने Original name से फेसबुक अकाउंट बनाते हैं और वह अकाउंट Block हो जाता है तो उसे Unblock करना बहुत आसान है। फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए हमें Facebook team को एक Request भेजनी पड़ेगी। आगे जाने Step By Step कैसे करे Request?तथा ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक करने का तरीका।

1. सबसे पहले यहां क्लिक करें अब यहां पर आपको अपना फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करनी है।

मेरा फेसबुक ब्लॉक क्यों किया गया - mera phesabuk blok kyon kiya gaya

2. Email address or mobile phone number: के विकल्प में अपना ईमेल अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

3.Your Full Name: विकल्प में अपना पूरा नाम दर्ज करे जो आपके फेसबुक अकाउंट में दर्ज था।

4. Choose Files: में अपना कोई भी एक identity proof copy अटैच करे। आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड आदि कोई भी।

5. अब निचे दिए हुए Send विकल्प पे क्लिक करे।

रिक्वेस्ट भेजने के 24 घंटो के बाद आपको फेसबुक की तरफ से एक confirmation email or code आएगा जिसे Verify करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को Unable कर सकते है। यदि फेसबुक की तरफ से कोई ईमेल ना आये तो 1 सप्ताह तह इन्तजार करे ईमेल आ जायेगा। यदि एक सप्ताह के बाद भी ईमेल ना आये तो आप एक बार फिर से रिक्वेस्ट करे, आपको फेसबुक की टीम ईमेल भेज देगी।

Facebook account active होने के बाद फेसबुक के नियम और शर्तो का पालन करें। ध्यान रहे बार बार Mistakes करने पर फेसबुक टीम आपका फेसबुक अकाउंट Permanently block कर सकती है। इसीलिए फेसबुक के नियमों का उल्लंघन ना करें।

Note : यह ट्रिक सिर्फ Original Facebook account के लिए ही है। Fake Facebook account इस ट्रिक्स से Enable होना Possible ही नहीं है। इसलिए फेक फेसबुक अकाउंट ना बनाये।

“यदि यह Trick Use करने में कोई परेशानी हो रही हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये” तथा यह Article useful लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

इन्हे भी जरुर पढ़े :

➨ फेसबुक में 5000 से अधिक मित्र कैसे जोड़े

➨ एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाएं

➨ ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनायें

➨ पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

➨ उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे

➨ 5000 से 10,000 रुपए कमाए घर बैठे

➨ Photo Sell करे और पैसा कमाए

Last Updated on 2 years by

अगर आपका facebook account block हो गया है | तो फिर से अनलॉक किया जा सकता है | फेसबुक पर बहुत सारे id ब्लॉक होते है | जिसको एक request पर open किया जा सकता है | इसके लिए फेसबुक पालिसी को फॉलो करना होगा |

मेरा फेसबुक ब्लॉक क्यों किया गया - mera phesabuk blok kyon kiya gaya

ऐसे बहुत लोग है | जिनका फेसबुक अकाउंट बंद हो जाता है | और वे कुछ कर नही पते है | इस स्थिति में रिकवर करने के बाद भी फेसबुक open नही होगा | इसीलिए चाहिए term & condition को फॉलो करे | तभी आपका अकाउंट secore हो सकते है | आइये जानते है | fb id को unlock कैसे करते है |

facebook account block क्यूँ होता है

अकाउंट ब्लाक होने से बचने के लिए fb id को फेसबुक के रूल्स के द्वारा manage करना पड़ता है | id ब्लाक होने का कई रीजन होते है | अधिक मात्र में फोटो , video लिंक , खराब image को शेयर करना | एक दिन में लिमिट से अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना | अधिक फ्रेंड्स एक दिन में बनाना | nagetive पोस्ट शेयर करना | fake अकाउंट यूज करना | इसी तरह के काम करने से फेसबुक id ब्लॉक हो सकते है | हमेशा चाहिए एक लिमिट में रहकर फेसबुक का इस्तेमाल करे | नही तो फेसबुक team आपका id बंद कर सकते है | (इसे भी पढ़ें किसी भी लैपटॉप को टचस्क्रीन बनाने का तरीका |)

फेसबुक को अनलॉक कैसे करे |

स्टेप 1

‘facebook account block’ होने पर फेसबुक टीम को रिक्वेस्ट सेंड करके बचाया जा सकता है | इसके लिए facebook request unlock लिंक पर जाइये |

स्टेप 2

अब आप my personal account was Disabled पेज पर आ जायेंगे | इस पेज पर जरुरी इनफार्मेशन डालनी है |
1.  Login email address or mobile phone number :- ईमेल आयडी या फेसबुक में रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप कीजिये |
2.  your full name :- पूरा नाम टाइप कीजिये |
3.  your id : – यहाँ पर आधार कार्ड , वोटर कार्ड , या पैन कार्ड जैसा डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये |
4.  Aditional info :-  इस बॉक्स में एक request टाइप कीजिये |  आप लिखा सकते है |
आप लिक्ल्ह सकते है | अब ऐसा नही होगा | अब फेसबुक policy का पालन करूँगा | ऐसा ही रिक्वेस्ट टाइप करना है |
5.  send : – यहाँ पर क्लिक कीजिये |
अगर आपका facebook account block नही होगा | तो यह फॉर्म सबमिट नही होगा | और आपका id २४ hour के बाद open हो सकता है | (इसे भी पढ़ें Tor Browser क्या है? टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल और VPN की तरह इस्तेमाल कैसे करें)

मेरा फेसबुक ब्लॉक क्यों किया गया - mera phesabuk blok kyon kiya gaya

अब आपके ईमेल पर २४ घंटे या दो दिन के अन्दर मेल आएगा |
उसमे id ब्लाक होने का रीज़न दिया होगा |
और एक लिंक या code के द्वारा फेसबुक फिर से अनब्लॉक हो जायेगा |
इस तरह से facebook account bloock होने पर अनलॉक कर सकते है |
यह आर्टिकल दोस्तों के बिच बताने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | धन्यवाद |

फेसबुक ब्लॉक करने का कारण क्या है?

Messenger का उपयोग करते समय किसी व्यक्ति के मैसेज और कॉल ब्लॉक करने पर क्या होता है?.
वह Messenger या Facebook चैट पर आपसे बात नहीं कर पाएगा. ... .
उसकी Facebook प्रोफ़ाइल या Instagram अकाउंट में आपके Messenger या Facebook प्रोफ़ाइल से मैसेज या कॉल नहीं मिलेंगे..
वह उस रूम में नहीं जुड़ पाएंगे जहाँ आप पहले से हैं..

फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया तो क्या करें?

ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें.
सबसे पहले यहां क्लिक करें अब यहां पर आपको अपना फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करनी है।.
Email address or mobile phone number: के विकल्प में अपना ईमेल अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करें।.
Your Full Name: विकल्प में अपना पूरा नाम दर्ज करे जो आपके फेसबुक अकाउंट में दर्ज था।.