मेरा व्हाट्सएप डाउनलोड - mera vhaatsep daunalod

Facebook की ओर से WhatsApp

WhatsApp Messenger मैसेजिंग ऐप है जिसे Android और अन्य स्मार्टफ़ोन पर मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है. आप SMS के बजाए WhatsApp का इस्तेमाल करके अपने संपर्कों को कॉल कर सकते, मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेज या पा सकते हैं.

WhatsApp का उपयोग क्यों करें:

कोई फ़ीस नहीं: WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है, इसलिए आपको हर मैसेज या कॉल के लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं है.* WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन फ़ीस भी नहीं है.

• मल्टीमीडिया: WhatsApp से फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेजें और पाएँ.

• मुफ़्त कॉल्स: अगर आपका कोई जानकार दूसरे देश में रहता है, तो भी आप उन्हें WhatsApp से फ़्री में कॉल कर सकते हैं.* WhatsApp से कॉल करने के लिए आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल किया जाता है, न कि आपके मोबाइल प्लान के कॉल मिनट. (कृपया ध्यान दें: डेटा शुल्क लग सकता है). अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें. आप WhatsApp से किसी भी आपातकालीन नंबर जैसे कि 100, 101 पर कॉल नहीं कर सकते हैं.)

• ग्रुप चैट: अपने दोस्तों या परिवारजनों का ग्रुप बनाकर सभी के साथ एक साथ चैट करने का लुत्फ़ उठाएँ.

• WhatsApp वेब: आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर WhatsApp वेब में साइन इन करके मैसेज भेज सकते हैं.

• कोई अंतर्राष्ट्रीय शुल्क नहीं: दूसरे देश में रह रहे किसी व्यक्ति को WhatsApp से मैसेज भेजने की कोई फ़ीस नहीं है. दुनियाभर में रह रहे अपने दोस्तों, परिवारजनों से बिना अंतर्राष्ट्रीय SMS फ़ीस की चिंता किए चैट करें.

• यूज़रनेम और पिन की कोई ज़रूरत नहीं: आपको WhatsApp के लिए एक अलग यूज़रनेम या पिन बनाने की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp चलाने के लिए बस आपके फ़ोन नंबर की ज़रूरत होती है, यह ठीक SMS की तरह ही काम करता है और आपके फ़ोन की एड्रेस बुक से आपके संपर्कों का फ़ोन नंबर लेता है.

• हमेशा लॉग-इन रहें: आप हमेशा WhatsApp में लॉग-इन रहेंगे और इसलिए आपको मिलने वाले मैसेज आप किसी भी वक्त देख सकते हैं. आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी कि आप WhatsApp में लॉग-इन हैं या नहीं.

• अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट करें: आपको अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट कराने के लिए WhatsApp आपके फ़ोन की एड्रेस-बुक का इस्तेमाल करता है, जो संपर्क WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे वे आपके WhatsApp में दिख जाएँगे.

• ऑफ़लाइन मैसेज: अगर आप फ़ोन बंद होने की वजह से या किसी भी अन्य वजह से समय पर मैसेज नहीं देख पाते, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप जब भी WhatsApp खोलेंगे आपको सभी नए मैसेज दिख जाएँगे.

• और भी बहुत कुछ: आप WhatsApp से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट की अदला-बदली कर सकते हैं, वॉलपेपर सेट कर सकते हैं, एक बार में एक से अधिक यूज़र्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेज सकते हैं आदि.

\*डेटा शुल्क लग सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें.

---------------------------------------------------------
आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं. अगर आप हमें फ़ीडबैक देना चाहते हैं या किसी सवाल या समस्या का हल चाहते हैं, तो कृपया हमें इस पते पर ईमेल करें:

या फिर हमें Twitter पर फ़ॉलो करें:

http://twitter.com/WhatsApp
@WhatsApp
---------------------------------------------------------

अगर आप व्हाट्सप्प डाउनलोड करना चाहते हैं, whatsapp डाउनलोड karna hai तो यहाँ पर आपको whatsapp डाउनलोड के बारे में पूरी जानकारी मिलनी है, जिसके बाद आप आसानी से व्हाट्सप्प डाउनलोड कर पाएंगे, इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य कारन है लोगो को व्हाट्सप्प के बारे में बताना, जैसे whatsapp क्या है, और व्हाट्सप्प download करना है , साथ में, मै आपको व्हाट्सप्प को डाउनलोड कैसे करे के बारे में भी बताने वाला हूँ, क्युकी अगर आप व्हाट्सप्प ही नहीं डाउनलोड करोगे, तो व्हाट्सप्प के बहुत सारे फीचर के बारे में आपको पता कैसे चलेगा, तो आईये एक एक करके सब चीज़ो के बारे में जानते हैं।

WhatsApp क्या है ?

व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे बड़ा सोशल चैटिंग एप्प है, जिसमे आप अपने दोस्तों या फिर जिसका भी नंबर फ़ोन में सब हो, उससे ऑनलाइन नेट के द्वारा बात कर सकते हैं, व्हाट्सप्प विश्व का सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्प है, और प्ले स्टोर पर इसके एक बिलियनसे भी अधिक डाउनलोड है, अगर कोई भी व्यक्ति नया फ़ोन खरीदेगा, तो व्हाट्सप्प ही पहला एप्प है, जिसको वो डाउनलोड करेगा, आप इसी से व्हाट्सप्प की पॉपुलरटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं, तो क्या आपनेव अपने फ़ोन में WhatsApp डाउनलोड किया है, अगर अब तक आपने अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड नहीं किया है, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्युकी इस आर्टिकल को पढ़कर आप व्हाट्सप्प को जरूर डाउनलोड कर पाएंगे, तो चलिए बिना देरी के जानते है की WhatsApp डाउनलोड कैसे करें, अगर आपका सवाल है, मुझे व्हाट्सप्प डाउनलोड करना है, तो ये भी मै आपको यहीं पर बताऊंगा, तो क्या आप तैयार है, अपने नए फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए, तो आईये शुरू करते हैं।

Contents

  • 1 WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ?
    • 1.1 प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।
    • 1.2 एप्पल फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे
    • 1.3 अन्य फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड

मेरा व्हाट्सएप डाउनलोड - mera vhaatsep daunalod

तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का ओएस पता करना होगा, जैसे की आपका फ़ोन एंड्राइड है, या फिर ीफोने है, क्या आपका फ़ोन टच स्क्रीन है, या फिर आप बटन वाला फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, आपके पास नोकिआ विंडो फ़ोन है, या फिर आप जिओ का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, जब तक आपको अपने फ़ोन के बारे में पता नहीं चलेगा तक तक आप व्हाट्सअप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, इसीलिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन के बारे में पता कीजिये, वैसे मै यहाँ पर आपको व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के कुल तीन तरीके बताऊंगा, अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इत्सेमाल करते हैं, तो आपको पहला तरिका का इस्तेमाल करना है, अगर आप एप्पल कंपनी का फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दुसरा तरिका इस्तेमाल करना है, लेकिन अगर आप जिओ फ़ोन या फिर कोई दुसरा फ़ोन इस्तेमाल करते हाँ तो फिर अंत में तीसरा तरीका आपको इस्तेमाल करना है।

बहुत से दोस्त ये भी पूछते हैं की मै अपना फ़ोन किस ओएस का है, ये कैसे पता करू, तो दोस्तों ये बहुत आसान है, इसके लिए आप सब्नसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर डिवाइस सेटिंग में जाईये, अगर आपका फ़ोन एंड्राइड होगा, तो वहांपर लिखा होगा, अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर एप्प है तो भी आपका फ़ोन एंड्राइड फोन ही होगा, इस तरीके से आप अपने फ़ोन के बारे में पता कर सकते हैं, एप्पल वाले दोस्तों के लिए ये और भी आसान है, उनके बस अपने फ़ोन कंपनी का नाम से ही पता चल जायेगा की उनका कोण सा ओएस है, अगर एप्पल का फ़ोन होगा तो बस वो आईफोन ही हो सकता है, क्युकी एप्पल कभी कोई और ओएस इस्तेमाल नहीं करता।

अगर आप ऊपर के दोनों ट्रिक द्वारा फ़ोन का ओएस पता नहीं कर पा रहे हैं तो जरूर आपका फ़ोन या तो विंडो होगा, जो की माइक्रोसॉफ्ट का ओएस है, या फिर कोई साधारण सा टच फोन होगा, अगर आपका फ़ोन व्हाट्सप्प सपोर्ट करता होगा, तो मै निचे इसके बारे में बताऊंगा, तो आईये सबसे पहले प्ले स्टोर में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के बारे में जानते हैं।

प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, तो आपके फ़ोन में एक एप्प होगा, जिसका नाम है प्ले स्टोर, आप इस एप्प का इस्तेमाल करके कोई भी एंड्राइड एप्प डाउनलोड कर सकते हैं, यह एप्प मुख्य रूप से केवल एप्प डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है, जब आप पहली बार इस एप्प को ओपन करेंगे तो यह एप्प आपसे जीमेल आईडी से लॉगिन करने बोलेगा, बस आपको अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करके इसे ओपन करना है, अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है, तो आप वहीँ पर नया भी बना सकते हैं, बस दोस्तों जैसे ही आप ईमेल से लॉगिन कर लेंगे, आपकी प्ले स्टोर आईडी ओपन हो जाएगी, बस आप अब आराम से कोई भी एप्प तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं, निचे देखिये आप किन तरीको द्वारा प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

मेरा व्हाट्सएप डाउनलोड - mera vhaatsep daunalod

सबसे पहले स्टेप में आपको सर्च वाले बॉक्स में व्हाट्सप्प टाइप करना है, वहां पर आप इंग्लिश में व्हाट्सप्प लिखिए, जब आप ये लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको निचे दिए गए फोटो जैसा ऑप्शन दिख जायेगा, फिर बस आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है, इतना करते है व्हाट्सप्प डाउनलोड हो जायेगा।

एप्पल फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे

अगर आप एप्पल कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर आपको अलग तरीको का इस्तेमाल करना होगा, वहां पर आपको एक एप्प स्टोर नाम का एप्प दिखेगा, बस वहीं पर जाकर आप व्हाट्सप्प का डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप एप्प स्टोर को पहली बार ओपन करेंगे, तो ठीक एंड्राइड जैसा है वहां पर आपको ईमेल आईडी से लॉगिन करना है, आपको वहां पर ईमेल आईडी के बदले एप्पल आईडी डालनी है, बस इतना करते ही आपकी एप्पल आईडी से एप्प स्टोर कनेक्ट हो जायेगा, फिर आप आसानी से व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर पाएंगे, इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको अपनी एप्पल आईडी पता होनी चाहिए, क्युकी बिना एप्पल आईडी के आप एप्प स्टोर लॉगिन नहीं कर सकते।

अन्य फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड

अगर आप एंड्राइड और एप्पल का फ़ोन इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको व्हाट्सप्प की वेबसाइट पर जाकर ये पता करना होगा, की आपकी फ़ोन आखिर व्हाट्सप्प सपोर्ट करती है या नहीं, मैंने निचे व्हाट्सप्प वेबसाइट का पता दे दिया है, जिसपर क्लिक करके आप सपोर्टेड फ़ोन की लिस्ट देख सकते हैं, अगर आपका फ़ोन भी उसमे शामिल है, तो आप भी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए वहीं पर व्हाट्सप्प ने डाउनलोड लिंक दिया होगा, आप वहीं पर क्लिक करके व्हाट्सप्प को लोड कर सकते हैं, अगर आप अपने डिवाइस का नाम लिस्ट में नहीं ढूंढ पा रहे तो आप मुझको कमेंट में अपने फ़ोन का नाम पूछ सकते हैं, मै आपकी तरफ से फ़ोन ढूंढने की पूरी कोशिश करूँगा।

Must Read – Tamilyogi Website Information

तो दोस्तों ऊपर बताये गए तरीके के इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप उअप्र में बताये तरीके से व्हाट्सप्प डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप मुझको कमेंट में सवाल कर सकते हैं, मै आपके सवालों का तुरंत जबाब देने की कोशिश करूँगा, अगर आपको यह पोस्ट पसनद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिये।

व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा है ?

अगर ऐसी समस्या आती है, तो आर्टिकल में निचे कमेंट में आप जरूर बताईये। पहले आर्टिकल पढ़िए।

जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे ?

जिओ स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा। अधिक जानकारी आर्टिकल में है।

व्हाट्सएप का मालिक कौन है ?

व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक है, मार्क ज़ुकेरबर्ग कम्पनी के ओनर है।

मुझे WhatsApp Download करना है ?

हमे लगता है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप WhatsApp Download कर पाएंगे।

WhatsApp का मालिक कौन है ?

यह फेसबुक कंपनी का है, इसके मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। वे इस एप के साथ साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी मालिक है।

WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे?

WhatsApp डाउनलोड करके सेट करें.
ऐप डाउनलोड करें और सेट करें: WhatsApp Messenger ऐप को Google Play स्टोर या Apple App Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ... .
सेवा की शर्तें देखें: सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और फिर उन्हें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें..

WhatsApp कैसे डाउनलोड करते हैं?

सबसे पहले अपने मोबाइल के App Store में जाये, वहां पर WhatsApp Ink सर्च करें और फिर Install बटन पर क्लिक करके ऐप को इनस्टॉल करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके इसमें Login करें और प्रोफाइल सेट करके इसका आनंद लें।

पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

सबसे पहले google play store में जायें और Whatsapp को सर्च करें या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। अब आपको दो option नजर आते है आपको Update बटन पर क्लिक करना है और आपका WhatsApp update होना शरू हो जाता है। WhatsApp Downlaoding complete होने के बाद अब आपका Whatsapp update हो चूका है। अब आप नये फ़ीचर का मजा ले सकते है।

व्हाट्सएप क्यों नहीं लोड हो रहा है?

डिवाइस में मेमोरी कम है आप जिन ऐप्स और डेटा का इस्तेमाल नहीं कर रहे उन्हें मिटा दें. डेटा और ऐप्स को अपने एक्सटर्नल SD कार्ड में ट्रांसफ़र करें. कैशे डेटा मिटाने के लिए, अपने फ़ोन की सेटिंग्स > ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > WhatsApp > स्टोरेज और कैशे > कैशे मिटाएँ > स्टोरेज मिटाएँ पर जाएँ.