मार्च में कौन सा त्यौहार होता है? - maarch mein kaun sa tyauhaar hota hai?

March Festival List 2022: हिंदू धर्म में मार्च के महीने को बहुत पावन माना गया है। इस माह महाशिवरात्रि से लेकर होली आदि मुख्य त्योहार मनाए जाते हैं। हिंदू पंचांग के आखिरी महीने यानी फाल्गुन की शुरुआत हो गई है। इस लिए भी मार्च के महीने का बहुत महत्व है। इस माह में अलग-अलग देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है। उनके लिए व्रत भी रखा जाता है। मार्च महीने की शुरुआत महाशिवरात्रि से होने जा रही है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। इस साल शिव भक्त 1 मार्च को महाशिवरात्रि मनाएंगे। आइए जानते हैं इस महीने में कब कौन-सा त्योहार और व्रत आने वाला है। जिससे आप पहले से ही तैयारी शुरू कर सकें।

मार्च महीने के मुख्य व्रत और त्योहार:

- 1 मार्च : महाशिवरात्रि व्रत

- 2 मार्च : स्नानदान श्राद्ध अमावस्या

- 4 मार्च : चंद्रदर्शन, फुलरिया दोज

- 6 मार्च : विनायकी चतुर्थी व्रत

- 14 मार्च : आमलकी, रंगभरी एकादशी

- 15 मार्च : गोविंदा द्वादशी, प्रदोष व्रत

- 17 मार्च : व्रत पूर्णिमा, होलिका दहन

- 18 मार्च : होली, बंसतोत्सव, स्नानदान पूर्णिमा

- 20 मार्च : भाई दोज, चित्रगुप्त पूजा

- 21 मार्च : गणेश चतुर्थी व्रत

- 22 मार्च : रंग पंचमी

- 23 मार्च : एकनाथ छठ

- 24 मार्च : भानु सप्तमी

- 25 मार्च : शीतलाष्टमी (बसोरा)

मार्च में कौन सा त्यौहार होता है? - maarch mein kaun sa tyauhaar hota hai?

Dhanurmas: 15 दिसंबर से धनुर्मास, मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

यह भी पढ़ें

- 28 मार्च : पापमोचनी एकादशी

- 29 मार्च : प्रदोष व्रत

- 30 मार्च : शिव चतुर्दशी व्रत, वारुणी पर्व

- 31 मार्च : श्राद्ध अमावस्या

मार्च माह के मुख्य जयंती और दिवस

  • 1 मार्च : नटराज नटेश्वर महादेव जयंती, लोधेश्वर एवं एकलव्य दिवस, दयानंद सरस्वती बोधोत्सव
  • मार्च में कौन सा त्यौहार होता है? - maarch mein kaun sa tyauhaar hota hai?

    Makar Sankranti 2023 Date: 14 या 15 जनवरी कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

    यह भी पढ़ें

  • 4 मार्च : स्वामी रामकृष्ण परमहंस जयंती
  • 10 मार्च : संत दादूदयाल जयंती
  • 14 मार्च : स्वामी भारती कृष्णतीर्थ एवं योगेश्वर दयाल जयंती
  • 18 मार्च : श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु जयंती
  • 20 मार्च : रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस
  • मार्च में कौन सा त्यौहार होता है? - maarch mein kaun sa tyauhaar hota hai?

    Vrat Tyohar: अंतिम अगहन में नहीं कोई बाधा, गुरुवार को धूमधाम से करें महालक्ष्मी पूजन, पौष माह की होने जा रही शुरुआत

    नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के आखिरी महीने फाल्गुन की शुरुआत हो चुकी है और इंग्लिश कैलेंडर के तीसरे महीने मार्च की शुरुआत फाल्गुन माह की द्वितीया तिथि के साथ हो रही है. सनातन धर्म में व्रत (Vrat) और त्योहारों (Festivals) का विशेष महत्व है. त्योहारों के लिहाज से मार्च का यह महीना काफी खास है क्योंकि मार्च के महीने में जानकी जयंती, विजया एकादशी से लेकर महाशिवरात्रि और होली जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार आने वाले हैं. आइए आपको मार्च महीने में पड़ने वाले व्रत (March 2021 Vrat) और त्योहारों (March 2021 Festivals) की तिथि और उनके महत्व के बारे में बताते हैं ताकि आप पहले से ही इनकी त्योहारों की तैयारियां शुरू कर पाएं.

    मार्च 2021 के व्रत एवं त्योहारों की सूची (March 2021 Vrat and Festivals List)

    2 मार्च, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) (हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का दिन होता है. पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी और अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहते हैं. इस दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है)

    ये भी पढ़ें- शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत करने का क्या महत्व है, किन लोगों को करना चाहिए, जानें

    6 मार्च, शनिवार- जानकी जयंती (Janki Jayanti) (फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जानकी जयंती मनायी जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां सीता प्रकट हुई थीं)

    9 मार्च, मंगलवार- विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) (फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहा जाता है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से सारे कार्य सफल हो जाते हैं इसलिए इसे विजया एकादशी कहा जाता है.)

    10 मार्च, बुधवार- प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) (हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन उपवास रखकर प्रदोष काल में शिव जी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है)

    11 मार्च, गुरुवार- महाशिवरात्रि (Mahashivratri) (पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने के साथ ही व्रत रखने का भी बहुत महत्व है)

    ये भी पढ़ें- इन आसान तरीकों से करें शिवजी को प्रसन्न, हर परेशानी होगी दूर

    13 मार्च, शनिवार- फाल्गुन अमावस्या (Amavasya) (पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि फाल्गुन अमावस्या कहलाती है जिसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन पितरों की शांति के लिए नदियों में स्नान और फिर दान किया जाता है. शनिवार को पड़ने की वजह से इसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है)

    14 मार्च, रविवार- मीन संक्रांति (Meen Sankranti) (इस दिन सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और अगले एक महीने तक यहीं रहेंगे. इस समय को खरमास कहा जाता है और इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक रहती है)

    15 मार्च, सोमवार- फुलेरा दूज (Phulera Dooj) (फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज के नाम से जाना जाता है. यह दिन इतना शुभ होता है कि इसे अबूझ मुहूर्त के रूप में देखा जाता है और इस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है)

    17 मार्च, बुधवार- विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) (फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनायी जाती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा और व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं)

    ये भी पढ़ें- चाणक्य नीति में किन 5 बातों को किसी से भी शेयर न करने के बारे में कहा गया है, जानें

    21 मार्च, रविवार- होलाष्टक आरंभ (Holashtak begins) (फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर होलिका दहन तक की अवधि को होलाष्टक कहा जाता है और इसकी शुरुआत 21 मार्च से हो रही है जो 28 मार्च तक जारी रहेगा. इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है)

    25 मार्च, गुरुवार- आमलकी एकादशी (Aamalki Ekadashi) (फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत रखने का विधान है)

    26 मार्च, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) (फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष का व्रत होता है जो भगवान शिव को समर्पित है.)

    28 मार्च, रविवार- होलिका दहन (Holika Dahan) (फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 28 मार्च रविवार को है और इस दिन होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा)

    29 मार्च, सोमवार- होली (Holi) (रंगों का त्योहार होली, होलिका दहन के अगले दिन 29 मार्च सोमवार को मनाया जाएगा)

    मार्च के महीने में कौन सा त्यौहार आता है?

    होली इस बार 17 मार्च को जलाई जाएगी। 17 मार्च की रात को होलिका दहन होगा और 18 मार्च की सुबह होली का रंग खेला जाएगा। फाल्‍गुन मास के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा पर होली मनाई जाती है।

    19 मार्च 2022 को कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

    दरअसल कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरु होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई जाएगी और कई स्थानों पर उदयातिथि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. हालांकि पूर्णिमा में चंद्रमा का उदय महत्वपूर्ण होता है. 17 मार्च को पूर्णिमा की रात है.

    18 मार्च 2022 को कौन से त्यौहार हैं?

    हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष होली का पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा. वहीं, 18 मार्च शुक्रवार को रंगवाली होली खेली जाएगी.

    2 मार्च को कौन सा त्यौहार है?

    कामदा सप्तमी (2 मार्च, सोमवार) फाल्गुन मास की शुक्ल सप्तमी के दिन कामदा सप्तमी के व्रत का विधान बताया गया है। इस दिन भगवान् सूर्य की उपासना की जाती है।