मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

समुद्रशास्त्र के अनुसार काफी समझदार होते हैं इस तरह की नाक वाले लोग

Published: Jun 22, 2018 07:11:05 pm

Show

समुद्रशास्त्र के अनुसार काफी समझदार होते हैं इस तरह की नाक वाले लोग

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

समुद्रशास्त्र के अनुसार हम अंगों से किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, पसंद व ना पसंद का पता लगते हैं। जैसे अन्य शास्त्र व्यक्ति का स्वभाव जानने में हमारी मदद करते हैं उसी प्रकार समुद्रशास्त्र शारीरिक बनावट के जरिए आपके बारे में पता लगा लेता है। आज हम आपको बताएंगे कैसे व्यक्ति की नाक की बनावट भी उसके बारे में सबकुछ बताती है। जी हां, अगर आप यह सोच रहे हैं कि नाक सिर्फ सांस लेने के काम आती है तो ऐसा नहीं है। नाक आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में भी बताती है। जिस तरह सभी लोगों की नाक एक तरह की नहीं होती है। किसी की टेढ़ी, किसी की बड़ी तो किसी की अन्य तरह की। उसी तरह उनका व्यवहार भी एक तरह का नहीं होता। तो इस तरह करें नाक के अनुसार किसी भी व्यक्ति के व्यवहार के बारे में पता

बस नाक देखिए और समझ जाइए धन से लेकर वो राज की बातें भी

Authored by

Priyanka Pandey

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 6 May 2022, 7:15 am

जिस तरह से हाथों की लकीरों को देखकर भविष्‍य के बारे में जाना जा सकता है। ठीक उसी प्रकार समुद्रशास्‍त्र में शरीर के अंगों के बारे में बताया गया है। यानी कि इनके आकार के आधार पर ही व्‍यक्ति के व्‍यवहार और भविष्‍य के बारे में जाना जा सकता है। यहां हम जानेंगे कि 'नाक' के आकार के आधार पर समुद्रशास्‍त्र में क्‍या जानकारी दी गई है।

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?
बस नाक देखिए और समझ जाइए धन से लेकर वो राज की बातें भी

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें - सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

अगर तोते जैसी हो ‘नाक’ तो

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्‍यक्ति की ‘नाक’ तोते जैसी हो तो उनका भविष्‍य काफी उज्‍ज्‍वल होता है। वह जिस भी नौकरी के लिए प्रयास करते हैं वहां पर उन्‍हें उच्‍च पद की प्राप्ति होती है। इसके अलावा व्‍यवहार की बात करें तो वह काफी संजीदा और समझदार प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्‍यक्ति दूसरों की दु:ख-तकलीफों को सहजता से समझते हैं और सामने वाले की खुशियों का पूरा ख्‍याल रखते हैं।

उंगलियों से जानें वो कैसे हैं, कहीं मतलब की यारी तो नहीं करते

अगर बड़ी हो ‘नाक’ तो

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

समुद्रशास्‍त्र के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति की ‘नाक’ बड़ी हो तो उनका जीवन विलासिता से भरा होता है। दूसरों शब्‍दों में कहें तो ऐसे व्‍यक्ति भोगी प्रवृत्ति के होते हैं। इनका ज्‍यादातर समय भोग-विलास में ही बीतता है। यानी कि इन्‍हें दूसरों की भावनाओं की कोई कद्र नहीं होती ये केवल अपनी ही सुख-सुविधाओं के बारे में सोचते हैं। इसके अलावा जिन व्‍यक्तियों की ‘नाक’ के छिद्र बड़े होते हैं वह भी हर समय भोग विलास के बारे में ही विचार करते रहते हैं।

अगर सीधी हो ‘नाक’ तो

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

कहते हैं कि जिनकी नाक सीधी होती है तो ऐसे व्‍यक्ति काफी धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है कि ये काफी सादा जीवन जीते हैं। साथ ही ज्‍यादा से ज्‍यादा समय पूजा-पाठ में व्‍यतीत करते हैं। इसके अलावा धार्मिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं।

शारीरिक बनावट से जानें कैसें हैं आपके ‘वो’

अगर झुकी हुई हो ‘नाक’ तो

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

समुद्रशास्‍त्र की मानें तो जिन व्‍यक्तियों की ‘नाक’ झुकी हुई होती है तो उनके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती। वह धन-धान्‍य से परिपूर्ण रहता है। इसके अलावा अगर कहीं उनकी ‘नाक’ के छिद्र छोटे हुए तो यह और भी शुभ होता है। ऐसे व्‍यक्तियों के जीवन में सुख ही सुख होता है। यह थोड़े से ही प्रयासों से धन अर्जित करने में सफल हो जाते हैं। वहीं आगे से झुकी ‘नाक’ हो तो भी व्‍यक्ति धनी होता है।

विवाह से पहले लड़की का माथा देखकर जानें, कौन बना सकती है भाग्यशाली और धनवान

बहुत बड़ी या बहुत छोटी हो ‘नाक’ तो

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

कहते हैं कि बहुत बड़ी या बहुत छोटी ‘नाक’ होना भी शुभ नहीं होता। समुद्रशास्‍त्र की मानें तो ऐसे व्‍यक्तियों के पास सदैव धन की कमी रहती है। यानी कि वह निर्धन होते हैं। कई बार तो देखा गया है कि अथक प्रयासों के बावजूद भी उनके पास धन रुकता ही नहीं। वहीं समुद्रशास्‍त्र में यह भी बताया गया है कि यदि किसी व्‍यक्ति की ‘नाक’ आगे से दो भागों में बंटी हुई दिखे तो वह निर्धन होते हैं।

हथेली में ऐसा 1 भी निशान दिखे तो आप किस्मत के धनी हैं

झुकी और छोटी- चपटी हो ‘नाक’ तो

मोटी नाक वाले कैसे होते हैं? - motee naak vaale kaise hote hain?

समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है कि अगर किसी व्‍यक्ति की ‘नाक’ नीचे की ओर झुकी हुई हो तो इनका अलग सा स्‍वभाव होता है। यानी कि ये काफी मनमौजी होते हैं। इसके अलावा अगर ‘नाक’ चपटी हुई हो ऐसे व्‍यक्ति मजाकिया स्‍वभाव के होते हैं। साथ ही ये हमेशा ही हर स्थिति में दूसरों की मदद के लिए तत्‍पर रहते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

मोटी नाक वाले लोग कैसे होते हैं?

मोटी नाक वाले लोग: वहीं मोटी नाक वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं. साथ ही दूसरों को भी खुश रखने की कोशिश करते हैं. उन्‍हें दूसरों की बातों से ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वे हर महफिल की जान होते हैं. दबी हुई नाक वाले लोग: जिन लोगों की नाम दबी हुई होती है, वे बहुत इमोशनल होते हैं.

नाक बड़ा होने से क्या होता है?

अगर बड़ी हो 'नाक' तो समुद्रशास्‍त्र के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति की 'नाक' बड़ी हो तो उनका जीवन विलासिता से भरा होता है। दूसरों शब्‍दों में कहें तो ऐसे व्‍यक्ति भोगी प्रवृत्ति के होते हैं। इनका ज्‍यादातर समय भोग-विलास में ही बीतता है।

सबसे मोटी नाक किसकी है?

Mehmet Özyürek Nose: तुर्की (Turkey) के एक शख्स अपनी नाक (Nose) की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ. दुनिया की सबसे बड़ी नाक (Worlds Biggest Nose) वाले शख्स के रूप में इसने अपना नाम दर्ज करवाया है. दिलचस्प बात ये है कि 71 की उम्र में पहुंचने के बाद भी इस शख्स की नाक लगातार बढ़ रही है.

बड़ी नाक वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?

सीधी और लम्बी नाक लम्बी सीधी नाक वाले इंसान बहुत ही आकर्षण व्यक्तित्व वाले एवं बहुत भाग्यशाली होते हैं और जीवन में बहुत कुछ हासिल करते हैं। ऐसे लोगों का व्यवहार बहुत अच्छा होता है। ये लोग नेक दिल होने के साथ-साथ व्यवहारिक होते हैं। मौज-मस्ती करना इन्हें काफी पसंद होता है।