नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्यों और किसने मारा? - netaajee subhaash chandr bos ko kyon aur kisane maara?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किसने और क्यों मारा?

उसी साल 23 अगस्त को जापान की एक संस्था ने एक खबर जारी कि जिसमें कहा गया कि सुभाष चंद्र बोस का विमान ताइवान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

नेताजी की मृत्यु कैसे हुई?

18 अगस्त 1945 को उनके अतिभारित जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी।

जॉर्ज पंचम की मूर्ति कहाँ पर लगी हुई थी?

उसमें सम्राट जार्ज पंचम का चेहरा-मोहरा कुछ इस तरह से दिखाया गया था कि मानो वे दिल्ली पर पैनी नजर रख रहे हों. बहरहाल 1938 में स्थापित सम्राट जॉर्ज पंचम की मूर्ति इंडिया गेट पर 21 सालों तक आबाद रही. फिर उसे 1968 में इंडिया गेट से उतारकर पहुंचाया गया उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बुराड़ी के पास स्थित कोरोनेशन पार्क में.

नेताजी का पूरा नाम क्या है?

सुभाष चंद्र बोससुभाष चन्द्र बोस / पूरा नामnull