नेवले पर जहर का असर क्यों नहीं होता? - nevale par jahar ka asar kyon nahin hota?

विषयसूची

  • 1 नेवले को जहर क्यों नहीं चढ़ता?
  • 2 सांप और नेवले की क्या दुश्मनी है?
  • 3 नेवला कौन सी जड़ी खाता है?
  • 4 नेवले का घर में आना क्या संकेत देता है?
  • 5 सांप की केंचुली का क्या होता है?

नेवले को जहर क्यों नहीं चढ़ता?

इसे सुनेंरोकेंइसके अलावा नेवला लड़ाई के दौरान अपने फरों को काफी सख्त कर लेता है. जिससे वह सांप के प्रहार से बच जाता है. इसके अलावा नेवले के शरीर में ऐसे एंटीडोट होते हैं जो सांप के जहर की एक सीमित मात्रा को सहन करने की क्षमता होती है. यही वजहें है कि नेवला, सांप के हमले में बच जाते हैं.

सांप और नेवले की क्या दुश्मनी है?

इसे सुनेंरोकेंसांप और नेवला दुश्मन क्यों होते हैं? सरल रूप में, वे दुश्मन हैं क्योंकि एक का जीवन दूसरे की मृत्यु पर निर्भर करता है और वे अपने अस्तित्व के लिए लड़ते हैं। नेवले में एक मोटी चमड़ी होती है और एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर होता है जो उन्हें सांप के जहर के खिलाफ मजबूत बनाता है।

नेवले के काटने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंजागरण संवाददाता, नारनौल : रेबीज कुत्ता, बिल्ली, नेवला, चमगादड़ के काटने के साथ-साथ गर्म रक्तयुक्त जानवरों के काटने से होता है। ये मनुष्य को काटते समय अपनी लार में लिसा नामक वायरस को शरीर में छोड़ देते हैं, जिससे यह वायरस मनुष्य के मस्तिष्क पर सीधा असर डालता है।

नेवला कौन सी जड़ी खाता है?

इसे सुनेंरोकेंबताया जाता है कि कोबरा से लड़ने से पहले नेवला सर्पगंधा की पत्तियों का रस चूस कर जाता है।

नेवले का घर में आना क्या संकेत देता है?

इसे सुनेंरोकें- नेवले का सीधा संबंध जमीन में छुपे खजाने से भी माना जाता है। अत: सुबह-सुबह इसका दिखना यही संकेत देता है कि व्यक्ति को गुप्त धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। – कोर्ट कचहरी जाते समय भी नेवला दिखना शुभ माना जाता है।

घर में नेवला आ जाए तो क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें- नेवले का सीधा संबंध जमीन में छुपे खजाने से भी माना जाता है। अत: सुबह-सुबह इसका दिखना यही संकेत देता है कि व्यक्ति को गुप्त धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। – कोर्ट कचहरी जाते समय भी नेवला दिखना शुभ माना जाता है। ऐसा कहते है कि नेवला दिखने पर मुकदमे में जीत हासिल होती है।

सांप की केंचुली का क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंसांप की केंचुली को बहुत ही पॉवरफुल चीज माना जाता है और आज भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बहुत से लोग चांदी के ताबीज में सांप की केंचुली को डालकर रखते हैं और इससे निश्चित रुप से धन की प्राप्ति होती है। तथा उन लोगों के धन की सुरक्षा भी होती है। नागदेव हमारे धन को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

सांप और नेवले की लड़ाई आपने भी देखी होगी। इस लड़ाई में कभी सांप का पलड़ा भारी होता है कभी नेवले का, इस दौरान दोनों ही लहू लुहान हो जाते है। ज्यादातर मामलों में नेवला सांप को मार देता है। और जीत अधिकतर नेवले की ही होती हैं।

जानी दुश्मन – 

सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं और जब भी ये एक दूसरे के सामने होते हैं तो दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।

सांप के जहर से इसलिए नही मरता नेवला:

साथ ही भारत में पाया जाने वाले भूरे नेवले पर सांप के जहर का असर भी कम होता है। लेकिन यह भी माना जाता है कि कि इस खूनी लड़ाई के बाद ज्यादातर नेवले खुद ही मर जाते हैं क्योंकि सांप के जहर का असर उन पर कुछ समय के बाद होता है। लेकिन ये हर मामले में नहीं होता क्योंकि नेवला सांप को बड़ी सावधानी से पकड़ता है।

सांप वेसे फुर्तीला होता है, लेकिन नेवला बहुत अधिक चपलता और फुर्ती से सांप के साथ लड़ता है और पूरा प्रयास करता है कि सांप उसे डस नही पाए, उसका यही फुर्तीला पन उसे सांप के जहर से बचाता है।

 वैज्ञानिक कारण –

इस युद्ध मे सांप ने नेवले को डस भी लिया तो भी नेवले पर उसका असर नही होता है क्योंकि नेवले के पास विशेष एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होते हैं जो सांप के जहर, जिसमें न्यूरोटाक्सिन होता है, जो सांप के जहर के लिए प्रतिरक्षित होते है। यह रिसेप्टर की ढाल इसके उत्परिवर्तित डीएनए है, के कारण बन जाती है।

नेवले का DNA  अल्फा और बीटा ब्लॉकर्स प्रस्तुत करता है और जो जहर के रेसेप्टर्स के साथ बधंने में अप्रभावी होता है। इस वजह से नेवले की जान अधिकांशतः बची रहती हैं।

Sach ki Dastak

Continue Reading

मुख्यपृष्ठinformation नेवला का जहर होता है कि नहीं जानिए

नेवला का जहर होता है कि नहीं जानिए

नेवले पर जहर का असर क्यों नहीं होता? - nevale par jahar ka asar kyon nahin hota?

 नेवला का जहर होता है कि नहीं अगर होता है तो उसका आसर कैसे दिखाई देता है जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

नेवला एक छोटा सा प्राणी है बोलो तो लंबाई में दो से ढाई फीट के होता हैं । लेकिन इतने छोटे होने के बावजूद बड़े-बड़े नाग सांपों से युद्ध करने के लिए तैयार हो जाते हैं अपने आप को कभी सांप के साथ युद्ध के समय छोटा महसूस नहीं करता। उस समय तो उनका इतना हौसला बढ़ जाता है कि कितने भी बड़े सांप क्यों ना हो सांप के सामने कभी घुटने नहीं टकते हैं । सांप का हालत इतनी खराब हो जाते हैं कि उससे बचने के लिए इधर-उधर भागते फिरते हैं लेकिन नेवला उसे भागने नहीं देता हैं  । यदि नेवले के साथ सांप लड़ाई में जीत रहे होते तो भी नेवले उस मैदान से भागते नहीं और ना ही किसी से मदद लेते हैं अपने अंदर इतना हिम्मत बना लेते हैं की कितने भी बड़े नाग सांप क्यों ना हो वो डरते नहीं । सांप काटने के बाद भी नेवले की मौत क्यों नहीं होता इसका एक ही कारण है कि नेवला को पता है सांप का जहर किस जड़ी बूटी से ठीक हो सकता है  । वैद्य के अनुसार सांप से लड़ाई के बाद नेवला अपने जड़ी बूटी सेवन करते हैं जिसके कारण सांप के काटने के बाद भी उसकी मृत्यु नहीं होती ।

LIC जीवन बीमा प्लान 2021

LIC जीवन बीमा प्लान 2022

lic plan - 5 years double money

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान

जीवन बीमा के लाभ

भारतीय जीवन बीमा निगम आयु

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

LIC policy details

जीवन बीमा के नियम और शर्तों

एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम

lic 1,000 per month policy

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है

अगर आप नेवले घर में रखना चाहते हैं तो सांप के आना-जाना कम हो जाता है क्योंकि जहां नेवला रहते हैं वहां सांप कभी नहीं रहेंगे यह दोनों परंपरा दुश्मनी है एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं । जहां सांप दिखाई दिया अगर नेवलों को छोड़ दिया जाए तो ना सांप वहां रहेंगे और ना नेवले  उसको रहने देंगे । 

यदि अभी तक आप नेवला के और सांप के साथ लड़ाई नहीं देखा है रियल में तो कम से कम वायरल वीडियो में देख लीजिए आपको इतना मजा आएगा कि आप अपने आप को बहुत आनंद महसूस करेंगे लेकिन बात ये है कि किसी की लड़ाई में खुशी नहीं मनाना चाहिए । हमारे देश में कई प्रजातियां के सांप दिखाई देते हैं किसी की जहर होते हैं तो किसी के नहीं । और जिस सांप के जहर होता हैं किसी को काटने से उसका असर तुरंत शुरू हो जाता है । लेकिन कुछ प्रजाति सांप के जहर ना के बराबर होते हैं काटने के बाद भी थोड़ा बहुत दवाई करने से ठीक हो जाते हैं ।ठीक उसी प्रकार नेवला का भी जहर है लेकिन उसका जहर का असर धीरे धीरे होता है । कुत्तों की तरह ही नेवले के काटने से रेबीज की बीमारी होती है. इसके अलावा नेवले द्वारा किसी इंसान पर किए गए हमले के मामले भी सांप की तुलना में काफी आसर कम होते हैं. हालांकि, नेवले के हमले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है । इसलिए आपको नेवले से सावधान रहना चाहिए  ।

नेवले पर सांप के जहर का असर क्यों नहीं होता?

इसके अलावा नेवला लड़ाई के दौरान अपने फरों को काफी सख्त कर लेता है. जिससे वह सांप के प्रहार से बच जाता है. इसके अलावा नेवले के शरीर में ऐसे एंटीडोट होते हैं जो सांप के जहर की एक सीमित मात्रा को सहन करने की क्षमता होती है. यही वजहें है कि नेवला, सांप के हमले में बच जाते हैं.

क्या नेवले के काटने से इंसान की मौत हो सकती है?

क्या नेवले के काटने से इंसान मर सकता है? नेवले के काटने से इंसान तभी मर सकता है जब वह हाइड्रो फोविया(जल संत्रास ,रैबीज)रोग से पीड़ित हो (कुत्ते इसी रोग के कारण पागल होते हैं)। कालांतर में वह इसके वायरस से पीड़ित हो कर मर सकता है। नेवले में अपना कोई बिष नहीं होता।

नेवला कितना जहरीला होता है?

नेवला
वर्ग:
स्तनधारी
गण:
मांसाहारी
उपगण:
फ़ेलीफ़ोर्मिया
कुल:
हरपेस्टीडाए बोनापार्ट, 1845
नेवला - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › नेवलाnull

नेवले के काटने पर क्या करें?

उसके बाद वह अपने घर आया और अपने परिजनों को नेवला काटने की जानकारी दी। उसी समय घर आने पर उसे चक्कर आने लगे। परिजन उसे लेकर तुरंत निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।