ऑफिस के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? - ophis ke lie epleekeshan kaise likhen?

Leave Application for office in Hindi : दोस्तों आज हमने ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र / प्रार्थना पत्र लिखा है। ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को अक्सर जरूरी कार्य, बीमारी, मेडिकल लीव और अन्य कार्यों के लिए अवकाश की आवश्यकता होती है।

लेकिन किसी भी ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए हमें ऑफिस के मैनेजर को पूर्व में ही सूचित करना पड़ता है. यह दो प्रकार से किया जा सकता है एक तो मौखिक माध्यम से और दूसरा लिखित माध्यम से।

परंतु आपको हमेशा लिखित माध्यम से ही छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहिए क्योंकि कई बार अगर आप लंबी छुट्टी ले लेते हैं तो कंपनी वाले आपको आप के पद से भी हटा सकते है।

क्योंकि आपने मौखिक माध्यम से उनको छुट्टी की सूचना दी थी तो वह इस बात से मना भी कर सकते है. इसलिए आपको हमेशा कंपनी में लिखित में आवेदन करके छुट्टी लेनी चाहिए।

ऑफिस के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? - ophis ke lie epleekeshan kaise likhen?

Urgent work / Medical / Half day Leave Application for office in Hindi

विषय-सूची

1

  • Urgent Work Leave Application for office in Hindi
  • Medical Leave Application for Office in Hindi
  • Half Day Leave Application for Office in Hindi
  • ऑफिस में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –


विजय शर्मा (मैनेजर का नाम)
मैनेजर टेक्निकल डिपार्टमेंट (डिपार्टमेंट का नाम)
ABC कंपनी (कंपनी का नाम)

विषय – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु।

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मैं …………………………. (अपना नाम लिखे)आपकी कंपनी में अकाउंटेंट (अपना पद लिखे) के पद पर कार्य कर रहा हूं।

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे (अवकाश का कारण लिखे) दूसरे शहर जा कर कुछ आवश्यक कार्य करना है इसलिए मुझे 2 दिन के अवकाश की आवश्यकता है।

कृपया मुझे दिनांक 2/8/2020 से 3/8/2020 तक का अवकाश देने की कृपा करें। मैं दिनांक 4/8/2020 से पुन: ऑफिस में आना प्रारंभ कर दूंगा। अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई विशेष कार्य आता है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

धन्यवाद

दिनांक ……………..

भवदीय

विकास कुमार
मोबाइल नंबर

Medical Leave Application for Office in Hindi


शिव प्रसाद वर्मा (मैनेजर का नाम)
जूनियर मैनेजर डिपार्टमेंट (डिपार्टमेंट का नाम)
GSR कंपनी (कंपनी का नाम)

विषय – मेडिकल अवकाश हेतु

महोदय,
नम्र निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपकी कंपनी में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए मैंने डॉक्टर से चेक करवाया है तो डॉक्टर ने मुझे 5 दिनों के आराम की सलाह दी है।

इसलिए मैं दिनांक 108/2020 से 158/2020 तक ऑफिस में अनुपस्थित रहूंगा मेरी अनुपस्थिति में मेरी जगह मेरे साथी सुनील कुमार मेरे काम को देखेंगे।

अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई आवश्यक कार्य आता है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 5 दिवस का मेडिकल अवकाश देने की कृपा करें।

धन्यवाद

दिनांक ……………

भवदीय

अमित कुमार
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

Half Day Leave Application for Office in Hindi


दीपक जैन (मैनेजर का नाम)
……………….डिपार्टमेंट (डिपार्टमेंट का नाम)
TATA कंपनी (कंपनी का नाम)

विषय – आधे दिन के अवकाश हेतु

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मेरा नाम लोकेश शर्मा है मैं आपकी कंपनी में जूनियर विजुलाइजर के पद पर कार्य करता हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज दिनांक 15/8/2020 को आधे दिन की अवकाश की आवश्यकता है क्योंकि मेरे बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई है इसलिए उसको डॉक्टर के पास लेकर जाना है।

मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य भार मेरे सहकर्मी अभिषेक कुमार संभालेंगे. मेरे कार्य की गंभीरता को समझते हुए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे आधे दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

धन्यवाद

दिनांक ………………..

भवदीय

अमित कुमार
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

ऑफिस में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –

(1) जिस भी कारण से आप अवकाश ले रहे हैं उसका सही-सही उल्लेख करना आवश्यक होता है।

(2) अवकाश के कारण को आप कम शब्दों में लिखने का प्रयास करें।

(3) प्रार्थना पत्र में विषय लिखना ना भूलें क्योंकि इससे आपके मैनेजर को प्रार्थना पत्र पढ़ने में सहूलियत होती है।

(4) प्रार्थना पत्र में कितने दिनों के लिए और किस तारीख से कितने तारीख तक आप अवकाश लेंगे उसका उल्लेख जरूर करें।

(5) अवकाश आवेदन पत्र में अपना नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना ना भूलें।

(6) लंबी अवधि का अवकाश लेने से पहले आप एक बार अपने मैनेजर से इस बारे में मौखिक बात अवश्य कर ले।

(7) अवकाश लेने के बाद आप किस तारीख को दोबारा ऑफिस में आएंगे वह तारीख जरूर प्रार्थना पत्र में लिखें।

(8) अवकाश का प्रार्थना पत्र कम और स्पष्ट शब्दों में लिखने का प्रयास करें जिससे आपके ऑफिसर का समय खराब ना हो।

यह भी पढ़ें –


Mobile Khone ki Application in Hindi – मोबाइल चोरी की शिकायत

FIR Application in Hindi – एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Leave Application for office in Hindi आपको पसंद आयी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ऑफिस में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

विषय – 10 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र इसलिए मुझे कम से कम 10 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है। अतः मुझे 3 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022 तक 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है?

आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में, इसके लिए सबसे पहले इसके के प्रारूप को समझते हैं. जो आपको पूरी जिंदगी आवेदन पत्र यानी एप्लीकेशन लेटर लिखने में कभी भी परेशानी नहीं होगी।

छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखें?

महोदय, सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके स्कूल में कक्षा________ का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से जबर से पीड़ित हूं (यहाँ आपको अवकाश लेने का कारण लिखना है) | चिकित्सक ने उपचार के साथ-साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम करनें लिए कहा है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।

कंपनी कैसे लिखें?

भारत में कंपनी का रजिस्ट्रेशन: एक सही व्यवसाय नाम का चयन करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।