पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है? - peeeph bailens chek karane ke lie kaun sa nambar hai?

EPFO Balance Check: हर नौकरी करने वाले व्यक्ति के सैलरी की गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में जमा होता है. ईपीएफओ (EPFO)  खाते में कितने पैसे जमा हुए हैं और संस्थान का कितना योगदान है इन सभी चीजों का पता पीएफ खाते से चलता है.

अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में जमा राशि को चेक करना चाहते हैं तो आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के ऑफिस के चक्कर लगाने (EPFO Office) की जरूरत नहीं हैं. आप धर बैठ कर बिना इंटरनेट सेवा (Internet) के भी पीएफ खाते में जमा राशि को चेक कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस करें चेक
अगर आपके पास घर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं तो आप घर बैठे पीएफ खाता चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके लिए आपको  EPFO ने  द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 011-22901406 मिस्ड कॉल (Missed Call) करना होगा. इसके बाद कुछ मिनटों में ही आपको मैसेज के जरिए पीएफ खाते में जमा पैसों की जानकारी मिल जाएगी.

रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें और पाएं अपने #पीएफ बैलेंस की जानकारी। #EPFO #EPF #SocialSecurity #Services #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/REzw1DOsxm

— EPFO (@socialepfo) May 17, 2022

मैसेज के जरिए पता करें पीएफ राशि
अगर पीएफ खाते में जमा रकम का पता लगाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स से 7738299899 पर एक SMS भेजना होगा. इसके बाद EPFO कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर खाते में जमा रकम SMS के जरिए भेज देगा. इन दोनों तरीकों से आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Indian Railway Rules: ट्रैवलिंग डेट में हो गया है बदलाव, रिजर्वेशन कैंसिल करने के बजाए बदले यात्रा की तारीख!

E-Shram Card: असंगठित क्षेत्र में करते हैं काम तो जल्द से जल्द करें ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान तरीका

You are here: Home / EPF / पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए नंबर क्या है? | Missed call Number To Check EPF Balance

अब आप अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसों की जानकारी सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके ले सकते हैं। एक सेकंड के भीतर और बिल्कुल मुफ्त। इस लेख में हम जानेंगे कि, पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इसके माध्यम से हमें अपने पीएफ अकाउंट के बारे में क्या-क्या जानकारियां मिलती हैं? What is Missed call Number To Check EPF Balance.

पूरा लेख एक नजर में

  • पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या हैMissed Call Number to get EPF Balance SMS
  • ईपीएफ बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके Other methods to check EPF Balance
  • पीएफ अकाउंट में कितना पैसा कटकर जमा होता है?How much deductions goes into PF account

011 22 901 406

प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए EPFO ने यह Mobile Number जारी किया है। ये नंबर है-011 22 901 406 । यह टोलफ्री नंबर है, यानी कि आपको इस पर कॉल करने पर कोई पैसा नहीं कटता। इस पर मिस्ड कॉल करके आप सेकंडों में अपना पीएफ बैलेंस check कर सकते हैं। अपने पीएफ अकाउंट संबंधी कई प्रमुख details जान सकते हैं, जैसे कि-

  • आपका UAN number
  • आपका नाम | Your Name
  • आपकी जन्म तिथि | Your Date of Birth
  • ईपीएफ बैलेंस | Your EPF balance
  • पीएफ अकाउंट में जमा हुआ अंतिम अंशदान | Last Contribution In PF Account

Note:  आपको मिस्ड कॉल से EPF balance की जानकारी SMS format में मिलती है, इससे आप चाहें तो इसे आगे record के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं।

कैसे करें पीएफ बैलेंस के लिए मिस्ड कॉल सेवा का इस्तेमाल

  • अपने यूएएन नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर से 011 22 901 406 पर कॉल करिए।
  • 2 घंटी बजने के बाद, कॉल अपने आप कट जाएगी।
  • कुछ सेकंड में आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो चुके पैसों (EPF balance) की जानकारी शा्मिल होगी। (नीचे स्क्रीन शॉट देखें)
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है? - peeeph bailens chek karane ke lie kaun sa nambar hai?

मिस्ड कॉल से पीएफ बैंलेंस जानने के लिए आवश्यक शर्तें

ईपीएफओ के नंबर पर मिस्ड कॉल करके, अपनी पीएफ बैलेंस जानने की सुविधा आपको तभी मिल सकती है, जबकि आपने कुछ शर्तें पूरी की हों, ये शर्तें हैं—

  • आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए : UAN एक्टिवेट कैसे करें? ऑनलाइन तरीका क्या है?
  • यूएएन पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए। देखें : UAN में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें और कैसे चेंज करें
  • आपके UAN नंबर से आधार नंबर लिंक होना चाहिए। देखें: UAN से आधार को कैसे लिंक करें

कैसे मिल जाती हैं आपको मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस की जानकारी

UAN member portal के डेटाबेस में, सभी प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट संबंधी सूचनाएं दर्ज रहती हैं। जब आप अपना UAN नंबर, एक्टिवेट करने की प्रक्रिया पूरी करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर भी UAN Portal पर दर्ज हो जाता है। साथ ही इसका पासवर्ड भी बन जाता है।

मोबाइल नंबर लिंक हो जाने के बाद, जब कभी भी आप उस नंबर से EPFO को मिस्ड कॉल करते हैं तो उस मोबाइल नंबर से जुड़े पीएफ अकाउंट संबंधी सारी सूचनाएं दे देता है। SMS के माध्यम से आपको ये सूचनाएं मिल जाती हैं।

मिस्ड कॉल सेवा काम न कर रही हो तो क्या करें?

हो सकता है कि कभी किसी कारण से आपके पीएफ अकाउंट में Missed Call Service काम न कर रही हो। ऐसे में आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की ओर से जारी किए गए, दूसरे तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। अगले पैराग्राफ में इनकी जानकारी हमने शामिल की है-

ईपीएफ बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके Other methods to check EPF Balance

मोबाइल की मदद से EPF account balance जानने के 3 अन्य तरीके हैं—

  • रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS भेजकर: आप फोन नंबर  7738299899 पर SMS करके भी आप अपना EPF balance  चेक कर सकते हैं। इस नंबर पर आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा। थोड़ी देर में आपके मोबाइल  पर EPF balance की जानकारी आ जाएगी।
  • उमंग एप की मदद से: आप अपने मोबाइल फोन पर उमंग एप Install करके, पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, पीएफ का पैसा या एडवांस निकाल सकते हैं और EPFO की अन्य सेवाएं भी पा सकते हैं। इसके डाउनलोड करने और पीएफ बैलेंस का तरीका जानने के लिए देखें- EPF Balance और दूसरी सर्विसेज के लिए Umang मोबाइल App कैसे इस्तेमाल करें
  • यूएएएन पोर्टल पर लॉगिन करके: आप अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल फोन पर, UAN Portal पर लॉगिन करके भी भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं| इस पोर्टल पर आपको EPF निकालने, एडवांस लेने के अलावा, EPF account अकाउंट संबंधी अन्य सेवाएं भी मिलती है। इससे आप ईपीएफ की Passbook भी Download कर सकते हैं।

पीएफ अकाउंट में कितना पैसा कटकर जमा होता है?How much deductions goes into PF account

किसी कर्मचारी की जितनी भी सैलरी होती है,  उसका 12% कटकर पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है। यहां सैलरी से मतलब सिर्फ बेसिक सैलेरी+ महंगाई भत्ता के योग से होता है। 

कर्मचारी के अंशदान के बराबर (सैलरी के 12% के बराबर) ही,  उसकी कंपनी या संस्थान को भी,  उसके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा करना पड़ता है। लेकिन कंपनी की ओर से जमा होने वाले इस 12% में से 8.33%,  कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में जमा हो जाता है।  बाकी का बचा 3.67% उसके पीएफ अकाउंट में ही जुड़ जाता है।

10 साल बाद नौकरी छोड़ते हैं तो… 

अगर  आप 10 साल की नौकरी पूरी कर लेते हैं और इस बीच आपके  पेंशन अकाउंट में पैसा जमा होता रहता है,  तो आप की पेंशन बन जाती है। 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद  आपको हर महीने पेंशन मिलने लगती है।  आप चाहे तो 50 साल की उम्र के बाद भी घटी हुई मात्रा में early pension प्राप्त कर सकते हैं। 58 साल के जितना पहले आप अर्ली पेंशन के लिए आवेदन करते हैं,  हर वर्ष के लिए 4% की दर से पेंशन कम कर दी जाती

58 साल के जितना पहले आप  early pension के लिए आवेदन करते हैं,  हर वर्ष के लिए 4% की दर से पेंशन कम कर दी जाती है।  उदाहरण के लिए अगर आपने 52 साल की उम्र में early pension के लिए आवेदन किया तो,  यह  58 साल से 6 वर्ष पहले होगा।  ऐसे में आपको  पूरी पेंशन के मुकाबले 24%  कम कर के पेंशन बनेगी।

10 साल के पहले नौकरी छोड़ते हैं तो…

लेकिन अगर आप,  10 साल के पहले नौकरी छोड़ देते हैं,  तो  आपके सामने पेंशन अकाउंट के पैसे को लेकर 3 विकल्प होते हैं-

  1. आप PF अकाउंट में मौजूद पैसों के साथ-साथ Pension अकाउंट में मौजूद पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं। अपने यूएएन नंबर से आधार लिंक होने पर यह काम घर बैठे पूरा कर सकते हैं।
  2. आप सिर्फ पीएफ अकाउंट का पैसा निकाल लें और पेंशन अकाउंट का पैसा अगली नौकरी में जुड़वा दें। इसके लिए आपको पेंंशन स्कीम सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।
  3. आप अपने पीएफ अकाउंट का पैसा भी,  अगली नौकरी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर दें,  और पेंशन अकाउंट का पैसा भी अगली नौकरी के पेंशन अकाउंट में जुड़वा दें।

ये सारे काम आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। बशर्ते कि आपका य़ूएएन नंबर एक्टिवेट हो और आपको UAN नंबर में आपका आधार नंबर लिंक हो।

जानें : पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकालें ?


तो दोस्तों ये थी पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों और इनकम टैक्स से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • सेक्शन 80C क्या है | इससे टैक्स बचत कैसे होती है?
  • डाकघर की सबसे अच्छी 5 योजनाएं कौन सी हैं?
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें

चन्द्रकान्त PlanMoneyTax.Com और Hindi.PlanMoneyTax.Com के संस्थापक एडिटर हैं। इन्होने टैक्स, निवेश, बचत और बीमा पर 600 से ज्यादा लेख लिखे हैं। इससे पहले वो CNBC आवाज़ बिजनेस चैनल में एसिस्टेंट एडिटर रहे हैं।

PF चेक करने के लिए कौन सा नंबर है?

मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस करें चेक इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके लिए आपको EPFO ने द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 011-22901406 मिस्ड कॉल (Missed Call) करना होगा.

पीएफ का बैलेंस जानने के लिए क्या करना पड़ेगा?

मिस्ड कॉल से लें बैलेंस की जानकारी मिस्‍ड कॉल से बैलेंस की जानकारी पाने के लिए पीएफ सब्‍सक्राइबर को रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी है. कॉल करने के कुछ देर बाद एसएमएस से आपके खाते की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी.

Uan का उपयोग करके पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस ? ( उमंग ऐप के जरिए एक्सेस करने के लिए इसे डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन के बाद यूएएन और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन कर पासबुक देख सकते हैं। एसएमएस के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 'EPFOHO UAN' को टाइप करके 7738299899 पर भेज दें।

पीएफ कैसे चेक करें 2022?

इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर को PF Account से लिंक होना चाहिए। आपके PF Account से मोबाइल नंबर लिंक होने पर आप सिर्फ एक मिस कॉल द्वारा अपने PF Balance की जानकारी प्राप्त करे सकते हैं, इसके लिए अपने PF Account से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ बैलेंस इंक्वायरी नंबर – 011 22901406 पर एक मिस कॉल देना होगा।