पानी में ब्लीचिंग पाउडर कैसे डालें? - paanee mein bleeching paudar kaise daalen?

'घर की सफाई कल ही की थी! आज फिर करने जा रही हूं! यानि हर रोज रूम, किचन, लिविंग रूम और बालकनी नियमित साफ करते हैं! घर साफ करने से कई बीमारियों को आसानी से दूर भी किया जा सकता है!' ये वाक्य और या फिर ये लाइन आपने कभी न कभी किसी से ज़रूर सुना होगा। अक्सर घर की सफाई को लेकर पुरुष से लेकर महिलाओं तक सतर्क रहते हैं और नियमित समय पर घर की सफाई अच्छे से करते हैं। करना भी चाहिए। इससे कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता हैं।

लेकिन, पानी स्टोरेज यानि पानी टंकी की सफाई करते हैं? ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं, जो नियमित समय पर पानी टंकी की सफाई अच्छे से करते हो। क्यूंकि, उन्हें ये नहीं मालूम है कि पानी टंकी की सफाई कैसे अच्छे से कर सकते हैं। अगर आप भी पानी टंकी की सफाई करने जा रही हैं, तो आप इन क्लीनिंग हैक्स की मदद से पानी टंकी की सफाई बेहतर तरीके और आसानी से कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं।

सबसे पहले पानी सप्लाई बंद करें 

water tank cleaning tips inside

पानी टंकी की सफाई करने के लिए सबसे ज़रूरी और पहला काम है कि आप पानी की सप्लाई बंद कर दीजिये। सप्लाई बंद करने के बाद बाद आप टंकी में मौजूद सभी पानी को किसी बर्तन या किसी अन्य टंकी में खाली कर दीजिये। टंकी से पानी निकालने के बाद सतह में मौजूद अतिरिक्त पानी को भी किसी कपड़े से साफ करके निकाल लीजिए। जब तक टंकी में पानी मौजूद रहेगा आप टंकी की सफाई अच्छे से नहीं कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

फिटकरी का करें इस्तेमाल 

water tank cleaning tips inside

अधिक दिनों तक टंकी की सफाई नहीं करने पर टंकी में एक तरह से मिट्टी की परत जम जाती है। ऐसे में मिट्टी की परत को साफ करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिटकरी की जगह आप एसिड के इस्तेमाल से भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप हल्का पानी में एसिड या फिटकरी डालकर एक घोल तैयार कर लीजिए और टंकी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। इससे मिट्टी की परत आसानी से निकल जाती है। फिर आप पानी डालकर अच्छे से साफ कर लीजिए।

ब्लीचिंग पाउडर है कारगर 

water tank cleaning best tips inside

शायद आपने ब्लीचिंग पाउडर से पानी को साफ करने या टंकी में मौजूद किसी भी हानिकारक चीज को खत्म करने के बारे में ज़रूर सुना होगा। अगर नहीं तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लीचिंग पाउडर की मदद से भी पानी टंकी और उसमें मौजूद पानी की भी सफाई हो सकती हैं। ब्लीचिंग पाउडर से आप टंकी से पानी निकाले बिना भी पानी को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप टंकी के पानी में तीन से चार चम्मच ब्लीचिंग पाउडर को डाल दीजिये। इससे पानी में मौजूद गंदगी नीचे बैठ जाती है। (इन चीजों को करें हर दिन साफ)

इसे भी पढ़ें: जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई

किसी बच्चे की लें सहायता 

water tank cleaning ideas inside

पानी टंकी में अमूमन कोई बड़ा इंसान प्रवेश नहीं कर सकता है, इसलिए अच्छे से सफाई नहीं होती है। ऐसे में आप घर में मौजूद किसी छोटे बच्चे की मदद से टंकी की सफाई करवा सकती हैं। इसके लिए आप पहले से ही बेकिंग सोडा या फिर सिरका आदि को टंकी में डाल दीजिये और बच्चे को बोले कि कपड़े से एक से दो बार सभी जगहों पर अच्छी से सफाई कर लें। सफाई करने के बाद कुछ देर के लिए टंकी को धूप में सूखने के लिए छोड़ दीजिये। इसके अलावा आप पानी की तेज धार से भी आप टंकी के सतह में जमे किसी भी मिट्टी को आसानी से निकाल सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@www.housesumo.com,handymantips.org) 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

शहर की आधी आबादी को ऑटोमेटिक क्लोरीनेशन सिस्टम के बजाए ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से पानी में क्लोरीन मिलाए जाने के खुलासे के बाद बीजेपी पार्षद सोमवार को निगम पहुंचे।

उन्होंने निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात की। इस पर आयुक्त सर्वे ने जलकार्य प्रभारी आरके जैन, एई भीम राव, निरीक्षक नारायण ठाकुर को तलब किया। पूरी जानकारी ली। साथ ही तत्काल व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देशित किया। पार्षदों ने निगम की जरूरी फाइलों को कबाड़ में बेचे जाने का मुद्दा भी उठाया।

नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि इस मामले में तत्काल दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस पर आयुक्त ने मामले में जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में ओम प्रकाश सेन, नरेश तेजवानी, कांशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, जग्गी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में शहर से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

ब्लीचिंग पाउडर को पानी में डालने से क्या होता है?

ब्लीचिंग पाउडर या कैल्शियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग पानी में अशुद्धियों के विरंजन कारक के रूप में किया जाता है। जब इसमें पानी मिलाया जाता है, तो यह क्लोरिक एसिड (HOCl) और हाइपोक्लोराइट आयन (OCl) के साथ क्लोराइड गैस बनाती है। क्लोरीन कीटाणुनाशक के रूप में कार्य करती है।

पीने के पानी में कितना ब्लीचिंग पाउडर इस्तेमाल होता है?

पानी को रोगाणु रहित करने के लिए 4 mg ब्लीचिंग पाउडर पर्याप्त होता है जो कि समस्त सूक्ष्म जीवों को नष्ट करता है तथा 0.2-0.5 अवशेष क्लोरीन छोड़ता है। 25% उपस्थित क्लोरीन वाले ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करना चाहिए।

1 लीटर पानी में कितना ब्लीचिंग पाउडर डालना चाहिए?

इसी प्रकार हम एक लीटर पानी में सिर्फ 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर ही घोल सकते है ।

ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग कैसे करें?

घरेलू कीटाणुशोधक स्प्रे के रूप में ब्लीचिंग पाउडर 1 लीटर गर्म पानी में 1 चम्मच ब्लीच मिलाएं. काउंटर टॉप, टेबल कपड़े, लॉन फर्नीचर इत्यादि को साफ करने के लिए इसे कीटाणुशोधक स्प्रे के रूप में उपयोग करें.