रेडमी का नया फोन कौन सा लांच हो रहा है? - redamee ka naya phon kaun sa laanch ho raha hai?

अगले महीने में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G की बैटरी 5,000 mAh की होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.

Redmi 11 Prime 5G: Xiaomi का नया Redmi 11 Prime 5G फोन 6 सितंबर 2022 को लॉन्च होगा. यह स्मार्टफोन पहले लॉन्च हो चुके Redmi 10 Prime 5G फोन का सक्सेसर होगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिए कंपनी ने इस फोन के लॉन्च होने की जानकारी दी है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की कीमत बजट फ्रेंडली होगी. कंपनी इस फोन को दो रंगों में पेश कर सकती है. 

iPhone 14 लॉन्च से पहले पुराने मॉडलों पर भारी डिस्काउंट, iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 पर बचा सकते हैं हजारों रुपये

Redmi 11 Prime 5G स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime 5G फोन का डिस्प्ले  6.58-inch लंबा, रिज़ल्यूशन Full HD+ screen, टाइप IPS LCD के साथ रिफ्रेश रेट 90Hz बताया जा रहा है. स्क्रीन को बड़ा व अनोखा लुक देने और बिल्कुल किसी बुलबुले की तरह कैमरे के हिस्से को अलग दिखाने के लिए फोन में ट्रेंडी वाटरड्रॉप नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. Redmi 11 Prime 5G फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. इस फोन का कैमरा सेटअप डुअल होगा. जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा लगा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा होगा. डुअल सेटअप रियर कैमरे वाले इस फोन में LED Flash के साथ आएगा.

Netflix for free : एयरटेल यूजर्स को मुफ्त मिलेगा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन, जानिए इस ऑफर के लिए लेना होगा कौन सा प्लान

मिलेगी 5 हजार mAh की बैटरी

डुअल सिम वाले इस फोन में 5G connectivity सपोर्ट होगा. अगले महीने में लॉन्च होने वाले इस फोन की बैटरी 5,000 mAh की होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. नया बजट Redmi 11 Prime 5G फोन Android 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा. बताया जा रहा है कि बेहतर एक्सेसिबिलिटी के लिए इस फोन को MIUI 13 के साथ डिजाइन किया गया है. टिप्स्टर Yogesh Brar के अनुसार Redmi 11 Prime 5G कंपनी के Redmi Note 11E का रिब्रांडेट वर्जन है जिसे चीन की मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी अपने देश में इस साल मार्च में लॉन्च कर चुकी थी.

रेडमी का नया फोन कौन सा लांच हो रहा है? - redamee ka naya phon kaun sa laanch ho raha hai?

Greatest ever 𝙧𝙚𝙨𝙤𝙡𝙪𝙩𝙞𝙤𝙣 on a smartphone camera = #RedmiNote12 Pro+ 5G! 🎉

This 𝟐𝟎𝟎𝐌𝐏 camera on the #SuperNote is the only camera you’ll ever need. 😉

P.S. Your 𝟏𝟐:𝟏𝟐 wish is about to come true on 05.01.2023!🤩

Stay tuned: https://t.co/bSN7VljgxA pic.twitter.com/u6wN6jN8M9

— Redmi India (@RedmiIndia) December 12, 2022

Redmi Note 12 Pro+ 5G India Launch

शाओमी इंडिया ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि कंपनी रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज़ भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। नए साल की शुरूआत में ही 5 जनवरी 2023 को शाओमी बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G इंडिया में लॉन्च होंगे। यह सीरीज़ 𝟐𝟎𝟎𝐌𝐏 Camera के साथ लॉन्च होगी और इसीलिए कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोंस को #SuperNote के साथ प्रोमोट कर रही है।

रेडमी का नया फोन कौन सा लांच हो रहा है? - redamee ka naya phon kaun sa laanch ho raha hai?

रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज़ बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में आने वाली है। लेकिन Redmi Note 12 Pro+ 5G का कैमरा इसकी प्रमुख यूएसपी में से एक है। यह रेडमी मोबाइल 200MP Samsung HPX रियर सेंसर सपोर्ट करता है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। यह 7पी लेंस है जो एएलडी कोटेड है। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Redmi Note 12 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 900निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

रेडमी का नया फोन कौन सा लांच हो रहा है? - redamee ka naya phon kaun sa laanch ho raha hai?

Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

रेडमी का नया फोन कौन सा है?

Redmi Note 12 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स चीन में रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।

2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

चलिए आइए एक नजर डालते हैं फरवरी 2022 में आने वाले स्मार्टफोन्स पर....
Oppo Reno7. - ओप्पो ने पिछले साल चीन में रेनो 7 सीरीज़ फोन को लॉन्च किया था, लेकिन अब यह भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है। ... .
Infinix Zero 5G. ... .
Redmi Note 11 and Note 11S. ... .
Vivo T1 5G. ... .
Samsung Galaxy S22. ... .
Realme 9 Pro series. ... .
Moto Edge 30 Pro. ... .
iQOO 9..

रेडमी का सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है?

Redmi 11 Prime 5G की कीमत Redmi 11 Prime 5G के 4GB+64GB वर्जन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं 6GB रैम+128GB वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को तीन कलर में पेश किया गया है जो मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक हैं।

रेडमी का कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है?

देखिए अभी तक तो Xiaomi का सबसे बेस्ट फोन रेडमी k20 प्रो ही है लेकिन कुछ ही दिनों में रेडमी नोट 8 प्रो भी भारत में लॉन्च हो रहा है यह भी अपनी स्पेसिफिकेशन के अनुसार काफी अच्छा स्मार्टफोन है और गेमिंग के लिए तो काफी जबरदस्त है।