रोहित शर्मा के पास कितने रिकॉर्ड है? - rohit sharma ke paas kitane rikord hai?

भारत के 280वें टेस्ट, 168वें वनडे और 17वें टी20 खिलाड़ी

- वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज

- वनडे में किसी भी बल्लेबाज के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड - 264 vs श्रीलंका, कोलकाता, 2014

- वनडे में सबसे ज्यादा आठ बार 150 या उससे ऊपर के स्कोर

- वनडे में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड, रोहित ने बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे

- वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड, रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की रिकॉर्ड पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था

- वनडे में 29 शतक और भारत की तरफ से फ़िलहाल उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं

- टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में दूसरे स्थान पर (2633 रन)

- टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक (4) लगाने का विश्व रिकॉर्ड

- टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ शतक लगाने के मामले में डेविड मिलर की बराबरी पर, रोहित ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 35 गेंदों में शतक जड़ा था

- एक विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज , वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर (6)

- रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ वनडे में चार बार 200 से ज्यादा की साझेदारी निभाई है, यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है

- वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज: 244

- पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज

- पहली टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब, भारत के सिर्फ चार खिलाड़ियों के नाम यह रिकॉर्ड

- रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्ट्नम टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए और ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बने

- एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 13 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड

- एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 19 छक्के का विश्व रिकॉर्ड

- टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज

रोहित शर्मा के पास कितने रिकॉर्ड है? - rohit sharma ke paas kitane rikord hai?
ENG v IND: वनडे में इतिहास रचने की कगार पर हिटमैन, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय (Indian) टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आज आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. 35 साल के रोहित ने अपने 15 सालों के इंटरनेशनल करियर में भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ही नहीं पहुंचाया, बल्कि इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज किए. हिटमैन वनडे में तीन दोहरे शतक ठोंकने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

आज हम रोहित शर्मा के उन टॉप-5 रिकॉर्ड की बात करेंगे, जो उन्हें क्रिकेट का ‘हिटमैन’ बनाते हैं. इन रिकॉर्ड पर आज भी रोहित शर्मा का ही कब्ज़ा है-

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 13 नवंबर 2014 को, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे. रोहित ने 100 गेंदों में अपना शतक बनाने के बाद पारी को तेज किया और बाकी 164 रन केवल 73 गेंदों में खेलकर मैदान पर धमाका कर दिया.

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन दोहरे शतक: रोहित शर्मा ने वनडे में कुल तीन 200+ स्कोर बनाए हैं, जो कि एक विश्व रेकॉर है. वे ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. तीन दोहरे शतकों में से, रोहित ने दो श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं, जहां उन्होंने 2014 और 2017 में क्रमशः 264 और 208 स्कोर किए. पहला दोहरा शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 रोहित शर्मा के लिए ड्रीम कैंपेन था. हिटमैन ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं और एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस दौरान उन्होंने 9 मैच खेले और 81 के औसत से कुल 648 रन बनाए. शर्मा ने पांच शतक जड़े.

यह भी पढ़ें – रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर लिखा ख़ास मैसेज

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक शतक: 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद रोहित शर्मा वर्षों से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी प्रभावशाली बल्लेबाज रहे हैं. हिटमैन ने 125 टी20 आई मैचों में चार शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं.

एक पारी में 6 और 4 रन से सर्वाधिक रन: 264 रन की अपनी शानदार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 33 चौकों और 9 छक्कों सहित कुल 42 बाउंड्री लगाईं थीं. उन्होंने अपनी पारी में बाउंड्री की सहायता से कुल 186 रन बटोरे थे.

रोहित शर्मा ने कितने रिकॉर्ड बनाए?

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3443 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा 4 शतक भी इनके ही नाम हैं.

रोहित शर्मा के पास कितना पैसा है?

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति क्या है? Spoortskeeda.com के अनुसार रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 18.7 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो लगभग 130 करोड़ रुपये है। लोकप्रिय क्रिकेटर आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य डील से भी पैसे कमाते हैं।

रोहित Sharma गांव कौन सा है?

व्यक्तिगत जीवन रोहित शर्मा का जन्म भारतीय राज्य महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले के बंसोड़ क्षेत्र में ३० अप्रैल १९८७ को हुआ था। इनकी माता पूर्णिमा शर्मा जो विशाखापट्नम से है। जबकि इनके पिता गुरुनाथ शर्मा जो किसी परिवहन कम्पनी में देखभाल करने वाले (caretaker) है।

रोहित शर्मा का घर कहाँ है?

रोहित शर्मा का घर मुंबई | rohit sharma house in mumbai | rohit sharma ka ghar | rohit sharma home| - YouTube.